MARSH HEAD PC

 मिचेल मार्श: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज का दूसरा वनडे विशाखापट्टनम में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 117 रन पर आलआउट हो गई है.

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना विकेट खोए यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया और मैच 10 विकेट से जीत लिया. मैच में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मार्श ने शानदार अर्धशतक जड़ा. आइए पढ़ते हैं मैच के बाद उन्होंने क्या कहा.

मिचेल मार्श ने इस खिलाड़ी को दिया श्रेय

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मिच मार्श ने कहा,

‘यह पारी थोड़ी मजेदार थी. जब आप इस तरह के एक छोटे लक्ष्य का पीछा कर रहे हों तो एक अच्छी शुरुआत करना हमेशा अच्छा होता है. मैं उम्मीद कर रहा था कि हेड तेज खेलने के लिए उतरेगा और मैं इसे धीमी गति से खेल सकता हूँ. सच कहूं तो मुझे स्विंग खेलने और ऊपर के क्रम में बल्लेबाजी करने में मजा आ रहा है. (स्टार्क पर) वह शानदार रहा है, जब वह गेंदबाजी करता है, तो स्लिप में खड़ा होना भयानक होता है, क्योंकि यह किनारे से लगभग 80 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ता है. लेकिन उसे इस तरह से गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा है, अब हमारे पास भारत में एक विदेशी श्रृंखला जीतने का एक दुर्लभ मौका है.’

ALSO READ:दूसरे वनडे 10 विकेट से जीतने के बाद स्टार्क-मार्श पर हुई पैसों की बारिश, ट्रेविस हेड भी हुए मालामाल, एबाॅट को मिली मोटी रकम

10 विकेट से हारी भारतीय टीम

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 117 रन बना सकी. 118 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही. ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 117 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.

जहां एक तरफ ट्रेविस हेड ने 30 गेंदो में 10 चौके की मदद से 51 रनों की पार खेली, तो दूसरी तरफ मिचेल मार्श ने 36 गेंदो में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 66 रनों की पास खेला.

इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना विकेट खोए भारत को 10 विकेट से पस्त कर दिया अब तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 1-1 की बराबरी पर हैं, अगला मैच 21 मार्च को खेला जाएगा.

ALSO READ: “शुरू में हमे लगा कि हम में से 1 आउट हो जायेगा लेकिन…” ट्रेविस हेड ने बताया क्यों सिर्फ 11 ओवर में ही खत्म कर दिया मैच

Published on March 19, 2023 10:34 pm