Placeholder canvas

इस गेंदबाज के आगे ‘भीगी बिल्ली’ बन जाते हैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, आंकड़े देख नहीं होगा यकीन

TANZIM HASAN ON ROHIT SHARMA

भारत ने कल खेले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने स्कोरबोर्ड पर 326 रन लगाया था. विराट कोहली ने 101 तो रोहित शर्मा ने 24 गेंदो में 40 रन बनाया था. ध्यान दें तो वह रोहित शर्मा की ही पारी थी, जिसके वजह से विराट कोहली को अपनी पारी में समय मिल पाया. रोहित शर्मा को कागिसो रबाडा ने आउट कर पवेलियन भेजा.

कगिसो रबाडा के खिलाफ रोहित शर्मा का शर्मनाक रिकॉर्ड

कल आउट कर कगिसो रबाडा ने रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक बार आउट कर दिया है. रबाडा ने रोहित शर्मा को अब तक 12 बार आउट किया है, जो किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक बार है. रबाडा के बाद इस सूची में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टीम साउदी हैं. साउदी ने रोहित शर्मा को 11 बार आउट किया है.

तीसरे नम्बर पर पूर्व श्रीलंकाई कप्तान एंलेजो मैथ्यूज हैं, जिन्होंने भारतीय कप्तान को 10 बार आउट किया है. मैथ्यूज के आगे रोहित का बल्ला हमेसा शांत रहा है. रोहित को सबसे ज्यादा आउट करने वाले की सूची में चौथे स्थान पर नाथन लियोन और ट्रेंट बोल्ट क्रमश चौथे और पांचवे स्थान पर मौजूद है.

विश्व कप 2023 में शानदार फॉर्म में हैं रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस विश्व कप में शानदार फार्म में चल रहे हैं. टीम मैनेजमेंट ने कप्तान को एक जिम्मेदारी दी है कि वह तेज शुरुआत करें.

रोहित शर्मा पहले गेंद से रन बनाने को देखते हैं. जिसके वजह से मिडिल ऑर्डर में विराट, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल पर से दबाव हट जाता है.

भले ही रोहित कम रन बनाते हैं, लेकिन वह कहीं ना कहीं विपक्षी टीम को दबाव में ला देते हैं, जिसके वजह से उनको अपना बना-बनाया प्लान चेंज करना पड़ता है.

रन बनाने के मामले में विराट के बाद रोहित शर्मा इस विश्व कप में भारत के तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

ALSO READ: लगातार 8 मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल में बदलेगी भारतीय टीम, प्लेइंग 11 में इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, कुछ ऐसी होगी प्लेइंग 11

“मै सचिन को देखकर बड़ा हुआ हूँ, कभी बराबरी नही कर पाऊंगा” 49वें शतक के बाद भावुक हुए विराट कोहली, तो सचिन ने कहा कुछ ऐसा जीता करोड़ो लोगों का दिल

SACHIN TENDULKAR AND VIRAT KOHLI 49TH HUNDRED

सचिन तेंदुलकर ने अपने एकदिवसीय कैरियर में 463 मैच खेला, जिसकी 451 पारियों में उन्होंने 49 शतक लगाया. विराट कोहली ने भी अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 289 मैच के 277 पारियों में 49 शतक लगा दिया है. विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ एक कदम दूर हैं.

आज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 121 गेंदो में 11 चौके की मदद से 101 रन बनाए और भारत ने इस मैच को 243 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया.

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने पर बोले विराट कोहली

मैन ऑफ द मैच कोहली ने अपने 35 वें जन्मदिन को यादगार बनाने के बाद पुरस्कार समारोह में कहा,

‘अपने नायक के रिकॉर्ड की बराबरी करना बहुत बड़ा सम्मान है. वह बल्लेबाजी के मामले में ‘परफेक्ट’ रहे हैं. यह एक भावनात्मक क्षण है. मैं उन दिनों को जानता हूं जहां से मैं आया हूं, मैं उन दिनों को जानता हूं जब मैंने उन्हें टीवी पर देखा है. उनसे सराहना पाना मेरे लिए बहुत मायने रखता है.’

फैंस ने बनाया इस मुकाबले को स्पेशल

कोहली ने कहा कि प्रशंसकों ने इस मुकाबले को उनके लिए बेहद खास बना दिया. उन्होंने कहा,

‘यह एक चुनौतीपूर्ण मुकाबला था. संभवतः टूर्नामेंट में अब तक की सबसे कठिन टीम से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली. लोगों ने मेरे जन्मदिन को और भी खास बना दिया. मुझे इसके कुछ और होने का एहसास हुआ. जब सलामी बल्लेबाज उस (तेज) अंदाज में शुरुआत करते हैं, तो आपको लगता है कि पिच काफी आसान है.’

सचिन तेंदुलकर ने भी किया रिएक्ट

कोहली के शतक के बाद तेंदुलकर ने ‘एक्स’ पर लिखा कि,

‘शानदार खेल दिखाया विराट. इसी साल की शुरुआत में मुझे 49 से 50 (वर्ष) का होने में 365 दिन लगे. उम्मीद करता हूं कि आप 49 से 50 (शतक) तक पहुंचोगे और अगले कुछ दिनों में मेरा रिकॉर्ड तोड़ोगे. बधाई हो.’

कोहली से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

‘तेंदुलकर का संदेश काफी खास है. अभी के लिए यह सब बहुत ज्यादा है.’

ALSO READ: “हमारे गेंदबाजों के सामने भारत….” हार के बाद भी नहीं खत्म हुई टेम्बा बावुमा की अकड़, भारत को दी खुलेआम धमकी

“हमारे गेंदबाजों के सामने भारत….” हार के बाद भी नहीं खत्म हुई टेम्बा बावुमा की अकड़, भारत को दी खुलेआम धमकी

TEMBA BAVUMA PRAISE TEAM INDIA

भारत से भिड़ने से पहले साउथ अफ्रीका इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम लग रही थी, लेकिन भारत के आगे साउथ अफ्रीका एकदम पस्त हो गई. टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने स्कोरबोर्ड पर 326 रन बनाया. भारत के तरफ से विराट कोहली ने शतक और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़ा.

जवाब में साउथ अफ्रीका सिर्फ 83 रन पर आलआउट हो गई. इस तरह से भारतीय टीम ने यह मैच 243 रन से जीत लिया. हार के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने क्या कहा, नीचे पढ़ लीजिए.

टेम्बा बावुमा ने हार के बाद कही ये बात

मैच के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए कहा कि,

‘हम जानते हैं कि यह एक चुनौती है. हम पीछा करते हुए हार गए हैं. हमने अपने बल्लेबाजों के साथ बातचीत की थी. पहले 10 ओवर में उन्होंने 90 रन बनाए. उसके बाद हमने अच्छा प्रदर्शन किया. रन गति पर अंकुश लगाया.’

रोहित शर्मा और विराट कोहली की तारीफ में बोले टेम्बा बावुमा

भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए टेम्बा बावुमा ने कहा कि,

‘रोहित शर्मा ने इसे स्थापित किया. विराट कोहली और अय्यर के बीच अच्छी साझेदारी हुई. विकेट ने वैसे ही खेला जैसा हमें संदेह था. दुर्भाग्य से हम अनुकूलन करने में सक्षम नहीं थे. संभावित रूप से, हम यहां सेमीफ़ाइनल में फिर से खेल सकते हैं.’

भारत के तरफ से रोहित शर्मा ने 40 तो विराट कोहली ने 101 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने 77 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

विराट कोहली ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी

आज विराट कोहली ने नाबाद 101 रन की पारी खेली. एकदिवसीय करियर की यह उनका 49 वां शतक था. आपसे बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने भी अपने एकदिवासी करियर में 49 शतक लगाए थे.

अब विराट कोहली पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने सचिन तेंदुलकर के बराबर शतक बना दिया है. बहुत संभव है कि कुछ ही मैचों के बाद विराट सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ भी दें. भारत अपना अगला मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड्स से खेलेगी.

ALSO READ: “तब हमें पता था कि…” विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को नजरअंदाज कर कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

“तब हमें पता था कि…” विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को नजरअंदाज कर कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

ROHIT SHARMA POST MATCH ICC WORLD CUP 2023

रोहित शर्मा: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज कोलकाता के ईडन गार्डन में मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए स्कोर बोर्ड पर 326 रन का स्कोर लगाया. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 83 रन पर आलआउट हो गई और इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम को भारत ने 243 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कुछ कहा, आइए पढ़ते हैं.

क्या बोले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा?

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘अगर आप देखें कि हमने पिछले तीन मैचों में कैसा खेला है, तो हमने बेहतर तरीके से बदलाव किया है. इंग्लैंड के खिलाफ हम दबाव में थे, लेकिन हमने अच्छा स्कोर बनाया और फिर तेज गेंदबाजों ने काम किया. श्रीलंका के खिलाफ हमने पहले ओवर में एक विकेट खो दिया. फिर रन बने और फिर सीमर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया. हमें जरूरत थी कि कोहली वहां जाएं और स्थिति से निपटें. तब हमें पता था कि हमें इसे सही क्षेत्रों में रखना होगा और पिच को बाकी काम करने देना होगा.’

श्रेयस अय्यर के तारीफ में बोले रोहित शर्मा

श्रेयस अय्यर पर की तारीफ करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि

‘भले ही विश्वास का बदला न चुकाया गया होता, फिर भी मैं उन पर कायम रहता. हमें भरोसा कायम रखना होगा. यह हर रोज नहीं किया जा सकता. शमी की जिस तरह से वापसी हुई है, वह उनकी मानसिकता को दर्शाता है. पिछले दो मैचों से पता चला है कि अय्यर क्या करने में सक्षम हैं. गिल और मैं पिछले काफी समय से एक साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. हमने वृत्ति को अपने ऊपर हावी होने दिया. हम कुछ भी पहले से प्लान नहीं करते. हम सिर्फ आकलन करते हैं और उसके अनुसार खेलते हैं.’

रवींद्र जडेजा को पता है उसे क्या करना है

रोहित शर्मा रवींद्र जडेजा की भी खूब तारीफ की. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘जडेजा हमारे लिए बहुत अच्छे रहे हैं. वर्षों से हर प्रारूप में खेल रहे हैं. आज यह एक क्लासिक मामला था कि हमारे लिए जडेजा क्या हैं. डेथ ओवरों में आये और महत्वपूर्ण रन बनाये. फिर विकेट निकाले. वह अपनी भूमिका जानता है और जानता है कि उससे क्या अपेक्षाएं हैं. ड्रेसिंग रूम में खुद से बहुत आगे न बढ़ने की चर्चा होती रही है. कुछ बड़े खेल आ रहे हैं. हम कुछ भी बदलना नहीं चाहते.’

ALSO READ: विश्व कप 2023 के बीच भारतीय टीम के कोच का हुआ तख्तापलट, टीम इंडिया को मिला नया कोच, BCCI ने अजित अगरकर के करीबी को सौंपी जिम्मेदारी

विराट कोहली की शतकीय पारी नहीं बल्कि रोहित शर्मा के इस फैसले के आगे साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, 243 रनों से जीता भारत

MATCH REPORTS IND VS SA

आज कोलकता के ईडन गार्डन पर विराट कोहली ने ग्राउंड के अंदर और ग्राउंड के बाहर दोनों जगह जन्मदिन मनाया. कोलकाता में आज टाॅस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी की और विराट कोहली ने एक और सैकड़ा जड़ा दिया. भारत ने पहले खेलते हुए विराट के शतक और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक की मदद से स्कोरबोर्ड पर 326 रन लगाया. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 83 रन पर आलआउट हो गई. इस तरह से भारत ने आज लगातार 8 वी जीत दर्ज की है.

विराट कोहली का शतक और श्रेयस अय्यर का अर्द्धशतक, भारत ने बनाए 326 रन

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तेजतर्रार रही. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हर बार की तरह इस मैच में भी तेज शुरुआत की. रोहित ने सिर्फ 24 गेंदो में 40 रन बनाए. हालांकि शुभमन गिल सिर्फ 23 रन बनाकर केशव महराज के हाथों बोल्ड हो गए. लेकिन इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच

134 रनों की साझेदारी हुई. श्रेयस अय्यर ने 87 गेंदो में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 77 रन बनाए. वही विराट ने 121 गेंदो में 11 चौके की मदद से 101 रन बनाए. अंत में सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंद में 23 रन तो रवींद्र जडेजा ने 15 गेंद में 29 रन बनाए. इस तरह से भारत ने स्कोरबोर्ड पर 326 रन का टोटल लगाया.

दक्षिण अफ्रीका 83 रनों पर आलआउट

327 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और ओवर दर ओवर और खराब होती चली गई. सलामी बल्लेबाज डी काॅक 5 रन बनाकर मोहम्मद सिराज के तो टेम्बा बावुमा ने 11 रन बनाकर जडेजा के शिकार बन गए.

इसके बाद मोहम्मद शमी ने एडम मार्करम को 9 रन और रासी वेन डेर डुसेन को 13 रन पर पवेलियन भेज दिया. अपने अगले स्पेल में रवींद्र जडेजा ने केशव महराज और डेविड मिलर को बोल्ड कर मैच को लगभग खत्म कर दिया.

दक्षिण अफ्रीका के तरफ से सबसे अधिक रन 14 रन मार्को जानसन ने बनाए. दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 83 रन पर आलआउट हो गई और भारत ने यह मैच 243 रनों से जीत लिया.

रोहित शर्मा के इस फैसले से जीता भारत

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कोलकाता की पिच को काफी सही से पढ़ा. रोहित शर्मा को पता था कि इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद होगा, क्योंकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच स्लो होती जायेगी और हुआ भी वही, रोहित शर्मा ने पॉवर प्ले का फायदा उठाकर पहले 10 ओवर में ही भारत के जीत की नींव रख दी थी.

रोहित शर्मा और शुभमन गिल का विकेट गिरने तक पिच एकदम स्लो हो चुकी थी और विराट कोहली एवं श्रेयस अय्यर ने काफी मशक्कत से अपना विकेट बचाए रखा था, अंत में दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक रुख अपनाया और भारत के जीत की कहानी लिख दी.

ALSO READ: ‘उसे क्यों लिया…’ प्रसिद्ध कृष्णा के सेलेक्शन पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल, इन 3 खिलाड़ियों को बताया हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट का असली दावेदार

IND vs SA: चोकर्स कहे जाने पर चिढ़े कप्तान बावुमा, कहा “अगर कहना ही है तो भारतीय टीम को……

TEMBA BAVUMA

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच वनडे विश्व कप 2023 का रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में दोनों टीमें के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उम्मीद है कि भारतीय बल्लेबाज आज विरोधियों के खिलाफ विशालकाय स्कोर तैयार करने में तैयार में कामयाब होंगे।

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है। दोनों टीमों के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। ये दोनों टीमें विश्व कप की इनफॉर्म टॉप टीमें हैं। ऐसे में फैंस के बीच इस रोमांचक मुकाबले को लेकर अलग ही क्रेज बना हुआ है।

चोकर्स टैग हटाना चाहते हैं बावुमा

इस बीच प्रोटियाज़ टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा का एक बयान चर्चाओं में बना हुआ है जो उन्होंने भारत बनाम साउथ मैच से पहले उन्होंने दिया। कप्तान से जब चोकर्स टैग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब इस मैच में उनकी टीम भारत को हराएगी तो ये टैग हट जाएगा।

बावुमा ने कहा कि,

“मुझे नहीं लगता कि आप ये सब भारत की हार पर भी कहेंगे। जब दो फॉर्म  में मौजूद टीमें आपस में खेलती है तो मायने ये रखता है कि पहले कौन बिखरता है। वर्ल्ड कप में दबाव होता है। हम काफी आगे आ चुके हैं। हम प्रैशर से निपट रहे हैं। लेकिन मैंने अभी तक ट्रेनिंग के दौरान भी ये शब्द नहीं सुना है।”

भारत ने गंवाए 2 विकेट

मालूम हो कि साउथ अफ्रीका की टीम वनडे विश्व कप 2023 में विस्फोटक प्रदर्शन कर रही है। वहीं, टीम इंडिया भी दमदार प्रदर्शन करती नज़र आ रही है। भारत और साउथ (IND vs SA) के बीच आज के मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

टीम इंडिया की शुरुआत जबरदस्त हुई है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाज क्रमश: 40 और 23 रन बनाकर आउट हुए हैं। फिलहाल विकेट पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बने हुए हैं।

ALSO READ: भारत के पास था बेन स्टोक्स से भी खतरनाक ऑलराउंडर, अजित अगरकर ने नहीं दिया रोहित शर्मा की जगह मौका

भारत ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, कप्तान रोहित शर्मा ने इन 4 खिलाड़ियों को किया प्लेइंग 11 से बाहर

INDIA VS SA TOSS

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज आईसीसी विश्व कप 2023 का 37वां मैच कोलकाता के इडेन गार्डन में खेला जाएगा. भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका टीम दोनों ही आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. अब ये मैच दोनों के लिए सिर्फ पॉइंट टेबल में अपनी स्थिति बरकरार रखने की है. भारतीय टीम जहां पॉइंट टेबल में टॉप पर है, तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम नंबर 2 पर है. ये मैच 2 टॉप की टीमों की भिडंत की है.

भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत अगर ये मैच जीत जाता है, तो अब तक पॉइंट टेबल में टॉप की 2 टीमों का मुकाबला होगा. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर टॉप पर रहना चाहेगी वहीं साउथ अफ्रीका भारत को हराकर उसका नंबर 1 का ताज छिनना चाहेगी.

भारतीय टीम सेमीफाइनल से पहले अपने आप को पूरी तरह से तैयार रखना चाहती है, इसी वजह से कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत ने अपने पिछले 2 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करते हुए, तो शुरुआती 4 मुकाबले पहले गेंदबाजी करते हुए अपने नाम किया है.

दोनों देशों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा ( कप्तान ), रासी वैन डेर दुसें, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सन, तबरेज शम्सी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

ALSO READ: प्रसिद्ध कृष्णा नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल 2023 जीताने वाला ये खिलाड़ी था हार्दिक पंड्या की जगह का असली हकदार, चयन में व्याप्त राजनीति की वजह से नही मिला मौका

हो गया कन्फर्म! न साउथ अफ्रीका न ऑस्ट्रेलिया इस खतरनाक टीम से होगा भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला

ICC WORLD CUP 2023 SEMIFINAL

लगातार सात मुकाबले अपने नाम कर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत का अगला मुकाबला आज दक्षिण अफ्रीका से खेला जाएगा. यह मैच कोलकता के ईडन गार्डन में भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. अगर भारतीय टीम यह मैच जीत जाती है, तो यह तय हो जाएगा कि सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम प्वाइंट टेबल पर प्रथम स्थान पर काबिज रहेगी.

अगर भारतीय टीम पहले स्थान पर रहती है, तो उसे सेमीफाइनल में नम्बर चार की टीम से भिड़ना होगा. नम्बर चार पर इस समय न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें लड़ाई लड़ रही हैं.

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में किसका पलड़ा भारी

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच कल बेंगलूरू में मुकाबला खेला गया था. बारिश से प्रभावित इस मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 21 रन से हरा दिया. पाकिस्तान इस जीत के साथ 8 मैचों में 8 अंक प्राप्त कर चुका है. ऐसा ही कुछ हाल न्यूजीलैंड का ही है.

न्यूजीलैंड के पास भी 8 अंक हैं और उसके पास भी पाकिस्तान के तरह सिर्फ एक ही मैच बचा है. चूंकि न्यूजीलैंड का नेट रनरेट पाकिस्तान से बेहतर है इसलिए न्यूजीलैंड इस वक्त प्वाइंट टेबल पर चौथे स्थान पर काबिज है.

न्यूजीलैंड श्रीलंका तो पाकिस्तान इंग्लैंड से भिड़ेगा

न्यूजीलैंड अपना अंतिम मैच श्रीलंका से खेलने वाली है. अगर न्यूजीलैंड श्रीलंका से यह मैच बड़े अंतर से जीत जाती है तो न्यूजीलैंड निश्चित ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.

हालांकि न्यूजीलैंड यह मैच हार जाती है और इंग्लैंड के खिलाफ अपना मैच खेल रही पाकिस्तानी टीम उस मैच में जीत हासिल कर लेती है, तो पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हटाकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

अफगनिस्तान भी है रेस में शामिल

अफगनिस्तान ने अब तक टूर्नामेंट में 7 मैच खेला है जिसमें इनके पास 4 जीत है. अफगानिस्तान 8 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर 6 वें स्थान पर मौजूद है.

अफगानिस्तान को 7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और 10 नवंबर को साउथ अफ्रीका से भिड़ना है. अगर अफगानिस्तान किसी एक मुकाबले में बड़े अंतर से जीत प्राप्त कर लेता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है.

ALSO READ: पाकिस्तान की जीत से इस टीम को हुआ बड़ा फायदा, बिना मैच खेले मिल गया सेमीफाइनल का टिकट, बाहर हुईं ये 4 टीमें

पाकिस्तान की जीत से इस टीम को हुआ बड़ा फायदा, बिना मैच खेले मिल गया सेमीफाइनल का टिकट, बाहर हुईं ये 4 टीमें

PAKISTAN AUS POINT TABLE

आज चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलूरू में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया. टाॅस जीतकर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने स्कोरबोर्ड पर 401 रन बनाए.

जवाब में जब पाकिस्तान का स्कोर 25.3 ओवर में 200 रन पर एक विकेट था तब मैच में बारिश ने दखल दे दी. बारिश गंभीर थी जिसके वजह से DLS नियम गेम में आया. इस नियम के तहत पाकिस्तान को 21 रन से विजेता माना लिया गया.

रचिन रवींद्र के शतक पर फखर ज़मान का शतक पड़ा भारी

पहले खेलने आई न्यूजीलैंड के तरफ से सबसे अधिक रन सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने बनाए. रचिन ने शानदार शतक जड़कर नया इतिहास रच दिया. रचिन ने अपने शतकीय पारी में 94 गेंदे खेली जिसमें उन्होंने 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 108 रन बनाए.

रचिन रविंद्र के शतक और केन विलियमसन के 95 रनों की पारी के मदद से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामन  402 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में पाकिस्तान के तरफ से अकेले फखर ज़मान ने मौर्चा संभाला लिया.

बारिश आने से पहले फखर ने 81 गेंदे खेली थी जिसमें उन्होंने 8 चौके और 11 गगनचुम्बी छक्के की मदद से 126 रनों की पारी खेली. कप्तान बाबर ने 66 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत के नजदीक पहुंचाया.

पाकिस्तान के जीत से साउथ अफ्रीका पहुंचा सेमीफाइनल में

न्यूजीलैंड लगातार चार मैच हार चुकी है. अब वह सिर्फ 10 अंक तक पहुंच पाएगी. ऐसे में साउथ अफ्रीका जिसके पास पहले से 12 अंक है वह सेमीफाइनल में पहुंच गई है. विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली साउथ अफ्रीका दूसरी टीम बन गई है.

इससे पहले मेजबान भारतीय टीम ने लगातार सात जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया था. आप से बता दें कि आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला आज खेला जाएगा. यह मैच कोलकता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा.

ALSO READ: बांग्लादेश-श्रीलंका मैच हुआ रद्द, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और आईसीसी ने दिया ये अपडेट

IND vs SA: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड की तरह क्या रद्द होगा भारत-साउथ अफ्रीका मैच, जानिए मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम

कोलकाता में हो रही है तेज बारिश, जानिए कब तक शुरू होगा मैच और रद्द हुआ तो कौन होगा विजेता

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच रविवार को वनडे विश्व कप 2023 का 37वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दरअसल, ये दोनों टीमें विश्व कप की टॉप टीमें हैं और प्वॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे नंबर पर काबिज हैं। उम्मीद है कि टीम इंडिया लगातार 8वीं जीत दर्ज करने में कामयाब होगी।

बता दें कि  दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबले बड़े अंतर से जीतकर आमने-सामने होंगी। भारत ने 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ 302 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से हराया है। ऐसे में में दोनों टीमों के बीच इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। इस मैच से पहले आपके लिए ये जानना जरुरी है कि कोलकाता का मौसम मैच के दौरान कैसा रहेगा?

कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम?

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच ये मैच कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को यहां हल्के बादल छाए रहेंगे। बीच-बीच में हल्की धूप भी निकलेगी।

दिन के दौरान तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जो शाम को थोड़ा कम होकर 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। इस दौरान बारिश की 4 प्रतिशत संभावना है। ऐसे में फैंस को बिना किसी रुकावट के पूरा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

क्या कहती है पिच रिपोर्ट?

इस पिच पर हाई स्कोरिंग मैच होते हैं। ईडेन गार्डन्स की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए उपयोगी रही है। दूसरी पारी में इस मैदान पर स्पिन गेंदबाज अपना प्रभाव डालने में कामयाब हो सकते हैं। नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है।

अब तक इस मैदान पर विश्व कप 2023 के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहले मैच में नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को 87 रनों से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की।

IND vs SA मैच के लिए दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव।

साउथ अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, लिज़ाद विलियम्स।

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2024 के लिए इन दो टीमों ने किया क्वालीफाई, 9 साल बाद मिला आईसीसी टी20 विश्व कप में मौका!