Placeholder canvas

6,6,6,6,6,6,6….. 7 छक्के, 16 चौके, रिंकू सिंह ने तोड़ा टीम इंडिया का दरवाजा, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ठोके 179 रन

RINKU SINGH SMAT 2023

विश्व कप में रोज दिलचस्प मैच खेले जा रहे हैं. लेकिन दूसरी तरफ सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी भी कम नही है. भारत के घरेलू सर्किट में भी रोमांच का चरम रोज देखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश और पंजाब के बीच हुए मैच में रिंकू सिंह ने विस्फोटक पारी खेली. रिंकू के 77 रनों की पारी के बाद फैंस लगातार रिंकू सिंह को नेशनल टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.

रिंकू सिंह ने लगाए 6 छक्के

इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 169 रन बनाए. उत्तर प्रदेश के तरफ से सबसे अधिक रन रिंकू सिंह ने बनाए.

रिंकू ने 33 गेंदो में 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 77 रन ठोके. 20 वें ओवर में रिंकू सिंह के सामने अर्शदीप सिंह आए. अर्शदीप को रिंकू सिंह ने एक ही ओवर में 24 रन ठोक डाले. रिंकू ने जो छक्के लगाए वो पर्याप्त दूर जा रहे थे.

सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में दिखे हैं शानदार

रिंकू सिंह ने अब तक उत्तर प्रदेश के लिए 6 मैच खेले हैं और इन 6 मैचों में वो 59.66 की बेहतरीन औसत और 152.99 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं. इस दौरान इनके बल्ले से 16 चौके और 7 छक्के निकले हैं, इस टूर्नामेंट में रिंकू सिंह का उच्चतम स्कोर अब 77 रन हो गए हैं.

कब मिलेगा नेशनल टीम में जगह

विश्व कप के ठीक बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी. इस द्विपक्षीय सीरीज में रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ रिंकू सिंह ने डेब्यू किया था. इस सीरीज में रिंकू ने शानदार प्रदर्शन किया था.

अब तक रिंकू सिंह ने भारत के लिए T20 क्रिकेट में 5 मैच खेला है. इन पांच मैचों की 2 पारियों में रिंकू सिंह को बल्लेबाजी करने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने 75 औसत से 75 रन बनाए थे. क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार रिंकू सिंह भारत के अगले फिनिशर का रोल निभा सकते हैं.

ALSO READ: वन मैच वंडर निकला रोहित शर्मा का छोटा भाई, सैयद मुश्ताक के क्वाटर फ़ाइनल में कटाई नाक

W W W W W भुवनेश्वर कुमार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाया धमाल, 9 गेंदों में झटके 5 विकेट

BHUVENSHWAR KUMAR ICC WORLD CUP 2023

भारत में एक तरफ इस वक्त वनडे विश्व कप 2023 खेला जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ भारत में ही एक घरेलू टूर्नामेंट सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है। यहां हम बात कर रहे हैं फ़िलहाल खेली जा रही सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के बारे में। टूर्नामेंट में हर दिन शानदार मुक़ाबले खेले जा रहे हैं जिनमें कई युवा खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहे हैं।

हालांकि इस बीच दिग्गज भारतीय तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने अपनी ताबड़तोड़ गेंदबाज़ी के दम पर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। भुवनेश्वर कुमार का ये प्रदर्शन देहरादून में उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बीच खेले गए एक मैच में देखने को मिला।

भारतीय टीम से बाहर लेकिन घरेलू क्रिकेट में कहर ढा रहे भुवी

पहले अगर बात करें कर्नाटक के खिलाफ़ सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में भुवनेश्वर कुमार के शानदार प्रदर्शन की तो इस मैच में उन्होंने 3.3 ओवरों में महज़ 16 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। उनके इसी प्रदर्शन के सहारे उत्तर प्रदेश की टीम ने कर्नाटक को लक्ष्य से 20 रन पहले ही 18.3 ओवर में ऑलआउट कर दिया।

33 वर्षीय अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ की धमाकेदार गेंदबाज़ी के दम पर यूपी ने ये मुक़ाबला 40 रन से जीत कर अपने नाम किया। इस दौरान अब कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि मौजूदा विश्व कप 2023 में भारतीय टीम में उनकी एंट्री के रास्ते भी खुल सकते हैं। इसके पीछे की एक बड़ी वजह हार्दिक पांड्या की चोट मानी जा रही ।

भुवनेश्वर कुमार के अनुभव के सामने बेदम दिखी कर्नाटक की बल्लेबाज़ी

इससे पहले यूपी की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे अभिषेक गोस्वामी की 77 रन और स्टार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने 31 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ध्रुव जुरेल के 25 रनों के दम पर 20 ओवरों में 4 विकेट के नुक़सान पर 196 रनों का एक बड़ा स्कोर खड़ा किया।

जवाब में कर्नाटक की टीम ने पूरी तरह भुवनेश्वर कुमार के अनुभव के सामने घुटने टेक दिए। भुवनेश्वर की बात करें, तो उन्होंने भारत के लिए 121 वनडे, 87 टी20 और 21 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने क्रमश: 141, 90 और 63 विकेट हासिल किए हैं।

ALSO READ: गत चैम्पियन इंग्लैंड आईसीसी विश्व कप 2023 से हुआ बाहर, श्रीलंका ने 8 विकेट से दी करारी शिकस्त, लगातार चौथे मैच में हारे अंग्रेज

Asian Games: “जहां मैटर बड़े होते हैं वहां रिंकू सिंह खड़े होते हैं” अगर नहीं खेलते तूफानी पारी तो नेपाल के सामने हो जाती भारत की बेइज्जती

RINKU SINGH ASIAN GAMES

आज एशियन गेम्स के क्वार्टर फाइनल में भारत ने नेपाल को 23 रन से हरा दिया. तेजतर्रार शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया, लेकिन सच्चाई यह भी है कि अगर रिंकू सिंह मैच को बेहतर फिनिश न करते तो कहीं न कहीं नेपाल भारत द्वारा दिए को प्राप्त कर जाता. इसलिए जीतनी तारीफ यशस्वी जायसवाल की हो रही है उतनी ही अहमियत रिंकू सिंह को भी देना होगा.

रिंकू सिंह ने चीन में उगली आग

रिंकू सिंह जब बल्लेबाजी करने आए तब भारत का स्कोर 12.5 ओवर में 119 रन पर 3 विकेट था. रिंकू ने मैच को पहले थोड़ा स्लो डाउट किया और फिर अंत में अपने अंदाज फिनिश किया. रिंकू सिंह ने 15 गेंदो में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 37 रन बनाए. रिंकू सिंह का साथ शिवम दूबे ने दिया.

उन्होंनें 19 गेंदो में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाए. अगर रिंकू सिंह शिवम दूबे के साथ मिलकर यह साझेदारी नही निभाते तो कही न कही नेपाल भारत को परास्त कर देता. नेपाल को हरा कर भारतीय टीम एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है.

सिर्फ आईपीएल में चलता है कहने वाले का मुंह बंद कर दिए रिंकू

रिंकू सिंह पर ताने कसते हुए कुछ लोग कहते थे कि वह सिर्फ आईपीएल के स्टार हैं. लेकिन आईपीएल के बाद यूपी टी-20 लीग में, आयरलैंड का खिलाफ और एशियन गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करके दिखा दिया है कि वह सिर्फ आईपीएल के हीरो नही है.

आईपीएल 2023 के बाद रिंकू सिंह की पारियों कुछ इस प्रकार से है; 4(4), 46(33), 48*(21), 58*(31), 18(18), 6(8), 53*(33), 18*(10), 19(20), 46(35), 21*(10), 16(18), 54(43), 67*(33), 38(21) & 37*(15)

नेपाल के खिलाफ भारतीय टीम

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह

ALSO READ: सर डॉन ब्रैडमैन की ऑल टाइम प्लेइंग 11 सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को जगह, देखें किन 11 खिलाड़ियों को मिला है मौका

नेपाल को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम, यशस्वी जायसवाल ने मात्र 49 गेंदों में जड़ा शतक

ASIAN GAMES YASHASVI JAISWAL

आज एशियन गेम्स में पुरुष क्रिकेट का क्वार्टर फाइनल भारत और नेपाल के बीच खेला गया. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले खेलने उतरी भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के तेजतर्रार शतक की मदद से स्कोरबोर्ड पर 202 रन का स्कोर लगाया.

इसके जवाब में नेपाल ने भी बेहतर संघर्ष किया, लेकिन वह लक्ष्य से पिछे रह गए. इस जीत के साथ भारत एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. इससे पहले भारतीय महिला टीम ने एशियन गेम्स के क्रिकेट फाॅर्मेट में गोल्ड जीता था.

यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक, भारत पहुंचा 200 के पार

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने आए यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच पहले विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी हुई. ऋतुराज तो 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन यशस्वी लंबे समय तक क्रीज पर बने रहे और शानदार शतक जड़ दिया.

यशस्वी जायसवाल ने 49 गेंदो में 8 चौके और 7 छक्के की मदद से 100 रन बनाए. अंत में शिवम दूबे और रिंकू सिंह के बीच कमाल की साझेदारी हुई.

शिवम दूबे ने 19 गेंदो में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाए तो वही रिंकू सिंह ने 15 गेंदो में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 37 रन बनाए. इन विस्फोटक पारियों की मदद से भारतीय टीम ने 20 ओवर में 202 रन का स्कोर बनाया.

नेपाल ने किया काउंटर अटैक, लेकिन 23 रन से हारी

203 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी नेपाली टीम की शुरुआत तेजतर्रार रही, लेकिन कुछ ही देर बाद सिर्फ 10 रन बनाकर आसिफ शेख आवेश खान के शिकार बन गए. इसके बाद कुशल भुरटेल ने 28 ओ कुशल मल्ल ने 29 रन बनाकर नेपाल को मैच में बनाए रखा.

बीच में दीपेन्द्र सिंह ऐरी और संदीप जोरा ने भारतीय गेंदाबजों पर दबाव डालने की कोशिश की. दीपेन्द्र ने 32 तो संदीप जोरा ने 29 रन बनाए लेकिन नेपाल की टीम 20 ओवर में 179 तक पहुंच पाई यानी भारतीय स्कोर से 23 रन दूर.

ALSO READ: हरभजन सिंह ने पाकिस्तान को औसत वनडे टीम बताया, विश्व कप को लेकर की सेमीफाइनल में की भविष्यवाणी

एशियन गेम्स 2023 के लिए चीन रवाना हुई टीम इंडिया, देखें शेड्यूल, कब, कहां और किस टीम से होगा भारत का मुकाबला

team india asian games 2023 1

एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन में हो रहा है। इस टूर्नामेंट में पहली बार टीम इंडिया शामिल हो रही है। भारत की अगुवाई का जिम्मा रुतुराज गायकवाड़ को सौंपा गया है। एशियन गेम्स 2023 के तहत टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 3 अक्टूबर से करेगी। बेहतर रैंकिंग के चलते भारतीय सीधा क्वॉर्टर फाइनल में खेलेगी।

महिला टीम ने जीता गोल्ड

इससे पहले भारत की महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 में भाग लिया। टीम ने अपने अभियान का अंत गोल्ड मेडल के साथ किया। फैंस को अब ऐसी ही उम्मीद भारतीय पुरुष टीम से भी है। एशियन गेम्स 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया को हाल ही में करारा झटका लगा था।

दरअसल, तेज गेंदबाज शिवम मावी को इस टीम का हिस्सा बनाया गया था। लेकिन वह चोट की वजह से इस स्क्वॉड से बाहर हो गए थे। उनकी जगह बीसीसीआई ने आकाश दीप को टीम में शामिल किया।

कब और कहां होगी टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग

मालूम हो कि एशियन गेम्स 2023 में शामिल होने जा रही टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में अफगानिस्तान और मंगोलिया शामिल हैं। ग्रुप बी में कंबोडिया, जापान और नेपाल की टीमें हैं। ग्रुप सी में हांगकांग, सिंगापुर और थाइलैंड, जबकि ग्रुप डी में मलयेशिया, बहरीन और मालदीव हैं। वहीं, शीर्ष वरीयता प्राप्त टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं।

एशियन गेम्स 2023 के तहत खेले जाने वाले मैचों का लाइव प्रसारण सोनी लिव पर होगा। वहीं, टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इसका टेलीकास्ट किया जाएगा।

एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय पुरुष टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आकाश दीप, शिवम दुबे।

रिजर्व खिलाड़ी – साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, साई सुदर्शन, दीपक हुड्डा, यश ठाकुर।

ALSO READ: रोहित शर्मा के दरियादिली ने जीता करोड़ो भारतीयों का दिल, विजेता कप्तान केएल राहुल को दी ट्रॉफी, देखें सेलिब्रेशन का ये मजेदार वीडियो

संजू सैमसन की खुली किस्मत बने टीम इंडिया के कप्तान, पृथ्वी शॉ, जितेश शर्मा को मिला मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

INDIAN TEAM

एकदिवसीय विश्व कप 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा. इसका फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में संपन्न होगा. विश्व कप के बाद जनवरी में भारत और अफगानिस्तान के बीच एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी. यह पहली दफा होगा जब भारत और अफगानिस्तान के बीच द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज होगा. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई कुछ इस प्रकार की टीम की घोषणा कर सकती है.

संजू सैमसन होंगे कप्तान

टीम मैनेजमेंट अफगानिस्तान के खिलाफ संजू सैमसन को कप्तान बना सकती है. संजू सैमसन इस वक्त भारतीय स्क्वॉड में शामिल नही है. सैमसन को ही इस दौरे पर विकेटकीपिंग भी करनी होगी. सलामी बल्लेबाज के रूप में पृथ्वी शाॅ और वेंकटेश अय्यर को चुना जा सकता है.

वहीं इसके बाद मीडिल ऑर्डर में राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है. संजू सैमसन के अलावा इस स्क्वॉड में जितेश शर्मा के रूप में एक और विकेटकीपर बल्लेबाज जुड़ सकता है.

इन हरफनमौला खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

इस दौरे पर भारत के प्रमुख हरफनमौला खिलाडी जैसे हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा को आराम दिया जाएगा. इनके जगह पर वाशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा को मौका मिल सकता है.

सुंदर और दीपक हुड्डा अब घरेलू क्रिकेट में अपना पुराना फाॅर्म हासिल कर चुके हैं, जिनका इनाम उनको अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में मिलेगा.

इन गेंदबाज पर जताया जाएगा भरोसा

गेंदबाजी यूनिट भारत की बहुत बेहतर होती जा रही है. स्पिन डिपार्टमेंट में रवि बिश्नोई और वरूण चक्रवर्ती को मौका दिया जाएगा. दोनों का आईपीएल सीजन बेहतरीन गुजरा है.

अगर तेज गेंदबाज की बात करे तो उमरान मलिक, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार के रूप में चार तेज गेंदबाजों को चुना जा सकता है.

अफगानिस्तान के खिलाफ संभावित टीम इंडिया

संजू सैमसन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवि विश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, उमरान मलिक, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार

ALSO READ: बारिश की भेंट चढ़ेगा एशिया कप 2023 का फाइनल मैच, कोलंबो में गिरेगा झमाझम पानी, अगर रद्द हुआ मैच तो ये टीम बनेगी विजेता

IND vs PAK: जानिए कौन है अफगानिस्तान की ये खूबसूरत लड़की जो पाकिस्तान के खिलाफ भारत को कर रही सपोर्ट, विराट और रिंकू सिंह की है फैन!

IND VS PAK AFGHANISTAN MYSTERY GIRL

एशिया कप 2023 का ये टूर्नामेंट सुपर-4 राउंड तक पहुंच गया है। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच इस वक्त कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में जबरदस्त मुकाबला खेल जा रहा है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 357 रनों का टार्गेट दिया है।

उम्मीद है कि भारतीय गेंदबाज इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को रोकने में कामयाब होंगे। इस बीच सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की एक प्रशंसक की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इसमें वह भारत को अपना दूसरा घर बता रही हैं।

कौन है ये मिस्ट्री गर्ल?

बता दें कि, अफगानिस्तान से ताल्लुक रखने वाली वजमा अयूबी क्रिकेट फैंस के बीच काफी प्रसिद्ध हैं। भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में वह काफी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तमाम तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। पिछले साल वजमा अफगानिस्तान की टीम को चीयर करते हुए चर्चा में आई थी।

हालांकि, इस बार उनकी टीम सुपर 4 से बाहर हो गई। ऐसे में वजमा टीम इंडिया को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं। उन्होंने भारत की जर्सी भी पहन रखी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वे भारत को अपना दूसरा घर बता रही हैं। वजमा धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और रिकूं सिंह की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं।

पाकिस्तान को दिया 357 रनों का लक्ष्य

बात करें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए इस मुकाबले की तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम को 357 रनों का लक्ष्य थमाया है।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 121 रनों की विशाल साझेदारी निभाकर एक लंबे चौड़े स्कोर की बुनियाद रखी। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला। दोनों ने 233 रनों की नाबाद पार्टनरशिप निभाई। इसी के साथ भारत का स्कोर 356/2 पहुंच गया।

IND vs PAK मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ

जसप्रीत बुमराह नहीं, बल्कि डेब्यू सीरीज खेल रहा ये खिलाड़ी था भारत-आयरलैंड सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का असली हकदार

jasprit bumrah rinku singh and tilak varma

भारत और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की T20 सीरीज समाप्त हो चुकी है। जिसे जसप्रीत बुमराह वाली भारतीय टीम ने 2-0 से जीतकर अपने नाम किया है। लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने जहां शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया। जिसके लिए जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया।

हालांकि जसप्रीत बुमराह को मिले इस खिताब पर फैंस के रिएक्शंस सामने आ रहे हैं। कुछ लोगों ने जसप्रीत बुमराह को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को इस अवार्ड का असली हकदार बताया है।

जसप्रीत बुमराह को अवार्ड मिलने से खुश नही हैं फैंस

बारिश की वजह से बातें तीसरे मुकाबले को रद्द करने के बाद मैच प्रेजेंटेशन हुआ। जहां जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द सीरीज के ख़िताब से नवाजा गया।

दो मुकाबले खेलते हुए उन्होंने चार विकेट लेने का काम किया था, जिसके चलते उन्हें यह अवार्ड मिला। लेकिन फैंस को जसप्रीत बुमराह को ये अवार्ड मिलना पसंद नहीं आया। उन्होंने उस खिलाड़ी का नाम लिया जो इस अवार्ड का असली हकदार था।

मैन ऑफ़ द सीरीज का असली हकदार था यह खिलाड़ी

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि रिंकू सिंह हैं, जिन्होंने आईपीएल के बाद टीम इंडिया में अपना डेब्यू दर्ज कराया और शानदार बल्लेबाजी की। रिंकू सिंह ने दूसरे मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी खेलते हुए  भारतीय टीम को जीत के शिखर पर पहुंचने में अहम भूमिका निभाई।

रिंकू सिंह ने 180.95 के स्ट्राइक रेट के साथ 38 रनों की तूफानी पारी खेली। जो उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई।

दूसरे मुकाबले में खेली थी ताबड़तोड़ पारी

आयरलैंड के खिलाफ दूसरा T20 मुकाबला 20 अगस्त को खेला गया था, जिसमें रिंकू सिंह ने काफी अहम पारी के दौरान 21 गेंद का सामना करते हुए 38 रन बनाए।

रिंकू सिंह की पारी में तीन छक्के और दो चौके शामिल थे। वहीं रिंकू सिंह की शानदार पारी के दम पर ही भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में जीत को अपने नाम किया था।

ALSO READ: भारत-पाकिस्तान मैच में कौन बनेगा विजेता? सौरव गांगुली ने की भविष्यवाणी, इस टीम का लिया नाम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की C टीम की घोषणा, इन 15 खिलाड़ियों के साथ जाएगा भारत!

RUTURAJ GAIKWAD TEAM INDIA AGAINST SOUTH AFRICA

भारतीय टीम के लिए ये साल काफी ज्यादा व्यस्त होने वाला है। टीम को वनडे वर्ल्ड कप खेलने के बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर भी जाना है। साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को तीन मैचों की T20 तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहले T20 सीरीज खेली जाएगी।

हालांकि यह सीरीज युवा खिलाड़ियों के लिए काफी ज्यादा अहम होने वाली है। आपको साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी होगी यह बताते हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ संभाल सकते हैं टीम की कमान

भारत को इस साल के आखिरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे तीन मैचों की T20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के कमान ऋतुराज गायकवाड़ को सौपीं जा सकती है।

बता दें कि इस टीम में तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल जैसे उभरते हुए सितारों को भी मौका मिल सकता है। वहीं वाशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया जा सकता है।

रिंकू सिंह को भी मिल सकता टीम में मौका

बता दे कि आईपीएल 2023 में केकेआर की तरफ से शानदार गेंदबाजी करने वाले रिंकू सिंह का चयन साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज में किया जा सकता है।

हाल ही में खेली गयी आयरलैंड सीरीज में भी खिलाड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया और भारत की जीत में अहम योगदान दिया। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा हैं कि इस खिलाड़ी को भी मौका मिल सकता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

ALSO READ: Asia Cup 2023: इस धुरंधर के बिना ही पाकिस्तान पहुंची टीम, एशिया कप से पहले टीम को लगा जोरदार झटका

Asia Cup 2023 में नहीं मिला मौका तो Rinku Singh ने निकाली भड़ास, टीम के ऐलान के बाद दिया ये बयान

RINKU SINGH POST MATCH TEAM INDIA

एशिया कप (AsiaCup 2023) के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है, जो इस बार पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा. 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए इस बार रिंकू सिंह (Rinku Singh) को मौका नहीं दिया गया है. उन्हें उम्मीद थी कि मैनेजमेंट उनके नाम पर विचार करेगी, पर जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने टीम के ऐलान के बाद एक चौंकाने वाला बयान दिया है.

Rinku Singh ने कही ये बात

एशिया कप (AsiaCup 2023) के लिए टीम का ऐलान होने के बाद 25 वर्षीय रिंकू सिंह ने कहा कि आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में बल्लेबाजी को लेकर मैं काफी रोमांचित था, लेकिन कोई समस्या नहीं कि मैच में बारिश ने खलल डाल दिया. हम उस मैच को जीते. मैं हमेशा अंत तक बल्लेबाजी करने का प्लान बनाता हूं. जैसे कि आईपीएल में करता हूं. मैं अंतिम दो तीन ओवर में अपने शार्ट खेलता हूं.

मेरा प्लान बनाए संयम रखने का होता है और मैं ऐसा ही कर रहा हूं. आपको बता दें कि इस वक्त टीम इंडिया के पास इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त है जहां तीसरा मुकाबला जीत कर जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया आयरलैंड को क्लीन स्वीप करना चाहेगी.

आयरलैंड दौरे पर मिला मौका

भले ही रिंकू सिंह (Rinku Singh) को एशिया कप (AsiaCup 2023) के लिए टीम मैनेजमेंट ने नहीं चुना पर आयरलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में वह टीम इंडिया का हिस्सा है.

इस सीरीज की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने अभी तक उन्हें दोनों टी-20 मुकाबले में मौका दिया है, जिन्होंने 180.90 से 38 रन बनाए हैं और आईपीएल में कोलकाता के लिए जो 5 गेंदों में 5 छक्के लगाए थे, उससे तो हर कोई वाकिफ है.

Read More :युजवेंद्र चहल का संन्यास! एशिया कप 2023 में जगह न मिलने से नाराज युजी चहल