Placeholder canvas

“दीपक हुड्डा नहीं मैन ऑफ द मैच का असली हकदार वो था” सोशल मीडिया पर भड़के फैंस, BCCI को लगाई फटकार

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। भारत की ओर से दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। वें अंत तक नाबाद रहे। वही उनके अलावा कप्तान हार्दिक पंड्या ने 29 रन और अक्षर पटेल ने 31 रन बनाए।

दीपक हुड्डा ने अंपायर को दी गाली

मैच में भारत की पारी के दौरान कई रोचक पल देखने को मिले। जहां दीपक हुड्डा ने लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए। हुड्डा के इन छक्कों पर ट्वीटर पर यूजर्स के कई रिएक्शन सामने आए।

https://twitter.com/kunaalyaadav/status/1610289380513689600?t=1wWEPC-MuBsgeOiS1CyixA&s=19https://twitter.com/AkshatOM10/status/1610290400564236288?t=1wWEPC-MuBsgeOiS1CyixA&s=19https://twitter.com/mr_sany_/status/1610290061832228866?t=1wWEPC-MuBsgeOiS1CyixA&s=19https://twitter.com/AkshatOM10/status/1610292107549511682?t=1wWEPC-MuBsgeOiS1CyixA&s=19

दीपक हुड्डा ने मैच के दौरान अंपायर को भी गाली दी। जिसकी वीडियो पर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। उनकी इस गतिविधि पर यूजर्स ने कई रिएक्शन दिए।

ALSO READ:IND vs SL: दीपक हुड्डा का खुलासा बल्लेबाजी पर आने से पहले मुझसे कही गई थी ये बात जिसके बाद करनी पड़ी 180 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी

ALSO READ: IND vs SL, STATS: मैच में बने कुल 9 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, डेब्यू मैच में ही शिवम मावी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

मैन ऑफ द मैच तो उसे मिलना चाहिए था

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये इस मैच में सबसे बड़ा विवाद मैन ऑफ द मैच को लेकर खड़ा हो गया है. दरअसल मैच के दौरान दीपक हुड्डा ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारतीय टीम 162 रन बना सकी.

वहीं शिवम मावी ने दूसरी पारी में गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई और भारत को जीत दिलाई, इसके बाद फैंस का कहना है कि दीपक हुड्डा की जगह शिवम मावी को मैन ऑफ द मैच मिलना चाहिए था.