Placeholder canvas

अगर फिनिशर बनना है तो रिंकू सिंह से सीखो~ ऋतुराज गायकवाड़

RUTURAJ GAIKWAD ON RINKU SINGH

ऋतुराज गायकवाड़: पहला मैच बारिश से धुल जाने के कारण रिंकू सिंह को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. लेकिन दूसरे मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और रिंकू सिंह को पर्याप्त गेंदे खेलने की मिली. रिंकू सिंह ने इस पारी में 21 गेंद खेली जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 38 रनों की पारी खेली.

इस पारी के लिए रिंकू सिंह को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला और सब ने उनकी तारीफ की, लेकिन रिंकू सिंह के दस्तक पर सबसे बेहतरीन बात तो कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कही है.

रिंकू सिंह पर क्या बोले ऋतुराज गायकवाड़

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए ऋतुराज गायकवाड़ ने रिंकू की बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा,

‘वो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो स्थिति का बहुत अच्छे से आंकलन करते हैं. आईपीएल 2023 के बाद सबके पसंदीदा खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने आईपीएल में जिस तरीके का प्रदर्शन किया वो शानदार था. रिंकू कभी भी शुरुआत से ही आक्रामक क्रिकेट नहीं खेलते हैं, बल्कि शुरू में कुछ गंदे लेते हैं और फिर जरूरत पड़ने पर आक्रामक होकर रन बनाते हैं. परिस्थिति कैसी भी हो, वे उसका आंकलन करते हैं और फिर रन बनाने को देखते हैं.’

अगर फिनिशर बनना है तो रिंकू सिंह से सीखो

ऋतुराज गायकवाड़ ने आगे कहा कि,

‘उन्हें लगता है कि रिंकू से उन सभी खिलाड़ियों को सीखना चाहिए, जो भविष्य में फिनिशर की भूमिका निभाना चाहते हैं. हमेशा ये बात महत्वपूर्ण होती है कि आप शुरू में अपना समय लें और उसके बाद जरूरत पड़ने पर आक्रामक क्रिकेट खेलें. रिंकू को पता है कि बल्लेबाजी में गियर कब चेंज करना है. ये उनके इंटरनेशनल करियर की पहली पारी थी और गायकवाड़ को लगता है कि इससे युवा बल्लेबाज का आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा.’

हालांकि रिंकू सिंह को एशिया कप के स्क्वॉड में शामिल नही किया गया है, लेकिन वह आने वाले समय में भारत के सबसे बड़े बल्लेबाज बनने वाले हैं. कारण कि उनमें महेंद्र सिंह धोनी की झलक दिखती है.

ALSO READ: एशिया कप 2023 की टीम घोषित होने के बाद भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, चोटिल है ये भारतीय खिलाड़ी, अजित अगरकर ने की पुष्टि

एशिया कप 2023 में इस खिलाड़ी को मौका न देकर चयनकर्ताओं ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, 800 के औसत से ठोक सकता है रन

IND vs IRE JASPRIT BUMRAH TEAM INDIA

15 अगस्त 2020, महेंद्र सिंह धोनी ने इसी दिन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. धोनी के जाने के बाद कई क्रिकेटर आए और कई क्रिकेटर गए लेकिन धोनी का जगह कोई नहीं ले सका. लेकिन अब क्रिकेट एक्सपर्ट और क्रिकेट फैंस के अनुसार यह बताया जा रहा है कि रिंकू सिंह के रूप में एक नया खिलाड़ी आया है जो महेंद्र सिंह धोनी का जगह ले सकता है.

आईपीएल के प्रदर्शन के बाद आयरलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में भी रिंकू सिंह ने मैच फिनिश करने के अपने हुनर को सबके सामने दिखा दिया है.

आयरलैंड के खिलाफ जड़े 5 गेंद में 26 रन

संजू सैमसन के आउट होने के बाद चार नंबर पर रिंकू सिंह को बल्लेबाजी करने का मौका मिला. रिंकू सिंह ने पहले कुछ गेंदों को सम्मान दिया, पिच को समझा लेकिन एक बार जब वह फिट हो गए तो उन्होंने लगातार बाउंड्री लगानी शुरू कर दी. रिंकू सिंह ने अपने पारी में 21 गेंद खेली जिसमें 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 38 रन बनाए.

अगर उनके बाउंड्री को गिना जाए तो उन्होंने 5 गेंदों में 26 रन जड़ दिए. रिंकू सिंह ने उन तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स की भविष्यवाणी को झूठा साबित कर दिया जो कहते थे कि रिंकू सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल नही होंगे.

आईपीएल से हुए थे हिट

अगर घरेलू क्रिकेट और लीग क्रिकेट को मिला लिया जाए तो रिंकू सिंह पिछले 10 सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन शुरू में कोलकाता नाइट राइडर्स इनको मौका नही देती थी और सिर्फ फील्डिंग कराती थी.

कुछ कुछ मौकों पर रिंकू सिंह को बल्लेबाजी करने का मौका मिलता था लेकिन वह उतने सफल नहीं होते थे. लेकिन साल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह को मौका दिया और रिंकू सिंह ने कमाल कर दिखाया. 2023 के आईपीएल सीजन में रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर ऐतिहासिक जीत केकेआर को दिला दी.

रिंकू सिंह इसी पारी से हिट हुए और वह अपने इस प्रदर्शन के स्तर को लगातार बनाए हुए हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो रिंकू सिंह अगले महेंद्र सिंह धोनी जरूर बन सकते हैं.

ALSO READ: दूसरे टी20 में अर्द्धशतक जड़कर घमंड में चूर हुए ऋतुराज गायकवाड़, धोनी के फेवरेट खिलाड़ी को सरेआम लगाई फटकार

भारतीय टीम को मिला महेंद्र सिंह धोनी जैसा एक और घातक फिनिशर, अकेले दम पर मैच जीताने की रखता है क्षमता

MS DHONI ON TEAM INDIA

भारत की मेजबानी में इस साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। क्रिकेट के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में भी लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। और कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है। वहीं आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को धोनी से भी बेहतरीन फिनिशर मिल गया है। जो न सिर्फ भारतीय टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाता है। बल्कि इस खिलाड़ी के पास मैच फिनिश करने की भी शानदार क्षमता है।

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मिला तोहफा

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी रिंकू सिंह हैं। जो आगामी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार तरीके से मैच को फिनिश कर सकते हैं।

आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंद में 38 रनों की दमदार पारी खेली।

बेहद खतरनाक है स्ट्राइक रेट

पहले मुकाबले में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। दूसरे मुकाबले में जब बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे तो 21 गेंदों पर 38 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180.95 का रहा। रिंकू ने आईपीएल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपना जलवा दिखा दिया है।

रिंकू सिंह की पहली इंटरनेशनल पारी में उन्होंने शुरुआत काफी धीमी की, लेकिन 15 गेंदों में काफी साधारण दिखाई दिए, उन्होंने 15 गेंदों पर 15 रन बनाए। हालांकि इसके बाद उन्होंने 6 गेंदों पर 23 रन बटोर लिए और टीम की जीत में अहम किरदार निभाया।

क्रिकेट के मैदान में शानदार हैं आंकड़े

बात दें कि रिंकू सिंह ने 55 लिस्ट के मुकाबले खेलते हुए 1844 रन बनाए हैं। वही लिस्ट ए में एक शतक और 17 अर्धशतक तक शामिल है। रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई। जिसकी वजह से टीम इंडिया में उनका डेब्यू करने का मौका मिला।

आईपीएल 2023 में गुजरात के खिलाफ इस खिलाड़ी ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर खूब गवाही बटोरी थी।

ALSO READ: पाकिस्तान के फिक्सर किंग कहे जाने वाले मोहम्मद आमिर IPL 2024 में इस टीम का होंगे हिस्सा! करोड़ों का मिला ऑफर

आयरलैंड के खिलाफ 33 रनों की पारी खेलने के बाद Asia Cup 2023 में फिक्स हुई Rinku Singh की जगह, इस खिलाड़ी का काटेंगे पत्ता!

RINKU SINGH TEAM INDIA ASIA CUP 2023

आयरलैंड दौरे पर रिंकू सिंह ने अपने बल्ले से जो कमाल दिखाया है, उसी का नतीजा है कि अब एशिया कप (Asia Cup 2023) में उनकी किस्मत चमकने वाली है. बताया जा रहा है कि आयरलैंड के खिलाफ रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने दूसरी टी20 मैच में जो 33 रनों की पारी खेली है, अब उन्हें उनका इनाम मिलने वाला है.

30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 में वह टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ सकते हैं. आज बीसीसीआई द्वारा स्क्वाड का ऐलान किए जाने के बाद कई खिलाड़ियों की किस्मत का रास्ता साफ हो जाएगा.

Asia Cup 2023 में खेलना है तय

एशिया कप (Asia Cup 2023) के तहत टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. 25 साल के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आईपीएल में जब से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 5 गेंद में पांच छक्के लगाए है, उसके बाद से ही इस खिलाड़ी की काबिलियत पूरी दुनिया ने जान लिया है.

यही वजह है कि वह इस वक्त इंडिया की जर्सी में आयरलैंड दौरे पर धमाल कर रहे हैं, जो दूसरे मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे. यही वजह है कि अगर टीम इंडिया में एशिया कप के लिए इस खिलाड़ी को शामिल किया जाता है तो इस धुरंधर खिलाड़ी से इसी तरह शानदार पारी की उम्मीद की जाएगी.

इस खिलाड़ी के लिए बनेंगे काल

अगर एशिया कप (Asia Cup 2023) में रिंकू सिंह को टीम इंडिया में जगह मिलती है तो वह श्रेयस अय्यर की जगह पर मौका पा सकते हैं. दरअसल अभी तक बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से यह पुष्टि नहीं की है कि श्रेयस अय्यर एशिया कप में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट है या नहीं.

इसके अलावा देखा जाए तो इस जगह टीम में सूर्यकुमार यादव भी मौका पाने की रेस में खड़े हैं. हालांकि उनका वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा लेकिन आखिरी फैसला टीम मैनेजमेंट का होगा कि वह किसके ऊपर भरोसा जताना चाहती है.

ALSO READ:श्रेयस अय्यर ने 38 ओवर तक की विस्फोटक बल्लेबाजी, 90 की औसत से बना डाले इतने रन, एशिया कप में मौका मिलना तय!

IND vs IRE: रिंकू सिंह नहीं बल्कि भारत का ये खिलाड़ी था मैन ऑफ द मैच का असली हकदार!

rinku singh man of the match

आयरलैंड-भारत के बीच अगस्त को डबलिन में तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर आयरलैंड के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, तो वहीं भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए।

जवाब में टीम आठ विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना पाई, जिसके चलते टीम इंडिया ने 33 रनों के साथ इस मुकाबले में जीत को अपने नाम किया, जिसके बाद रिंकू सिंह को मैन ऑफ द मैच के खिताब के लिए नवाजा गया।

भारत के तीन बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल

टॉस हार का मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने काफी शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया। यशस्वी 18 रन जोड़ीदार ऋतुराज गायकवाड़ ने 43 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली, जिसके बाद तिलक 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे तो वहीं संजू का बल्ला आयरलैंड में जमकर चलाया और उन्होंने 26 गेंद पर 40 रन को डालें।

रिंकू सिंह ने अपनी समझदारी और सूझबूझ से 21 रनों पर 38 रनों की पारी खेली और टीम के लिए मैच जिताने में बड़ी भूमिका निभाई। शिवम 22 रन बनाकर नाबाद रहे।

प्लेयर ऑफ द मैच बने रिंकू सिंह

बल्लेबाज रिंकू सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच के किताब से नवाजा गया। अपनी पारी में तीन शानदार गगनचुंबी छक्के लगाए।.वह भारत की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी रहे। सोशल मीडिया यूजर्स पर भी लगातार रिंकू सिंह छाए हुए।

फैंस इस बात को मान रहे हैं कि रिंकू सिंह की जगह ऋतुराज ने सबसे ज्यादा रन बनाए और वहीं प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पाने की हकदार थे। फैंस इस बात को मान रहे हैं कि ऋतुराज ने पहले ही भारत को 58 रनों की पारी खेल का मजबूत शुरुआत दिलाई थी।

जसप्रीत बुमराह ने दिखाई स्मार्ट कप्तानी

आयरलैंड दौरे पर कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी के साथ-साथ कमल की कप्तानी भी की। उन्होंने पूरे दौरे पर गेंदबाजों को अच्छे से इस्तेमाल किया। दूसरे मैच में भी उन्होंने स्मार्ट कप्तानी दिखाई और घातक बल्लेबाजी कर रहे एंड्रयू को अपने जाल में फसाया। बुमराह  भांप चुके थे।

एंड्रयू दाएं हाथ के बल्लेबाज होकर जमकर रन बरसा रहे हैं। अपनी प्लानिंग में बदलाव करते हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को गेंदबाजी की कमान सौंपी। खिलाड़ी ने 16 ओवर में एंड्रयू को 72 रनों पर ही आउट कर दिया।

ALSO READ: Sourav Ganguly ने कर दिया World Cup 2023 की विजेता की भविष्यवाणी, कहा ये टीम है विश्व विजेता बनने की प्रबल दावेदार

मैन ऑफ द मैच रहे रिंकू सिंह ने कहा, ‘मैंने बस वही किया जो मैं आईपीएल में करता आ रहा था’

RINKU SINGH POST MATCH TEAM INDIA

कुछ नए-नवेले क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने रिंकू सिंह के बारे में टिप्पणी की थी कि यह केवल आईपीएल के स्टार हैं. लेकिन आज खेले गए मैच में रिंकू सिंह ने वही काम दोहरा दिया जो वो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए करते थे. आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में रिंकू सिंह ने 21 गेंदो में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए. इस पारी के लिए रिंकू सिंह को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. आइए पढ़ते है रिंकू सिंह ने मैच के बाद क्या कहा है.

रिंकू सिंह ने कही ये बात

मैन ऑफ द मैच रहे रिंकू सिंह ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए कहा कि,

‘मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं वही करने की कोशिश कर रहा था जो मैंने आईपीएल में किया है. मैं बहुत आश्वस्त था और शांत रहने की कोशिश करता था. मैं कप्तान की बात सुनता हूं (मुस्कान). मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मैं 10 साल से खेल रहा हूं. मेरे सभी प्रयास सफल हुए हैं. मैं अपने पहले गेम में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पाकर खुश हूं.’

रिंकू सिंह का सपना था भारत के लिए खेलना

आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले रिंकू सिंह ने एक मीडिया संस्थान को साक्षात्कार दिया था. इसमें रिंकू सिंह ने कहा था कि, ‘रिंकू ने अपनी मां के बारे में बात करते हुए कहा,

“मां हमेशा मुझे कहती थी कि यदि भारतीय टीम के लिए खेलना है तो कड़ी मेहनत करो. आज उनका ये सपना पूरा हो गया. परिवार ने मेरे करियर में काफी मदद की है. जब पैसे नहीं होते तो मां लोगों से उधार लेकर मेरी मदद करती थी. मैं आज जो भी हूं वो अपने परिवार की वजह से हूं. मैंने अपने परिवार में गरीबी की मार देखी है और मैं उन्हें क्रिकेट के जरिए उस गरीबी से बाहर लाना चाहता था और यही चीज मुझे मेहनत करने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करती थी.’

आप से बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन में रिंकू सिंह ने एक तूफान सा ला दिया था. उन्होंने कोलकाता को अपने दम पर कई मैच जीताए थे. अंतिम ओवर में यश दयाल को पांच छक्के भला कौन भूल सकता है.

ALSO READ: आयरलैंड पर 2-0 से मिली जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान जसप्रीत बुमराह, इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर जताई नाराजगी

दूसरे ही मैच में जसप्रीत बुमराह ने हार्दिक पंड्या को दिया मात, दूसरे टी20 में 33 रनों से जीतकर भारतीय टीम ने बनाई 2-0 की बढ़त

ind vs ire 2nd t20i

आज डबलिन के मैदान पर भारत और आयरलैंड के बीच T20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. इस मैच में आयरलैंड के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक की मदद से 185 रन बनाए थे. इसके जवाब में आयरलैंड 20 ओवर में 158 रन बना सकी और मैच 33 रन से हार गई.

ऋतुराज, संजू और रिंकू सिंह ने खेली शानदार पारियां

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की शुरुआत तेजतर्रार रही लेकिन पहले विकेट की साझेदारी बहुत लंबी नहीं चल सकी. 18 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर यशस्वी जायसवाल जयसवाल आउट होकर पवेलियन लौट गए इसके तुरंत बाद खेलने आए तिलक वर्मा भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए.

लेकिन इसके बाद संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई. ऋतुराज ने 43 गेंदो में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली वहीं संजू सैमसन ने 26 गेंदो में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए.

फिनिशर के रोल में आए रिंकू सिंह भी छाए. उन्होंने 21 गेंदो में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए. अंत मे शिवम दूबे ने भी नाबाद 22 रन बनाए जिससे भारत 20 ओवर में 185 रन पहुंच पाया.

आयरलैंड का शानदार फाइटबैक लेकिन भारत के स्कोर से रहा गया दूर

186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज पाल स्टर्लिंग बिना खाता खोले प्रसिद्ध कृष्णा के शिकार बन गए. इसके तुरंत बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने टकर को भी शून्य के निजी स्कोर पर आउट कर दिया.

हैरी टेक्टर भी सिर्फ 7 रन बनाकर रवि बिश्नोई के हाथों आउट हुए. एक समय आयरलैंड का स्कोर 28 पर 3 था. लेकिन सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी ने कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली.

उन्होंने 51 गेंदो में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 72 रन बनाए. लेकिन आयरलैंड के किसी भी बल्लेबाज ने बालबर्नी का साथ नही दिया, जिसके वजह से आयरलैंड यह मैच 33 रन से हार गया.

ALSO READ: Asia Cup 2023 में सालों बाद अचानक हुई पीयूष चावला की एंट्री, भारत के इन दिग्गज खिलाड़ियों को भी मिला मौका

भारतीय टीम को मिला नया महेंद्र सिंह धोनी, सिर्फ 5 गेंदों में बदल देता है पूरा मैच

MS DHONI FINSHER

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. धोनी जब तक टीम में रहे तब तक टीम को किसी और फिनिशर की जरूरत नही थी. वह मैच को एक तरफ से संभाले रहते थे और अंतिम ओवर में टीम को जीत दिला देते थे, लेकिन जब से धोनी ने संन्यास लिया है तब से भारत को एक फिनिशर की कमी महसूस हो रही है.

यह खिलाड़ी बनेगा अगला धोनी

धोनी ने जब संन्यास लिया था तब बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने कहा था कि धोनी का जगह हार्दिक पंड्या लेंगे. हार्दिक जरूर भारत के सबसे बेहतरीन हिटर्स में से एक हैं, लेकिन लेकिन हार्दिक मैच को खत्म नही कर पाते है. लेकिन भारत के लिए हाल ही में डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह के पास वह दम-खम है जिससे वह धोनी वाला रोल निभा सकते हैं.

उन पांच छक्कों ने बदला करियर

साल 2022 में भी रिंकू सिंह ने कुछ अच्छी पारियां खेली थी लेकिन रिंकू का असल रंग 2023 के आईपीएल में देखने को मिला. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में टीम को एक ओवर में 29 रन की जरूरत थी.

गेंदबाज थे यश दयाल. यश के लगातार पांच गेंदो में पांच छक्के जड़कर रिंकू सिंह ने अपने टीम को जीत दिलाई. इस पारी के बाद रिंकू सिंह लोकप्रिय हो गए.

शानदार रहा है अब तक का करियर

रिंकू सिंह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से खेलते हैं. रिंकु सिंह ने इस सीजन आईपीएल में 14 मैच खेला था जिसमें उन्होंने 150 प्लस की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाया था.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिंकु सिंह ने 50 प्लस ही औसत से रन बनाया है. लेकिन रिंकू सिंह की सबसे बड़ी मजबूती उनकी फिनिशिंग पावर है. कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से खेलते हुए रिंकू सिंह ने कई मुकाबलों को अंतिम ओवर में पहुंचा कर टीम को जीत दिलाया है.

ALSO READ: हार्दिक पंड्या से टी20 कप्तानी छिनने के लिए जसप्रीत बुमराह ने चली तगड़ी चाल, आयरलैंड दौरे पर ले गये पंड्या से खतरनाक आलराउंडर

“धोनी और युवराज के बाद वो भारतीय टीम का अगला फिनिशर बनेगा” किरण मोरे ने बांधे इस भारतीय खिलाड़ी का तारीफों के पूल

YUVRAJ SINGH ON MS DHONI

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच इस वक्त तीन मैचों की टी20 सीरीज जारी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को मलहाइड क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 2 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। अब भारतीय खिलाड़ियों की नज़र दूसरे मुकाबले पर कब्जा जमाकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त दर्ज करने पर टिकी है।

डीएलएस मेथड से जीता भारत

बता दें कि भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। मेजबानों ने भारत को पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रनों का लक्ष्य दिया था।

दूसरी पारी में बारिश बाधा बन गई। जिसकी वजह से इस मुकाबले का निर्णय डीएलएस मैथड की मदद से लिया गया। भारतीय टीम ने 2 रनों की मदद से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया।

रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने किया डेब्यू

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच जारी इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के लिए दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। इनमें प्रसिद्ध कृष्णा और रिंकू सिंह शामिल हैं। कप्तान बुमराह ने दोनो खिलाड़ियों को आयरलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण का मौका दिया।

रिंकू सिंह वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने इस सीजन में कुल 14 मुकाबले खेले। इनमें रिंकू सिंह ने 59.25 की औसत और 149.53 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन के दमपर रिंकू सिंह को भारतीय टीम में जगह मिली।

भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें टीम का हिस्सा बनाया गया था। लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था। आयरलैंड के खिलाफ सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया। वहीं, युवाओं को मौका मिला। इसमें रिंकू सिंह भी शामिल हैं। उन्हें भले ही पहले मुकाबले में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन उम्मीद है कि अगले मैच में वह मेजबानों की खटिया खड़ी कर देंगे।

किरण मोरे ने की तारीफ

रिंकू सिंह की आईपीएल परफॉर्मेंस को याद करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी किरण मोरे ने उनकी तुलना युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी से की है। मोरे ने कहा है कि आने वाले वक्त में केकेआर का ये बल्लेबाज धोनी और युवी जैसा फिनिशर साबित होगा।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि,

“मैं भारतीय टीम में उनके मौके का इंतजार कर रहा हूं। वह बैटिंग पोजिशन नंबर 5 या 6 पर बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और बहुत शानदार फिनिशर बनेंगे। हम सबने एमएस धोनी और युवराज सिंह को देखा है। इसके बाद से टीम इंडिया को वैसा खिलाड़ी नहीं मिला। हमने ऐसे खिलाड़ियों को तैयार करने की कोशिश भी की है, लेकिन ये अब तक सफल नहीं हुआ है।”

ALSO READ: ईशांत शर्मा ने इस भारतीय को बताया दुनिया का सबसे बेस्ट कप्तान, कहा वो गेंदबाजों को अच्छे से समझता है

IND vs IRE: पहले टी20 में मिली जीत के बाद भी दूसरे टी20 में बदल जायेगी भारतीय टीम, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे जसप्रीत बुमराह

IND vs IRE JASPRIT BUMRAH TEAM INDIA

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच इस वक्त तीन मैचों की टी20 सीरीज जारी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को मलहाइड क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 2 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। अब भारतीय खिलाड़ियों की नज़र दूसरे मुकाबले पर कब्जा जमाकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त दर्ज करने पर टिकी है। दूसरा टी20 मैच दोबारा इसी ग्राउंड पर होगा।

आइये नज़र डालते हैं भारत की संभावित प्लेइंग 11 पर….

सलामी बल्लेबाज

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी 20 मैच में सलामी जोड़ी बदल जाएगा।  यशस्वी जायसवाल के साथ तिलक वर्मा को मौका ओपनिंग का मौका दिया जाएगा।

पहले मैच में वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे।  उम्मीद है कि दोनों इस मुकाबले में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाते नज़र आएंगे।

मिडिल ऑर्डर

इस मुकाबले में तीसरे नंबर पर रुतुराज गायकवाड़ का उतरना तय है। पिछले मैच में उन्होंने ओपनिंग की थी। लेकिन इस मैच में कप्तान मिडिल ऑर्डर को मजबूक बनाने के उद्देश्य से उन्हें इस पोजीशन पर उतारेंगे। चौथे नंबर पर रिंकू सिंह को मौका मिलेगा।

यूं तो ये खिलाड़ी फिनिशर है लेकिन कप्तान इनकी प्रतिभा के परीक्षण के उद्देश्य से इन्हें टॉप ऑर्डर में जगह देंगे। 5वें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन खेलते नज़र आएंगे। छठवें नंबर पर शिवम दुबे बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। वह भारत के लिए 14 टी 20 मैच खेल चुके हैं।

गेंदबाजी

भारत बनाम आयरलैंड (IND vs IRE) मुकाबले में स्पिन गेंदबाजी के लिए कप्तान वॉशिंगटन सुंदर को मौका देंगे। इसमें उनका साथ रवि बिश्नोई देंगे।

इसके अलावा तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की अगुआई जसप्रीत बुमराह करेंगे। पहले मैच में तेज गेंदबाज ने 2 विकेट चटकाए थे। दूसरे मुकाबले में बुमराह का साथ अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा देते हुए नज़र आयेंगे।

पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया

यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह,  संजू सैमसन,  शिवम दुबे,  वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा,  जसप्रीत बुमराह (कप्तान), अर्शदीप सिंह  और रवि बिश्नोई।

ALSO READ: IND vs IRE: दूसरे मुकाबले में बदल जाएगी भारत की सलामी जोड़ी, टूक टूक बल्लेबाजी करने वाले इस खिलाड़ी को कप्तान करेंगे बाहर!