Placeholder canvas

भारत ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, कप्तान रोहित शर्मा ने इन 4 खिलाड़ियों को किया प्लेइंग 11 से बाहर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज आईसीसी विश्व कप 2023 का 37वां मैच कोलकाता के इडेन गार्डन में खेला जाएगा. भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका टीम दोनों ही आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. अब ये मैच दोनों के लिए सिर्फ पॉइंट टेबल में अपनी स्थिति बरकरार रखने की है. भारतीय टीम जहां पॉइंट टेबल में टॉप पर है, तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम नंबर 2 पर है. ये मैच 2 टॉप की टीमों की भिडंत की है.

भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत अगर ये मैच जीत जाता है, तो अब तक पॉइंट टेबल में टॉप की 2 टीमों का मुकाबला होगा. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर टॉप पर रहना चाहेगी वहीं साउथ अफ्रीका भारत को हराकर उसका नंबर 1 का ताज छिनना चाहेगी.

भारतीय टीम सेमीफाइनल से पहले अपने आप को पूरी तरह से तैयार रखना चाहती है, इसी वजह से कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत ने अपने पिछले 2 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करते हुए, तो शुरुआती 4 मुकाबले पहले गेंदबाजी करते हुए अपने नाम किया है.

दोनों देशों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा ( कप्तान ), रासी वैन डेर दुसें, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सन, तबरेज शम्सी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

ALSO READ: प्रसिद्ध कृष्णा नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल 2023 जीताने वाला ये खिलाड़ी था हार्दिक पंड्या की जगह का असली हकदार, चयन में व्याप्त राजनीति की वजह से नही मिला मौका