Placeholder canvas

ऑस्ट्रेलिया ने किया अपने नए T20 कप्तान का ऐलान पैट कमिंस नहीं बल्कि इस स्टार खिलाड़ी को मिली कप्तानी

IND VS AUS ODI

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 30 अगस्त से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जहां इस ऐलान के साथ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए ऑस्ट्रेलिया को एक नया कप्तान मिला है, तो वहीं टीम में कई सारे नए खिलाड़ियों की भी एंट्री हुई है कौन है यह खिलाड़ी आइए जानते हैं।

इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान किया जा चुका है। जिसकी कप्तानी मिचेल मार्श को सौंपी गई है, हालांकि इस सीरीज के लिए टीम में कई युवा खिलाड़ियों की भी एंट्री हुई है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने टीम का ऐलान करते हुए कहा है कि,

‘लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में मिचेल मार्श सीनियर खिलाड़ी हैं। उनके पास इंटरनेशनल लेवल पर लीडरशिप स्किल को साबित करने का मौका है। हम उम्मीद करते हैं कि वो साउथ अफ्रीका में बेहतरीन कप्तानी करेंगे और टीम को आगे लेकर जाएंगे।’

टीम में हुई नये खिलाड़ियों की एंट्री

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। बता दें जिसमें युवा ऑलराउंडर एरोन हांडी और मैट शॉर्ट, जेसन बेहरेनडॉर्फ लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में मौका मिला है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा।

ALSO READ: चहल ने ‘चमत्कारी ओवर’ करके बदल दिया था गेम, तभी हार्दिक पंड्या ने दिखाया चालाकी और भारत को करना पड़ा शर्मनाक हार का सामना

Ashes 2023: ‘ऑस्ट्रेलियाई मुझसे नफरत करते हैं…’ शतक लगाने के बाद मिचेल मार्श ने अपने ही देश पर लगाया ये आरोप

MITCHEL MARSH POST MATCH

एशेज का तीसरा टेस्ट कल शुरू हुआ. यह स्टीव स्मिथ के टेस्ट करियर का 100 वां टेस्ट है. इस मैच मे ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने आलराउंडर कैमरून ग्रीन के जगह पर मिचेल मार्श को मौका दिया. मिचेल मार्श ने इस मौके का फायदा उठाते हुए शानदार शतक जड़ दिया. पहले पारी में मार्श के शतक के मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन का टोटल बनाया. इस बीच मिचेल मार्श का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि ऑस्ट्रेलियाई उनसे नफरत करते है.

मिचेल मार्श ने क्यों कहा ऑस्ट्रेलियाई मुझसे नफरत करते हैं

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मिचेल मार्श से पूछा गया कि उनके खेल पर हमेसा ऑस्ट्रेलिया में अलग-अलग राय दी जाती है. इसका जवाब देते हुए मिचेल मार्श ने कहा कि,

‘हां, ज़्यादातर ऑस्ट्रेलियाई मुझसे नफरत करते हैं. ऑस्ट्रेलियाई भावुक हैं, उन्हें अपना क्रिकेट पसंद है, वे चहाते हैं कि लोग अच्छा करें. इसमें कोई शक नहीं है कि मेरे पास टेस्ट लेवल पर बहुत मौके थे और मैं इसे हासिल नहीं कर पाया. लेकिन उम्मीद है कि वो मेरा सम्मान कर सकें. सच्चाई यह है कि मैं वापस आता रहा और मुझे ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना अच्छा लगता है. मुझे बैगी ग्रीन कैप पहनना अच्छा लगता है और मैं कोशिश कर रहा हूं. उम्मीद करता हूं कि मैं उन्हें एक दिन जीत लूंगा.’

ऐसा रहा तीसरे टेस्‍ट का पहला दिन

तीसरे टेस्‍ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सिर्फ 4 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्राॅड के शिकार बन गए.

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट 85 के योग पर गिर गए थे, लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श के बीच 155 रन की साझेदारी हुई. मार्श ने 118 रन बनाए तो हेड ने 39 रनों की पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया के बाकि बल्लेबाज फ्लाॅफ रहे और पूरी टीम 263 रन पर आलआउट हो गई. जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के स्कोर 68 पर तीन था.

ALSO READ: WI vs IND: ऋतुराज, यशस्वी या गिल… पुजारा की जगह नंबर-3 पर कौन करेगा बल्लेबाजी, रोहित शर्मा ने कर दिया साफ

ASHES 2023: 85 रन पर गिरे थे 4 विकेट, मिचेल मार्श ने आते ही टेस्ट को बनाया टी20, चौके-छक्को की बारिश से ठोका शतक, इंग्लैंड 68 पर 3

ashes mitchell MARSH century

कल एशेज सीरीज के तीसरे टेस्‍ट का शुभारंभ हुआ. यह टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ का 100 वां टेस्ट है. मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 263 रन पर आलआउट हो गई. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 68 रन पर 3 विकेट था.

मिचेल मार्श ने लगाया तेजतर्रार शतक

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहतर नही रही और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 4 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड के शिकार बन गए. वही दूसरी तरफ उस्मान ख्वाजा भी संघर्ष करते हुए सिर्फ 13 रन बना पाए, उन्हे वुड ने बोल्ड आउट किया.

इसके बाद लाबुशेन 21 और स्टीव स्मिथ 22 भी सस्ते में निपट गए. ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट 85 पर गिर गए थे. लेकिन इसके बाद मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई. एक तरफ ट्रेविस हेड ने 39 रन बनाए तो मिचेल मार्श ने तेजतर्रार शतक जड़ दिया. मार्श ने 118 गेंदो में 17 चौके और 4 छक्के की मदद से 118 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक नही टिक पाया और ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 263 रन पर आलआउट हो गई.

इंग्लैंड 68 पर तीन

263 रन के योग का पिछा करने उतरी इंग्लैंड को शुरुआत भी पतली ही रही. सलामी बल्लेबाज बेन डकेट 2 रन बनाकर कप्तान पैट कमिंस के शिकार बन गए. बेन का कैच एलेक्स कैरी शानदार तरीके से पकड़ा. इसके बाद आए युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक सिर्फ 3 रन बनाकर फिर से कमिंस के हाथों आउट हुए. तीसरे विकेट के रूप में सलामी बल्लेबाज जैक क्राॅली आउट हुए. जब वह 33 रन बनाकर खेल रहे थे तब मिचेल मार्श ने उन्हें डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराया. दिन का खेल खत्म होने तक जो रूट 19 और जाॅनी बेयरस्टो एक रन बनाकर खेल रहे थे.

ALSO READ:IND vs WI: ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को इस वजह से अजित अगरकर ने नहीं दी वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका, वजह आया सामने

ASHES 2023: तीसरे टेस्ट से पहले आई बुरी खबर, कैमरून ग्रीन होंगे बाहर, कप्तान पैट कमिंस इस खिलाड़ी को देंगे मौका

Cameron-Green-Injury

कैमरून ग्रीन: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रही है एशेज सीरीज 2023 का कारवां अब तीसरे टेस्ट की तरफ बढ़ गया है। दोनों टीमों के बीच खेले गए अभी तक सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैच काफी रोमांचक मोड़ पर आकर खत्म हुए हैं। कंगारू टीम ने दोनों ही मुकाबलों में जीत अपने नाम किया है तो वहीं इंग्लैंड के प्रदर्शन की भी चर्चा देखने को मिली है।

पहले टेस्ट में मेजबान टीम को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है।

मिचेल मार्श को मिल सकता है मौका

दरअसल द संडे मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक लॉर्ड्स टेस्ट में नाथन लायन के चोटिल होने के बाद कैमरून ग्रीन पर गेंदबाजी करने का दबाव पड़ा, जिस वजह से उनके शरीर में और ज्यादा दर्द बढ़ गया। अगर तीसरे टेस्ट से पहले वह कुछ नहीं होते हैं, तो मिचेल मार्श 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।

तीसरे मुकाबले में हेजलवुड को मिल सकता है मौका

वहीं दूसरी तरफ जोस हेजलवुड भी अभी-अभी चोट से उबर करके ठीक हुए हैं। ऐसे में टीम के कप्तान पेंट कमिंस, कैमरून ग्रीन को ज्यादातर मुकाबलों में मैच मौका न देकर उन्हें आराम करने देंगे।

इस वजह से ही माना जा रहा है कि अगर कैमरून ग्रीन तीसरे मुकाबले तक फिट नहीं होते हैं, तो इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हेजलवुड को भी आराम देकर स्कॉटलैंड को मौका मिल सकता है।

ALSO READ: क्या रोहित शर्मा से छिन जाएगी भारतीय टी20 टीम की कप्तानी? आकाश चोपड़ा ने बताया अंदर की बात

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी की भविष्यवाणी World Cup 2023 में भारत को 65 रनों पर करेंगे आलआउट, 385 रनों से जीतेगी ऑस्ट्रेलिया

IND VS AUS ODI

इस साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का आयोजन होना है, जिसके लिए अभी इसी तरह- तरह की भविष्यवाणी की जा रही है. आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स टीम से खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श ने इस साल होने वाले भारत ने वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) को लेकर बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है.

वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ेंगी ये दो टीमें

उन्होंने बताया है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी और हम भारत को 385 रन से हराएंगे. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया 450/2 का स्कोर बनाएगी और भारत को 65 रनों पर ही ऑल आउट कर देगी.

आपको बता दें कि पिछली बार साल 2003 में भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं. उस वक्त टीम इंडिया की कमान सौरव गांगुली के हाथों में थी, जिस समय ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को 125 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

पांच बार की चैंपियन है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी है. साल 1987, 1999, 2003, 2007, और 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्डकप का खिताब जीता है और इस बार भी वह वर्ल्ड चैंपियन बनने की सबसे बड़ी दावेदार माने जा रही हैं.

जब 2003 में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हुईं थीं, उस वक्त ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 360 रनों का लक्ष्य भारत को दिया था और टीम इंडिया 234 रनों पर ऑल आउट हो गई थी.

ALSO READ: हार्दिक पंड्या के खिलाफ भाभी की साजिश! GT vs LSG मैच से पहले फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप में क्या चल रहा था, खुद ही देख लीजिए

” मैच जीतने का…. दिल्ली की हार के बाद भी मैन ऑफ द मैच बने मिचेल मार्श ने अपनी ही टीम के लिए कह दी ये बड़ी बात

mitchel marsh delhi capitals

आज आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने थीं. दोनों टीमों के पास इस मैच से पहले सिर्फ चार अंक थे. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने स्कोरबोर्ड पर 197 रन का स्कोर लगाया. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 188 रन बना सकी और मैच 9 रन से हार गई.

दिल्ली हार तो गई लेकिन मिचेल मार्श ने पहले गेद से चार विकेट लिया और फिर एक शानदार अर्धशतक जड़ दिया. इस प्रदर्शन के वजह से उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

मिचेल मार्श ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद कही ये बात

मैन ऑफ द मैच रहे मिचेल मार्श ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए कहा कि,

‘मुझे जाने के लिए कुछ गेम लगे, लेकिन एक निराशाजनक हार. साल्ट के साथ अच्छी साझेदारी थी, लेकिन लाइन पार करने के लिए पर्याप्त नहीं थी. विकेट थोड़ा धीमा हो गया था, लेकिन मुझे लगता है कि यह हमारे द्वारा किसी भी तरह से 20 रनों का पीछा करने का मामला था. और वे वास्तव में अच्छे थे. यह सब बाउंड्री लगाने, दबाव बनाने के बारे में था. निश्चित रूप से आज से बहुत सारी सकारात्मकताएं आई हैं, हमने अपने कुछ करीबियों को खोया है. हम कुछ गलत छोर पर रहे हैं, लेकिन हमें लगता है कि इस टूर्नामेंट में अभी लंबा रास्ता तय करना है. मैच जीतने का समय आ गया है.’

यहां पढ़ें मैच समरी

पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 197 रन बनाए. 198 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत ओवर में ही बहुत बड़ा झटका लग गया. सलामी बल्लेबाज और कप्तान डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद मिचेल मार्श और फिल साल्ट के बीच शानदार साझेदारी हुई.

मार्श ने 39 गेंदो में एक चौके और 6 छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली तो दूसरी तरफ फिल साल्ट ने 35 गेंदो में 9 चौके की मदद से 59 रनो की पारी खेली. लेकिन इस साझेदारी के बाद अक्षर पटेल को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आकड़े को नही छु सका.

अक्षर पटेल ने 14 गेंदो में 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रनो की पारी खेली लेकिन दिल्ली कैपिटल्स सनराइजर्स हैदराबाद के स्कोर से 9 रन दूर रह गई.

ALSO READ: आईपीएल में अर्द्धशतक लगाकर फूले नही समा रहे हैं हेनरिक क्लासेन, कहा आज कुछ बड़ा किया हूं

आईपीएल के बीच शादी करने के लिए घर लौटे दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल मार्श अगले मैच में जोस बटलर भी हो सकते हैं बाहर

दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2023 के तीसरे मैच में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ मुकाबला खेलना है। इस मैच से पहले डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम के स्टार खिलाड़ी कुछ मैचों के लिए बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी को दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग कोच जेम्स होप्स ने शुक्रवार को दी है कौन है यह खिलाड़ी आइए जानते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स से बाहर हुआ यह खिलाड़ी

दिल्ली कैपिटल्स के जिस खिलाड़ी की  बात कर रहे हैं हम कोई और नहीं बल्कि टीम के स्टार खिलाड़ी में 24 मार्च है। जो करीब 1 हफ्ते के लिए अपने देश लौट आए हैं इंसाइडस्पोर्ट क्रिकबस के हवाले से बताया गया है कि मिशेल मार्श शादी करने के लिए उसके देश आए हैं, ऐसे में एक हफ्ते तक दिल्ली के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। मिचेल मार्श की गैरमौजूदगी में दिल्ली की टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है। उनकी जगह रोवमेन पॉवेल को जगह दी जाएगी।

अगले तीन मैच मिस करेंगे यह खिलाड़ी

दरअसल दिल्ली कैपिटल्स को अपना अगला मुकाबला 8 अप्रैल को राजस्थान के साथ खेला है फिर मंगलवार को 11 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और शनिवार 15 अप्रैल को आरसीबी के साथ खेला जाएगा माना जा रहा है कि मिचेल मार्श इन तीनों ही मुकाबलों को मिस कर सकते हैं।

अगले मैच से बाहर हो सकते हैं जोस बटलर

दरअसल राजस्थान हेल्थ के साथ सलामी बल्लेबाज हॉस्पिटल पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गए थे उनकी उंगली में चोट लग गई थी जिसकी वजह से उनके अगले मैच यानी कि दिल्ली के साथ खेलने में अभी भी संशय बरकरार है बट लर खेलेंगे या नहीं यह बात अभी तक तय नहीं हो पाई है

Read More : IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी, कहा दिल्ली नहीं ये टीम जीतेगी आईपीएल 2023

शेन वाटसन ने की भविष्यवाणी, ये 3 खिलाड़ी आईपीएल 2023 में मचाएंगे धमाल, ये टीम बन सकती है IPL विजेता

SHANE WATSON

आईपीएल के 16वें सीजन को शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। इसके पहले सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स के कोच शेन वाटसन ने बड़ा बयान दिया है और बताया है कि उन्हें अपनी टीम के तीन खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें हैं। वह टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

1.डेविड वॉर्नर

दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच शेन वाटसन को डेविड वार्नर से काफी उम्मीदें है। वह इस बार टीम की कप्तानी भी संभालते हुए नजर आएंगे। उनको लेकर वाटसन ने कहा,

”डेविड वॉर्नर मेरे लिए क्रम में शीर्ष पर हैं, वह खुद को साबित करना चाहेंगे, उन्होंने आईपीएल में हमेशा इतने रन जुटाये हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर वह जो कुछ भी रन जुटाते हैं, वह काफी महत्वपूर्ण होंगे।”

2. मिचेल मार्श

शेन वाटसन ने अगला नाम आस्ट्रेलिया के आलराउंडर मिचेल मार्श का लिया। जो इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उनको लेकर कहा,

”यह सत्र मार्श के लिए बड़ा सत्र होने वाला है। उसमें काफी कौशल है और वह जिस तरह से बल्लेबाजी में प्रदर्शन कर रहा है, उससे वह सचमुच बड़ी भूमिका निभायेगा।”

3. रिले रूसो

शेन वाटसन तीसरा नाम दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज रिले रूसो का नाम बताया। उन्होंने कहा

‘मैं पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए उनके साथ खेला था। उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देखिए किस तरह से वापसी की है और वह विश्व स्तरीय हिटर हैं, वह किसी भी चरण में किसी भी परिस्थिति में किसी भी गेंदबाज को धुन सकता है, अगर वह चल गया तो वह प्रतिद्वंद्वी टीम से मैच छीन लेगा।’

ALSO READ: शादी के बाद एक शख्स के साथ 50 साल तक एक कमरे में….. अपने होने वाले पति को लेकर Jaya Kishori ने कहीं यह बात

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के लिए क्या मिचेल मार्श करेंगे पृथ्वी शॉ के साथ पारी की शुरुआत? कोच रिकी पोंटिंग ने दिया ये जवाब

RICKY PONTING

आईपीएल का 16 वां सीजन एक हफ्ते में में शुरू होने जा रहा है. इस सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम जर्सी लॉन्च के दौरान इकट्ठा हुई. यहां सबको टीम के प्रमुख कप्तान ऋषभ पंत की कमी खल रही थी. जर्सी लॉन्च के बाद टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने पत्रकारों से सवाल-जवाब किए जहां उन्होंने कुछ मुख्य बातों का जिक्र किया.

रिकी पोंटिंग ने दिया ये जवाब

पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी मिचेल मार्श के शानदार फॉर्म में आने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि,

‘वे एक शानदार खिलाड़ी हैं और हमेशा टीम के लिए खेलते हैं. उनका भारत की कंडीशन में ढलना और बेहतर प्रदर्शन करना हमारी टीम के लिए बेहद जरूरी है.’

क्या मार्श करेंगे दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श शानदार फाॅर्म में हैं. जब पत्रकारों ने रिकी पोंटिंग से पूछा कि क्या मार्श ओपनिंग कर सकते हैं? इस सवाल का रिकी पोंटिंग ने सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि

“मार्श, वॉर्नर और पृथ्वी शॉ की मदद कर सकते हैं और हमें ये देखना होगा कि वे प्रेक्टिस सेशन में कैसा प्रदर्शन करते हैं.”

उन्होंने ओपनिंग पेयर को लेकर ये भी कहा कि,

‘वॉर्नर शानदार बल्लेबाज हैं और वे पूरी तरह से रिकवर हो गए हैं. वहीं पृथ्वी भी टीम को मजबूती प्रदान करते हैं. ऐसे में मार्श इन दोनों की मदद करेंगे. इससे ये इशारा मिलता है कि मार्श फिलहाल तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करेंगे.’

खतरनाक फाॅर्म में हैं मिचेल मार्श

आईपीएल में मार्श ने 29 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 476 रन बनाया है, जिसमे 24 विकेट शामिल हैं. वहीं मिचेल मार्श ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 46 टी-20 मैच खेला है, जिसमे उन्होंने बल्ले से 1086 रन बनाया है.

इस दौरान उन्होंने 15 विकेट भी प्राप्त किया है. अगर बात करें एकदिवसीय क्रिकेट की तो मार्श ने अब तक 72 वनडे मैच खेला है, जिसमे उन्होंने 2008 रन बनाया है और साथ ही 54 विकेट भी लिया है.

ALSO READ: अब बोलो विराट कोहली और सूर्या से बेहतर बल्लेबाज, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को नहीं मिला ‘द हंड्रेड’ में कोई खरीददार, इन खिलाड़ियों की लगी बड़ी बोली

IND vs AUS: कुलदीप यादव ने खोल दी टीम इंडिया की गलत प्लानिंग की पोल, इन्हें बताया भारत के हार की वजह

KULDEEP YADAV YUZVENDRA CHAHAL

कुलदीप यादव: कल खेले गए एकदिवसीय सीरीज का तीसरे और निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 22 रन से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया. भले ही भारतीय टीम मुकाबला हार गई हो, लेकिन भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एक बार फिर से अपने प्रदर्शन से दिल जीत लिया है.

कुलदीप यादव ने 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन भेजा जिसमे डेविड वॉर्नर का अहम विकेट शामिल था. ऑस्ट्रेलियाई पारी के बाद कुलदीप यादव कुछ दिलचस्प बयान दिया है, आइए पढ़ते हैं.

कुलदीप यादव ने बताई भारत के हार की वजह

पहली पारी के बाद कुलदीप यादव ने कहा कि,

‘मैंने इस मैदान पर इंडिया ए सीरीज खेली थी, इसलिए मुझे पता था कि विकेट धीमा है, इसलिए मैं गेंद को ज्यादा स्पिन कराने की कोशिश कर रहा था. वे महत्वपूर्ण विकेट थे और विशेष रूप से मुझे एलेक्स केरी के खिलाफ विकेट पसंद थे. मैं इस पर काम कर रहा हूं, विकेटों के भीतर गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं, वहां से अगर मैं गेंद को स्पिन कर सकता हूं, तो पीछे पकड़े जाने का काफी मौका है.’

कुलदीप यादव ने आगे कहा कि,

‘मार्श ने जिस तरह से शुरुआत की, शायद लगा कि वे 300 के करीब पहुंच जाएंगे, लेकिन हार्दिक ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसने 3 विकेट लिए और हमें खेल में वापस ला दिया. लेकिन यह धीमा ट्रैक है, इसलिए हमें संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी.’

ALSO READ:2-1 से सीरीज हार के साथ ही रोहित शर्मा ने दिया इशारा, अब टीम इंडिया में नहीं मिलेगा इस खिलाड़ी को मौका, संन्यास ही बचा आखिरी रास्ता

ऐसी थी भारतीय गेंदबाजी

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी शुरुआत की. एक तरफ ट्रेविस हेड ने 31 गेंदो में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 रन बनाया तो दूसरी तरफ मिचेल मार्श ने 47 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बाद आए कप्तान स्टीव स्मिथ बिना खाता खोले आउट हो गए.

पहले तीनों विकेट हरफ़नमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने लिया. इसके बाद आए वार्नर 23 और लाबुशेन 28 भी सस्ते में आउट हो गए. अंत में आए विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 38 रन बनाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 269 रन बना.

भारत का तरह से सबसे सफल गेंदबाज हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव रहे. दोनों ही गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वही सिराज और अक्षर को दो-दो विकेट मिला.

ALSO READ: IND vs AUS: एश्टन एगर ने खोल दी रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के प्लानिंग की पोल, बताया कैसे मजाक-मजाक में भारतीय टीम को हराया