Placeholder canvas

भुवनेश्वर कुमार और प्रवीण कुमार के बाद उत्तर प्रदेश से निकला एक और स्विंग का सुल्तान, भारत को जीता सकता है टी20 विश्व कप

SHIVAM MAVI SWING

भारत में तेज गेंदबाज आते हैं और जाते हैं, लेकिन कुछ गेंदबाज आते ही अपनी ऐसी गहरी छाप छोड़ते हैं, जिसके कारण क्रिकेट की दुनिया में उनकी एक अलग ही पहचान बन जाती है। कुछ ऐसे ही आते ही अलग पहचान बनाई है भारत के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी ने, जिन्होंने अपने पहले ही मैच में 4 विकेट झटकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बना ली है। आईये जानते हैं शिवम मावी की कहानी के बारे में।

बचपन से था क्रिकेट से लगाव

शिवम मावी का जन्म उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुआ था। शिवम मावी को बचपन से ही क्रिकेट से काफी लगाव था। वें काफी उम्र से क्रिकेट खेल रहे थे। उन्होंने अपने स्कूल से प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया। हालांकि शिवम के पिता से उनसे नाराज थे। वें चाहते थे कि उनका बेटा एक इंजीनियर या डाॅक्टर बने। लेकिन शिवम के पिता को उनके क्रिकेट कोच फूलचंद शर्मा ने बुलाया और शिवम के क्रिकेट के हुनर के बारे में बताया। शिवम के पिता यह जानकर खुश हुए और उन्होंने अपने बेटे को क्रिकेट जारी रखने की अनुमति दी।

शिवम ने भी अपने पिता को नाराज नहीं किया और क्रिकेट में जमकर मेहनत की। उनकी मेहनत का नतीजा यह रहा कि उन्हें जल्द ही दिल्ली की अंडर 14 टीम में जगह मिल गईं। इसके बाद उन्हें सबसे बड़ी सफलता साल 2018 में मिली। जब उनका चयन अंडर 19 विश्व कप के लिए भारत की अंडर 19 में चयन हुआ।

उन्होंने उस साल भारत को अंडर 19 विश्व विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके बाद उसी साल आईपीएल में केकेआर ने उन्हें खरीदा। उन्होंने उसी साल हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल में पदार्पण किया।

श्रीलंका के खिलाफ किया डेब्यू

शिवम मावी ने आईपीएल के बाद लगातार घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया। जिसका फल उन्हें इस साल मिला। जहां उन्हें पहली बार श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया। जहां उन्होंने 3 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया।

उन्होंने पहले ही मैच में 22 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने अपने बल्ले से कमाल दिखाया और टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए।

ALSO READ:IND vs SL: श्रीलंका सीरीज के साथ ही टीम इंडिया से कटेगा इन खिलाड़ियों का पत्ता, हार्दिक-द्रविड़ की बढ़ी टेंशन!

रफ्तार के किंग नहीं बल्कि स्विंग के किंग बनेंगे शिवम

वही आपको बता दें कि शिवम मावी पश्चिम उत्तर प्रदेश के तीसरे सबसे बड़े गेंदबाज उभरकर आए। उनके पहले भुवनेश्वर कुमार और प्रवीण कुमार भारतीय टीम में जगह बना चुके हैं। अब शिवम मावी इन दोनों की तरह स्विंग गेंदबाज बनाना चाहते हैं। इसको लेकर उनके बचपन से कोच रहे फूलचंद शर्मा ने बताया कि इस समय ये तेज गेंदबाज रफ्तार से ज्‍यादा अपने स्विंग पर ध्‍यान दे रहा है।

उन्‍होंने कहा कि उसे स्‍पीड गन नहीं बनना, बल्कि वह स्विंग का मास्‍टर बनना चाहता है। इस समय वह 140 से 145 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है। शिवम गेंद को अंदर और बाहर दोनों तरफ स्विंग कराने की काबिलियत रखता है।

वहीं, वह अपनी गेंदबाजी में स्‍लोअर डिलिवरीज का भी अच्‍छा मिश्रण कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि जो गेंदबाज रफ्तार का अच्‍छा मिश्रण करना जानते हैं, वो अच्‍छे से अच्‍छे बल्‍लेबाजों को चौंकाने की काबिलियत रखते हैं।

ALSO READ: एशिया कप से पहले ही मैदान में भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान,जानें कब और कहां होंगे मैच

IND vs SL, STATS: दूसरे टी20 में बने कुल 18 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, दासुन शनाका ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी तो अर्शदीप सिंह के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड

ARSHDEEP SINGH NO BALL

दासुन शनाका: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज पुणे में खेला जा रहा है. इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने 2 रनों से यह मैच जीत 1-0 की बढ़त बनाई थी, लेकिन आज टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और श्रीलंका ने इस फैसले को गलत साबित करते हुए 20 ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 207 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रख दिया.

श्रीलंका के सामने ध्वस्त हुई भारतीय टीम

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने बेहद ही विस्फोटक बल्लेबाजी की. श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली तो वहीं पथुम निशांका ने भी 33 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.

इसके बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने 255 के स्ट्राइक रेट से 22 गेंदों में 56 रन बना डाले, तो वहीं असलंका ने भी छोटी लेकिन दमदार पारी खेली. उन्होंने 19 गेंदों में 4 छक्के की मदद से 37 रन बनाया.

भारत की तरफ से उमरान मलिक सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 4 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट चटकाया तो वहीं अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिले.

ALSO READ: हार्दिक पंड्या के ओवर कॉन्फिडेंस के अलावा इन 3 कारणों से भारत को करना पड़ा श्रीलंका के सामने शर्मनाक हार का सामना

भारत की हार के बाद भी मैच में हुई रिकॉर्ड की बारिश

श्रीलंका द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. भारत के ओपनर बल्लेबाजों ने आज भी निराश किया. तो वहीं मिडिल ऑर्डर में भी भारत कुछ खास नहीं कर सका.

अंत में सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल और शिवम मावी ने तूफानी पारी जरुर खेली, लेकिन वो भी भारत को जीत नहीं दिला सके और अंत में टीम इंडिया में 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

ALSO READ: IND vs SL: “सिर्फ उसकी गलती से भारत हारा” हार के बाद सातवें आसमान पहुंचा कप्तान हार्दिक पंड्या का गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

1. भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच अब तक खेले गए 28 मुकाबले में से भारतीय टीम ने 18 मैच जीते तो वहीं श्रीलंका की टीम ने 9 मुकाबले जीते हैं. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है.

2. सीरीज में खेले गए दो मैचों में भारतीय टीम ने 3 खिलाड़ियो को डेब्यू कराया है, जिसमें शिवम मावी और शुभमन गिल ने पहले मैच में तो वहीं राहुल त्रिपाठी ने दूसरे मैच में पहली बार मौका दिया गया है.

3. अर्शदीप सिंह ने नॉ बॉल फेंकने की हैट्रिक पूरी है, ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय गेंदबाज बने हैं.

4. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में कुल 7 नो बॉल फेंकी है.

5. अर्शदीप सिंह द्वारा 5 नो बॉल – एक टी20ई में पूर्ण सदस्य पक्ष के किसी भी गेंदबाज द्वारा संयुक्त रूप से सबसे अधिक और एक भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक

6. टी20ई बनाम श्रीलंका में सर्वाधिक विकेट
21 युजवेंद्र चहल*
21 एडम ज़म्पा
17 क्रिस जॉर्डन

7. अर्शदीप सिंह के टी20आई करियर में अब 14 नो बॉल. उनके पदार्पण के बाद से, पूर्ण सदस्य पक्ष के किसी अन्य गेंदबाज ने छह से अधिक नो बॉल नहीं फेंकी है.

8. भारतीय टीम के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक (गेंदों का सामना)
19 कैमरून ग्रीन हैदराबाद 2022
20 जॉन्सन चार्ल्स लॉडरहिल 2016
20 दासुन शनाका बनाम इंड पुणे 2023*
21 कुमार संगकारा नागपुर 2009

8. भारत के खिलाफ दासुन शनाका की आखिरी 5 टी20 पारियां
47*(19), 74*(38), 33*(18), 45(27), 56*(22)
255 रन | एसआर 205.64

9. जनवरी 2010 से श्रीलंका ने पहली बार टी20ई बनाम भारत में 200+ का स्कोर बनाया है, और 2018 के बाद से किसी भी टीम के खिलाफ पहली बार, 69 मैच पहले उन्होंने 200 रनों का आकड़ा पार किया था.

10. कुसल मेंडिस ने टी20आई करियर में अपना 11वां अर्धशतक जड़ा है.

11. दासुन शनाका ने आज अपने टी20आई करियर का 5वां अर्धशतक जड़ा है.

12. कुसल मेंडिस ने टी20आई में अब अपने 50 छक्के पूरे कर लिए हैं.

13. राहुल त्रिपाठी तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने अपने घरेलू मैदान पर इंटरनेशनल डेब्यू किया है. इनसे पहले लक्ष्मीपति बालाजी और मनोज तिवारी ने भी ये कारनामा किया था.

14. दासुन शनाका ने श्रीलंका टीम के लिए टी20आई फॉर्मेट की सबसे तेज अर्धशतक लगाया है. उन्होंने दिग्गज महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा है.

15. अक्षर पटेल ने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया है.

16. सूर्यकुमार यादव ने आज अपने टी20 करियर का 13वां अर्धशतक लगा दिया है.

17. दासुन शनाका ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं.

18. सूर्यकुमार यादव ने टी20 में अपने 5500 रन पूरे कर लिए हैं.

“ये सब बेकार हैं इनसे कुछ नहीं होता, बैटिंग ऑर्डर रिवर्स कर दो BCCI” भारत की हार के बाद भी सोशल मीडिया पर छाए ये 2 खिलाड़ी, शनाका की भी हुई तारीफ

axar PATEL AND SHIVAM MAVI

इस समय भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज धड़कनों को बढ़ाने वाली सीरीज चल रही है। सीरीज के लगातार दूसरे मैच का परिणाम अंतिम ओवर में अंतिम गेंद पर जाकर कर निकाल। जहां दूसरे टी20 मैच में श्रीलंकाई टीम ने 16 रनों से जीत हासिल की।

इस सीरीज जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। अब सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला शनिवार को राजकोट में खेला जाएगा।

हार्दिक पंड्या और शिवम मावी की हुई तारीफ

जहां एक पुणे के मैदान पर दोनों टीमों के बीच सांसो को बढ़ाना वाला मुकाबला चल रहा था। तो वहीं दूसरी ओर क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट्स से लोगों की धड़कने बढा़ रहे थे। मैच में कई ऐसे पल आए, जिन पर ट्विटर पर फैंस ने अपने रिएक्शन दिए।

https://twitter.com/EegleEyess/status/1611051035166150656?t=1hgqEr5SKLbLdfc4w7IGVw&s=19

मैच के दौरान पूरे समय ट्विटर पर मैच से जुड़े हैशटैग ट्रेडिंग में रहे। फिर चाहे #arshdeepsingh, #rahultripathi , #indvssl जैसे हैशटैग ट्रेंड पर रहे। वही कुछ फैंस ने अंत में सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल की पारियों पर भी फैंस ने अपने रिएक्शन दिए। फैंस ने दोनों ही खिलाड़ियों की जुझारू पारियो की खूब तारिफ की।

https://twitter.com/kapildevtmkr/status/1611049191924727816?t=1hgqEr5SKLbLdfc4w7IGVw&s=19

https://twitter.com/Diggu33/status/1611051598406615040?t=1hgqEr5SKLbLdfc4w7IGVw&s=19

ट्विटर पर यूजर्स ने दासुन शनाका की भी तारीफ की

वही ट्विटर पर कुछ फैंस ने श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनका की तारीफ की। उन्होंने पहले बल्लेबाजी में शानदार नाबाद 56 रनों की पारी खेली और अंत में अंतिम ओवर में खुद गेंदबाजी कर अपनी टीम को 16 रनों से जीत दिलाई।

ALSO READ:गौतम गंभीर ने बताई वो 2 गलतियां जिसकी वजह से टीम इंडिया को पिछले 2 टी20 विश्व कप में करना पड़ा शर्मनाक हार का सामना

ट्विटर पर उनके प्रदर्शन को देखने के बाद कई यूजर्स ने उन्हें आईपीएल में शामिल करने की भी मांग की। कई यूजर्स ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों को टैग करते हुए उन्हें टीम में लेने की बात कही।

https://twitter.com/SharyOfficial/status/1611050620416319489?t=S504hMfhsIKkkp_oGmRKEA&s=19

ALSO READ: IND vs SL: घमंड में चूर हार्दिक पंड्या की इस गलती से भारत को करना पड़ा श्रीलंका के सामने शर्मनाक हार का सामना, शर्म से झुका टीम इंडिया का सिर

जीत के बाद भी TEAM INDIA के प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव, इस बड़े बदलाव के बाद इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगा भारत

TEAM INDIA IND vs SL

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच में गुरूवार को पुणे में खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण मैच होगा। जहां एक ओर भारतीय टीम (TEAM INDIA) मैच जीतकर सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी, तो वहीं दूसरी ओर श्रीलंका की टीम यह मैच जीतकर सीरीज़ 1-1 से बराबर करना चाहेगी। भारतीय टीम (TEAM INDIA) दूसरे मैच में इस तरह की प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।

1. टाॅप ऑर्डर – पहले मैच की तरह दूसरे मैच में भी भारतीय टीम (TEAM INDIA) के लिए ओपनिंग करने शुभमन गिल और ईशान किशन ही आएंगे। वहीं तीसरे नंबर पर टीम के लिए बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव आएंगे। जो अपने पिछले मैच के प्रदर्शन में सुधार लाना चाहेंगे।

2. मध्यक्रम – मध्यक्रम में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने संजू सैमसन उतरेंगे। वहीं नंबर 5 पर हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी करेगें। उनके बाद दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल भारतीय टीम (TEAM INDIA) की बल्लेबाजी को संभालेंगे। जैसा कि उन्होंने पहले टी20 मैच में किया था।

ALSO READ: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कहर बरपा सकता था ये गेंदबाज, JASPRIT BUMRAH की एंट्री से फेल हुआ प्लान!

3. गेंदबाजी – पहले मैच की तरह दूसरे मैच में भी तेज गेंदबाजों में शिवम मावी, उमरान मलिक नजर आएंगे। दूसरे मैच के पहले यदि अर्शदीप सिंह फिट हो जाते हैं तो हर्षल पटेल की जगह उन्हें मौका मिल सकता है। पूरे मैच में भारतीय टीम (TEAM INDIA) में केवल एक ही बदलाव देखने को मिल सकता है।

टीम – शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, उमरान मलिक, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल

ALSO READ: “इतनी भी जल्दी क्या थी, सीधे आईपीएल खेलने आते” JASPRIT BUMRAH की वापसी पर भड़के फैंस, BCCI को लगाई फटकार

दीपक हुड्डा के मैन ऑफ द मैच बनने पर गहराया विवाद, WASIM JAFFER ने कहा ये 2 खिलाड़ी थे इस अवार्ड के असली हकदार 

WASIM JAFFER ON MAN OF THE MATCH

WASIM JAFFER: कल हुए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने रोमांचक मैच में श्रीलंका को 2 रन से हरा दिया. मैच में एक वक्त भारत का स्कोर 94 रन पर 5 विकेट था लेकिन इसके बाद हरफ़नमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा के बीच 68 रनों की शानदार साझेदारी हुई जिसके वजह से भारत ने श्रीलंका के सामने 160 प्लस रन का लक्ष्य दिया था.

हुड्डा और अक्षर की साझेदारी से सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा था भारत

भारत का स्कोर जब 94 रन था तब कप्तान हार्दिक पंड्या आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. भारत उस वक्त दबाव में लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा ने मैच विनिंग साझेदारी की. जहाँ एक तरफ दीपक हुड्डा ने 23 गेंदो में 41 रन की साझेदारी की तो वहीं अक्षर पटेल ने 20 गेंदो में 31 रन बनाए. मैच के बाद दीपक हुड्डा को मैन ऑफ द मैच बनाया गया, लेकिन पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर का मत कुछ अलग है.

WASIM JAFFER ने कही ये बात

ईएसपीएन क्रिकेट से बात करते हुए वसीम जाफर (WASIM JAFFER) ने कहा कि,

‘मैं प्लेयर ऑफ द मैच शिवम मावी या यहां तक ​​कि अक्षर पटेल को देता. मुझे लगा कि उसने (अक्षर) अपनी भूमिका निभाई, आखिरी ओवर में गेंदबाजी की और जिस तरह से उसने पहली पारी में बल्लेबाजी की. अक्षर और हुड्डा की साझेदारी के कारण, भारत 160 रन पर पहुंच गया और फिर उस महत्वपूर्ण ओवर में गेंदबाजी की. अगर अक्षर ने उस तरह का ओवर नहीं फेंका होता तो भारत हार जाता. इसलिए, अगर मावी नहीं, तो मैं मैन ऑफ द मैच अक्षर को दे देता.’

ALSO READ: श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू कैप मिलते ही रो पड़े शुभमन गिल और शिवम मावी, हार्दिक ने गले लगाकर जताया भरोसा, वायरल हुआ VIDEO

अक्षर को गेंदबाजी पर ध्यान देने की जरूरत

वसीम जाफर (WASIM JAFFER) ने आगे कहा कि,

‘अक्षर ने पहले भी ऐसा किया है. वह नंबर 7 पर एक बहुत अच्छा बल्लेबाज है. उसने कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलकर एक दिवसीय प्रारूप में भारत को जीत दिलाई थी. उसने वास्तव में अच्छा खेला, उनकी बल्लेबाजी वास्तव में शानदार नजर आ रही है.’

वसीम जाफर (WASIM JAFFER) ने कहा,

‘अक्षर की गेंदबाजी चिंता का विषय है. लेकिन मुझे लगा कि स्ट्राइक पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ हार्दिक पांड्या ने उन पर भरोसा किया है. उन्हें अपनी गेंदबाजी में थोड़ा और सुधार करने की जरूरत है, उन्हें और युजवेंद्र चहल को भी.’

ALSO READ: TEAM INDIA में RISHABH PANT की जगह खा सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, नंबर 1 है रोहित और हार्दिक का फेवरेट

TEAM INDIA को मिला जसप्रीत बुमराह की तरह एक और घातक गेंदबाज, टी20 विश्व कप में मिला मौका तो भारत को बना सकता है चैम्पियन

TEAM INDIA T20 INDvsSL

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मैच में भारतीय टीम (TEAM INDIA) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।

जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 160 रन के स्कोर पर आलॅआउट हो गई और टीम 2 रन से मैच हार गई। इस जीत के साथ भारत (TEAM INDIA) ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

शिवम मावी ने बरपाया गेंद से कहर

मैच में भारत (TEAM INDIA) की ओर से डेब्यूटंट शिवम मावी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने पहले मैच में 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। शिवम मावी ने अपने पहले ही ओवर में निशंका को आउट कर मैच में अपने मंसूबे साफ कर दिए थे। इसके बाद उन्होंने अंत में अपने आखिरी ओवर में दो विकेट हासिल कर भारत (TEAM INDIA) को जीत के करीब ले गए।

शिवम की गेंदबाजी से सभी खासे प्रभावित हुए। उन्होंने मैच के दौरान अपनी सटीक लाइन लेंथ से सभी को अपनी मौजूदगी का एहसास कराया। शिवम मावी की पहले ओवर में गेंदबाजी करते देख लोगों ने उन्हें जसप्रीत बुमराह से भी बेहतरीन गेंदबाज बताया।

ALSO READ: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कहर बरपा सकता था ये गेंदबाज, JASPRIT BUMRAH की एंट्री से फेल हुआ प्लान!

भारत को दीपक और अक्षर ने बचाया

अगर मैच की बात करें तो मैच में श्रीलंका की टीम ने टाॅस ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को भी सही साबित किया और एक समय भारतीय टीम का स्कोर 94 रन पर 4 कर दिया।

इसके बाद दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने पारी संभाला और दोनों ने 68 रनों की साझेदारी कर टीम को 162 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

जवाब में श्रीलंका की पारी भी कुछ खास नहीं कर सके। उनकी पूरी टीम 160 रन पर आलॅआउट हो गई। टीम की ओर से कप्तान शनका ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। अंत में भारत ने मैच 2 रन से जीत लिया।

ALSO READ: Team India की जीत के बाद भी सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, हार्दिक पंड्या नहीं देंगे अगले मैच में मौका

श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू कैप मिलते ही रो पड़े शुभमन गिल और शिवम मावी, हार्दिक ने गले लगाकर जताया भरोसा, वायरल हुआ VIDEO

SHIVAM MAVI AND SHUBHMAN GILL DEBUT

आज भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. भारत ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड पर 163 रन का लक्ष्य लगा दिया. जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 160 रन सकी और मैच 2 रन से हार गई. शिवम मावी और शुभमन गिल ने आज के मैच से अपने इंटरनेशनल टी-20 कैरियर का शुरूआत किया है.

डेब्यू कैप मिलते ही रो पड़े शुभमन

जब किसी भी खिलाड़ी का डेब्यू होता है तो उसे किसी स्पेशल खिलाड़ी से अपना डेब्यू कैप मिलता है. ऐसे में आज शिवम मावी को कप्तान हार्दिक पंड्या ने डेब्यू कैप दिया और शुभमन गिल को उपकप्तान सुर्यकुमार यादव ने कैप सौंपा.

शुभमन गिल को जैसे ही यह कैप मिली उनके आंखो से आंसू गिरने लगे. दरअसल डेब्यू कैप पाकर शुभमन गिल भावुक हो गए थे. इस वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आइए हम भी देखते हैं.

यहाँ देखे वीडियो

 

https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1610259981395451904?s=20&t=-n1WuU4oEGXf3IxBqCcCWQ

रोमांचक मैच में 2 रनों से जीता भारत

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम का शुरूआत बहुत साधारण रहा. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दूसरी तरफ ईशान किशन ने जरूर बढ़िया पारी खेली. ईशान ने 29 गेंदो में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 37 रनों की पारी खेली.

ALSO READ: रणजी ट्रॉफी में Arjun Tendulkar की निकली हवा, संजू सैमसन की टीम ने एक विकेट के लिए पुरे दिन तरसाया

अंत में आकर दीपक हुड्डा ने शानदार पारी खेली जिससे भारत का स्कोर 150 के पार गया. दीपक हुड्डा ने 23 गेंदो में 1 चौके और 4 गगनचुम्बी छक्को की मदद से 43 रनों की पारी खेली. वही अक्षर पटेल ने भी 31 रन की पारी खेली और भारत के स्कोर को 162 तक पहुंचाया.

163 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नही रही और सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान दासुन शानका ने 45 रन बनाकर श्रीलंका की मैच में वापसी कराई. लेकिन इसके बाद श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नही खड़ा कर सका और श्रीलंका मैच 2 रन से जीत गया.

ALSO READ: शुरू हो चुका है काउंटडाउन, इस दिन होगा IPL 2023 की शुरुआत, इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मैच

“दीपक हुड्डा नहीं मैन ऑफ द मैच का असली हकदार वो था” सोशल मीडिया पर भड़के फैंस, BCCI को लगाई फटकार

DEEPAK HOODA MAN OF THE MATCH

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। भारत की ओर से दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। वें अंत तक नाबाद रहे। वही उनके अलावा कप्तान हार्दिक पंड्या ने 29 रन और अक्षर पटेल ने 31 रन बनाए।

दीपक हुड्डा ने अंपायर को दी गाली

मैच में भारत की पारी के दौरान कई रोचक पल देखने को मिले। जहां दीपक हुड्डा ने लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए। हुड्डा के इन छक्कों पर ट्वीटर पर यूजर्स के कई रिएक्शन सामने आए।

https://twitter.com/kunaalyaadav/status/1610289380513689600?t=1wWEPC-MuBsgeOiS1CyixA&s=19https://twitter.com/AkshatOM10/status/1610290400564236288?t=1wWEPC-MuBsgeOiS1CyixA&s=19https://twitter.com/mr_sany_/status/1610290061832228866?t=1wWEPC-MuBsgeOiS1CyixA&s=19https://twitter.com/AkshatOM10/status/1610292107549511682?t=1wWEPC-MuBsgeOiS1CyixA&s=19

दीपक हुड्डा ने मैच के दौरान अंपायर को भी गाली दी। जिसकी वीडियो पर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। उनकी इस गतिविधि पर यूजर्स ने कई रिएक्शन दिए।

ALSO READ:IND vs SL: दीपक हुड्डा का खुलासा बल्लेबाजी पर आने से पहले मुझसे कही गई थी ये बात जिसके बाद करनी पड़ी 180 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी

ALSO READ: IND vs SL, STATS: मैच में बने कुल 9 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, डेब्यू मैच में ही शिवम मावी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

मैन ऑफ द मैच तो उसे मिलना चाहिए था

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये इस मैच में सबसे बड़ा विवाद मैन ऑफ द मैच को लेकर खड़ा हो गया है. दरअसल मैच के दौरान दीपक हुड्डा ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारतीय टीम 162 रन बना सकी.

वहीं शिवम मावी ने दूसरी पारी में गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई और भारत को जीत दिलाई, इसके बाद फैंस का कहना है कि दीपक हुड्डा की जगह शिवम मावी को मैन ऑफ द मैच मिलना चाहिए था.

IND vs SL, STATS: मैच में बने कुल 9 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, डेब्यू मैच में ही शिवम मावी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

SHIVAM MAVI TEAM INDIA

आज भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. भारत ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड पर 163 रन का लक्ष्य लगा दिया. जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 160 रन सकी और मैच 2 रन से हार गई. भारत-श्रीलंका मैच में बहुत से पुराने रिकॉर्ड टूटे और बहुत से नए रिकॉर्ड बने. आइए इस लेख में उन रिकॉर्ड्स पर बात करते हैं.

शिवम मावी ने रचा इतिहास

1. शिवम मावी अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. शिवम मावी ने इस मैच में 4 ओवर में 22 रन देकर चार सफलताएं प्राप्त की.

2. भारतीय टीम ने आज स्कोरबोर्ड पर 163 रन का लक्ष्य लगाया था और उसे बचा भी लिया था. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर इतना कम टोटल कभी भी डिफेंड नही किया जा सका था.

3. वानखेड़े स्टेडियम में अब तक कुल 8 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने तो वहीं 5 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीता है.

4. श्रीलंकाई स्पिनर महेश तीक्ष्णा ने इस मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 50 विकेट प्राप्त किया है.

5. श्रीलाल कप्तान दासुन शनाका भारत के खिलाफ टी20 की आखिरी चार पारियां 47*(19), 74*(38), 33*(18), 45(27).

ALSO READ:IND vs SL: भारत के खिलाफ 2 रनों से मिली हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका का सातवें आसमान पहुंचा गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

उमरान मलिक के गति का जलवा

6. उमरान मलिक ने इस मैच में शानदार गति से गेंदबाजी की. इस मैच का सबसे तेज गेंद उमरान ने फेंका. उस गेंद की गति 155 km/ph की थी.

7. इस मैच में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शानका ने 3 छक्के जड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए हैं.

8. कुशल मेंडिस ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपना 50वां मैच खेला है.

9. तीसरी सबसे कम रनों की जीत थी, टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे कम जीत का अंतर (रनों से)

1 रन बनाम साउथ अफ्रीका कोलंबो आरपीएस 2012

1 रन बनाम बान बेंगलुरु 2016

2 रन बनाम श्रीलंका मुंबई विश्व कप 2023

ALSO READ: IND vs SL: दीपक हुड्डा का खुलासा बल्लेबाजी पर आने से पहले मुझसे कही गई थी ये बात जिसके बाद करनी पड़ी 180 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी

IND vs SL: “मुझे तो लगा था कि मेरा करियर खत्म…” डेब्यू मैच में ही 4 विकेट लेने के बाद शिवम मावी ने इन्हें दिया अपनी सफलता का पूरा श्रेय

SHIVAM MAVI

शिवम मावी: भारत ने पहले मैच में श्रीलंका (IND vs SL) को दो रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 160 रन ही बना पाई और दो रन से मैच हार गई। 

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने साल 2023 में विजयी आगाज किया है। साथ ही इस मैच में एक युवा खिलाड़ी ने डेब्यू किया और कमाल कर दिखाया। 

डेब्यू मैच में ही दिखाया जलवा

तेज़ गेंदबाज शिवम मावी ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया और अपने पहले मैच में लाजवाब प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 22 रन देते हुए 4 विकेट झटके। मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में शिवम मावी ने कहा,

“लैंडिंग जोन थोड़ा फिसलन भरा था। अंडर-19 खेलने के बाद छह साल से इंतजार कर रहा था। उन छह सालों में काफी मेहनत करनी पड़ी, घायल भी हुए। कुछ देर के लिए तो ऐसा लगा कि मेरा सपना सपना ही रह जाएगा। लेकिन मैं उस पर कायम रहा। आईपीएल खेलने के बाद घबराहट थोड़ी कम हुई है। पावरप्ले में मेरा आइडिया अटैक करना और उन्हें आउट करना है। पसंदीदा विकेट पहला था, उसे बोल्ड करवाना।”

ऐसा रहा मैच का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और ईशान किशन की जोड़ी ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने पहले ओवर में 17 रन जोड़े। भारत का पहला विकेट 27 रन के स्कोर पर गिरा। शुभमन गिल अपने डेब्यू मैच में सात रन बनाकर आउट हुए। 

इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी सात रन बनाकर आउट हो गए। संजू सैमसन भी पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद ईशान किशन 37 और हार्दिक पांड्या 29 रन बनाकर आउट हुए। 

ALSO READ:हार्दिक पंड्या ने बताया क्यों अर्शदीप सिंह को अंतिम समय में बाहर कर शिवम मावी को मिला डेब्यू का मौका

बाद में दीपक हु्ड्डा और अक्षर पटेल ने 68 रन की साझेदारी कर भारत का स्कोर पांच विकेट पर 162 रन तक पहुंचा दिया। दीपक हुड्डा 41 और अक्षर पटेल 31 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए कसून रजिता को छोड़ सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।

163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत भी बेहद खराब रही। 68 रन के स्कोर पर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। बाद में वनिंदू हसरंगा और कप्तान दसून शनाका ने 40 रन की साझेदारी कर श्रीलंका को मैच में वापस ला दिया। 

शिवम मावी और उमरान मलिक ने दोनों को आउट कर भारत की वापसी कराई, लेकिन चमिका करुणारत्ने ने अंत के ओवरों में बड़े शॉट खेल मैच में जान फूंक दी। अंत में अक्षर पटेल ने आखिरी ओवर में 13 रन बचा लिए और भारत दो रन से मैच जीत गया।

ALSO READ: IND vs SL: भारत की हार थी पक्की, हार्दिक पंड्या के इस मास्टर स्ट्रोक से जीता भारत, HARDIK के इन 2 फैसलों ने बदल दिया पूरा मैच