ind vs pak asia cup 2023 super 4 match

क्रिकेट के इतिहास में शायद यह पहली बार हो रहा होगा कि वनडे मैच टू डे में खेला गया हो. यह मैच शुरू हुआ था 10 सितंबर को. इस दिन भारत ने अपनी पारी का 24.1 ओवर का खेल खेला जिसमें उनका स्कोर 147 पर 2 था. आज यानी 11 सितंबर को भारतीय पारी के बाकि का ओवर खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने स्कोरबोर्ड पर 356 रन टांग दिए. इसके जवाब में पाकिस्तान सिर्फ 128 रन बना बकी और मैच 228 रन से हार गई.

केएल राहुल और विराट के शतक से भारत ने बनाए 356 रन

24.1 ओवर से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने आज बचे हुए ओवर में एक भी विकेट नही खोया. क्रीज पर खड़े केएल राहुल और विराट कोहली मैच के अंत तक नाबाद रहे. केएल राहुल ने अपने पारी में 106 गेंदो में 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 111 रनों की पारी खेली.

वहीं विराट कोहली ने 94 गेंदो में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 122 रनों की नाबाद पारी खेली. इन दोनों की पारियों की मदद से भारतीय टीम ने 356 रन बनाए. कल फेंके गए 24.1 ओवर में शुभमन गिल ने 58 तो रोहित शर्मा ने 56 रन बनाए थे.

पाकिस्तान बना सकी सिर्फ 128 रन

357 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक सिर्फ 9 रन बनाकर बुमराह के शिकार बन गए. इसके बाद बाबर आजम को हार्दिक पंड्या के एक लजीज गेंद ने बोल्ड कर दिया. लेकिन भारत के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज कुलदीप यादव रहे.

कुलदीप ने सलामी बल्लेबाज फखर ज़मान को 27 रन पर, आगा सलमान और इफ्तिखार अहमद को 23 रन पर, शादाब खान को 6 रन पर, फहीम अशरफ को 7 रन पर आउट कर पवेलियन भेज दिया.

पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों हारिस रऊफ और नसीम शाह चोट के वजह से बल्लेबाजी नही कर पाए. इस तरह से भारत यह मैच 228 रन से जीत गया.

ALSO READ: IND vs PAK: जानिए कौन है अफगानिस्तान की ये खूबसूरत लड़की जो पाकिस्तान के खिलाफ भारत को कर रही सपोर्ट, विराट और रिंकू सिंह की है फैन!

Published on September 11, 2023 11:47 pm