ROHIT SHARMA ON JASPRIT BUMRAH RETURN

भारतीय टीम इस समय शानदार फाॅर्म में चल रही है. पहले बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज फिर श्रीलंका को एकदिवसीय और टी-20 सीरीज और अब न्यूजीलैंड का भी वाइटवास. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने एकदिवसीय विश्व कप से पहले अपने फाॅर्म को हासिल कर लिया है. तीसरे वनडे में रोहित शर्मा के बल्ले से तीन साल बाद शतक निकला. जब रोहित से इस बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि, ‘एकदिवसीय क्रिकेट में मैच की कमी के कारण मैं शतक नही लगा पा रहा था.’

रोहित शर्मा ने कही ये बात

रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए कहा कि,

‘तीन साल काफी लगते हैं लेकिन मैंने तीन साल में सिर्फ 12 वनडे खेले हैं. आप लोगों को पता होना चाहिए कि क्या हो रहा है. इस चीज को प्रसारण पर दिखाया गया था. कभी-कभी हमें सही चीजें भी दिखानी पड़ती हैं. पिछले पूरे साल हमने वनडे क्रिकेट नहीं खेला, हम टी20 क्रिकेट पर काफी ध्यान दे रहे थे. कभी कभी वो चीज़ भी ध्यान देना चाहिए, ब्रॉडकास्टर को भी सही चीज़ दिखाना चाहिए.’

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि,

‘पिछले साल कोई भी वनडे मैच नहीं था. और फिर पिछले 18 महीनों में ज्यादातर समय हमने टी20 क्रिकेट खेला है. और टी20 क्रिकेट में फिलहाल सूर्यकुमार यादव से अच्छा कोई बल्लेबाज नहीं है. उसने दो शतक लगाए हैं और मुझे नहीं लगता कि किसी और के पास है. चोटिल होने के बाद से मैंने दो टेस्ट खेले हैं, इसलिए आपको इसे परिप्रेक्ष्य में रखना होगा.’

ALSO READ: IPL में नहीं मिला था कोई खरीदार, अब क्रिस गेल जैसा बिग हिटर बना ये खिलाड़ी छक्कों की बौछार कर दिलाई अपनी टीम को जीत

बुमराह जसप्रीत पर क्या बोले रोहित शर्मा

जसप्रीत बुमराह के फिटनेस पर बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘मुझे उम्मीद है कि जसप्रीत आखिरी के दो टेस्ट मैच खेलेगा लेकिन फिर से हम उसके साथ कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते. पीठ की चोटें हमेशा गंभीर होती हैं. उसके बाद भी हमारे पास काफी क्रिकेट आ रहा है, हम देखेंगे, हम निगरानी करेंगे. हम एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में डॉक्टरों और फिजियो के साथ लगातार संपर्क में हैं और लगातार उनकी बात सुन रहे हैं.’

ALSO READ: KL Rahul-Athiya Wedding: किसी ने दी ऑडी कार तो किसी ने दिया BMW तो किसी ने डायमंड की ब्रेसलेट, विराट कोहली और सलमान खान ने दिया केएल राहुल और आथिया शेट्टी को सबसे महंगा गिफ्ट

Published on January 25, 2023 2:25 pm