Placeholder canvas

IND vs PAK: जानिए कौन है अफगानिस्तान की ये खूबसूरत लड़की जो पाकिस्तान के खिलाफ भारत को कर रही सपोर्ट, विराट और रिंकू सिंह की है फैन!

एशिया कप 2023 का ये टूर्नामेंट सुपर-4 राउंड तक पहुंच गया है। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच इस वक्त कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में जबरदस्त मुकाबला खेल जा रहा है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 357 रनों का टार्गेट दिया है।

उम्मीद है कि भारतीय गेंदबाज इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को रोकने में कामयाब होंगे। इस बीच सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की एक प्रशंसक की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इसमें वह भारत को अपना दूसरा घर बता रही हैं।

कौन है ये मिस्ट्री गर्ल?

बता दें कि, अफगानिस्तान से ताल्लुक रखने वाली वजमा अयूबी क्रिकेट फैंस के बीच काफी प्रसिद्ध हैं। भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में वह काफी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तमाम तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। पिछले साल वजमा अफगानिस्तान की टीम को चीयर करते हुए चर्चा में आई थी।

हालांकि, इस बार उनकी टीम सुपर 4 से बाहर हो गई। ऐसे में वजमा टीम इंडिया को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं। उन्होंने भारत की जर्सी भी पहन रखी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वे भारत को अपना दूसरा घर बता रही हैं। वजमा धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और रिकूं सिंह की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं।

पाकिस्तान को दिया 357 रनों का लक्ष्य

बात करें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए इस मुकाबले की तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम को 357 रनों का लक्ष्य थमाया है।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 121 रनों की विशाल साझेदारी निभाकर एक लंबे चौड़े स्कोर की बुनियाद रखी। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला। दोनों ने 233 रनों की नाबाद पार्टनरशिप निभाई। इसी के साथ भारत का स्कोर 356/2 पहुंच गया।

IND vs PAK मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ