WASIM JAFFER ON MAN OF THE MATCH

WASIM JAFFER: कल हुए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने रोमांचक मैच में श्रीलंका को 2 रन से हरा दिया. मैच में एक वक्त भारत का स्कोर 94 रन पर 5 विकेट था लेकिन इसके बाद हरफ़नमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा के बीच 68 रनों की शानदार साझेदारी हुई जिसके वजह से भारत ने श्रीलंका के सामने 160 प्लस रन का लक्ष्य दिया था.

हुड्डा और अक्षर की साझेदारी से सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा था भारत

भारत का स्कोर जब 94 रन था तब कप्तान हार्दिक पंड्या आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. भारत उस वक्त दबाव में लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा ने मैच विनिंग साझेदारी की. जहाँ एक तरफ दीपक हुड्डा ने 23 गेंदो में 41 रन की साझेदारी की तो वहीं अक्षर पटेल ने 20 गेंदो में 31 रन बनाए. मैच के बाद दीपक हुड्डा को मैन ऑफ द मैच बनाया गया, लेकिन पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर का मत कुछ अलग है.

WASIM JAFFER ने कही ये बात

ईएसपीएन क्रिकेट से बात करते हुए वसीम जाफर (WASIM JAFFER) ने कहा कि,

‘मैं प्लेयर ऑफ द मैच शिवम मावी या यहां तक ​​कि अक्षर पटेल को देता. मुझे लगा कि उसने (अक्षर) अपनी भूमिका निभाई, आखिरी ओवर में गेंदबाजी की और जिस तरह से उसने पहली पारी में बल्लेबाजी की. अक्षर और हुड्डा की साझेदारी के कारण, भारत 160 रन पर पहुंच गया और फिर उस महत्वपूर्ण ओवर में गेंदबाजी की. अगर अक्षर ने उस तरह का ओवर नहीं फेंका होता तो भारत हार जाता. इसलिए, अगर मावी नहीं, तो मैं मैन ऑफ द मैच अक्षर को दे देता.’

ALSO READ: श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू कैप मिलते ही रो पड़े शुभमन गिल और शिवम मावी, हार्दिक ने गले लगाकर जताया भरोसा, वायरल हुआ VIDEO

अक्षर को गेंदबाजी पर ध्यान देने की जरूरत

वसीम जाफर (WASIM JAFFER) ने आगे कहा कि,

‘अक्षर ने पहले भी ऐसा किया है. वह नंबर 7 पर एक बहुत अच्छा बल्लेबाज है. उसने कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलकर एक दिवसीय प्रारूप में भारत को जीत दिलाई थी. उसने वास्तव में अच्छा खेला, उनकी बल्लेबाजी वास्तव में शानदार नजर आ रही है.’

वसीम जाफर (WASIM JAFFER) ने कहा,

‘अक्षर की गेंदबाजी चिंता का विषय है. लेकिन मुझे लगा कि स्ट्राइक पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ हार्दिक पांड्या ने उन पर भरोसा किया है. उन्हें अपनी गेंदबाजी में थोड़ा और सुधार करने की जरूरत है, उन्हें और युजवेंद्र चहल को भी.’

ALSO READ: TEAM INDIA में RISHABH PANT की जगह खा सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, नंबर 1 है रोहित और हार्दिक का फेवरेट

Published on January 4, 2023 3:35 pm