RICKY PONTING

आईपीएल का 16 वां सीजन एक हफ्ते में में शुरू होने जा रहा है. इस सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम जर्सी लॉन्च के दौरान इकट्ठा हुई. यहां सबको टीम के प्रमुख कप्तान ऋषभ पंत की कमी खल रही थी. जर्सी लॉन्च के बाद टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने पत्रकारों से सवाल-जवाब किए जहां उन्होंने कुछ मुख्य बातों का जिक्र किया.

रिकी पोंटिंग ने दिया ये जवाब

पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी मिचेल मार्श के शानदार फॉर्म में आने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि,

‘वे एक शानदार खिलाड़ी हैं और हमेशा टीम के लिए खेलते हैं. उनका भारत की कंडीशन में ढलना और बेहतर प्रदर्शन करना हमारी टीम के लिए बेहद जरूरी है.’

क्या मार्श करेंगे दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श शानदार फाॅर्म में हैं. जब पत्रकारों ने रिकी पोंटिंग से पूछा कि क्या मार्श ओपनिंग कर सकते हैं? इस सवाल का रिकी पोंटिंग ने सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि

“मार्श, वॉर्नर और पृथ्वी शॉ की मदद कर सकते हैं और हमें ये देखना होगा कि वे प्रेक्टिस सेशन में कैसा प्रदर्शन करते हैं.”

उन्होंने ओपनिंग पेयर को लेकर ये भी कहा कि,

‘वॉर्नर शानदार बल्लेबाज हैं और वे पूरी तरह से रिकवर हो गए हैं. वहीं पृथ्वी भी टीम को मजबूती प्रदान करते हैं. ऐसे में मार्श इन दोनों की मदद करेंगे. इससे ये इशारा मिलता है कि मार्श फिलहाल तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करेंगे.’

खतरनाक फाॅर्म में हैं मिचेल मार्श

आईपीएल में मार्श ने 29 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 476 रन बनाया है, जिसमे 24 विकेट शामिल हैं. वहीं मिचेल मार्श ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 46 टी-20 मैच खेला है, जिसमे उन्होंने बल्ले से 1086 रन बनाया है.

इस दौरान उन्होंने 15 विकेट भी प्राप्त किया है. अगर बात करें एकदिवसीय क्रिकेट की तो मार्श ने अब तक 72 वनडे मैच खेला है, जिसमे उन्होंने 2008 रन बनाया है और साथ ही 54 विकेट भी लिया है.

ALSO READ: अब बोलो विराट कोहली और सूर्या से बेहतर बल्लेबाज, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को नहीं मिला ‘द हंड्रेड’ में कोई खरीददार, इन खिलाड़ियों की लगी बड़ी बोली