Placeholder canvas

Asia Cup 2023: ‘वो असली स्पिनर, उनसे बेहतर भारत में कोई नहीं’ हरभजन सिंह ने इस भारतीय को बताया सर्वश्रेष्ठ स्पिनर

21 अगस्त को एशिया कप के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था. जबसे एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ है तब से इस बात को लेकर लगातार चर्चा हो रही है कि चहल को टीम में क्यों नही रखा गया. क्रिकेट एक्सपर्ट्स और क्रिकेट फैंस ने लगातार ट्वीटर पर मुहीम चलाकर बीसीसीआई और नए चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर को खूब कोसा है. इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने चहल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

युजवेंद्र चहल पर क्या बोले हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने अपने युट्यूब चैनल पर युजवेंद्र चहल के सिलेक्शन पर बोलते हुए कहा कि,

‘भारतीय टीम में स्पिन डिपार्टमेंट में कमी है, क्योंकि चहल को जगह नहीं मिली है. हम असली स्पिनर की बात करें तो मुझे नहीं लगता है कि देश में उनसे बेहतर कोई है. पिछले कुछ मैच चहल के लिए अच्छे नहीं रहे, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो खराब बॉलर हैं. इसलिए मेरे हिसाब से चहल को एशिया कप टीम में होना चाहिए था.’

विश्व कप में हो सकती है चहल की एंट्री~ हरभजन सिंह

हरभजन सिंह का मानना है कि एशिया कप में सिलेक्शन ना होने पर भी चहल विश्व कप स्क्वॉड के हिस्सा बन सकते हैं. हरभजन ने कहा है कि,

‘वनडे विश्व कप को लिए टीम इंडिया में चहल की एंट्री हो सकती है, क्योंकि वो एक जबरदस्त मैच विनर हैं. भले ही अभी उनको ड्रॉप कर दिया गया है, लेकिन अगर वो टीम का हिस्सा भी होते और मैच ना भी खेलते तो इससे उनका कॉन्फिडेंस बढ़ता.’

आप से बता दें कि एशिया कप 30 अगस्त से श्रीलंका और पाकिस्तान के जमीन पर हाइब्रिड माॅडल के तहत होगा. वहीं एकदिवसीय विश्व कप भारतीय सरजमीं पर 5 अक्टूबर से खेला जाएगा.

वनडे एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा

ALSO READ: एशिया कप में लेफ्ट-राइट हैंड की बहस पर Gautam Gambhir ने की सबकी बोलती बंद, बोला- कोई जरुरी नहीं कि..’