Placeholder canvas

IPL खेलने के लिए इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बीच में छोड़ा पाकिस्तान सीरीज, ऋषभ पंत के हुए बल्ले-बल्ले

ऋषभ पंत

वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया के टीम पाकिस्तान का दौरा कर रही है। टेस्ट सीरीज के बाद अब वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। इसी के तहत ऑस्ट्रेलिया बोर्ड अप्रैल तक किसी ऑस्ट्रेलिया सेंट्रल कॉन्टैक्ट वाले खिलाड़ी को इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाया है। IPL की टीम के कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी जैसे की डेविड वार्नर, मार्कस स्टॉयनिश अपनी IPL टीम से पाकिस्तान के दौरे के बाद ही मिल पायेगी। जिससे शुरुआती आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएगी। लेकिन अब एक ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी पाकिस्तान सीरीज के बीच से IPL खेलने के लिए जुड़ेगा। जानिए क्या है पूरा मामला….

ऑलराउंडर मिचेल मार्श दिल्ली की टीम से जल्द जुड़ेंगे

मिचेल मार्श

ऑस्ट्रेलिया टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ( Mitchell Marsh) जल्द ही अपनी IPL फ्रेंचाइजी दिल्ली से जुड़ेंगे। दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल मार्श ( Mitchell Marsh) को 6.5 करोड़ की कीमत के साथ अपने साथ जोड़ा था। मिचेल मार्श ( Mitchell Marsh) पहले अपनी हुई इंजरी हिप फ्लेक्सर की चोट के रिकवरी की प्रक्रिया से गुजरेंगे। दिल्ली की टीम ने IPL में कुल 7 विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा था। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और मार्श दोनो खिलाड़ी 6 अप्रैल के बाद ही टीम के लिए खेलते नजर आयेंगे।

ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने रखी ये शर्त

pic 21

मिचेल मार्श अपनी इंजुरी के चलते दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया बोर्ड के द्वारा निर्धारित किए गए समय से पहले जुड़ेंगे। मिचेल मार्श को IPL के आगामी तीन मैच में नही खिलाया जायेगा इस तर्ज पर ही उन्हें रिहा किया जाएगा। इसके लिए ऑस्ट्रेलियन बोर्ड ने कहा है कि, ” मिचेल मार्श भारतीय लीग से जुड़ने के लिए भारत की यात्रा करेंगे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई और वर्तमान न्यू साउथ वेल्स के फिजियोथेरेपिस्ट पैट फरहार्ट उनकी रिकवरी का प्रबंधन करेंगे”

बता दे दिल्ली को अपने आगामी मैच 2 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के साथ, 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जिएंट्स के साथ को 10 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलना है।

ALSO READ:IPL 2022: ‘ये बुमराह-वुमराह क्या है’ पार्थिव पटेल ने कहा जसप्रीत बुमराह को बिलकुल भी पसंद नहीं करते हैं विराट कोहली

मिचेल मार्श ने कहा ये सबसे अच्छा तरीका है

मिचेल मार्श

मिचेल मार्श जल्द ही भारत के लिए उड़ान भरेंगे। उन्होंने कहा है कि “यात्रा और आइसोलेशन के बिना मेरी रिकवरी पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम होना सबसे अच्छा तरीका है”।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान टीम के साथ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेल कर उसे जीत चुकी है। तीन टेस्ट मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला। कड़े टक्कर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1-0 से सीरीज में हरा दिया है। 24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का दौरा किया है।

ALSO READ:IPL 2022: टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को मिली खुशखबरी, बल्लेबाजी और गेंदबाजी से कहर बरपा रहा ये ऑलराउंडर खिलाड़ी

IPL 2022: DELHI CAPITALS को लगा 6.5 करोड़ का झटका, मिचेल मार्श की जगह ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं रिप्लेसमेंट

दिल्ली कैपिटल

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श ( Mitchell Marsh) पाकिस्तान दौरे की स्क्वाड का हिस्सा हैं। लेकिन अब टेस्ट मैच की सीरीज संपन्न होने के बाद उनके चोटिल होने की खबर आई है। मिचेल मार्श ( Mitchell Marsh) अब आगामी वन डे और टी 20 स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं।

एरोन फिंच ने एक साक्षात्कार के दौरान इस बात का जिक्र किया है। मिचेल मार्श इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल की टीम का हिस्सा हैं। दिल्ली कैपिटल ने इन्हें 6.5 करोड़ की कीमत के साथ आने साथ जोड़ा था। लेकिन अब उन्हें खेलने पर संशय नजर आ रहा है। जिसके बाद ये तीन खिलाड़ी मिचेल मार्श के स्थान पर टीम का हिस्सा हो सकते हैं। इसमें श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ( Dasun Shanaka) पहली पसंद हो सकते हैं।

दसुन शनाका ( Dasun Shanaka)

दासून सनाका

श्रीलंका टीम के कप्तान 30 वर्षीय दसुन शनाका ( Dasun Shanaka) ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श की गैरमाजूदगी में दिल्ली कैपिटल की पहली पसंद बन सकते हैं। दसुन शनाका ( Dasun Shanaka) भी ऑल राउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श की तरह ही आलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने टी20 में कुल 65 मैच खेले हैं जिसमें 947 रन बनाए है। साथ ही 18 विकेट भी अपने नाम किए हैं। दसुन शनाका ( Dasun Shanaka) अपनी हार्ड हिटिंग के लिए जाने जाते हैं।

डेविड वीज ( David Wiese)

डेविड वीज

नामीबिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी 36 साल के डेविड वीज ( David Wiese) भी दिल्ली टीम का हिस्सा बन सकते हैं। मिचेल मार्श की अनुपस्थिति में दिल्ली की टीम इनपर भी दांव लगा सकती है। डेविड वीज ( David Wiese) ने अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच इंडिया के खिलाफ ही खेला था। साथ ही वो पहले भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने 31 मुकबलों में 339 रन और 33 विकेट लिए हैं।

ALSO READ:IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ इस सलामी बल्लेबाज को उतारेंगे हार्दिक पांड्या, 4 ऑलराउंडर के साथ ऐसी होगी गुजरात की प्लेइंग XI

बेन कटिंग ( Ben Cutting )

बेन कटिंग

ऑस्ट्रेलिया के ही ऑलराउंडर खिलाड़ी 35 साल के बेन कटिंग ( Ben Cutting ) ऑलराउंडर मिचेल मार्श के स्थान पर टीम में चुने जा सकते हैं। बेन कटिंग ( Ben Cutting ) ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन चुके हैं। अब दिल्ली की फ्रेंचाइजी मिचेल मार्श की गौरमुजूदगी में टीम में चुने जा सकते हैं।

मिचेल मार्श की कंधे की चोट गंभीर बताई जा रही है। जिसके बाद वो आईपीएल सत्र ( IPL 2022 ) से बाहर भी सकते है। हालांकि इसका कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन मिशेल मार्श की चोट गंभीर बताई जा रही है। जोकि दिल्ली टीम ( Delhi Capitals) के किए परेशानी का सबब हो सकता है।

ALSO READ:IPL 2022: पहले मैच में मिली जीत के बाद ऋषभ पंत को लगा झटका, DELHI CAPITALS का सबसे धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल

IPL 2022: पहले मैच में मिली जीत के बाद ऋषभ पंत को लगा झटका, DELHI CAPITALS का सबसे धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल

Rishabh Pant 1 1

IPL 2022 : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL)  में दिल्ली कैपिटल (DELHI CAPITALS)  ने काफी अच्छी शुरुआत की है। आईपीएल की सबसे सफल फेंचाइजी को हराने के बाद कप्तान ऋषभ पंत की टीम DELHI CAPITALS ने एक विस्फोटक जीत के साथ शुरुआत की है। लेकिन दिल्ली टीम से भी अब एक खिलाड़ी चोटिल हो गया है। कप्तान ऋषभ पंत के लिए ये एक बड़ी समस्या बन सकती है। ऋषभ की दिल्ली कैपिटल्स भी अब उन टीम में शामिल हो गई है। जिनके मुख्य खिलाड़ी चोटिल हैं। जानिए DELHI CAPITALS के किस मैच विनर खिलाड़ी को हुई है इंजरी, आगे के लिए क्या हो सकता है दिल्ली टीम के लिए विकल्प……

ये मैच विनर गेंदबाज हुआ चोटिल

मिचेल मार्श

दिल्ली कैपिटल के गेंदबाज मिशेल मार्श ( Mitchell Marsh) चोटिल हो गए है। मिशेल मार्श ( Mitchell Marsh) आस्ट्रेलिया टीम के साथ पाकिस्तान के दौरे पर है। जहां पर मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई है। दिल्ली कैपिटल के लिए उनकी इंजरी काफी कष्टदाई हो सकती है। मिशेल मार्श ( Mitchell Marsh) आस्ट्रेलिया के काफी मजबूत खिलाड़ी हैं। मिशेल मार्श ( Mitchell Marsh) के टीम के साथ ना जुड़ने की दशा में ये टीम के लिए काफी बड़ी दिक्कत बन सकती है।

कूल्हे में लगी चोट, ठीक होने में लग सकता है समय

मिचेल मार्श

आस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिशेल मार्श ( Mitchell Marsh) पाकिस्तान सीरीज में चोटिल हो गए है। अब वो आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के साथ होने वाली टी टवेंटी सीरीज और वन डे सीरीज से बाहर हो गए हैं। मिशेल मार्श ( Mitchell Marsh) के कंधे में चोट लगी है। आस्ट्रेलिया टीम की ओर से एरान फिंच ने बताया कि “मिशेल मार्श के कूल्हें में चोट लगी है। उन्हें जिस तरह से दर्द की अहसास हो रहा है। उसे देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि वो आगामी पाकिस्तान वन दे और टी ट्वटी सीरीज से बाहर हो सकते हैं” ।

ALSO READ:IPL 2022: Delhi Capitals की जीत के बाद ऋषभ पंत ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय, कुलदीप यादव के लिए कही ये बात

DELHI CAPITALS को होगा भारी नुकसान

mivsdc

DELHI CAPITALS ने मेगा आक्शन में ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी मिशेल मार्श ( Mitchell Marsh) को 6.50 करोड़ की कीमत के साथ अपने साथ जोड़ा था। अगर मिशेल मार्श ( Mitchell Marsh)  की चोट ज्यादा गंभीर होती है। तब ये DELHI CAPITALS के लिए एक काफी बड़ी समस्या बन सकती है।

पिछले साल आईपीएल 2021 में मिशेल मार्श ( Mitchell Marsh)  ने 225 रन और 20 विकेट अपने नाम किए थे। दिल्ली टीम स्कायड के एनरिक नार्खिया पहले ही चोट के चलते इस साल आईपीएल से बाहर है। वो नवंबर तक ठीक होंगे, इस बात की उम्मीद है। ऐसे में मिशेल मार्श ( Mitchell Marsh)  को चोटिल हो जानै दिल्ली के लिए चिंता का विषय है।

ALSO READ:IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ इस सलामी बल्लेबाज को उतारेंगे हार्दिक पांड्या, 4 ऑलराउंडर के साथ ऐसी होगी गुजरात की प्लेइंग XI

IPL 2022 से पहले DELHI CAPITALS को लगा बड़ा झटका, 5 धाकड़ खिलाडी हुए शुरुआती मैच से बाहर

DELHI CAPITALS

IPL 2022 की शुरुआत से पहले ही, DELHI CAPITALS की टीम लगातार एक के बाद सदमे का सामना कर रही है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर खत्म नहीं हुई है। टीम के लिए अब एक और बड़ी खबर प्रकट हुई है। दिल्ली की टीम शुरूआती मुकाबले मे बहुत मुश्किल मे होगी क्योंकि मैच के पहले हफ्ते में 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जो खेलते दिखाई नहीं देंगे। ये पाँच खिलाडी विदेशी हैं, जिसके कारण दिल्ली की दिक्कते बढ़ने जा रही है।

ये खिलाडी रहेंगे बाहर

IPL

जैसे जैसे IPL नजदीक आते जा रही है, वैसे वैसे फैन्स के दिलों की धडकने तेज़ हो रही है। इस बार 10 टीमें मुकाबले मे आमने-सामने होंगी तो वैसे भी दिल्ली की मुश्किलें बढ़ने वाली है। DELHI CAPITALS के 5 खिलाड़ी ऐसे है जो पहले हफ्ते नहीं बल्कि दूसरे हफ्ते से खेलते हुए दिखाई देंगे। जो पाँच खिलाडी पहले हफ्ते मे खेलते हुए नज़र नहीं आएँगे वह डेविड वार्नर,मिचेल मार्श, एनरिक नॉर्खिया, मुस्तफिज़ुर रेहमान और लुंगी एनडीगी होंगे।

बिना वार्नर DELHI CAPITALS अधूरी

डेविड वॉर्नर

DELHI CAPITALS  ने वार्नर को 6.25 करोड़ दे कर अपने टीम मे शामिल किया था। वार्नर के शुरुवाती हफ्ते मे ना खेलने का कारण ऑस्ट्रेलिया के गाईडलाइन और शेन वॉर्न का निधन है।

ALSO READ:IND vs SL: Rishabh Pant ने कप्तान रोहित और कोच द्रविड़ को नजरअंदाज कर इन्हें दिया अपनी सफलता का पूरा श्रेय

कौन-कौन है टीम मे शामिल

DELHI CAPITALS

ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्खिया, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, अश्विन हेबर, डेविड वॉर्नर, कमलेश नागरकोटी, सरफराज खान, मिचेल मार्श, केएस भरत, मनदीप सिंह, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश धुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे,लुंगी नगिडी, टिम सीफर्ट, विकी ओस्तवाल

ALSO READ:IPL 2022: 26 विदेशी खिलाड़ीयों ने फ्रेंचाइजीयों को दिया झटका, नहीं खेलेंगे आईपीएल के शुरुआती मैच! देखें पूरी लिस्ट

IPL 2022: कगिसो रबाडा की भरपाई के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल मार्श पर लुटा दिए इतने करोड़ रूपये, शायद ही कप्तान पंत को आये पसंद

MITCHELL MARSH

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर मिचेल मार्श (MITCHELL MARSH) भी हिस्सा ले रहे थे. मिचेल ने अपना नाम 2 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो पिछला सीजन सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार आईपीएल रिकॉर्ड रखते हैं ऑलरांउडर MITCHELL MARSH

MITCHELL MARSH

ऑस्ट्रेलिया टीम (AUSTRALIA TEAM) के तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर मिचेल मार्श (MITCHELL MARSH) ने अब तक आईपीएल (IPL)  में 21 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 114.21 के स्टॉइक रेट से 225 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 17.31 की औसत से रन जोड़े हैं. लेकिन उनका मौजूदा फॉर्म बहुत शानदार है. गेंदबाजी की बात करें तो 21 की शानदार औसत से 20 विकेट अपने नाम किया है.

ALSO READ: IPL 2022: मोहम्मद नबी जैसे काबिल आलराउंडर के साथ आईपीएल नीलामी में हुई नाइंसाफी नहीं मिला कोई खरीददार

इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 7.9 का रहा है. इस बीच उनका स्टॉइक रेट 15.95 का रहा है. इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया है. पिछले 2 सालों में मिचेल मार्श (MITCHELL MARSH) ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. वो बल्ले और गेंद के साथ ही साथ फिल्डिंग में भी फर्क डाल सकते हैं. जिसके कारण ही सभी टीमों ने उनपर बड़ा दांव लगाया.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मिचेल मार्श को 6.50 करोड़ देकर खरीदा

MITCHELL MARSH

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में अनुभवी तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर मिचेल मार्श (MITCHELL MARSH) को अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खरीदा है. जिसके लिए टीम के मालिको ने 6.50 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. इस टीम को अनुभवी तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर की जरूरत थी. बल्ले और गेंद दोनों से खेल को बदल सके.

जिसके कारण ही मिचेल के साथ हर टीम जुड़ना चाहती है. दिल्ली के अलावा मार्श के लिए 2 और टीमों ने बोली लगाई, लेकिन कैपिटल्स ने अंत में सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा. मिचेल मार्श के आने से इस टीम के प्लेइंग इलेवन को मजबूती मिलेगी. जिसके कारण ये टीम अब खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार नजर आ रही है.

ALSO READ:IPL 2022: ऑस्ट्रेलिया को इस साल टी20 विश्व कप जीताने वाले मैथ्यू वेड को आईपीएल नीलामी में नहीं मिला कोई खरीददार

IPL 2022: ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं RCB में एबी डिविलियर्स की जगह, नंबर 1 ने बल्ले से मचा रखा है गदर

एबी डिविलियर्स

साउथ अफ्रीका के सुपरमैन खिलाड़ी मिस्टर 360 डिग्री ए बी डिविलियर्स ने 19 नवंबर को अचानक से सन्यास की घोषणा करके सबको हैरान कर दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से पिछले 11 सालों से क्रिकेट खेल रहे थे। ऐसे में विराट के बाद ए बी डिविलियर्स आरसीबी फैंस की लिस्ट में सबसे ऊपर माने जाते थे। उनका भी आरसीबी और भारत के साथ अनोखा रिश्ता है। तभी अपनी एक लंबी पोस्ट के साथ उन्होंने भारत को अपना दूसरा घर बताकर सन्यास लिया है। आरसीबी फैंस के लिए ए बी डिविलियर्स अद्वितीय खिलाड़ी है। लेकिन ये तीन खिलाड़ी आरसीबी के लिए उनकी कमी को कुछ पूरा करने की विकल्प हो सकते हैं।

जॉस बटलर

बटलर

जॉस बटलर को सलामी बल्लेबाजी करने के साथ ही मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है, जोकि एक अच्छा विकल्प है। जॉस बल्टर ने अभी तक 65 आईपीएल मैच खेले हैं। जिसमे उन्होंने 35.14 से ज्यादा की औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से 1968 रन बनाए हैं। जिसमे एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। इन रनों में 194 चौके और 90 छक्कों की मदद से रन बनाए हैं।

आईपीएल में उनका बेस्ट स्कोर 124 रन का है। बटलर एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते है। वो आईपीएल की अपनी 65 परियों में 8 बार नाबाद लौटे हैं। इसकी आईपीएल के नए सीजन में आरसीबी उनको अपनी टीम में रखना चाहेगी।

मिचेल मार्श

मिचेल मार्श

टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली 50 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी मिचेल मार्श की काबिलियत का आइना जैसी है। इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप को आसानी से अपने नाम कर लिया था। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज

मिचेल मार्श ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर किया था। आईपीएल में मिचेल मार्श का सफर उम्मीद के मुताबिक अभी तक नही गुजरा है। लेकिन अब वो फॉर्म में नजर आ रहे हैं। आईपीएल उन्होंने कुल 21 मैच खेले हैं। जिसमे 15 परियों में 17.31 की औसत और महज 114.21 की स्ट्राइक रेट से मात्र 225 रन और 7.9 की इकॉनमी के साथ 20 विकेट अपने नाम पर दर्ज किए हैं। मिचेल मार्श एक ऑल राउंडर की भूमिका में आरसीबी के लिए ए बी डिविलियर्स की अनुपस्थिति में अच्छे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

ALSO READ: IPL 2022: हो गई भविष्यवाणी आईपीएल 2022 में ये दिग्गज खिलाड़ी बनेगा आरसीबी का नया कप्तान!

चरिथ असालंका

sri lanka1 163508202816x9 1

श्री लंका के धाकड़ बल्लेबाज चरिथ असालंका ए बी डिविलियर्स की तरह ही मैदान के चारो तरफ शॉट खेलने की क्षमता रखते है। श्री लंका टीम को विश्व की टॉप टीमों में नही गिना जाता है, लेकिन चरिथ असालंका के प्रदर्शन ने क्रिकेट के दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। श्री लंका के इस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर श्री लंका की टीम बहुत निर्भर करती है। वो श्री लंका टीम की रीढ़ की हड्डी है।

हाल ही में हुए विश्व कप के कुल छ मैचों में चरिथ असालंका ने 46.2 और स्ट्राइक रेट 147.13 से 231 रन बनाए थे। जिसमे 80 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा था। इस पारी में उन्होंने 23 चौके और 9 छक्के भी लगाए थे। उनके इस प्रदर्शन के चलते वो ए बी डिविलियर्स की जगह टीम का हिस्सा एक विदेशी खिलाड़ी के तौर पर बन सकते हैं।

ALSO READ: क्रिकेट जगत में एक युग का अंत, एबी डिविलियर्स का हर तरह के क्रिकेट से संन्यास का एलान, भावुक हो कर लिखा पोस्ट

T20 WC FINAL: ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलाने के बाद इन 6 खिलाड़ियों पर IPL 2022 में छप्पर फाड़ कर बरसेगा पैसा

FEK KHCVUAAy08u

14 नवंबर को खेले गए ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एक तरफा जीत दर्ज की ओर खिताब अपने नाम कर लिया। इस खिताब पाने के पीछे खिलाड़ियों की बेजोड़ मेहनत थी। अब जब ऑस्ट्रेलिया ने विश्व विजेता टी20 का खिताब हासिल कर लिया है। तब आईपीएल सीजन 2022 जोकि टी20 फॉर्मेट में ही होता है उसका मेगा ऑक्शन होने वाला है । इस नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाड़ियों की कीमत बढ़ जायेगी। आइए जानते है कौन हैं वो खिलाड़ी

• एडम जांपा

एडम जम्पा

ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज एडम जांपा ने विश्व कप 2021 में कुल 13 विकेट अपने नाम किए है। वो विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले बॉलर्स में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे पहले श्री लंका के गेंदबाज हसारंगा है जिन्होंने 16 विकेट अपने नाम किए है। जांपा में कुल 7 मैचों में 5.81 की औसत से विकेट झटके है। जिसमे उन्होंने 5 विकेट भी एक पारी में लिए हैं। बता दे, 2022 आईपीएल में मेगा ऑक्शन होना है। एडम जांपा 2020 के सीजन में आरसीबी के टीम में थे। लेकिन अब वो ऑक्शन में आयेंगे जिस पर अच्छी बोली देखने को मिलेगी।

• डेविड वार्नर

डेविड वार्नर

विश्व कप ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया है, उसके पीछे डेविड वार्नर का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 289 रन बनाए है। बता दे, वॉर्नर ने हैदाबाद की टीमजिसके लिए हो खेलते है, छोड़ने का निर्णय ले लिया है। जिसके बाद उनका ऑक्शन में आना तय है। अब उनके प्रदर्शन के चलते उन्हें अच्छी बोली पर खरीदा जाएगा। वार्नर विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाए वाले दूसरे बल्लेबाज है पहले स्थान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म है, जिन्होंने सिर्फ 6 मैचों में ही 303 रन बनाए हैं। इसलिए वार्नर के पीछे अच्छी बिडिंग देखने को मिलेगी।

• मार्कस स्टोयनिश

मार्कस स्टोयनिश

ऑस्ट्रेलिया के इस ऑल राउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोयनिश को कोई भी टीम अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाना चाहेगी। बैटिंग, बालिंग और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में स्टोयनिश ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टोयनिश ने अच्छी पारियां खेली है। जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम और बेहतर बनी। बता दे, स्टोयनिश अभी आईपीएल में दिल्ली टीम का हिस्सा हैं, लेकिन मेगा ऑक्शन के चलते टीम सिर्फ तीन खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है। अगर स्टोयनिश को रिटेन नही किया जाता तब ज्यादातर टीम उनके पीछे जाएगी और बिडिंग में जितना चाहेगी। जिससे स्टोयनिश करोड़ों में बोली का हिस्सा होंगे।

• ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेंन मैक्सवेल

ताबड़तोड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल हमेशा से जब भी ऑक्शन में आए है, तब उन्हे अच्छी बोली पर ही जीता गया है। इस बार मेगा ऑक्शन के चलते जब ग्लेन मैक्सवेल बिडिंग का हिस्सा होंगे तब भी ऊंची बोली देखने को मिलेगी। बता दे, ग्लेन मैक्सवेल अपने लंबे लंबे छक्के के कारण मशहूर है। जब मैक्सवेल का बल्ला रन बनाता दिखाई दिया है। उस मैच में कोई गेंदबाज उन्हें रोक नही पाता है।

ALSO READ: AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद पाकिस्तान के फैंस ने ICC पर लगाये पक्षपात के आरोप, बाबर आजम के लिए मांगी अवार्ड

• हेजलवुड

हेजलवूडी

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हेजलवुड जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप 2021 में बहुत शानदार गेंदबाजी की है। उन्हें आईपीएल में अच्छी बिडिंग मिलेगी। हेजलवुड अभी तक सीएसके की टीम में थे। लेकिन मेगा ऑक्शन के चलते वो बोली का हिस्सा हों सकते है। हेजलवुड में एक संवाद में कहा था कि उन्हें साफ है कि चेन्नई की टीम हो या ऑस्ट्रेलिया उन्हें ये पता है कि उन्हें शुरुआत के और अंत के ओवर्स डालने हैं।

• मिचेल मार्श

pic 21

विश्व कप फाइनल के मुकाबले में मिचेल मार्श ने 77 रन की बेहतरीन, धमाकेदार और नाबाद पारी खेली है। अभी तक वो हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं। लेकिन अब वो ऑक्शन में दिखाई देंगे और इन पर अच्छी बोली भी लगाई जाएगी। जिस आत्मविश्वास के साथ उन्होंने विश्व कप फाइनल में बल्लेबाजी की है, वार्नर के दूसरे छोर पर होते हुए ध्यान अपनी ओर खींचने में समर्थ हुए है। उसे देखकर लगता है वो भविष्य के बेहतरीन बल्लेबाज साबित होंगे। ये बात ध्यान में रखकर आईपीएल की फ्रेंचाइजी उन पर दाव लगाना चाहेगी।

ALSO READ: T20 WC FINAL: टी20 वर्ल्ड कप ख़िताब अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलिया पर हुई पैसो की बारिश, भारत भी हुआ मालामाल