Placeholder canvas

बार-बार चोटिल हो रहे हैं हार्दिक पांड्या, टीम इंडिया को इन 3 ऑलराउंडरों को भविष्य के लिए तैयार करने की जरुरत

hardik pandya 1 2

वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का विजयी सफर जारी है। भारत ने 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ लगातार 7वीं जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में एंट्री की। इस जीत के साथ टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है। अब भारतीय टीम 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी। इसके बाद 12 नवंबर को भारत और नीदरलैंड्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। उम्मीद है कि भारतीय टीम अपने जीत के रथ को बिना रुके जारी रखने में कामयाब होगी।

बता दें कि भारत के विश्व कप अभियान को हार्दिक पांड्या के रुप में तगड़ा झटका लगा है। धाकड़ ऑलराउंडर चोट की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी स्टार प्लेयर ने खुद अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से पोस्ट कर दी। ऐसे में टीम इंडिया के सामने हार्दिक पांड्या की रिप्लेसमेंट की समस्या खड़ी हो गई है। पिछले मैचों में भारतीय कप्तान ने हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी और मोहम्मद शमी को गेंदबाजी का मौका दिया। लेकिन इस समस्या ने टीम इंडिया की ऑलराउंडर्स की कमी को उजागर कर दिया है।

आज हम आपको तीन ऐसे प्लेयर्स के विषय में बताएंगे जिन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जा सकता है।

राज बावा

युवा ऑलराउंडर राज बावा पहली बार अंडर-19 विश्व कप 2021 के दौरान चर्चा में आए थे। ये मैच भारत हार गया था लेकिन उनका प्रदर्शन चर्चाओं में रहा था। राज बावा को पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में खेलता देखा जा चुका है।  बात करें इस प्लेयर के घरेलू करियर की तो उन्होंने 13 टी20 मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं और उनके नाम 137 रन दर्ज हैं।

हर्षित राणा

इस लिस्ट में एक और अंडर-19 विश्व कप स्टार, हर्षित राणा का नाम शामिल है। जिन्हें सेलेक्टर्स  भविष्य  की योजनाओं के अंतर्गत तैयार करने का फैसला ले सकते हैं। ये खिलाड़ी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में माहिर है।  7 फर्स्ट क्लास मैचों में राणा ने 26.35 की औसत से 28 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा 49 की औसत से उन्होंने 343 रन बनाए हैं।

अर्जुन तेंदुलकर

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी उभरते हुए ऑलराउंडर हैं। इस खिलाड़ी ने भी अपने पिछले प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए दावेदारी ठोकी है। पिछले आईपीएल में अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था।

वहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू के दौरान इस खिलाड़ी ने शतक जड़ा था। फिलहाल वह सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में खेलते नज़र आ रहे हैं। सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।

ALSO READ: धोनी से भी महंगा बिकने वाला हैं IPL 2024 की नीलामी में ये खिलाड़ी, 25 करोड़ की बोली लगा भी खरीदना चाहेंगी सभी 10 टीमें

सेमीफाइनल मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 घोषित, गिल-अय्यर और सिराज की हुई छुट्टी, तो 3 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

TEAM INDIA PLAYING XI PAK

आज भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. साल 2011 का फाइनल जिसमें भारतीय टीम चैंपियन बनी थी. वह भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था. कल जब भारत और श्रीलंका वानखेड़े में भिड़ेंगे तो सबको 2011 का विश्व कप फाइनल याद आ जाएगा.

इस मैच में भारतीय टीम कुछ बड़े बदलाव के साथ उतरेगी. आइए जानने की कोशिश करते हैं श्रीलंका के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी.

शुभमन गिल को किया जाएगा बाहर

सलामी बल्लेबाज के रूप में पिछले कुछ मैचों से शुभमन गिल बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. शुभमन को बेहतर शुरुआत जरूर मिल रही है लेकिन उसको वह बड़ी पारी में कन्वर्ट नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए ईशान किशन उतरेंगे.

किशन ने अफगानिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ 47 रन बनाए थे. उस मैच के बाद ईशान को किसी भी मैच में मौका नहीं मिला. श्रीलंका के खिलाफ अगर ईशान बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो उनको निश्चित ही आगे मौका दिया जाएगा.

श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को नही मिलेगा मौका

नम्बर चार की समस्या अभी भी एक समस्या बनी हुई है. श्रेयस अय्यर लगातार शाॅट गेंद पर संघर्ष कर रहे हैं और पवेलियन लौट रहे हैं. अब तक खेले 6 मैच में श्रेयस के बल्ले से सिर्फ एक में अर्धशतक आया है. ऐसे में अब वक्त आ गया है कि सुर्यकुमार यादव श्रेयस अय्यर की जगह ले.

वही मोहम्मद सिराज के जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. कारण है कि इंग्लैंड के मैच के बाद टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला किया है कि वह नई गेंद मोहम्मद शामी से ही करवाए. ऐसे में सिराज के जगह शार्दुल ठाकुर को खिलाना ज्यादा फायदेमंद होगा.

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

ALSO READ: साउथ अफ्रीका मैच से हुई केएल राहुल की छुट्टी, मात्र 1697 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा ने दी प्लेइंग 11 में मौका

भारत के लिए आई बुरी खबर, ICC विश्व कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक पंड्या, अजित अगरकर ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान

HARDIK PANDYA INJURY AJIT

5 नवंबर को भारतीय सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली का जन्मदिन है और इसी दिन भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में मुकाबला खेला जाएगा. इस बीच भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है हरफ़नमौला खिलाड़ी और भारत के उप कप्तान हार्दिक पांड्या चोट के वजह से विश्व कप से बाहर हो गए हैं.

आपसे बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ उनके टकने में चोट लगी थी. हार्दिक का रिप्लेसमेंट भी टीम मैनेजमेंट ने लगभग फाइनल कर दिया है.

यह खिलाड़ी होगा हार्दिक पंड्या का रिप्लेसमेंट

हार्दिक पांड्या इस समय विश्व के सबसे टॉप ऑलराउंडरों में से एक हैं. ऐसे में उनका रिप्लेसमेंट खोजना सबसे मुश्किल काम होगा. जब भारतीय टीम मैनेजमेंट ने 5 सितंबर को विश्व कप के लिए टीम का ऐलान किया था तो उस टीम में अक्षर पटेल शामिल थे. लेकिन फिर एशिया कप में चोट के वजह से अक्षर पटेल विश्व कप का हिस्सा नहीं बन सके.

हालांकि चयनकर्ताओं ने हार्दिक पंड्या की जगह एक तेज गेंदबाज को ही मौका देने का मन बनाया है और हार्दिक पंड्या के आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर होने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में मौका दिया गया है.

ऐसे चोटिल हुए थे हार्दिक पंड्या

बांग्लादेश के खिलाफ जब भारत को शुरुआती सफलता नहीं मिली तो कप्तान रोहित शर्मा ने उप कप्तान हार्दिक पांड्या की तरफ रुख किया. हार्दिक पांड्या के दूसरे ही गेंद पर चौका लगा और तीसरे गेंद पर लिटन दास ने स्टेट ड्राइव किया.

अपने ही फॉलो थ्रू में गेंद को पकड़ने के लिए हार्दिक पांड्या ने अपना पैर आगे बढ़ाया जिससे उनके ऐंकल मुड़ गया और उनके लिगामेंट में चोट लग गई.

यह चोट गंभीर निकली जिसकी वजह से हार्दिक पांड्या को विश्व कप के कई मैच छोड़ने पड़े हैं. और अब ऐसी खबर आ रही है कि वह विश्व कप के बाकी मैच भी नहीं खेल पाएंगे.

विश्व कप के लिए भारत का 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव

ALSO READ: हार्दिक पंड्या के बाहर होते ही टीम को लगा एक और झटका, सबसे खतरनाक गेंदबाज भी चोटिल होकर हुआ बाहर

W,W,W,W…4 विकेट के साथ उमेश यादव ने पेश की टीम इंडिया के लिए दावेदारी, सेमीफाइनल में मिल सकता है मौका!

UMESH YADAV SMAT 2023

तेज गेंदबाज उमेश यादव को भले ही विश्व कप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया गया है लेकिन वह अपने खेल से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हुए हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ घातक गेंदबाजी कर टीम इंडिया में वापसी के लिए दावेदारी पेश की है।

बता दें कि सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 के तहत दिल्ली और विदर्भ के बीच खेले गए मुकाबले में उमेश यादव ने घातक प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मैच में चार विकेट हासिल कर विरोधी बल्लेबाजी की बखिया उधेड़ दी।

घातक गेंदबाजी कर चटकाए चार विकेट

घरेलू टी20 टूर्नामेंट में उमेश यादव ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। दिल्ली और विदर्भ के बीच खेले गए मैच में 36 वर्षीय गेंदबाज ने 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने विरोधी बल्लेबाजों को खूब तंग किया। विदर्भ की तरफ से खेल रहे उमेश इस मैच में जबरदस्त फॉर्म में नज़र आए।

उन्होंने 7.50 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के अनुज रावत, आयुष बदोनी, प्रियांश आर्य और देव लकरा को आउट किया।

5 साल पहले खेला आखिरी वनडे

मालूम हो कि भारत के लिए 75 वनडे मैचों में 106 विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव लगभग पांच महीनों से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। उन्हें आखिरी बार जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते देखा गया था। वहीं, वनडे फॉर्मेट में इस गेंदबाज ने अपना आखिरी मैच 2018 में खेला था।

5 सालों से उमेश यादव भारत की वनडे टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। लेकिन अब इस खिलाड़ी ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में घातक प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया में वापसी के लिए दावेदारी पेश कर दी है।

माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में टीम मैनेजमेंट उमेश यादव पर भरोसा जता सकता है। सेमीफाइनल मैच में उनकी वापसी हो सकती है।

ALSO READ: अफगानिस्तान की जीत ने तोड़ा पाकिस्तान की उम्मीदें, सेमीफाइनल के नजदीक पहुंची अफगानिस्तान टीम, नीदरलैंड को 7 विकेट से दी शिकस्त

सेमीफाइनल मैच के लिए तय हुई टीम इंडिया की प्लेइंग 11, हार्दिक समेत ये 4 खिलाड़ी नहीं होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा

jasprit bumrah icc world cup 2023

गुरुवार को टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप की लगातार 7वीं जीत दर्ज कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। भारतीय टीम नॉकआउट स्टेज पर पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। टीम इंडिया के खाते में 14 अंक हैं और प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है। सेमीफाइनल से पहले रोहित शर्मा की सेना दो लीग मैच खेलेगी।

5 नवंबर को टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा जबकि 12 नवंबर को टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ उतरेगी। इन दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया अपनी सेमीफाइनल की तैयारियों को मजबूती देने के उद्देश्य से उतरेगी। नॉकआउट मैच में भारत को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। ऐसे में कप्तान प्लेइंग 11 में दमदार प्लेयर्स को शामिल करेंगे।

हार्दिक पांड्या की चोट को लेकर नहीं आया कोई अपडेट

बता दें कि सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड से हो सकता है। ये दोनों टीमें फिलहाल के समीकरणों के मुताबिक, सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करती दिख रही हैं। ऐसे में रोहित शर्मा भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव करने से बचना चाहेंगे। दरअसल, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस टूर्नामेंट में चोटिल हो गए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उनके टखने में चोट आई थी। जिसकी वजह से उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था। इसके बाद से वह मैदान पर लौटे नहीं हैं। वहीं, उप-कप्तान की हेल्थ को लेकर कोई अपडेट अब तक नहीं आया है। ऐसे में हार्दिक पांड्या का सेमीफाइनल मैच में खेलना भी मुश्किल माना जा रहा है।

इन प्लेयर्स को नहीं मिलेगा मौका

गौरतलब है कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अगर सेमीफाइनल मैच में उपलब्ध नहीं रहते हैं तो कप्तान उनकी जगह पुरानी प्लेइंग 11 के साथ उतर सकते हैं। वह टीम में कोई बदलाव नहीं करेंगे।

बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देने के लिए सूर्यकुमार यादव को मौका मिलेगा जबकि तेज गेंदबाजी यूनिट में मोहम्मद शमी को जगह मिलेगी। वहीं, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन और ईशान किशन का प्लेइंग 11 से पत्ता कटना तय माना जा रहा है।

सेमीफाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ALSO READ: वनडे विश्व कप 2023 में ये खिलाड़ी कर रहे गोल्डन बैट और बॉल के लिए दावेदारी पेश, टॉप पर भारतीय खिलाड़ियों का है दबदबा

IND vs SL: “एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे हिटमैन” श्रीलंका मैच के बाद रोहित शर्मा ने नन्हे फैंस को गिफ्ट किया अपना जूता

ROHIT SHARMA GIFTS SHOE

भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार को वनडे विश्व कप 2023 का 33वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 302 रनों के अंतर से जीत दर्ज कर प्वॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया। भारतीय टीम के खाते में अब 14 अंक हो गए हैं। इस टूर्नामेंट में ये टीम इंडिया की लगातार 7वीं जीत है।

इससे पहले रोहित शर्मा की सेना ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की।

रोहित शर्मा ने जीता फैंस का दिल!

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। वानखेड़े स्टेडियम में इस ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा को फैंस के साथ सेलिब्रेट करते देखा गया। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया जिसका जिसने सभी का दिल जीत लिया।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बच्चे को अपना जूता गिफ्ट करते नज़र आ रहे हैं। हिटमैन के इस कारनामे की अब चारों तरफ चर्चा हो रही हैं। फैंस इसपर अब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

ऐसा रहा मैच का हाल

मालूम हो कि भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत की शुरुआत इस मैच में कुछ खास नहीं हुई।

टीम के कप्तान रोहित शर्मा 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मोर्चा विराट कोहली (88) ने संभाला। उन्होंने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (92) के साथ 193 रनों पार्टनरशिप की।

वहीं, श्रेयस अय्यर ने भी श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर क्लास ली और 82 रनों की पारी के साथ भारत का स्कोर 357 तक पहुंचा दिया।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के लिए भारतीय गेंदबाज काल साबित हुए। सिराज ने 3, शमी ने 5, बुमराह और जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल कर विरोधी टीम के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया।

ALSO READ: IND vs SL: नीचता पर उतरे पाकिस्तानी, भारत के सेमीफाइनल में पहुंचते ही लगाया शर्मनाक आरोप, कहा अपनी गेंदबाजी में बदल देते हैं गेंद

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 घोषित, सूर्या-राहुल-कुलदीप की छुट्टी, तो इन 3 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

team india playing xi sa

श्रीलंका को 302 रन से हारने के बाद भारत और 5 नवंबर को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. इस मैच की सबसे खास बात यह है कि यह मैच विश्व कप 2023 की टॉप 2 टीमों के बीच में होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस मैच में भारतीय टीम कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को आराम देना जा रही है.

ताकि उनको नॉकआउट मैच में के लिए तैयार किया जा सके. आइए इस लेख में जानने की कोशिश करते है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का प्लेइंग इलेवन कैसा होगा.

सूर्या, राहुल और कुलदीप यादव को किया जाएगा बाहर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव को बाहर किया जाएगा. सूर्या ने अभी तक विश्व कप में तीन मैच खेला है. पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ वह सिर्फ दो रन बनाकर रन आउट हो गए थे. दूसरे मैच में जरूर इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 49 रन की जुझारू पारी खेली थी लेकिन श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर से वह सिर्फ 11 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए.

सूर्या को वनडे क्रिकेट में सफल होने के लिए अभी बहुत मेहनत करना पड़ेगा. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनको प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नही बनाया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और स्पिनर कुलदीप यादव को वर्कलोड मैनेज करने के लिए आराम दिया जाएगा.

शार्दुल, अश्विन और ईशान किशन की होगी वापसी

कुलदीप यादव के जगह टीम मैनेजमेंट रवि अश्विन को मौका दे सकती है. अश्विन ने विश्व कप का पहला मैच खेला था. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के जगह पर ईशान किशन प्लेइंग इलेवन के हिस्सा होगे. वही सुर्यकुमार यादव के जगह पर हरफनमौला शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाएगा.

साउथ अफ्रीका के विरुद्ध संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन ( विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्ममद शमी और जसप्रीत बुमराह

ALSO READ: विश्व कप से बाहर होने के बाद भी नही सुधर रहे पाकिस्तानी, मोहम्मद शमी की सफलता को धर्म से जोड़ भारत की छवि खराब करने की कोशिस

विश्व कप से बाहर होने के बाद भी नही सुधर रहे पाकिस्तानी, मोहम्मद शमी की सफलता को धर्म से जोड़ भारत की छवि खराब करने की कोशिस

MOHAMMED SHAMI PAKISTANI

वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने कल श्रीलंका को एक तरफा मैच में हरा दिया था. पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 357 रन लगाए थे. विराट ने 88, शुभमन ने 92 और श्रेयस अय्यर तेजतर्रार 82 रन बनाए थे. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 5, सिराज ने 3, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट चटकाए थे. इस जीत के साथ भारत प्वाइंट टेबल पर एक बार फिर से प्रथम स्थान पर विराजमान हो गया है.

मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी का कमाल

मोहम्मद सिराज ने कल के मैच में वहीं से शुरू किया जहां उन्होंने एशिया कप के फाइनल में छोड़ा था. एशिया कप के फाइनल में छह विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लिए. और कुल मिलाकर तीन श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

मोहम्मद शमी ने रिकॉर्ड बनाते हुए विश्व कप में सबसे अधिक विकेट ले लिया है. उन्होंने जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ा. शमी ने विश्व कप में अब तक सिर्फ तीन मैच खेला है और इन तीन मैचो में उन्होंने 14 विकेट हासिल किया है. भारत की जीत के बाद भारतीय फैंस ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर मीम्स की बौछार कर दी लिए. उसमें से कुछ चुनिंदा आपको दिखाते हैं.

शमी की सफलता को पाकिस्तानियों ने धर्म से जोड़ा

ऐसे में सवाल यह उठता है कि शमी को लेकर जो ट्वीट किया गया और फवाद चौधरी ने उसका जिस तरह से समर्थन करते हुए री-ट्वीट किया उसके क्या मायने हैं. क्या इस्लाम के प्रति भारत और पीएम मोदी की छवि करने करने की यह साजिश नहीं है. भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और यहां सभी धर्म के लोगों को अपने हिसाब अपने मजहब को मानने की आजादी है.


यही कारण है कि सैफ और फवाद चौधरी शायद यह भूल गए कि पूरे पाकिस्तान की जितनी जनसंख्या है उससे कही अधिक मुस्लिम समुदाय के लोग हंसी खुशी से भारत में रहते हैं। भारत को मोहम्मद शमी पर गर्व है और रहेगा, लेकिन पाकिस्तान के लोग उनकी सफलता को धर्म के साथ जोड़कर आग उगलने से बाज नहीं आएंगे.

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी भारत

भारत ने विश्व कप 2023 में अब तक 7 मैच खेले हैं और सातों ही मुकाबले में भारतीय टीम को जीत मिली है. 14 अंकों के साथ भारतीय टीम इस विश्व कप में पहली टीम बन गई है जिसने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. भारत का अगला मैच 5 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जाएगा.

वहीं बहुत संभव है कि सेमीफाइनल 15 नवंबर को और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाए. जिस प्रकार का प्रदर्शन भारतीय टीम कर रही है उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भारत इस बार चैंपियन बनेगी.

ALSO READ: वापसी के साथ ही ऋषभ पंत को मिली कप्तानी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम, इन 3 खिलाड़ियों को पहली बार मौका!

वापसी के साथ ही ऋषभ पंत को मिली कप्तानी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम, इन 3 खिलाड़ियों को पहली बार मौका!

IND vs AUS T20

विश्व कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी. यह T20 सीरीज आने वाले T20 विश्व कप के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण होगी. इस सीरीज से संबंधित एक रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में रोहित, कोहली, बुमराह और हार्दिक पांड्या को आराम दिया जाएगा. एक नई युवा टीम ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करेगी.

ऋषभ पंत करेंगे वापसी

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर माह में एक कर दुर्घटना के शिकार हो गए थे. अब वह धीमे-धीमे चोट से उभर रहे हैं. और बताया जा रहा है विश्व कप खत्म होने तक वह पूरी तरीके से फिट हो जाएंगे.

यानी बहुत संभव है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की द्विपक्षीय T20 सीरीज में ऋषभ पंत को मौका दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक अभी बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत भारतीय टीम की अगवाई करेंगे.

रियान पराग और अभिषेक शर्मा की होगी वापसी

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और बाकी के घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी रियान पराग को भी ऑस्ट्रेलिया खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में मौका मिल सकता है. रियान के अलावा बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का भी प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनको पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है. चोटिल चल रहे शिवम मावी इस स्क्वाड के हिस्सा हो सकते हैं. यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ का टीम में होना बिल्कुल जरूरी है. कारण कि वह आज स्थापित बल्लेबाज हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

ऋषभ पंत ( कप्तान और विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और शिवम मावी

ALSO READ: 6,6,6,6,6,6,6….. 7 छक्के, 16 चौके, रिंकू सिंह ने तोड़ा टीम इंडिया का दरवाजा, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ठोके 179 रन

वन मैच वंडर निकला रोहित शर्मा का छोटा भाई, सैयद मुश्ताक के क्वाटर फ़ाइनल में कटाई नाक

ROHIT SHARMA YASHASVI JAISWAL

भारतीय टीम विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. भारत अब चैंपियन बनने से सिर्फ दो कदम दूर है. वहीं दूसरी तरफ भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी भी खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल शुरू हो गए हैं.

पहले क्वार्टर फाइनल में रोहित शर्मा के छोटे भाई माने जाने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बुरी तरफ फ्लाॅफ हुए हैं. इससे उनकी टीम मुंबई हारकर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

यशस्वी जायसवाल हुए फ्लाॅफ

बड़ौदा के खिलाफ टाॅस हारकर मुंबई पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी. मुंबई के सलामी बल्लेबाज जय गोकुल बिस्ता शून्य तो यशस्वी जायसवाल सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यशस्वी को शोएब सोपरिया ने कैच आउट करा दिया. मुंबई के तरफ से सबसे अधिक रन शिवम दूबे ने 48 और सरफराज खान ने 33 रन बनाए. कुल मिलाकर 20 ओवर में मुंबई 148 रन बना सकी.

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने आई बड़ौदा की टीम के तरफ से भी बल्लेबाजी साधारण हुई. लेकिन कप्तान विष्णु सोलंकी के कप्तानी पारी के दम पर बड़ौदा ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया. अब बड़ौदा की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं.

आईपीएल सीजन रहा था शानदार

आईपीएल में यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेलते हैं. साल 2023 का सीजन जायसवाल के लिए बेहतरीन गुजरा था. उन्होंने 14 मैचों में 164 की स्ट्राइक रेट के साथ 625 रन ठोके थे. आईपीएल और घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन के दम पर यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था.

यशस्वी जायसवाल ने महान बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का जगह लिय था. अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़कर जायसवाल ने इतिहास रच दिया था. जायसवाल ने अब तक भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेला है जिसमें उन्होंने 88 की औसत से 266 रन बनाए हैं.

ALSO READ: Team India: बेन स्टोक्स से कम नहीं है ये भारतीय ऑलराउंडर, विश्व कप 2023 में हार्दिक पांड्या की कर सकता है भरपाई