MITHALI RAJ GUJRAT

मार्च 2023 से महिलाओं का आईपीएल शुरू होने जा रहा है. महिला क्रिकेट को आईपीएल का बड़ा बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग ऐसा एक लीग जो पैसा और लोकप्रियता के श्रेणी में शीर्ष पर है. अगर महिलाओं का आईपीएल सफल साबित होता है महिला क्रिकेट की प्रसिद्धी बड़ी तेजी के साथ होगी. आप से बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान मिताली राज को गुजरात जायंटस ने अपना मेंटर और सलाहकार बनाया है.

मिताली राज महिला क्रिकेट को बढ़ावा देंगी

आप से बता दें कि अडानी स्पोर्ट्सलाइन ने 1289 करोड़ रूपये में अहमदाबाद के टीम को संचालित करने के अधिकार को जीता था. उन्होंने अपने एक अधिकारिक बयान में कहा है कि,

‘जायंट्स की मेंटर और सलाहकार होने के अलावा, मिताली राज महिला क्रिकेट को भी बढ़ावा देगीं और गुजरात में जमीनी स्तर पर खेल को विकसित करने में मदद करेंगी.’

उन्होंने आगे कहा कि,

‘महिला प्रीमियर लीग का उद्घाटन सत्र महिला क्रिकेट के लिए एक शानदार कदम है और अडानी समूह की भागीदारी खेल के लिए भी एक बड़ा बढ़ावा है. महिला क्रिकेट लगातार बढ़ रहा है, और इस तरह की प्रेरणा नि:संदेह युवा महिलाओं को प्रोत्साहित करेगी कि क्रिकेट को पेशेवर रूप से लेने पर विचार करें.’

ALSO READ:IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के इस महान खिलाड़ी का खुलेआम चुनौती, इस गेंदबाज के आगे नहीं टिक सकते विराट कोहली, टेस्ट में होगा असली रोमांच

युवा पीढ़ी के लिए आर्दश हैं मिताली राज

बयान में आगे कहा गया कि,

‘मेरा मानना है कि कॉरपोरेट्स की उच्च प्रभाव वाली भागीदारी भारत को और अधिक गौरव दिलाने की प्रक्रिया को तेज करने में मदद करेगी. प्रभाव का यह स्तर खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने और महिला एथलीटों के लिए अवसरों को बढ़ाने में मदद कर सकता है. मिताली राज युवा पीढ़ी के लिए एक आदर्श हैं और हम अपनी महिला क्रिकेट टीम को सलाह देने के लिए इस तरह के एक प्रेरणादायक एथलीट के साथ खुश हैं.’

आप से बता दें कि मिताली राज को महिला क्रिकेट का सचिन तेंदुलकर कहा जाता है, उन्होंने भारत के लिए 89 टी20 मैच खेले हैं और 37.52 के औसत से 2,364 रन बनाए हैं, जिसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं.

ALSO READ: समझ से परे है कप्तान हार्दिक पंड्या का ये फैसला, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को देख भड़के भारतीय फैंस