Placeholder canvas

Asia Cup 2023: भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद सातवें आसमान पहुंचा बाबर आजम का गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

इतिहास गवाह है कि जब-जब पाकिस्तान भारत के सामने खेलता है तब पाकिस्तान और जीत के बीच में उसे विराट कोहली खड़े मिलते हैं. विराट कोहली ने आज 122 रनों की पारी खेली और पाकिस्तान को हार के नजदीक पहुंचाने में एक अहम भूमिका निभाई. अक्सर पाकिस्तानी फैन्स बाबर आजम को विराट कोहली से कम्पेयर करते हैं, लेकिन आज बाबर सिर्फ 10 रन बनाकर हार्दिक पंड्या के शिकार बन गए.

बाबर के आउट होते ही सोशल मीडिया पर फिर से कहां विराट और कहां बाबर वाली डिबेट शुरू हो गई. लेकिन खुद बाबर ने विराट के पारी के बारे में क्या कहा, आइए पढ़ते हैं.

बाबर आजम ने कही ये बात

मैच के बाद बाबर आजम जब बोलने आए तो उन्होंने कहा कि,

‘मौसम हमारे हाथ में नहीं था, लेकिन हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया. हम अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छे प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने (भारतीय सलामी बल्लेबाजों) हमारे गेंदबाजों के लिए योजना बनाई थी और अच्छी शुरुआत की और इसके बाद विराट और राहुल ने इसे आगे बढ़ाया. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने पहले 10 ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और गेंद को दोनों तरफ घुमाया, लेकिन हमारी बल्लेबाजी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही.’

कुलदीप और बुमराह के सामने पस्त पाकिस्तान

357 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही. पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाजों को शुरू में एक तरफ से जसप्रीत बुमराह मिले तो दूसरी तरफ से मोहम्मद सिराज मिले. दोनों ही गेंदबाजों ने गेंद को दोनों तरफ घुमाया और बुमराह ने इमाम-उल-हक को 9 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा.

इसके बाद एक-एक विकेट हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर ने चटकाया. फिर कुलदीप यादव की आंधी आई. कुलदीप कौन सी गेंद अंदर लाएंगे और कौन सी गेंद बाहर ले जायेंगे यह बात जब तक पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पता लगती तब तक पाकिस्तान आउट आउट हो चुका था. कुलदीप ने पांच पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

ALSO READ: विराट, राहुल के बाद कुलदीप के तूफान में उड़ी पाकिस्तान, भारत ने 228 रनों से दिया मात, प्वाइंट टेबल पर टाॅप पर पहुंची भारत