Placeholder canvas

डी कॉक या मारक्रम नहीं ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बन सकता है काल, अकेले दम पर तोड़ सकता है जीत का सिलसिला

SA TEAM

वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का विजयी सफर जारी है। भारत ने अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है। इसी के साथ भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। आज टीम इंडिया अपना 7वां विश्व कप मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेल रही है। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। उम्मीद है कि भारतीय टीम अपने जीत के रथ को जारी रखने में कामयाब होगी।

दोनों टीमों के बीच जारी पहले नंबर की लड़ाई

इसके बाद टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। ये मैच 5 नवंबर को कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दरअसल, दोनों टीमों के बीच पहले और दूसरे नंबर को लेकर लड़ाई जारी है। भारत और साउथ अफ्रीका के खाते में 12 अंक हैं।

ऐसे में दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी इस वक्त फॉर्म में चल रहे हैं। उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी इस टूर्नामेंट में चर्चा का विषय बनी हुई है।

ये खिलाड़ी बन सकता है भारत के लिए काल

बता दें कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच में अफ्रीकी टीम का एक खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकता है। इस टीम में क्विंटन डी कॉक और ऐडन मार्क्रम जैसे कई पॉवर हिटर्स हैं। इनके अलावा भी एक ऐसा खिलाड़ी इस टीम में मौजूद है जो भारतीय टीम को दिन में तारे दिखा सकता है।

इस खिलाड़ी का नाम हेनरिक क्लासेन है। इस खिलाड़ी ने अब तक खेले गए मैचों में 315 रन बनाए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज विरोधियों के लिए काल बने हुए हैं। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को हेनरिक क्लासेन से सावधान रहने की जरुरत है।

वनडे विश्व कप 2023 के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड

तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, ऐडन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, लिज़ाद विलियम्स।

ALSO READ: विश्व कप 2023 के बीच ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, मैक्सवेल के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ बाहर, सेमीफाइनल में पहुंचना अब मुश्किल

ODI World Cup 2023: पाकिस्तान और अफगानिस्तान अभी भी बना सकते हैं सेमीफाइनल में जगह, देखें सभी 10 टीमों के क्या बन रहे समीकरण

ICC WORLD CUP 2023 ALL TEAM QUALIFICATION SCENARIOS

भारत की मेजबानी में जारी वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लगभग आधे मैच खेले जा चुके हैं। टीमों के बीच सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। बीते दिन पाकिस्तान की बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल के समीकरणों में बदलाव देखने को मिले हैं।

अब पाकिस्तान की टीम 5वें स्थान पर पहुंच गई है। टीम के खाते में 6 अंक हैं। हालांकि, उनका नेट रनरेट अच्छा नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अब भी बरकरार है।

भारत को 3 अंकों की दरकार

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के तहत लगातार 6 मैचों में जीत के साथ टीम इंडिया टॉप पर बनी हुई है। भारत के खाते में 6 अंक हैं और उसका नेट रनरेट 1.405 है। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम 10 अंक और 2.032 के बेहतरीन नेट रनरेट के साथ बनी हुई है। वहीं, तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड और चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है।

भारत को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए सिर्फ एक अंक की आवश्यकता है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का अगला मुकाबला श्रीलंका से होगा। ये मैच 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। उम्मीद है कि टीम इंडिया अपने विजयी रथ को जारी रखने में कामयाब होगी।

अब बात कर लेते हैं उन समीकरणों की जो अभी के हालात के मुताबिक टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका दे रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका

टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए तीन और अंकों की जरूरत है। इस टीम का आज न्यूजीलैंड से सामना होगा। इसके बाद 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और भारत के बीच इस टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा।

वहीं, 10 नवंबर को साउथ अफ्रीका का सामना अफगानिस्तान से होगा। ऐसे में टीम के पास भरपूर मौका है इन मुकाबलों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए।

न्यूज़ीलैंड

न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट में चार जीत के साथ शुरुआत की लेकिन उसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया से हार गई। कीवी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने शेष 2 मैचों को जीतने की जरूरत है।

साउथ अफ्रीका की टीम ने कल रात न्यूजीलैंड को मात देकर उन्हें चौथे स्थान पर धकेल दिया है, जबकि भारतीय टीम पहले से दूसरे स्थान पर आ गई है, वहीं साउथ अफ्रीका की टीम नंबर 1 पर मौजूद है।

ऑस्ट्रेलिया

पैट कमिंस एंड कंपनी को वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए तीन मैचों में से दो मैच जीतने होंगे। इस टीम का अगला मुकाबला इंग्लैंड से होगा।

टीम को हर हाल में ये मैच जीतना होगा। इससे उसके नेट रनरेट पर खासा असर पड़ेगा। इसके अलावा टीम को बाकी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।

अफ़ग़ानिस्तान

30 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में सात विकेट से जीत दर्ज कर अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। अब टीम का सामना नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से होना।

अगर अफगानिस्तान की टीम इन तीनों मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब होती है तो उसके सेमीफाइनल मैच में पहुंचने के चांसेस अधिक है। वहीं, टीम को बाकी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।

श्रीलंका

श्रीलंका टीम के लिए चुनौती कड़ी है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम को सबसे पहले तीनों मैच जीतने होंगे, जिसमें मौजूदा शीर्ष चार टीमों में से दो, भारत और न्यूजीलैंड को हराना शामिल है।

श्रीलंका को भी अपने से ऊपर की पांच टीमों में से कम से कम दो की जरूरत होगी, जिनके 10 से अधिक अंक न हों। उन्हें यह भी उम्मीद करनी होगी कि वे टीमें उनकी तुलना में कम नेट रन रेट के साथ अपने मुकाबले हारें।

नीदरलैंड

बाकी सभी टीमों की तरह वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) में नीदरलैंड के भी अभी तीन मैच बाकी हैं। फिलहाल टीम चार अंकों के साथ 8वें स्थान पर बनी हुई है। अब टीम का सामने अफगानिस्तान, इंग्लैंड और भारत से लड़ने की कड़ी चुनौती है। डच टीम को अपने पहले विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका पाने के लिए सभी तीन गेम बड़े अंतर से जीतने की जरूरत है।

साथ ही,  यह उम्मीद भी करनी होगी कि तीन से अधिक टीमें ग्रुप चरण को 10 अंक या उससे अधिक के साथ समाप्त न करें क्योंकि नीदरलैंड टीम स्वयं अधिकतम 10 अंक प्राप्त कर सकती है।

बांग्लादेश

पाकिस्तान के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद बांग्लादेश का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चूर-चूर हो गया है। ये टीम 2 अंकों के साथ 9वें नंबर पर बनी हुई है। इसका टॉप 4 में पहुंचना नामुमकिन है।

इंग्लैंड

मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड वनडे क्विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) में सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। हालांकि गणितीय रूप से वे अभी भी क्वालिफाई कर सकते हैं।

इंग्लिश टीम को ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड और पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा और बांग्लादेश की तरह ही उम्मीद करनी होगी कि केवल तीन टीमें ही स्टैंडिंग में आठ से अधिक अंक के साथ अपना खेल समाप्त करें।

ALSO READ: श्रीलंका मैच से पहले आई बुरी खबर, शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर विश्व कप से बाहर, ये खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस

न्यूजीलैंड की हार से पाकिस्तान को हुआ फायदा तो भारतीय टीम को हुआ बड़ा नुकसान, अफ्रीका ने 190 रनों से दिया मात

SA vs NZ MATCH REPORT

आज पुणे के पिच पर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टाॅम लैथम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने आई दक्षिण अफ्रीका ने स्कोरबोर्ड पर 357 रन टांग दिए. दक्षिण अफ्रीका के तरफ से क्विंटन डी काॅक और रासी वेन डेर डुसेन ने शतक जड़े. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 167 रन पर आलआउट हो गई और मैच 190 रनों से हार गई.

डी काॅक और रासी का शतक, दक्षिण अफ्रीका 350 के पार

टाॅस गंवा कर पहले बल्लेबाजी करने आई दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहतर रही. हालांकि कप्तान टेम्बा बावुमा सिर्फ 24 रन बनाकर बोल्ट के शिकार बन गए, लेकिन इसके बाद डी काॅक और रासी वेन डेर डुसेन के बीच 200 रनों की साझेदारी हुई. डी काॅक ने 116 गेंदो में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 114 रन बनाए.

वहीं रासी ने 118 गेंदो में 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 133 रन बनाए. अंत में डेविड मिलर ने 30 गेंदो में 4 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए. इन पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 357 रन बनाए.

न्यूज़ीलैंड 190 रनों से हारी मैच

358 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज डेवोन काॅनवे 2 रन तो रचिन रवींद्र 9 रन बनाकर मार्को जानसन के शिकार बन गए. मीडिल ओवर में विल यंग ने 33 तो डेरिल मिशेल ने 24 रन बनाकर संघर्ष किया.

केशव महाराज ने जीमी नीशम और मिचेल सैंटनर को पवेलियन भेजा. न्यूजीलैंड के 9 विकेट सिर्फ 133 रन गिर गए थे, लेकिन अंतिम विकेट के लिए ग्लेन फिलिप्स और मैट हेनरी ने 34 रनों की साझेदारी की, जिसमे मैट हेनरी ने शून्य रन बनाए.

ग्लेन फिलिप्स ने 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 60 रन बनाए. इस तरह से न्यूजीलैंड की पूरी टीम 167 रन पर आलआउट हो गई और मैच 190 रन से हार गई.

ALSO READ: श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले आई बुरी खबर, उप कप्तान हार्दिक पंड्या के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी हुए चोटिल, अब ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान

VIDEO: लाइव मैच के दौरान बाबर आजम ने खोया आपा, हारिस राउफ से की हाथापाई, खींचने लगे बाल, देखें वीडियो

123 2023 10 31T190903.636 1024x576 1

कल ईडन गार्डन में बांग्लादेश के सामने पाकिस्तान की टीम थी. टाॅस जीतकर शाकिब अल हसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. महमूदुल्लाह के अर्धशतक की मदद से बांग्लादेश ने स्कोरबोर्ड पर 204 रन बनाया. इसके जवाब में पाकिस्तान ने सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों से दमदार प्रदर्शन किया है. लेकिन मैच से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कप्तान बाबर आजम हारिस रऊफ के बाल खिंचते नजर आए.

बाबर आजम ने खिचें हारिस रऊफ के बाल

पहले गेंदबाजी करने आई पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही. शाहीन शाह अफरीदी ने मैच के पहले ही ओवर में तंजीद हसन को जीरो के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद शाहीन ने दो विकेट चटकाए. शाहीन के साथ मोहम्मद वसीम जूनियर ने भी 3 विकेट प्राप्त किए. साथ ही

लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हारिस रऊफ ने भी इस मैच से अपने फाॅर्म की वापसी की. रऊफ ने दो बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जिसमें मुश्फिकुर रहीम का विकेट शामिल था.

रऊफ की शानदार गेंदबाजी देखकर बाबर आजम ने खुशी से हारिस के बाल खिंचने लगे. इसका वीडियो वायरल हुआ, नीचे आप भी देख सकते हैं.

पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा

विश्व कप के आधे से अधिक मैच खत्म हो चुके हैं. लेकिन अभी तक कोई यह नही तय कर पा रहा है की सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमें कौन सी होंगी. हालांकि भारत और दक्षिण अफ्रीका ने तो लगभग क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन बाकि दो पोजिशन के लिए लड़ाई चल रही है.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने अब तक खेले 6 मैचों में 4 में जीत प्राप्त की है. पाकिस्तान ने 7 मैचों में 3 में जीत प्राप्त की है. अगर पाकिस्तान अपने बाकि मैच जीत लेता है और न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया अपने बाकि मैच हार जाते हैं तो ऐसा संभव है कि पाकिस्तान सेमीफाइनल का हिस्सा बन जायेंगे.

ALSO READ: W,W,W,W…. भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ा भारतीय टीम का दरवाजा, 10 मैचों में 24 विकेट चटका इस गेंदबाज के लिए खड़ी की मुसीबत

न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि इस टीम से होगा भारतीय टीम का सेमीफाइनल में मुकाबला, 15 नवंबर को भिड़ेंगी दोनों टीमें

IND VS AFG WIN

वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का विजयी सफर जारी है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गया है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार छठवीं जीत दर्ज की।

अब टीम का सामना श्रीलंका से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। भारत इस मुकाबले को जीतकर अपने विजय रथ को जारी रखना चाहेगा।

इस टीम से होगा भारत का सेमीफाइनल में सामना

बता दें कि भारतीय टीम की इस जीत ने प्वॉइंट्स टेबल के समीकरण में बहुत बड़े बदलाव किए हैं। टीम इंडिया एक बार फिर 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे स्थान पर आ गई है। टीम के खाते में 10 प्वॉइंट्स हैं। इसके अलावा तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमश: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम बनी हुई है।

दोनों के खाते में 8-8 प्वॉइंट्स हैं। पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी के समीकरणों के हिसाब से भारतीय टीम के अब टॉप पर रहने की उम्मीद अधिक है।

माना जा रहा है कि अगर टीम इंडिया टॉप पर रहती है तो उसका सामना अफगानिस्तान से हो सकता है। इसका सबसे बड़ा कारण अफगानी खिलाड़ियों का प्रदर्शन है। दरअसल, ये टीम फिलहाल 5वें स्थान पर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन सवालों के घेरे में है।

ऐसे में किसी भी वक्त अफगानिस्तान कंगारुओं का तख्तापलट कर सकती है और सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। अगर अफगानिस्तान की टीम चौथे नंबर पर पहुंच जाती है तो उसका सामना पहले नंबर पर रहने वाली भारतीय टीम से होगा।

अफगानिस्तान को अच्छे रनरेट से जीतने होंगे सभी मैच

मालूम हो कि अफगानिस्तान की टीम 6 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर बनी हुई है। वहीं, चौथे नंबर पर 8 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम है। अफगानिस्तान को अभी 3 मुकाबले खेलने हैं। जिनमें उसका सामना ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स से होगा।

टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इन सभी मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी। इस तरह अफगानिस्तान के प्वॉइंट्स ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बराबर पहुंच जाएंगे। फिर बात आएगी नेटरनरेट पर। इसके लिए टीम को तीनों मैचों में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।

ALSO READ: भारत की जीत ने साफ कर दी विश्व कप 2023 के टॉप-4 की तस्वीर! बाहर हुईं ये 6 टीमें बिगाड़ सकती हैं खेल

भारत की जीत ने साफ कर दी विश्व कप 2023 के टॉप-4 की तस्वीर! बाहर हुईं ये 6 टीमें बिगाड़ सकती हैं खेल

ROHIT SHARMA WORLD CUP GOLD TROPHY

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जब भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने आई और सिर्फ 229 रनों पर आलआउट हो गई तो बल्लेबाजों के इस प्रदर्शन पर भारतीय दर्शक परेशान हो उठे, लेकिन भारत की सबसे बड़ी मजबूती यह है कि इस विश्व कप में भारत का हर एक डिपार्टमेंट कामयाब रहा है.

अगर गेंदबाजी बढ़िया नहीं हो रही है तो बल्लेबाजी शानदार हो रही है और अगर बल्लेबाज बेहतर नहीं खेल पा रहे हैं, तो गेंदबाज उनको सपोर्ट कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 100 रन से मैच जीतने के बाद यह तय हो गया है कि भारत ही वह पहली टीम होंगी जो सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.

भारत के अलावा ये टीमें पहुंच सकती हैं सेमीफाइनल में

प्वाइंट टेबल में भारत के बाद दूसरे नम्बर पर दक्षिण अफ्रीका का टीम है. अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनको पांच में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. भारत की ही तरह यह लगभग तय हो गया है कि अफ्रीकन टीम में सेमीफाइनल में जगह बना लेगी.

तीसरे नम्बर पर पिछले बार कि फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड है. वहीं चौथे नम्बर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ने अब तक 6-6 मैच खेले हैं, इस दौरान दोनों को चार में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है.

यह टीमें बिगाड़ सकती हैं खेल

हम तो डूबे सनम संग तुमको भी लेके डूबे. यह कहावत बड़ी पूरानी है. इस बार इस कहावत को चरितार्थ करने का काम पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें कर सकती है.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने अब तक टूर्नामेंट मे 6-6 मैच खेले हैं, जिसमे दोनों टीमों को 2 मे जीत तो चार में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस बहुत कम है, लेकिन ये टीमें इस विश्व कप में बड़ी टीमों का काम खराब कर सकती हैं.

ALSO READ: “मुझे उसके सामने डर लगता है” कप्तान रोहित शर्मा ने बताया उस गेंदबाज का नाम जिसके सामने बल्लेबाजी करने में डरते हैं हिटमैन

World Cup 2023: DRS विवाद पर तबरेज शम्सी ने तोड़ी चुप्पी, बताया अंपायर ने क्यों दिया विवादित फैसला

TABRAIZ SHAMSI DRS

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैच में दो इशारों पर जबरदस्त विवाद है. पहला रासी वेन डेर डुसेन का एलबीडब्ल्यू आउट जहां गेंद साफ लेग स्टंप्स को मिस कर रही थी. वही दूसरा तबरेज शम्सी का आउट ना दिया जाना जहां देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि गेंद विकेट को हिट करते हुए जा रही है. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने यहां पर टेक्नालॉजी को दोष दिया है. लेकिन इस बीच शम्सी और केशव महराज ने पत्ते की बात बोल दी है.

विवादित DRS पर क्या बोले तबरेज शम्सी

तबरेज शम्सी ने मैच के बाद कहा,

‘जब पाकिस्तान ने रिव्यू लिया था तभी केशव (महाराज) ने मुझे बताया था कि गेंद लेग स्टंप की तरफ जा रही थी. इसलिए मैं इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं था.’

आप से बता दें कि इस मैच में तबरेज शम्सी ने चार पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आउट किया था, जिससे उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. अंतिम विकेट के लिए शम्सी ने केशव महराज के साथ 11 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की.

तकनीक का सम्मान करना होगा: केशव महाराज

DRS विवाद को लेकर सभी लोग अपनी राय दे रहे हैं. यह मुद्दा क्रिकेटिंग गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब इस मुद्दे पर खुद मैच के हीरो रहे केशव महराज ने बोला है. केशव महराज ने यहां किसी को गलत ठहराने के बजाय टेक्नालॉजी का सम्मान करने को कहा है.

केशव महाराज ने कहा है कि,

‘जाहिर तौर पर, हमें वह फैसला पंसद नहीं आया, लेकिन जब तकनीक कुछ और कहती है, तो हमें इसे स्वीकार करना होगा.’

ऐसा रहा था मैच

पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने इस मैच में 270 रन बनाए थे. पाकिस्तान के तरफ से कप्तान बाबर आजम और सऊद शकील ने अर्धशतक जमाया था, वहीं तबरेज शम्सी ने चार विकेट चटकाए थे.

जवाब में बल्लेबाजी करने आई दक्षिण अफ्रीकी टीम ने एडन मार्करम के अर्धशतक और टैलेंटेडों के साझेदारी से यह मैच 1 विकेट से जीत लिया.

ALSO READ: IND vs ENG: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, कप्तान रोहित शर्मा ने इन 4 खिलाड़ियों को दिखाया प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता

“वह अपनी बल्लेबाजी की बहुत बखान करता है” जीत के बाद टेम्बा बावुमा ने इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी पर कसा तंज

TEMBA BAVUMA

दक्षिण अफ्रीका ने आज पाकिस्तान को एक विकेट से हराकर प्वाइंट टेबल में शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया है. दक्षिण अफ्रीका का यह टूर्नामेंट में पांचवा जीत है. यह मुकाबला बहुत रोमांचक रहा और अंतिम रन तक कहना मुश्किल था कि मुक़ाबला किस तरफ जाएगा. जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने क्या कहा, आइए पढ़ते हैं.

टेम्बा बावुमा ने इन्हें दिया जीत का श्रेय

मैच के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि,

‘इस समय अराजकता का माहौल है. लोग इस पल का आनंद ले रहे हैं. लोग शम्सी को उठा रहे हैं. इस समय अराजकता है. नेल-बाइटिंग फिनिश, यदि आप दक्षिण अफ़्रीकी प्रशंसक हैं, तो आप खुश होंगे. हम जिस दबाव का पीछा कर रहे हैं, उसमें सुधार करने के लिए हमने अच्छा काम नहीं किया है. विशेषकर जीत के बाद बातचीत करना आसान हो जाएगा. आपको लोगों को सर्वोत्तम परिस्थितियों में रखना होगा और वास्तव में बोलना होगा कि वे क्या सोच रहे थे. अभी कहना मुश्किल है लेकिन वो बातचीत होगी.’

लक्ष्य का पीछा करने पर बोले टेम्बा बावुमा

लक्ष्य का पिछा करने में दक्षिण अफ्रीका हमेसा असहज रहती है. इस पर कप्तान ने कहा कि,

‘यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में हमने बात की है और कुछ ऐसा है जिसके बारे में बताया गया है. जब हम पहले बल्लेबाजी करते हैं तो हमारे पास एक खाका होता है, लेकिन जब हम लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो हम दावे के साथ नहीं कह सकते कि हमारे पास वह होता है. हम बल्ले से और अधिक क्लिनिकल होना चाहते हैं. सुनने में अच्छा लगा.’

शम्सी के बल्लेबाजी पर मजेदार बात बोल गए टेम्बा बावुमा

अंतिम में टेम्बा बावुमा ने कहा कि,

‘केजी (रबाडा) अच्छा है, यह अधिक एहतियाती था, उसे पीठ के निचले हिस्से में समस्या हो रही है और न्यूजीलैंड से मैच से पहले कुछ दिनों का आराम दिया गया है. शम्सी के लिए उत्साह, गेंद से शुरू हुआ, जब हालात मददगार थे और फिर बल्ले से आए. हमने शम्सी को सोशल मीडिया पर अपनी बल्लेबाजी का बखान करते देखा है. यह अगले दो हफ्तों तक नहीं रुकेगा. लेकिन शम्सी जैसे सीनियर खिलाड़ी के लिए इस तरह से बल्लेबाजी करना अच्छा है.’

ALSO READ: “इससे शर्मनाक कुछ नही हो सकता….” विश्व कप 2023 से बाहर होने के बाद अपनी ही टीम पर फूटा बाबर आजम का गुस्सा

साउथ अफ्रीका की जीत से पाकिस्तान के साथ भारत को भी हुआ बड़ा नुकसान, विश्व कप 2023 से बाहर हुई बाबर आजम की टीम

SA vs PAK

आज पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप का मैच नम्बर 26 खेला गया. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ. टाॅस पाकिस्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने स्कोरबोर्ड पर बाबर आजम और सऊद शकील के अर्द्धशतक की मदद से 270 रनों का टोटल लगाया.

इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने एक विकेट शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने प्वाइंट टेबल पर प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है.

बाबर और शकील का अर्द्धशतक, पाकिस्तान ने बनाए 270 रन

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत हर बार की तरह बहुत साधारण रही. अब्दुल्ला शफीक 9 रन बनाकर और इमाम-उल-हक 12 रन बनाकर मार्को जानसन के शिकार बन गए. इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच 48 रनों की उपयोगी साझेदारी हुई.

रिजवान 31 रन बनाकर गेराल्ड कोएत्ज़ी के शिकार बन गए. बाबर आजम भी अर्धशतक लगाने के तुरंत बाद पैडेल स्वीप लगाने के चक्कर में डी काॅक को कैच दे बैठे. 141 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद सऊद शकील और शादाब खान के बीच शानदार साझेदारी हुई.

शकील ने 52 रन बनाए तो शादाब ने 43 रनों का योगदान दिया. अंत में मोहम्मद नवाज ने तेजतर्रार 24 रन ठोके, जिससे पाकिस्तान 270 तक पहुंच पाई.

शम्सी और जानसन चमके

दक्षिण अफ्रीका के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज तबरेज शम्सी रहे. शम्सी ने 10 ओवर में 60 रन खर्चे लेकिन साथ ही चार महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए. शम्सी ने बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी के महत्वपूर्ण विकेट प्राप्त किए. मार्को जानसन ने 3 विकेट प्राप्त किए.

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराया

271 रनों के लक्ष्य को पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत तेजतर्रार रही. पहले दो ही ओवर में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजों 30 रन ठोक दिए, लेकिन इसके बाद शाहीन शाह ने क्विंटन डी काॅक को चलता किया. इसके बाद कप्‍तान टेम्बा बावुमा ने 28 और रासी वेन डेर डुसेन ने 21 रन बनाकर मैच को आगे चलाया.

मीडिल ऑर्डर में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज लगातार आउट होते गए. क्लासेन 12, मिलर 29 और मार्को जानसन 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे, लेकिन एक तरफ एडन मार्करम ने मोर्चा संभाला. मार्करम ने 91 रनों की पारी खेली, उनको उसामा मीर ने आउट किया.

पाकिस्तान के तरफ से धारदार गेंदबाजी करते हुए शाहीन शाह ने 3 तो उमासा मीर ने दो विकेट चटकाए. अंतिम कुछ ओवर में मुकाबला कांटे का था, लेकिन एक विकेट शेष रहते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.

ALSO READ: PAK VS SA: मोहम्मद रिजवान ने पार की सारी हदें साउथ अफ्रीका के युवा गेंदबाज के साथ की ये शर्मनाक हरकत

आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर होने के बाद शाकिब अल हसन ने बताया कौन सी 3 टीमें जीत सकती है ख़िताब, इस टीम को बताया प्रबल दावेदार

SHAKIB AL HASAN POST MATCH IND VS BAN

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार को वनडे विश्व कप 2023 का जबरदस्त मुकाबला खेला गया। इस मैच में  दक्षिण अफ्रीका ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। बांग्लादेश को इस मैच में 149 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। विश्व कप के इतिहास में बांग्लादेश की ये तीसरी सबसे बड़ी हार है।

इस मैच के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने विश्व कप की टॉप 3 टीमों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने उन टीमों का नाम बताया जो खिताब हासिल करने के लिए दावेदारी पेश कर रही है।

ये 3 टीमें विश्व कप के खिताब की दावेदार

बता दें कि मुंबई में खेले गए मुकाबले इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 382 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्‍लादेश की टीम 46.3 ओवर में 233 रन पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने 149 रनों से ये मैच जीत लिया।

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने वनडे विश्व कप 2023 में शामिल टीमों के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने तीन टीमों का सेलेक्शन किया जो विश्व कप का खिताब जीतने के लिए दावेदारी पेश कर रही हैं।

शाकिब अल हसन ने कहा कि,

”इस समय भारत, न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ऐसी तीन टीमें लग रही हैं, जो खिताब जीत सकती हैं। मगर कुछ भी हो सकता है। अभी लंबा सफर बाकी है। काफी कुछ सीखने और खेलने को लेकर है। हम अगर सेमीफाइनल में नहीं तो पांचवें या छठे नंबर पर रहना चाहेंगे। हम कमाल कर सकते हैं। मुझे उम्‍मीद है कि हम दमदार वापसी करेंगे।”

कप्तान ने की इन खिलाड़ियों की तारीफ

इस दौरान बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर ने साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने बताया कि 35वें ओवर के बाद मुकाबला उनकी टीम के हाथ से निकल गया।

शाकिब ने आगे कहा कि,

”मेरे ख्‍याल से हमने 35 ओवर तक अच्‍छी गेंदबाजी की। कुछ विकेट लिए और पांच के रन रेट से रन खर्च किए। यहां से फिर दक्षिण अफ्रीका हावी हो गया। विशेषकर क्विंटन डी कॉक। उन्‍होंने शानदार बल्‍लेबाजी की। फिर क्‍लासेन ने जिस तरह पारी का अंत किया। लाजवाब।”

10वें स्थान पर पहुंची बांग्लादेश

गौरतलब है कि बांग्लादेश को साउथ अफ्रीका ने करारी शिकस्त दी। इसका टीम को तगड़ा झटका लगा। वनडे विश्व कप 2023 में शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली टीम की ये चौथी हार थी।

अब टीम प्वॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, लगातार पांच मैचों में जीत के साथ साउथ अफ्रीका अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

ALSO READ: क्या अस्थमा से जूझ रहे हैं बेन स्टोक्स? इनहेलर लेते हुए वायरल हुई दिग्गज आलराउंडर की तस्वीर