Brendon Mccullum

जसप्रीत बुमराह सिर्फ भारत के ही नही विश्व के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. ग्लेन मैक्ग्रा जैसा दिग्गज गेंदबाज भी जसप्रीत बुमराह को बेस्ट मानता है. पिछले वर्ष बुमराह के पीठ में चोट लगी थी जिसके बाद वह एक साल के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए थे. अब बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी की है.

अब तक खेले दो मैचों में बुमराह ने चार विकेट चटकाए हैं और अपने आने का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने बुमराह पर महत्वपूर्ण बात बोली है.

ब्रैंडन मैकुलम ने कही ये बात

ब्रेंडन मैकुलम ने अपने बयान में कहा

‘जब आप बुमराह जैसे बॉल को किसी भी टीम में लाते हैं, तो इससे टीम काफी शानदार हो जाती है. वो ऐसे प्लयर्स में से हैं, जिन्हें पता है कि अपने दम पर मुकाबला कैसे जीता जाता है. बुमराह की वापसी से टीम इंडिया मजबूत हुई है. भारत के पास टैलेंट है, आईपीएल में ये दिख चुका है और युवा खिलाड़ी टीम में आकर बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. उम्मीद है कि भारत टूर्नामेंट के आखिर तक बना रहेगा.’

जसप्रीत बुमराह का करियर

जसप्रीत बुमराह ने अब तक भारत के लिए 72 वनडे मैच खेला है जिसमें उन्होंने 121 विकेट चटकाए हैं. वही टी-20 फाॅर्मेट में बुमराह ने 62 मैचों में 74 विकेट अपने नाम किए हैं. आईपीएल में बुमराह के नाम 120 मैच में 145 विकेट दर्ज हैं और टेस्ट क्रिकेट में बुम-बुम ने 30 मैच में 128 विकेट हासिल किए हैं.

वनडे एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा

ALSO READ: Asia Cup 2023: ‘वो असली स्पिनर, उनसे बेहतर भारत में कोई नहीं’ हरभजन सिंह ने इस भारतीय को बताया सर्वश्रेष्ठ स्पिनर

Published on August 22, 2023 10:34 pm