SKY WAITING

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच चेन्नई के चेपाॅक स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टाॅस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 269 रन स्कोर बोर्ड पर लगाया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 248 रन बना सकी और मैच 22 रन से हार गई.

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एकदिवसीय सीरीज 2-1 से जीत लिया है. आइए तीसरे एकदिवसीय में बने कुछ जबरदस्त रिकॉर्ड के बारे में बात करते हैं.

सिराज ने पूरे किए 100 विकेट

1. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 मैच पूरे कर लिए हैं.

2. एकदिवसीय क्रिकेट के नम्बर वन गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम के लिए अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं.

3. हार्दिक ने वनडे में सबसे ज्यादा बार इन बल्लेबाजो को आउट किया है: स्मिथ को 5 बार वही सेंटनर, बटलर, गुप्टिल और थरंगा को 3-3 बार

4. सूर्यकुमार यादव लगातार तीसरे वनडे मुकाबले में गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे हैं. इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड सचिन भी झेल चुके है.

5. भारत के बल्लेबाजों ने वनडे में लगातार तीन बार डक दर्ज किया

सचिन तेंदुलकर (1994)

अनिल कुंबले (1996)

जहीर खान (2003-04)

ईशांत शर्मा (2010-11)

जसप्रीत बुमराह (2017-2019)

सूर्यकुमार यादव (2023)

6. तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में तीन बार गोल्डन डक बनाने वाले सुर्यकुमार यादव एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं.

7. भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने आज अपने वनडे करियर का 65वां अर्धशतक जड़ा है.

8. मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-3 से हारने के बाद से भारत की घरेलू सरजमीं पर यह पहली हार है.

9. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 900 चौके पूरे किए हैं.

ALSO READ: Rohit Sharma से अगर बात कर लिए होते स्टीव स्मिथ तो नहीं पड़ती टॉस की जरूरत, कप्तान हिटमैन ने कही ये बात

मिचेल मार्श ने किया कमाल

10. मिचेल मार्श ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं.

11. ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर मिचेल मार्श ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 150 मैच पूरे कर लिए हैं.

12. आज यह पहली बार हुआ है जब डेविड वार्नर वनडे में नंबर 4 पर बल्लेबाजी किए हो.

13. ज़म्पा का कमाल. 2014 में रांची में अजंता मेंडिस के 4/73 के बाद से एडम ज़म्पा का 4/45 आज भारत के खिलाफ मेहमान स्पिनर के लिए पहला चार विकेट था.

14. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 146 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 82 मुकाबले जीते हैं तो वहीं भारत ने 54 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि 10 मुकाबले बेनतीजा रहा है.

15. ऑस्ट्रेलिया का चेन्नई में वनडे मैच:

मैच: 6

जीता: 5

हारा हुआ: 1

ALSO READ: IND vs AUS: विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की इस गलती की वजह से भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के सामने 2-1 से शर्मनाक हार का करना पड़ा सामना

Published on March 22, 2023 11:19 pm