YUZI CHAHAL AND ROHIT SHARMA

युजवेंद्र चहल: आयरलैंड दौरे के बाद भारत सीधे श्रीलंका पहुंचेंगी जहां एशिया कप खेला जाना है. एशिया कप का पहला मैच 30 अगस्त को खेला जाएगा. इसके लिए कल टीम मैनेजमेंट ने भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. स्पिनर के रूप में टीम में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को चुना गया है. बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी चहल को किया गया बाहर.

युजवेंद्र चहल लेंगे संन्यास?

साल 2021 से भारतीय टीम मैनेजमेंट अलग-अलग कारणों से चहल को टीम से बाहर कर रही है. पहले कहा गया कि वरूण चक्रवर्ती के पास चहल से ज्यादा वैरिएशन है. इसलिए चहल इस स्क्वॉड के हिस्सा नही हो सकते.

इसके बाद 2022 के टी-20 विश्व कप में चहल को टीम में तो शामिल किया गया लेकिन कभी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नही बन पाए और अब फिर से यह कहा जा रहा है कि कुलदीप यादव के पास ज्यादा स्किल्स है इसलिए चहल को एशिया कप के स्क्वॉड में शामिल नही किया गया.

अजीत अगरकर ने बताया क्यों नहीं दिया युजवेंद्र चहल को मौका

एशिया कप से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्य चयनकर्ता अगरकर ने स्टार स्पिनर को बाहर किए जाने के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि,

‘अक्षर पटेल ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. कुलदीप यादव ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, तो किसी को तो चूकना ही था.’

अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

”कुलदीप फिलहाल उनसे (चहल) थोड़ा आगे हैं.”

कुलदीप यादव ने 84 वनडे में 26 की औसत से 141 विकेट प्राप्त किए हैं वही चहल ने 72 वनडे में 27 की औसत से 121 विकेट चटकाया है.

वनडे एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा

ALSO READ: World Cup 2023: क्या वर्ल्ड कप जीतेगी टीम इंडिया? इंग्लैंड के कोच Brendon McCullum ने दिया ये जवाब

Published on August 22, 2023 10:43 pm