Placeholder canvas

अपने ही पिता के बनाए गए स्टेडियम में बेटे ने लगाया शतक, Ranji Trophy में गेंदबाजों की तोड़ रहा कमर, अब टेस्ट क्रिकेट में भी खतरे में केएल राहुल की जगह

by NISHU
ABHIMANYU ESHWARAN

इस वक्त रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में उत्तराखंड और बंगाल के बीच मुकाबला चल रहा है. इस मुकाबले के दौरान अभिमन्यु ईशवरण पूरी तरह से चर्चा में छाए रहे. दरअसल उन्होंने जिस क्रिकेट एकेडमी में शतक लगाया है वह उनके पिता द्वारा बनाया गया है. यही वजह है कि यह मैच और यह शतक उनके लिए काफी खास हो चुका है. उन्होंने खुद इस बारे में बताया कि वहां खेलना जहां उन्होंने बचपन से प्रेक्टिस की है, बेहद ही शानदार क्षण है.

अपने नाम पर बने स्टेडियम में लगाया शतक

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में खेलते हुए उत्तराखंड मूल के क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरणन ने प्रथम श्रेणी मैच उत्तराखंड के विरुद्ध खेला. इस मुकाबले में उन्होंने एक शानदार शतक भी लगाया. शानदार बात यह है कि उत्तराखंड के रहने वाले अभिमन्यु बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हैं.

जल्द मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में बल्ले से धमाल मचाने वाले अभिमन्यु ईश्वरण को कई बार टीम इंडिया में शामिल होने का मौका मिला लेकिन अभी तक ये डेब्यू नहीं कर पाए हैं. अब माना जा रहा है कि रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में कमाल दिखाने का इनाम उन्हें मिल सकता है. इससे पहले उन्होंने नागालैंड के खिलाफ 170 रन की पारी खेली थी. आपको बता दें कि 80 फर्स्ट क्लासमैचम खेलते हुए इस फॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने 5800 रन पूरे कर लिए है. ALSO READ:IND vs SL: “123 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहा है क्यों उसका करियर बर्बाद कर रहे हो” इस खिलाड़ी को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह तो हार्दिक पंड्या पर भड़के फैंस

घरेलू क्रिकेट में मचाया धमाल

भले ही अभिमन्यु ईश्वरण को टीम इंडिया के लिए एक मुकाबला भी खेलने का मौका नहीं मिला हो पर घरेलू क्रिकेट में इन्होंने शानदार कमाल दिखाया है. यही वजह है कि इस खिलाड़ी का नाम अब टीम इंडिया में शामिल होने के लिए जोरों- शोरों से सामने आ रहा है. इसके साथ-साथ लिस्ट ए और घरेलू टी-20 मैचों में भी कमाल दिखाया है. अगर इनका कमाल ऐसे ही चलता रहा तो जल्द ही टीम इंडिया के लिए भी खेलने का मौका मिल जाएगा. ALSO READ: IND vs SL: भारतीय टीम को लगा श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में बड़ा झटका, बाहर हुआ ये खिलाड़ी, BCCI ने बताई वजह

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00