Placeholder canvas

मैन ऑफ द सीरीज लेते वक्त मिचेल मार्श ने बताया ट्रेविस हेड की होगी टीम से छुट्टी, आईपीएल 2023 खेलने पर कही ये बात

Mitchell Marsh. PC BCCI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ का तीसरा और अंतिम मुकाबला चेन्नई के चेपाॅक स्टेडियम में खेला गया। जहां इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 21 रनों से बाजी मारी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैचों की सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो टीम ओपनिंग बल्लेबाज मिचेल मार्श जिन्हें मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।

मार्श को मिला मैन ऑफ द सीरीज

इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज मिचेल मार्श ने टीम के लिए बड़ी ही बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने तीन मैचों में दो अर्धशतक के साथ 194 रन बनाए। वें सीरीज के लीडिंग रन स्कोरर रहे। उन्हें उनके इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।

इस पुरस्कार को पाने के बाद मिचेल मार्श ने कहा कि

“जब बल्लेबाजी की बात आती है, तो नैचुरल आक्रामकता के साथ खेलता हूँ। इस सीरीज में बहुत ही मजा आया। मेरे पास मेरा छोटा साथी (वार्नर) है, जो जल्द ही वापस आएगा। मैं एक विस्तारित ब्रेक से आ रहा हूं, बहुत सी चीजों पर काम किया है। यहाँ वास्तव में मजा आया था। यह बहुत अच्छा रहा। उम्मीद है कि मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ भी मजा कर सकूं।”

ALSO READ: IND vs AUS: ‘ये आपका स्टेंडर्ड नहीं…’, सिराज के साथ बदतमीजी के बाद जडेजा पर भड़के सुनील गावस्कर, लगाई क्लास

मिचेल मार्श ने बनाए 47 रन

तीसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने पहली पारी में 269 रन बनाए। पिछले दो मैचों की तरह इस मैच में भी टीम की ओर से मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। वें सीरीज़ में लगातार तीसरा अर्धशतक लगाने से चूक गए।

जबाव में भारतीय टीम 269 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और टीम इंडिया 49.1 ओवर में 248 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 51 रन बनाए। लेकिन वें टीम को मैच नहीं जिता सके। जबकि आॅस्ट्रेलिया की ओर से जैम्पा ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए।

ALSO READ: IND vs AUS: लाइव मैच में मार्कस स्टोयनिस से भिड़े विराट कोहली, हंसकर आगे बढ़ गया गेंदबाज, देखते रहे किंग कोहली

IND vs AUS, 3RD ODI, STATS: तीसरे वनडे में भारत के शर्मनाक हार के साथ बने कुल 15 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रोहित शर्मा और SKY के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

SKY WAITING

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच चेन्नई के चेपाॅक स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टाॅस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 269 रन स्कोर बोर्ड पर लगाया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 248 रन बना सकी और मैच 22 रन से हार गई.

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एकदिवसीय सीरीज 2-1 से जीत लिया है. आइए तीसरे एकदिवसीय में बने कुछ जबरदस्त रिकॉर्ड के बारे में बात करते हैं.

सिराज ने पूरे किए 100 विकेट

1. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 मैच पूरे कर लिए हैं.

2. एकदिवसीय क्रिकेट के नम्बर वन गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम के लिए अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं.

3. हार्दिक ने वनडे में सबसे ज्यादा बार इन बल्लेबाजो को आउट किया है: स्मिथ को 5 बार वही सेंटनर, बटलर, गुप्टिल और थरंगा को 3-3 बार

4. सूर्यकुमार यादव लगातार तीसरे वनडे मुकाबले में गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे हैं. इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड सचिन भी झेल चुके है.

5. भारत के बल्लेबाजों ने वनडे में लगातार तीन बार डक दर्ज किया

सचिन तेंदुलकर (1994)

अनिल कुंबले (1996)

जहीर खान (2003-04)

ईशांत शर्मा (2010-11)

जसप्रीत बुमराह (2017-2019)

सूर्यकुमार यादव (2023)

6. तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में तीन बार गोल्डन डक बनाने वाले सुर्यकुमार यादव एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं.

7. भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने आज अपने वनडे करियर का 65वां अर्धशतक जड़ा है.

8. मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-3 से हारने के बाद से भारत की घरेलू सरजमीं पर यह पहली हार है.

9. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 900 चौके पूरे किए हैं.

ALSO READ: Rohit Sharma से अगर बात कर लिए होते स्टीव स्मिथ तो नहीं पड़ती टॉस की जरूरत, कप्तान हिटमैन ने कही ये बात

मिचेल मार्श ने किया कमाल

10. मिचेल मार्श ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं.

11. ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर मिचेल मार्श ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 150 मैच पूरे कर लिए हैं.

12. आज यह पहली बार हुआ है जब डेविड वार्नर वनडे में नंबर 4 पर बल्लेबाजी किए हो.

13. ज़म्पा का कमाल. 2014 में रांची में अजंता मेंडिस के 4/73 के बाद से एडम ज़म्पा का 4/45 आज भारत के खिलाफ मेहमान स्पिनर के लिए पहला चार विकेट था.

14. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 146 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 82 मुकाबले जीते हैं तो वहीं भारत ने 54 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि 10 मुकाबले बेनतीजा रहा है.

15. ऑस्ट्रेलिया का चेन्नई में वनडे मैच:

मैच: 6

जीता: 5

हारा हुआ: 1

ALSO READ: IND vs AUS: विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की इस गलती की वजह से भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के सामने 2-1 से शर्मनाक हार का करना पड़ा सामना

IND vs AUS: 3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज, नंबर 3 है प्रबल दावेदार

AXAR PATEL AND RAVINDRA JADEJA

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज चेन्नई में समाप्त हो जाएगी। जहां सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज़ में अब तक दो एकदिवसीय मैच खेले गए। इन दो मैचों में कई करिमाशाई प्रदर्शन देखने को मिले। यदि यह खिलाड़ी अपने उन्हीं प्रदर्शन को चेन्नई में भी दोहराते हैं, तो उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिल सकता है। आईये जानते हैं इन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीत सकते हैं।

1.मिचेल स्टार्क

इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी में जमकर आग उगली है। उन्होंने अब तक दो पारियों में 9 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने पहले मैच में 4 विकेट हासिल किए थे।

इसके बाद दूसरे एकदिवसीय मैच में 5 विकेट लेकर टीम को 10 विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यदि वह अंतिम एकदिवसीय मैच में अपनी गेंद से आग उगलते हैं, तो वह मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीत सकते हैं।

2.मिचेल मार्श

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिचेल मार्श इस सीरीज में अब तक अपने बल्ले से खूब रन बटोरे हैं। उन्होंने दोनों एकदिवसीय मैचों में जमकर रन बनाए हैं। पहले एकदिवसीय मैच में जब सभी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। उस दौरान उन्होंने 81 रनों की पारी खेली।

इसके बाद दूसरे एकदिवसीय मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में नाबाद 63 रन बनाए और टीम को 10 विकेट से बड़ी जीत दिलाई। अब यदि तीसरे एकदिवसीय मैच में एक फिर रन बनाते हैं तो वह मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीत सकते हैं।

ALSO READ:‘पार्ट टाइम विकेटकीपर..’ गौतम गंभीर ने केएल के जगह इस विकेटकीपर बल्लेबाज को WTC फाइनल में जगह देने की कही बात

3. रवीन्द्र जडेजा

भारत की ओर से आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इस सीरीज़ में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले मैच में 47 रनों की नाबाद पारी खेली और गेंद से 1 विकेट हासिल किया था। उन्हें मैच में उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था।

इसके बाद दूसरे एकदिवसीय मैच में 16 रन बनाए थे। यदि तीसरे एकदिवसीय मैच में वें आलराउंडर प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिल सकता है।

ALSO READ: यूपी वारियर्स की जीत से RCB को हुआ नुकसान WPL 2023 के प्लेऑफ में पहुंची ये 3 टीमें, तो खत्म हुआ इन 2 टीमों का सफर

IND vs AUS: मिचेल मार्श ने साथी ओपनर ट्रेविस हेड को नजरअंदाज कर इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

MARSH HEAD PC

 मिचेल मार्श: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज का दूसरा वनडे विशाखापट्टनम में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 117 रन पर आलआउट हो गई है.

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना विकेट खोए यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया और मैच 10 विकेट से जीत लिया. मैच में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मार्श ने शानदार अर्धशतक जड़ा. आइए पढ़ते हैं मैच के बाद उन्होंने क्या कहा.

मिचेल मार्श ने इस खिलाड़ी को दिया श्रेय

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मिच मार्श ने कहा,

‘यह पारी थोड़ी मजेदार थी. जब आप इस तरह के एक छोटे लक्ष्य का पीछा कर रहे हों तो एक अच्छी शुरुआत करना हमेशा अच्छा होता है. मैं उम्मीद कर रहा था कि हेड तेज खेलने के लिए उतरेगा और मैं इसे धीमी गति से खेल सकता हूँ. सच कहूं तो मुझे स्विंग खेलने और ऊपर के क्रम में बल्लेबाजी करने में मजा आ रहा है. (स्टार्क पर) वह शानदार रहा है, जब वह गेंदबाजी करता है, तो स्लिप में खड़ा होना भयानक होता है, क्योंकि यह किनारे से लगभग 80 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ता है. लेकिन उसे इस तरह से गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा है, अब हमारे पास भारत में एक विदेशी श्रृंखला जीतने का एक दुर्लभ मौका है.’

ALSO READ:दूसरे वनडे 10 विकेट से जीतने के बाद स्टार्क-मार्श पर हुई पैसों की बारिश, ट्रेविस हेड भी हुए मालामाल, एबाॅट को मिली मोटी रकम

10 विकेट से हारी भारतीय टीम

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 117 रन बना सकी. 118 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही. ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 117 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.

जहां एक तरफ ट्रेविस हेड ने 30 गेंदो में 10 चौके की मदद से 51 रनों की पार खेली, तो दूसरी तरफ मिचेल मार्श ने 36 गेंदो में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 66 रनों की पास खेला.

इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना विकेट खोए भारत को 10 विकेट से पस्त कर दिया अब तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 1-1 की बराबरी पर हैं, अगला मैच 21 मार्च को खेला जाएगा.

ALSO READ: “शुरू में हमे लगा कि हम में से 1 आउट हो जायेगा लेकिन…” ट्रेविस हेड ने बताया क्यों सिर्फ 11 ओवर में ही खत्म कर दिया मैच

IND vs AUS: खराब बल्लेबाजी के अलावा रोहित शर्मा की इस गलती की वजह से भारत को ऑस्ट्रेलिया के सामने करना पड़ा 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना

IND vs AUS 2ND TEST MATCH REPORT

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज का दूसरा वनडे विशाखापट्टनम में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 117 रन पर आलआउट हो गई थी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना विकेट खोए यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया और मैच 10 विकेट से जीत लिया.

ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बिना खाता खोले मिचेल स्टार्क के शिकार बन गए. इसके बाद कप्तान रोहित भी 13 रन बनाए चलते बने. हालांकि विराट कोहली ने कुछ देर तक जरूर गेम को चलाया और 31 रन की पारी खेली.

हालांकि दूसरी तरफ केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा जल्दी ही अपना विकेट फेंक कर चलते बने. भारत 117 रन पर आलआउट हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से मिचेल स्टार्क ने 5 और सीन एबाट ने 3 विकेट चटकाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता मैच

118 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही. ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 117 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. जहां एक तरफ ट्रेविस हेड ने 30 गेंदो में 10 चौके की मदद से 51 रनों की पार खेली तो दूसरी तरफ मिचेल मार्श ने 36 गेंदो में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 66 रनों की पास खेला.

इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना विकेट खोए भारत को 10 विकेट से पस्त कर दिया अब तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, अगला मैच 21 मार्च को खेला जाएगा.

ALSO READ: IND vs AUS, STATS: दूसरे वनडे में बने 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, हार के साथ ही भारत के नाम जुड़े कई शर्मनाक रिकॉर्ड, तो स्टार्क ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

कप्तान रोहित शर्मा की ये गलती बनी हार की वजह

भारतीय टीम ने पहले तो खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, जबकि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से 250 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखेगी, लेकिन रोहित के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटते गये और भारतीय टीम मात्र 117 रनों पर आल आउट हो गई.

अगर रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ एक बड़ी साझेदारी बनाई होती, तो शायद मैच का परिणाम कुछ और होता, लेकिन रोहित शर्मा की जल्दबाजी और बाहर जाती गेंदों को छेड़ने की गलती का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा.

वहीं जब भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी, तो भारत के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने में असफल रहे, जिसकी वजह से भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा.

ALSO READ: सीन एबाॅट ने बताया क्यों भारतीय गेंदबाजों ने मिचेल स्टार्क के सामने टेके घुटने, भारत के तारीफों के बांधे पूल

IND vs AUS: वानखेड़े में जिस खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, दूसरे वनडे में उसी पर लटका तलवार! देनी होगी कुर्बानी

SHUBMAN GILL ROHIT SHARMA ISHAN KISHAN

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई में खेला जा चुका है। भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत को अपने नाम किया था । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में कंगारू की टीम जहां 188 रन बनाकर आउट हो गई थी। वहीं भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को बहुत ही आसानी से हासिल कर जीत को अपने नाम किया वही दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 19 मार्च को विशाखापट्टनम में होने वाला है।

Read More : IND W vs AUS W: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा फाइनल का जंग, जानिए कब, कहां, कैसे देख सकते हैं फ्री लाइव

दूसरे मुकाबले में बदलेगी टीम की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने मुंबई वनडे में ओपनिंग की पारी संभाली थी। लेकिन अब दूसरे मुकाबले में यह जोड़ी बदल सकती है बता दें कि डेविड वॉर्नर चोट की वजह से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मुकाबले नहीं खेल पाए थे अब वॉर्नर दूसरे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जा सकते हैं ऐसे में वॉर्नर और ट्रेविस हेड टीम के लिए सलामी जोड़ी की भूमिका निभाएंगे।

खिलाड़ी के नंबर पर मंडराया खतरा

बता दें वॉर्नर अगर टीम का हिस्सा बनते हैं तो मिचेल मार्श को बल्लेबाजी के लिए मध्यम क्रम में जगह दी जाएगी। वॉर्नर के आने के बाद इस खिलाड़ी को नंबर 3 पर उतारा जाएगा हालांकि ट्रैवल्स हेड ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे बता दें।।

इन दो खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है जबकि एलेक्स कैरी भी टीम में आ सकते हैं क्रिकेट डॉट कॉम यू की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि कैरी लाइनअप में वापसी कर सकते हैं।

Read More : IND vs AUS: दूसरे दिन अश्विन ने कुछ ऐसे लगाया विकेटों का छक्का, 1 ही ओवर में दो बल्लेबाज़ों को आउट कर ऐसे कराई भारत की मैच में वापसी

IND vs AUS: पहले वनडे में लगा टीम को बड़ा झटका, रोहित के बाद अब यह घातक ओपनर हो सकता है बाहर, प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी

IND VS AUS ODI

भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ का आगाज़ 17 मार्च से होगा। सीरीज़ का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के पहले एक स्टार ओपनर के चोटिल होने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद ओपनर के पहले एकदिवसीय मैच से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इस बात की खबर टीम के आलराउंडर ने दी।

मिचेल मार्श ने प्रेस कांफ्रेंस कर के दी जानकारी, यह ओपनर हो सकता है बाहर

दरअसल गुरूवार को आॅस्ट्रेलियाई टीम ने पहले वन-डे मैच मुंबई में अभ्यास मैच में हिस्सा लिया। जहां आॅस्ट्रेलिया के आलराउंडर मिचेल मार्श ने अभ्यास सत्र के बाद प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने एक बड़ी अपडेट देते हुए बताया कि टीम के स्टार ओपनर डेविड वार्नर अभ्यास सत्र में चोटिल हो गए।

मार्श ने गुरूवार को मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में डेविड वार्नर की चोट को लेकर कहा,

‘आज बातचीत होगी और जितना मुझे पता है उसके अनुसार जब तक वह पूरी तरह फिट नहीं हो जाते उन्हें लाने की जल्दबाजी नहीं की जाएगी। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस सीरीज को उस मौके की तरह देख रहे हैं जिससे उन्हें वर्ल्ड कप चयन में अपना दावा मजबूत करने का अवसर मिलेगा।

ALSO READ:श्रेयस अय्यर की जगह मध्यप्रदेश के इस खिलाड़ी की खुल सकती है किस्मत, अपनी टीम को रणजी चैंपियन बनाने में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका

दिल्ली कैपिटल्स की भी चिंताएं बढीं

वही आपको बता दें कि स्टार ओपनर वॉर्नर ने भारत लौटने पर बुधवार को पहला अभ्यास सेशन किया लेकिन एक शॉट को अपनी जांघ पर मारने के बाद उन्हें अभ्यास बंद करना पड़ा। हालांकि वॉर्नर ने मुंबई में बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलते हुए गुरूवार को अपना एक वीडियो साझा किया लेकिन उनके पहले वनडे में खेलने पर अंतिम फैसला आज रात या शुक्रवार सुबह लिया जाएगा।

वार्नर की इस चोट से सिर्फ आॅस्ट्रेलियाई टीम की चिंता नहीं बढ़ी है बल्कि आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स की भी चिंताए बढीं है। क्योंकि दिल्ली की टीम ने आज ही उन्हें अपनी टीम का कप्तान घोषित किया है। जिसके बाद इस खबर आने के बाद टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ सकती है।

ALSO READ:Satish Kaushik Death: दोस्त ने पैसे के लिए ली सतीश कौशिक की जान? वीडियो आया सामने, मचा हडकम्प

“टी20 विश्व कप को रोक देना चाहिए” भारत-पाक मैच के बाद आस्ट्रेलियाई आलराउंडर ने उठाई विश्व कप रोकने की मांग

IND VS PAK

टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP) 2022 की धमाकेदार शुरूआत भारतीय टीम कर चुकी हैं जब 23 अक्टूबर को भारत (INDIA) ने पाकिस्तान (PAKISTAN) को रोमांचक मुकाबले में 4 विकटों से शिकस्त दी थी। सारा क्रिकेट जगत इस रोमांचक मुकाबले में अपना दिल हार बैठा था। भारत और पाक का मुकाबला क्रिकेट के रोमांच को और ज्यादा बढ़ाने का काम करता है।

विराट कोहली ने अपनी नाबाद 82 रनों की पारी से भारत को जीत दिलवाई थी। टी20 विश्व कप के इस शानदार मैच और भारत की जीत के बाद हर कोई अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श (MITCHELL MARSH) भी खुद को इस मैच की तारीफ करने से रोक नहीं पाए हैं।

भारत-पाक मैच को लेकर मिशेल मार्श का बयान

टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया 23 का अक्टूबर का मैच सारे क्रिकेट बिरादरी के लिए सबसे खास मैचों में से एक था। इस मैच में फाइनल से भी ज्यादा रोमांच देखा गया। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श भी भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। 24 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्प्रेंस के दौरान बात करते हुए मिशेल मार्श ने कहा-

“भारत और पाकिस्तान के बीच जो मैच खेला गया उससे अच्छा कोई मुकाबला हो ही नहीं सकता हैं। हम अगले तीन सप्ताह तक एक अलग ही दुनिया में हैं, लेकिन क्या कोई इससे अच्छा मैच हो सकता है। मुझे लगता है कि हमें अब टी20 विश्व कप को रोक देना चाहिए, क्योंकि भारत-पाक से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।”

उन्होंने आगे कहा कि

“भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला हमेशा देखने के लिहाज से एक अविश्वसनीय गेम होता है। मैं सोच भी नहीं सकता कि उस भीड़ में होना और उसका हिस्सा बनना कैसा रहेगा।”

ALSO READ: IND vs NED: हो पायेगा पूरा मैच या बारिश डालेगी खलल, जानिए भारत और नीदरलैंड के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल

विराट कोहली अविश्वसनीय हैं- मिशेल मार्श

विराट कोहली जिन्होने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की नाबाद पारी खेल इस पारी को अपने क्रिकेट करियर का सबसे खास बना दिया है। विराट कोहली की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया के किंग हैं, और इस किंग को हर कोई आज सलाम ठोकते हुए नजर आ रहे हैं।

मिशेल मार्श ने विराट कोहली की तारीफों में भी जमकर कसीदे पढ़े हैं। मिशेल मार्श ने आगे बात करते हुए कहा कि-

“अमेजिंग, अगर आप विराट कोहली के बारे में सोचते हैं, तो उनके करियर के पिछले 12 महीने काफी खराब रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्होने एक अविश्वसनीय पारी खेली, जो उनकी कुछ महान पारियों में से एक है।”

ALSO READ: IND vs NED T20i world cup LIVE Streaming: भारत और नीदरलैंड का मैच देखने के लिए नहीं देने होंगे पैसे, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव

छुईमुई हैं ये भारतीय खिलाड़ी जीतना क्रिकेट नहीं खेलते उससे ज्यादा रहते हैं चोटिल

छुईमुई हैं ये खिलाड़ी जीतना क्रिकेट नहीं खेलते उससे ज्यादा रहते हैं चोटिल

काफी लंबे समय से चोट लगने के कारण टीम इंडिया से बाहर होने वाले प्लेयर्स दीपक चाहर की काफी लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हो सकती है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह फिर से चोट का शिकार हो गए हैं। दीपक चाहर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है, लेकिन लगातार चोट लगने के कारण दीपक चाहर एक इंजरी प्रोन खिलाड़ी बन चुके हैं।

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे तीन क्रिकेटर के बारे में बताएंगे, जिनके चोट लगने का एक लंबा इतिहास रहा है।

भुवनेश्वर कुमार

अपने पूरे करियर के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को गहरी चोटों का सामना करना पड़ा है। चोट के चलते ही अब रेड बॉल क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के स्कीम ऑफ थिंग्स में भी शामिल नहीं है। वहीं भुवनेश्वर कुमार आईपीएल और टीम इंडिया के लिए चोट के कारण ही तमाम वनडे और टी-20 मिस कर चुके हैं।

मिचेल मार्श

आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श के चोट लगने के पीछे का इतिहास काफी लंबा रहा है। चोटिल होने के कारण ही मार्श आईपीएल के कई सीजन के दौरान अंदर बाहर होते नजर आए। वहीं 30 वर्षीय मार्श द्वारा आस्ट्रेलिया के लिए भी चोटिल होने के कारण काफी क्रिकेट को मिस किया गया है।

Read Also:IND vs SA: मैच के दौरान अंपायर से भिड़े मोहम्मद सिराज, आपा खोने के बाद अब लग सकता है भारी जुर्माना

केएल राहुल

साल 2021 और साल 2022 के दौरान टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल को चोट के कारण कई अंतरराष्ट्रीय मैचों को मिस करते हुए देखा जा सका।

कभी कहीं उनकी कलाई में चोट आ गई, तो कभी जांघ में खिंचाव के कारण राहुल अधिकतर चोटिल ही होते रहे। हालांकि टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल आईपीएल के दौरान पूरी तरह से फिट और दुरस्त रहते हैं।

Read Also:-IND VS SA Toss Report: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, भारतीय टीम में हुए 2 बदलाव, इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका

IND vs AUS: भारत दौरे से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, स्टार्क समेत चोटिल हुए ये 3 खिलाड़ी, बेहद कमजोर हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम

भारत दौरे से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, स्टार्क समेत चोटिल हुए ये 3 खिलाड़ी, बेहद कमजोर हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20 मैचों की घरेलू सीरीज़ खेलेगी. इस सीरीज़ क लिए बीसीसीआई(BCCI) ने बीते सोमवार भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. भारतीय दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम से एक बुरी ख़बर सामने आई हैं. टीम में मौजूद तीन खिलाड़ी इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया से दौरे के लिए काफी कमज़ोर हो जाएगी. आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को होना पड़ा बाहर.

इन खिलाड़ियों पर टूटा पहाड़

इस लिस्ट में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिआई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क(MITCHELL STARC) शामिल हैं. स्टार्क घुटने की चोट के चलते टीम से बाहर हुए हैं. वहीं मिचेल मार्श (MITCHELL MARSH) और मार्कस स्टोइनिस (MARCUS STOINIS) टखने और कमर की परेशानी के चलते टीम से बाहर हुए हैं.

इस सीरीज़ में डेविड वॉर्नर (DEVID WARNER) को पहले से आरामा दिया है और अब इन तीन खिलाड़ियों का टीम से बाहर होना अच्छा संकेत नहीं है.

ये खिलाड़ी लेंगे जगह

क्रिकेट डॉट कॉंम डॉट एयू की एक रिपोर्ट के मुताबिक तीनों खिलाड़ियों को माइनर इंजरी हुई है. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम किसी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चहाती है. इसी के चलते तीनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया गया है.

इन तीनों की जगह टीम में नाथन एलिस, डेनियल सैम्स और सीन एबोट को टीम में रखा गया है. बता दें, मिशेल मार्श ज़िम्बाब्वे के खिलाफ और मार्कस स्टोइनिस अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में चोटिल हुए थे.

ALSO READ: रोमन रेंस तोड़ देंगे महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड, WWE से आया सनसनीखेज बयान, माही को मिली धमकी

भारत के खिलाफ कब होगी टी20 सीरीज़

ऑस्ट्रेलिया टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए भारत का दौरा करेगी. इस दौरे की शुरुआत 20 सितंबर, मंगलवार से होगी. पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मैच 23 सितंबर, शुक्रवार को नागपुर में और तीसरा मैच 25 सितंबर, रविवार को हैदराबद में खेला जाएगा.

ALSO READ: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने किया 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, टीम इंडिया के सामने चुनी बेहद कमजोर टीम