ALEX HALES

आपने एक ओवर में 36 रन बनते सुना होगा या फिर कभी एक ओवर में 37 रन भी बन जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा था कि एक ओवर में 55 रन भी बन सकता है. अगर नही सोचा था तो फिर सोच लीजिए और साथ ही देख भी लीजिए. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने यूएई टी-20 लीग में एक ही ओवर में 55 रन ठोक दिया है. दरअसल इस समय यूएई में एक टी-20 लीग चल रही है जिसमे विश्व भर के खिलाड़ी अपना जौहर दिखा रहे हैं.

एलेक्स हेल्स ने लगाई रनों की झड़ी

एलेक्स हेल्स ने डेजर्ट वाइपर्स के तरफ से खेलते हुए 57 गेंदो में 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 99 रनों की पारी खेली. एलेक्स हेल्स ने यूएई टी-20 इंटरनेशनल लीग में कमाल का प्रदर्शन किया है.

उन्होंने 166 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए टी-20 लीग में 33 चौके और 15 छक्के लगाए हैं. यानी हेल्स ने 222 रन सिर्फ बाउंड्री से बटोरे हैं. यूएई में खेले जा रहे लीग के चार मैचों में उन्होंने क्रमश: 83, 64, 110 और 99 रनों की पारी खेली है.

एक ओवर में 55 रन बनाने का है विश्व रिकॉर्ड

एलेक्स हेल्स ने एक ही ओवर में 55 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. एक घरेलू क्रिकेट में एलेक्स हेल्स ने एक ही ओवर में 8 छक्के और एक चौके लगाया. दरअसल, इस ओवर में गेंदबाज ने तीन गेंद नो बॉल फेंकी थी. ऐसे में उन्होंने एक ओवर में 55 रन बना डाले थे.

आप से बता दें कि एलेक्स हेल्स ने टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ अकेले इंग्लैंड को चैंपियन बना दिया था. उम मैच में एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदो में 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 86 रनो की पारी खेली थी.

ALSO READ: 2 गेंदों पर 2 विकेट लेने के बाद भी शार्दुल पर फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा, इस वजह से जमकर लगाई फटकार

कैसा है हेल्स का इंटरनेशनल करियर

एलेक्स हेल्स ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 75 टी-20 मैच खेला है जिसमे उन्होंने 138 की स्ट्राइक रेट से 2074 रन बनाया है. वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में हेल्स को 70 मैचों में खेलने का मौका मिला है. इन मैचों में 37 की औसत से हेल्स ने 2419 रन बनाया है.

ALSO READ: शतक लगाने के बाद शुभमन गिल ने राहुल द्रविड़ से ड्रेसिंग रूम से जुड़ा पूछा ये सवाल, कोच के जवाब ने जीत लिया दिल

Published on January 25, 2023 3:40 pm