Placeholder canvas

IPL की तरह बीसीसीआई शुरू करने जा रहा है एक और टी20 टूर्नामेंट, BCCI अधिकारी ने बताया कब होगा ऑक्शन

ROHIT SHARMA IPL TROPHY

आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। इसमें दुनियाभर के बड़े-बड़े क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं। अब बीसीसीआई इसकी जैसी एक और लीग की शुरुआत करने जा रही है। जो भी आईपीएल की तरह ही बड़ी और काफी भव्य होगी। इस लीग का नाम वीमेंस प्रीमियर लीग है, जिसका आगाज भारत में 4 मार्च से हो सकता है।

13 फरवरी को होगा महिला आईपीएल के लिए ऑक्शन

बीसीसीआई ने वीमेंस प्रीमियर लीग के प्रथम संस्करण के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है। इस लीग की पांचों टीम बिक भी चुकी है। अब इस लीग के नीलामी की तैयारी की जा रही है। जो कि 13 फरवरी को हो सकती है। इसके लिए भी बीसीसीआई इस बड़े जोरों – शोरों से तैयारियों में जुटा हुआ है। ताकि यह ऑक्शन भी आईपीएल की तरह बड़ा और काफी भव्य हो सके।

इसके आॅक्शन को लेकर बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,

‘महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में आयोजित की जाएगी। सभी फ्रेंचाइजी तारीख और जगह को लेकर सहज बताई जा रही हैं। बीसीसीआई के साथ-साथ मुंबई में अन्य व्यवस्था करना भी आसान है। आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी।’

ALSO READ: “इंतजार करते-करते ही खत्म हो जाएगा इस खिलाड़ी का करियर” टीम को रणजी ट्रॉफी जीताने के बाद भी नहीं मिला मौका

4 मार्च से शुरू होगा टूर्नामेंट

आपको बता दें कि इस वीमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन 4 मार्च से हो सकता है। इस टूर्नामेंट का फाइनल 26 मार्च को होने की संभावना है। इस टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा लेगी। जो एक दूसरे दो – दो बार भिड़ेगी। जो भी टीम में लीग स्टेज में टाॅप पर रहेगी। वहां सीधे फाइनल खेलेगी जबकि नंबर 2-3 वाली टीम एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी। टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाएंगे। जिसमें 20 लीग मैच होगे जबकि एक फाइनल और एक एलिमिनेटर होगा।

वही पिछले दिनों बीसीसीआई के द्वारा इस लीग के टेंडर निकाले गए थे। जहां अडाणी स्पोर्ट्सलाइन ने अहमदाबाद टीम के लिए सबसे ज्यादा 1289 करोड़ रुपये खर्च किए।

आईपीएल टीम मालिकों मुंबई इंडियंस ने 901 करोड़ रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 912.99 करोड़ रुपये, और दिल्ली कैपिटल्स ने 810 करोड़ रुपये में टीम खरीदी। वही कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स ने लखनऊ टीम 757 करोड़ रुपये में खरीदी।

ALSO READ: भारतीय टीम से जल्द ही कट सकता है इस खिलाड़ी का पत्ता, संजू सैमसन की होगी वापसी!

महिला आईपीएल 2023 का शेड्यूल आया सामने, पहले ही मैच में भिड़ेंगे अडानी और अंबानी

woman ipl

भारत में पहले वीमेंस आईपीएल की तैयारियों जोरों पर है। टूर्नामेंट की पांचों टीमों की घोषणा की जा चुकी है। साथ ही अब इस टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकल भी खबरें आना शुरू हो गई। जिनके अनुसार टूर्नामेंट की शुरुआत 4 मार्च से होगी जब टूर्नामेंट का अंत 26 मार्च तक हो सकती है। इसके अलावा रिपोर्ट्स के अनुसार, टूर्नामेंट की मेजबानी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और सीसीआई स्टेडियम कर सकता है।

पहले मैच में भिडेगे अंबानी – अडानी

वही वीमेंस आईपीएल को लेकर आयी विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार पहले मैच में अंबानी और अडानी की टीमें आमने-सामने हो सकती है। यानि वीमेंस आईपीएल का पहला मैच अहमदाबाद और मुंबई की टीम के बीच हो सकता है। यह टीमें भारत के दो बड़े कारोबार घरानों के बीच हो सकती है। जिसको लेकर फैंस में काफी दिलचस्पी देखी सकती है।

वही आपको बता दें कि इन दोनों की टीमों के मुकाबले अंतरराष्ट्रीय टी20 लीग के ओपनिंग में भी रखा गया था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण वह मैच बारिश के संभव नहीं हो सका। लेकिन बीसीसीआई चाहेंगे यह मैच अच्छे से हो संभव हो। इसके बाद दूसरा मैच बेंगलुरु और दिल्ली के बीच हो सकता है। इन मैचों के अलावा रिपोर्ट्स में आयी खबरों के अनुसार टूर्नामेंट राउंड राॅबिन फॉर्मेट में हो सकता है। जहां सभी टीमें एक-दूसरे दो – दो बार भिड़ेगी।

ALSO READ: Xiaomi फोन के बाद अब कार की है बारी, Car की पहली तस्वीर आई सामने, देखते ही बोल पडेंगे- क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो

केवल एक एलिमेनटर मुकाबला होगा

वीमेंस आईपीएल के शेड्यूल को आयी रिपोर्ट में एक बड़ी खबर सामने आयी है। टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा लेगी।जहां टेबल में टाॅप पर रहने वाली टीमें सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमें एलिमेनटर में आपस में एक-दूसरे से भिड़ेगी। इससे यह साफ हो रहा है कि टूर्नामेंट में एक ही एलिमेनटर मुकाबला होगा। यह एलिमिनेटर मुकाबला 24 मार्च को सीसीआई में है। जबकि फाइनल 26 मार्च रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा।

वही इसके अलावा टूर्नामेंट में पांच दिनों का ब्रेक भी रखा गया है। जहां पहला ब्रेक 17 मार्च को और फिर दो दिन बाद दूसरा ब्रेक 19 मार्च को होगा। इसके बाद अगले दो लीग चरण के पूरा होने के बाद 22 और 23 मार्च को होंगे। इसी बीच बीसीसीआई ने आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों को काॅन्ट्रैक्ट साइन कराने भी बुलाया है।

ALSO READ: हनुमा विहारी की कलाई टूटी पर हिम्मत नहीं, एक हाथ से बल्लेबाजी करने उतरे, देखें VIDEO

मिताली राज को महिला प्रीमियर लीग में मिली बड़ी जिम्मेदारी, गुजरात जायंटस ने सौंपा ये पद

MITHALI RAJ GUJRAT

मार्च 2023 से महिलाओं का आईपीएल शुरू होने जा रहा है. महिला क्रिकेट को आईपीएल का बड़ा बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग ऐसा एक लीग जो पैसा और लोकप्रियता के श्रेणी में शीर्ष पर है. अगर महिलाओं का आईपीएल सफल साबित होता है महिला क्रिकेट की प्रसिद्धी बड़ी तेजी के साथ होगी. आप से बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान मिताली राज को गुजरात जायंटस ने अपना मेंटर और सलाहकार बनाया है.

मिताली राज महिला क्रिकेट को बढ़ावा देंगी

आप से बता दें कि अडानी स्पोर्ट्सलाइन ने 1289 करोड़ रूपये में अहमदाबाद के टीम को संचालित करने के अधिकार को जीता था. उन्होंने अपने एक अधिकारिक बयान में कहा है कि,

‘जायंट्स की मेंटर और सलाहकार होने के अलावा, मिताली राज महिला क्रिकेट को भी बढ़ावा देगीं और गुजरात में जमीनी स्तर पर खेल को विकसित करने में मदद करेंगी.’

उन्होंने आगे कहा कि,

‘महिला प्रीमियर लीग का उद्घाटन सत्र महिला क्रिकेट के लिए एक शानदार कदम है और अडानी समूह की भागीदारी खेल के लिए भी एक बड़ा बढ़ावा है. महिला क्रिकेट लगातार बढ़ रहा है, और इस तरह की प्रेरणा नि:संदेह युवा महिलाओं को प्रोत्साहित करेगी कि क्रिकेट को पेशेवर रूप से लेने पर विचार करें.’

ALSO READ:IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के इस महान खिलाड़ी का खुलेआम चुनौती, इस गेंदबाज के आगे नहीं टिक सकते विराट कोहली, टेस्ट में होगा असली रोमांच

युवा पीढ़ी के लिए आर्दश हैं मिताली राज

बयान में आगे कहा गया कि,

‘मेरा मानना है कि कॉरपोरेट्स की उच्च प्रभाव वाली भागीदारी भारत को और अधिक गौरव दिलाने की प्रक्रिया को तेज करने में मदद करेगी. प्रभाव का यह स्तर खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने और महिला एथलीटों के लिए अवसरों को बढ़ाने में मदद कर सकता है. मिताली राज युवा पीढ़ी के लिए एक आदर्श हैं और हम अपनी महिला क्रिकेट टीम को सलाह देने के लिए इस तरह के एक प्रेरणादायक एथलीट के साथ खुश हैं.’

आप से बता दें कि मिताली राज को महिला क्रिकेट का सचिन तेंदुलकर कहा जाता है, उन्होंने भारत के लिए 89 टी20 मैच खेले हैं और 37.52 के औसत से 2,364 रन बनाए हैं, जिसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं.

ALSO READ: समझ से परे है कप्तान हार्दिक पंड्या का ये फैसला, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को देख भड़के भारतीय फैंस

महिला आईपीएल 2023 के लिए BCCI ने किया पहले 5 टीमों का ऐलान, जानिए किसने किस कीमत में खरीदी कौन सी टीम, देखें आपके राज्य को मिली कोई टीम

WIPL 2023

25 यानि आज का दिन भारतीय महिला क्रिकेट जगत के लिए काफी ऐतिहासिक दिन रहा। आज के दिन बीसीसीआई ने महिला आईपीएल की टीमों के मालिकाना हक और उनके प्राइस घोषणा की। आपको बता दें कि वीमेंस आईपीएल में 17 कंपनियां ने टीमें खरीदने के लिए दावेदारी पेश की थी। जिसमें कुल 5 कंपनियों को सफलता मिली है।

बीसीसीआई ने यह घोषणा बुधवार को मुंबई में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी के नेतृत्व में की। जहां बीसीसीआई ने पहले सीजन में हिस्सा लेने वाली टीमों के बारे में जानकारी दी। आईये जानते है इन टीमों के बारें।

1. जेएसडब्ल्यू ग्रुप-(दिल्ली कैपिटल्स)

मेंस आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने वीमेंस आईपीएल में भी टीम खरीदी है। फ्रेंचाइजी ने वीमेंस आईपीएल में टीम खरीदने के लिए बीसीसीआई को 810 करोड़ रुपये खर्च किए। यह फ्रेंचाइजी जेएसडब्ल्यू कंपनी की है। यह फ्रेंचाइजी की चौथी टीमें हैं। इसके पहले कंपनी साउथ अफ्रीका, अंतर्राष्ट्रीय टी20 और आईपीएल में टीमें खरीद चुकी है।

2. राॅयल चैलेंजर्स ग्रुप- (RCB)

आईपीएल में जिस टीम की ओर से विराट कोहली खेलते हैं, अब वह टीम वीमेंस आईपीएल भी खेलते हुए नजर आएगी। राॅयल चैलेंजर्स ग्रुप ने वीमेंस आईपीएल में 901 करोड़ रुपये देकर खरीदा है। इस टीम का घरेलू मैदान भी बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम रहने वाला है।

3. केपरी स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड -(लखनऊ सुपर जायंटस)

वीमेंस आईपीएल की तीसरी टीम है लखनऊ की टीम। जिसे केपरी स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने खरीदा है। कंपनी ने वीमेंस आईपीएल में फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए 757 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। हालांकि यह वीमेस आईपीएल की सबसे कम कीमत वाली फ्रेंचाइजी है।

4. रिलायंस कंपनी- (मुंबई इंडियंस)

पांच बार मेंस आईपीएल विजेता फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की एक नयी टीम अब वीमेस आईपीएल में खेलती हुई नजर आएगी। इस टीम का घरेलू मैदान भी मुंबई का वानखेड़े मैदान हो सकता है।

इस टीम को खरीदने के लिए कंपनी ने 912.99 करोड़ रुपये खर्च किए। यह वीमेस आईपीएल की दूसरी सबसे महंगी फ्रेंचाइजी है।

ALSO READ:पहले श्रीलंका और फिर न्यूजीलैंड को पीटने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कब होगी जसप्रीत बुमराह की वापसी

5. अडानी ग्रुप-(पुणे)

वीमेंस आईपीएल की पांचवी और सबसे महंगी आईपीएल फ्रेंचाइजी अडानी ग्रुप ने खरीदी है। जिसके लिए फ्रेंचाइजी ने 1289 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। यह फ्रेंचाइजी अहमदाबाद की रहने वाली है। यह अडानी ग्रुप की दूसरी टीम है। इसके पहले कंपनी अंतरराष्ट्रीय टी20 लीग में एक टीम खरीद चुकी है।

ALSO READ: इस तूफानी बल्लेबाज ने एक ओवर में ठोक डाले थे 55 रन, टूटा युवराज सिंह का 1 ओवर में 36 रन ठोकने का विश्व रिकॉर्ड

क्रिकेट के मैदान पर लौटेंगी मिताली राज और झूलन गोस्वामी! इस टूर्नामेंट से संन्यास से वापसी करेंगी पूर्व भारतीय कप्तान

MITHALI RAJ

महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर यानि की मिताली राज एक बार फिर से क्रिकेट ग्राउंड पर दिख सकती हैं. आप से बता दें कि पिछले साल मिताली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. मिताली राज ने पहली बार भारत में आयोजित होने जा रहे महिला आईपीएल (Women IPL) में वापसी के संकेत दिए हैं. आईपीएल महिला क्रिकेट की लोकप्रियता में चार चांद लगा देगा.

कमेंट्री में भी आजमा चूकी हैं हाथ

मिताली राज ने इस बार पुरुष टी-20 विश्व कप में बतौर कमेंटेटर काम कर चुकी है. जब मिताली कमेंट्री कर रही तो ऐसा लग रहा था कि वह क्रिकेट से दूर जा चुकी है, लेकिन अब उनका खूद बयान आया है कि वह आईपीएल को लेकर बहुत ज्यादा उत्सुक हैं. उन्होंने कहा है कि मैं हर प्रकार के विकल्प खुले रखना चाहती हूँ.

हालांकि मिताली राज ने साफ-साफ तो कुछ नही कहा है, लेकिन फिर भी उनके बातों से यह लग रहा है कि मिताली राज के फैंस को बहुत जल्द एक खुशखबरी मिलने वाली है.

ALSO READ:रोहित शर्मा ने बताया वर्ल्डकप 2023 के लिए अपना फेवरेट गेंदबाज का नाम, बुमराह नहीं इस खिलाड़ी का लिया नाम, वर्ल्डकप खेलना पक्का

मिताली ने कही ये बात

आईसीसी के 100% क्रिकेट पोडकास्ट पर बातचीत करते हुए मिताली राज ने कहा कि,

“मैं हर विकल्प खुला रख रही हूं. मैंने अभी तक फिलहाल कोई फैसला नहीं किया है. अभी महिला आईपीएल शुरू होने में कुछ और महीने बाकी हैं. महिला आईपीएल के पहले सीजन का हिस्सा बनना काफी शानदार और दिलचस्प होगा.”

यानी मिताली ने हामी तो नहीं भरी लेकिन ईशारों-ईशारों में लीग में खेलने की अपनी इच्छा जाहिर कर दी. अब देखना यह होगा कि कौन सी पांच टीमें बोली इस लीग के ऑक्शन के लिए फाइनलाइज होती हैं.

ऑक्शन के लिए कितनी खिलाड़ी आएंगी, कितना प्राइज होगा, यह सब टीम के नाम आने के बाद ही तय होगा. खबर तो यह भी है कि मिताली के साथ-साथ तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी भी आईपीएल खेलती हुई दिख सकती हैं.

ALSO READ: IND vs NZ: रजत पाटीदार नहीं इन 3 खिलाड़ी को प्लेइंग XI में मिलेगा श्रेयस अय्यर के जगह मौका, दूसरे वाला का जगह है पक्का

Women IPL: महिला आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपर किंग्स की होगी टक्कर, इन 8 टीमों ने दिखाई Women IPL में दिलचस्पी

woman ipl

वूमेन आईपीएल (Women IPL) को लेकर काफी लंबे समय से इंतजार हो रहा है पर यह इंतजार समाप्त होने वाला है. जिस तरह पुरुष आईपीएल को लेकर दुनिया के कोने- कोने में दीवानगी देखने को मिलती है. ऐसे में अब बीसीसीआई ने इस साल वूमेन आईपीएल (Women IPL) कराने का फैसला लिया है, जिसके ऑक्शन के लिए पहले ही टेंडर जारी कर दिए गए थे.

सबसे शानदार बात यह है कि पुरुष आईपीएल की 10 में से आठ टीमों ने वूमेन आईपीएल के ऑक्शन में दिलचस्पी दिखाई है पर वूमेन आईपीएल में केवल 5 टीमों की भूमिका ही तय की गई है.

जल्द ही होगा ऐलान

वूमेन आईपीएल (Women IPL) को लेकर बीसीसीआई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि केवल 5 टीमों को मालिकाना हक दिया जाएगा. हालांकि यह टीमें कौन सी होगी, इसका ऐलान 25 जनवरी को किया जाएगा.

दरअसल वूमेन आईपीएल (Women IPL) को लेकर बीसीसीआई ने 10 शहरों की सूची जारी की है जिसमें से पांच शहरों का चयन होगा. महिला आईपीएल टीमों की बोली के लिए कोई आधार मूल्य नहीं रखा गया है.

इन फ्रेंचाइजी ने दिखाई दिलचस्पी

वूमेन आईपीएल (Women IPL) को लेकर पुरुष आईपीएल की 10 में से आठ टीमों ने दिलचस्पी दिखाई है जिसमें से मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस जैसी फ्रेंचाइजी के नाम शामिल हैं.

आपको बता दें कि वूमेन आईपीएल (Women IPL) के लिए केवल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ ने अपने आप को इस सूची में नहीं रखा है.

ALSO READ: बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी में नहीं मिला मौका तो चयनकर्ताओं पर भड़का यह खिलाड़ी, सरेआम दी संन्यास लेने की धमकी!

कुछ ऐसा होगा वूमन आईपीएल का फॉर्मेट

वूमेन आईपीएल (Women IPL) के फॉर्मेट को लेकर यह कहा जा रहा है कि पहले तीन सीजन 2023- 2025 तक 22-22 मुकाबले होंगे. वूमेन आईपीएल (Women IPL) के लीग चरण में प्रत्येक टीम एक दूसरे से दो-दो बार खेलेगी और अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंचेगी.

इसके अलावा इस लीग में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम फाइनल खेलने वाली दूसरी टीम बनने के लिए एलिमिनेटर खेलेगी. माना जा रहा है कि वूमेन आईपीएल (Women IPL) में कुल 33 से 34 मुकाबले हो सकते हैं.

ALSO READ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम देख समझ से परे हैं चयनकर्ताओं के ये तीन फैसले

आईपीएल 2023 से शुरू होगा महिला आईपीएल का पहला संस्करण, ये 5 टीमें लेंगी हिस्सा, जानिए कितने विदेशी खिलाड़ी कर सकते हैं शामिल

आईपीएल 2023 से शुरू होगा महिला आईपीएल का पहला संस्करण, ये 5 टीमें लेंगी हिस्सा, जानिए कितने विदेशी खिलाड़ी कर सकते हैं शामिल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बार्ड (BCCI) अगले साल 2023 में महिला इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL 2023) के उद्घाटन प्लान कर रही है। इसके अलावा, बीसीसीआई लीग मैचों में टीम की प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी खिलीड़ियों के खेलने पर भी प्लान कर रही है। 

बीसीसीआई साल 2023 के महिला वर्ल्ड कप के बाद और पुरुष आईपीएल से पहले, मार्च में महिला आईपीएल (WIPL) शुरू करवाने की योजना बना रही है। दक्षिण अफ्रीका में 10 से 26 फरवरी तक महिला टी20 विश्व कप खेला जाएगा। 

कैसे होगा टीमों का नामकरण?

बीसीसीआई की रिपोर्ट में कहा गया है, 

“इलेवन में अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ी आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों से हो सकते हैं, इस पर विचार किया जा रहा है, जबकि शेष एक सहयोगी राष्ट्र से हो सकता है।”

महिला आईपीएल में टीमों के नामकरण को लेके रिपोर्ट में कहा गया है कि, 

“बीसीसीआई को अभी तक जोन-वार या टीम-वार प्रारूप के बीच फैसला करना है, जिसका उपयोग पुरुष आईपीएल में किया जाता है, और आईपीएल अध्यक्ष और बीसीसीआई के पदाधिकारियों द्वारा टीमों के साथ-साथ वेन्यू पर भी अंतिम निर्णय लिया जाएगा।”

ALSO READ: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले वसीम अकरम ने भारत के लिए उगला जहर, भुवनेश्वर के लिए बोल दी चुभने वाली बात

पुरुष आईपीएल से अलग होगा ये नियम

पुरुष आईपीएल के विपरीत महिला आईपीएल की टीमें दूसरे मैच के स्थान से पहले ही एक ही स्थान पर अपने मैच खेलेगी। रिपोर्ट में आगे कहा गया, 

“केवल 20 लीग मैचों को ध्यान में रखते हुए, डब्ल्यूआईपीएल के लिए प्रति सीजन में कम से कम दो स्थान शामिल होंगे। इसलिए पहले 2023 सीजन उपरोक्त दो स्थानों पर खेला जा सकता है, 2024 सीजन अन्य दो में और 2025 शेष स्थानों पर खेला जा सकता है।”

बीसीसीआई अगले सप्ताह होने वाली सालाना बैठक में महिला आईपीएल योजना पेश करेगा। इसी बैठक के दौरान आईपीएल संचालन परिषद के नये चेयरमैन का भी चयन किया जाएगा।

ALSO READ: योगराज सिंह की शरण में पहुंचते ही बदली अर्जुन तेंदुलकर की किस्मत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाया धमाल

मिताली राज ने संन्यास से वापसी के दिए संकेत, इस शर्त पर एक बार फिर खेलने को हैं तैयार

मिताली राज

भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली जोकि सिर्फ भारत की दिग्गज खिलाड़ियों में से एक नहीं बल्कि विश्व की चैंपियन खिलाड़ी रह चुकी हैं। मिताली राज ने इसी साल 8 जून 2022 में संन्यास लिया है। लेकिन अब आईसीसी के पॉडकास्ट में मिताली राज ने अपने रिटायरमेंट से वापसी की बात कही है। मिताली राज ने एक शर्त का जिक्र किया कि इसके साथ ही वो वापसी कर सकती हैं। जानिए क्या है पूरी बात…

मिताली राज मैदान पर कर सकती हैं वापसी

39 साल की महिला क्रिकेटर्स मिताली राज जिनके 23 साल के लंबे करियर मे वो भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी है। उन्होंने 8 जून 2022 में अपने सन्यास का ऐलान किया था। लेकिन अब मिताली राज ने आईसीसी के पॉडकास्ट में कहा है कि

“मैं उस विकल्प को खुला रख रही हूं। मैंने अभी तय नहीं किया है। महिला आईपीएल होने में कुछ और महीने बाकी हैं। महिला आईपीएल के पहले संस्करण का हिस्सा बनना प्यारा होगा। उसके लिए मैं रिटायरमेंट से वापस आने को तैयार हूं”।

Also Read : IND vs WI 3rd ODI: 2-0 से सीरीज जीतने के बाद तीसरे वनडे में भारतीय टीम में होंगे ये 2 बड़े बदलाव, ये बड़े नाम होंगे बाहर!

मिताली राज के जीवन पर आ चुकी है फिल्म

मिताली राज ने आगे पॉडकास्ट कहा कि

“मैने सोचा था कि रिटायरमेंट मेरी लाइफ स्टाइल को धीमा कर देग। इस अर्थ में कि मुझे अपने दिन,सप्ताह या अगली सीरीज को लेकर योजना बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. रिटायरमेंट के बाद मैं कोविड के साथ जूझ रही थी और जब मैं इससे उबर गई, तो मैं फिल्म के प्रोमोशन में शामिल हो गई. गौरतलब है कि मिताली की बायोपिक शाबाश मिठू इस महीने की शुरुआत में भारत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी”।

महिला खिलाड़ियों में IPL के लिए जोश

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह ने अगले साल से महिला आईपीएल के आयोजन की बात की है।। जिसमें देश और विदेश को महिला खिलाड़ी भी आकार खेलेंगी। जिसके बाद विश्वभर की महिला क्रिकेटर में काफी जोश देखा जा सकता है। पॉडकास्ट में मिताली राज महिला आईपीएल के लिए काफी उत्साहित नजर आ रही थी। ऐसे में उनके फैंस के लिए ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर महिला आईपीएल की शुरुआत होती है।

वहीं महिला आईपीएल का आयोजन अगले साल में तय किया गया है लेकिन इसका पहला संस्करण कितना कामयाब हो पाता है ये देखने वाली बात होगी। हालांकि, जिस तरह से महिला आईपीएल की बातचीत हो रही है उससे तय है कि दुनियाभर की खिलाड़ियों को इसका इंतजार है।

Also Read : Legends League Cricket 2022 में ऐसी होगी भारत की बेस्ट प्लेइंग XI , सहवाग के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, देखें प्लेइंग XI

CSK और राजस्थान रॉयल्स भी खरीदेंगी महिला आईपीएल टीम, इस दिन से होगा 6 टीम के साथ शुरुआत, बीसीसीआई ने जारी किया डेट

CSK और राजस्थान रॉयल्स भी खरीदेंगी महिला आईपीएल टीम, इस दिन से होगा 6 टीम के साथ शुरुआत, बीसीसीआई ने जारी किया डेट

Womens Indian Premier League : मेंस इंडियन प्रीमियर लीग के साथ अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब महिला टी20 लीग के आयोजन के बारे में भी सोच रहा है। मेंस इंडियन प्रीमियर लीग दुनियाभर में क्रिकेट के आयोजन वाली पहली और सबसे प्रसिद्ध लीग है। जिसके बाद अब महिला टी20 फॉर्मेट में भी प्रीमियर लीग खेलती नजर आ सकती है। अगले साल से महिला लीग के लिए बीसीसीआई विंडो की तलाश कर रहा है। इस महिला लीग में कुल छः टीम अगले साल मैदान में उतर सकती हैं। अभी महिलाओं के लिए टी20 चैलेंज के तौर और तीन टीम के बीच आयोजन होते हैं। जिसके चलते इस साल तीन टीम के बीच चार मैच के साथ इसका आयोजन आईपीएल के अंतिम हफ्ते में किया गया था। लेकिन इस अगले साल से ये पूरा एक बड़ा आयोजन बनकर समाने आ सकता है।

BCCI की महिला लीग को लेकर ऑस्ट्रेलिया बोर्ड के साथ बातचीत

harmanpreet kaur supernovas

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह पहले ही महिला लीग के विषय में बातचीत कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई महिला क्रिकेट को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ भी चर्चा कर चुका है।

इसके साथ ही अगले साल 2023 महिला आईपीएल के लिए मार्च के महीने में विंडो देने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( आईसीसी ) से भी बात की जानी है। टी20 महिला चैलेंज में फैंस की रुचि भी बढ़ रही है। जोकि लीग के लिए सकारात्मक हो सकता है। पुणे में हुए टी20 चैलेंज लीग के फाइनल में करीब 8 हजार फैंस में शिरकत की थी।

ALSO READ: अगले साल आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा नहीं होंगे रविंद्र जडेजा, इस टीम से खेलते आ सकते हैं नजर!

IPL की कुछ फ्रेंचाइजी ने महिला लीग में भी दिखाई दिलचस्पी

SMRITI MANDHANA

इस लीग के लिए कैरेबियन प्रीमियर लीग, द हंड्रेड और महिला बिग बैश के मुकाबले जोकि पहले ही जुलाई से नवंबर के बीच हाेते हैं। उन्हें ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मार्च का महीना इसके लिए ध्यान में रखा है। जोकि ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के लिहाज से भी सही है और इंटरनेशनल सीरीज में भी ध्यान दिया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को बाकी के अन्य बोर्ड से भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। जिसके बाद भारतीय बोर्ड अब कुल 6 टीमों को अगले साल मौका दे सकता है। वर्तमान में आईपीएल में खेल रही कुछ फ्रेंचाइजो ने इस में अपनी दिलचस्पी भी दिखाई है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने महिला टीम को भी खरीदने की बात समाने रखी है।

साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स की फ्रेंचाइजी भी इस पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स में इसके लिए  लड़कियों की एकेडमी भी शुरू की है, ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है।

ALSO READ: MS DHONI की वजह से करियर के पीक पर संन्यास लेने को मजबूर हो गये थे वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर ने की थी मदद