RINKU SINGH ASIAN GAMES

आज एशियन गेम्स के क्वार्टर फाइनल में भारत ने नेपाल को 23 रन से हरा दिया. तेजतर्रार शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया, लेकिन सच्चाई यह भी है कि अगर रिंकू सिंह मैच को बेहतर फिनिश न करते तो कहीं न कहीं नेपाल भारत द्वारा दिए को प्राप्त कर जाता. इसलिए जीतनी तारीफ यशस्वी जायसवाल की हो रही है उतनी ही अहमियत रिंकू सिंह को भी देना होगा.

रिंकू सिंह ने चीन में उगली आग

रिंकू सिंह जब बल्लेबाजी करने आए तब भारत का स्कोर 12.5 ओवर में 119 रन पर 3 विकेट था. रिंकू ने मैच को पहले थोड़ा स्लो डाउट किया और फिर अंत में अपने अंदाज फिनिश किया. रिंकू सिंह ने 15 गेंदो में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 37 रन बनाए. रिंकू सिंह का साथ शिवम दूबे ने दिया.

उन्होंनें 19 गेंदो में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाए. अगर रिंकू सिंह शिवम दूबे के साथ मिलकर यह साझेदारी नही निभाते तो कही न कही नेपाल भारत को परास्त कर देता. नेपाल को हरा कर भारतीय टीम एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है.

सिर्फ आईपीएल में चलता है कहने वाले का मुंह बंद कर दिए रिंकू

रिंकू सिंह पर ताने कसते हुए कुछ लोग कहते थे कि वह सिर्फ आईपीएल के स्टार हैं. लेकिन आईपीएल के बाद यूपी टी-20 लीग में, आयरलैंड का खिलाफ और एशियन गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करके दिखा दिया है कि वह सिर्फ आईपीएल के हीरो नही है.

आईपीएल 2023 के बाद रिंकू सिंह की पारियों कुछ इस प्रकार से है; 4(4), 46(33), 48*(21), 58*(31), 18(18), 6(8), 53*(33), 18*(10), 19(20), 46(35), 21*(10), 16(18), 54(43), 67*(33), 38(21) & 37*(15)

नेपाल के खिलाफ भारतीय टीम

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह

ALSO READ: सर डॉन ब्रैडमैन की ऑल टाइम प्लेइंग 11 सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को जगह, देखें किन 11 खिलाड़ियों को मिला है मौका

Published on October 3, 2023 2:04 pm