Placeholder canvas

IPL 2022 में ये 5 खिलाड़ी CSK को दिलाएंगे पांचवी बार खिताब, ये पांच पांडव पूरे विरोधी टीमों पर पड़ते हैं भारी

CSK

CSK Match Winner:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की येलो आर्मी हर साल खिताब जीतने की प्रबल दावेदार रहती है। चेन्नई सुपरकिग्स (CSK) ने इस बार भी अपनी सेना तैयार कर ली है। लेकिन इस टीम के पास अपने पुराने और मजबूत खिलाडी टीम में मौजूद हैं। महेंद्र सिहं धोनी की कप्तानी में एक बार फिर Chennai Super Kings खिताब जीतने के लिए तैयार है। जानिए कौन हैं Chennai Super Kings के पांच धुरंधऱ…….

महेंद्र सिहं धोनी (MS Dhoni)’

धोनी

MS Dhoni का नाम आते ही दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तान की छवि सामने उभऱ आती है। एक बार फिर फ्रेंचाइजी महेंद्र सिहं धोनी की कप्तानी में खिताब की दावेदारी के लिए उतरेगी। साथ ही MS Dhoni एक बार फिर मैच फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे। DRS का मुद्दा हो या विकेट के पीछे बल्लेबाज पर नजर रखते हुए विकेटकीपिंग का, माही से बेहतर विकल्प किसी फ्रेंचाइजी के पास उपलब्ध नहीं है।

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

ऋतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad ने पिछले सीजन टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे। साथ ही खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए आरेंज कैप भी जीती थी। इसी के साथ ही CSK की सफलता के पीछे Ruturaj Gaikwad का काफी योगदान रहा है। पिछले सीजन Ruturaj Gaikwad के बल्ले का जवाब किसी गेंदबाज के पास नहीं था। 2021 सीजन के 14 मैच में उन्होंने कुल 636 रन बनाए थे।

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

धोनी जडेजा

Ravindra Jadeja टीम के हर डिपार्टमेंट में अहम खिलाड़ी है। बात चाहे बल्लेबाजी की हो या गेंदबाजी की हो, Ravindra Jadeja इस समय काफी अच्छी फार्म में हैं। इसी के साथ ही क्षेत्ररक्षण में भी काफी अच्छी भूमिका अदा करते हैं जिसके कारण वो CSK के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन जाते हैं। जोकि किसी ना किसी डिपार्टमेंट में विरोधी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

दीपक चाहर(Deepak Chahar)

दीपक चाहर

Deepak Chahar चेन्नई टीम CSK के लिए मेन गेंदबाज बन गए हैं। जोकि शुरुआती ओवर्स में ही टीम के लिए विकेट निकालकर दे देते हैं। साथ ही अब तक आईपीएल के 69 मैच में 59 विकेट लेने का कारनामा कर चुंके है।

ALSO READ:IND vs SL, STATS: पहले मैच में बने 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 89 रनों की पारी में ईशान किशन ने लगा दी रिकॉर्डस की झड़ी

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)

dwayne bravo 1600571199

Dwayne Bravo चेन्न्ई सुपर किंग्स CSK टीम मजबूत खिलाड़ी है। अंतिम ओवर्स में गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी टीम इनपर काफी निर्भर करती है। साथ ही Dwayne Bravo के नाम एक आईपीएल में चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड भी है।

ALSO READ:IND vs SL: Shreyas Iyer का खुलासा उप कप्तान जसप्रीत बुमराह को रिश्वत देने की किया कोशिस, ईशान किशन पर कही बड़ी बात

IND vs SL: रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले दिया बड़ा बयान, कहा इस वजह से युवाओं को भारतीय टीम में ना मिले जगह

ROHIT SHARMA

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद अब भारतीय टीम (INDIAN TEAM) श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तैयार है. लेकिन उससे पहले दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) और सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए. ऐसे में युवाओ को अब मौका मिल सकता है. लेकिन इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने बड़ा बयान देते हुए खुशी नहीं जताई.

ROHIT SHARMA युवाओं को इस तरह मौका मिलने से खुश नहीं

ROHIT SHARMA

सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) और दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) के चोटिल होने पर अब टीम युवा चेहरों को आजमाना चाहती है. जिसके बारें में बात करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने कहा कि-

” ये देखकर अच्छा लगता है कि किसी सीनियर के जगह पर युवा आने को तैयार है लेकिन मैं यह नहीं चाहता कि कोई सीनियर खिलाड़ी चोटिल हो और युवा को मौका मिले, उसको हमें देखने का मौका मिले. मैं खुद काफी चोट से होकर गुजरा हूं और मुझे पता है कि चोट से होकर जाना कितना मुश्किल होता है.”

उन्होंने आगे कहा कि-

” एक बार आप चोट से उबरते हैं फिर ठीक होकर वापसी करते हैं तो ऐसा लगता है नई दुनिया में आ गए हैं. आपको एकदम जीरो से शुरू करना होता है. तो इतना आसान नहीं होता है चोट के बाद वापसी करते हुए खेलना, मैं समझता हूं कि चोट किसी को ना हो और जैसी टीम है वैसी ही चलती रहे.”

ALSO READ:रोहित शर्मा ने कर दिया नाम का खुलासा, बताया उनके बाद कौन होगा भारतीय टीम का नया कप्तान

खिलाड़ियो के रोटेशन पर भी बोले कप्तान रोहित शर्मा

Rohit Sharma PC

बायो बबल और चोटिल खिलाड़ियो के आराम लेने पर रोटेशन पॉलिसी भारतीय टीम (INDIAN TEAM) में नजर आ रही है. जिस पर कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने कहा कि-

” रोटेशन होता रहे मैं ये उम्मीद करता हूं कि टीम में बदलते रहें खिलाड़ियों को क्योंकि हमने देखा है काफी सारे मैच है अभी हमारे पास तो ये होता रहे. लड़कों को खेल से कुछ दिन दूर रखना भी जरूरी है उनका माइंड फ्रेश रखने के लिए. ये हमें करना पड़ेगा और हम करेंगे लेकिन चोट किसी को नहीं लगे मैं इसकी उम्मीद करूंगा. नए लड़कों को हमें देखने का मौका भी मिल जाएगा और जिसको रोटेट कर रहे हैं वो वापस भी आ सके.”

ALSO READ: IND vs SL: इन 3 खिलाड़ियो को टीम में होने के बावजूद ROHIT SHARMA नहीं देंगे प्लेइंग XI में मौका

IND vs SL: दीपक चाहर के बाद अब भारतीय टीम का सबसे धाकड़ बल्लेबाज हुआ बाहर, वेस्टइंडीज सीरीज अपने दम पर दिलाई थी जीत

Team-India

IND vs SL: भारतीय टीम ( Indian Cricket Team) 24 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज में भारत के लिए मुश्किल बढ़ती दिख रही है। तेज गेंदबाज दीपक चाहर, जोकि ऑलराउंडर प्रदर्शन कर रहे थे। चोटिल होकर पहले ही सीरीज से बाहर हो गए है। इसी के साथ अब भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav) भी इस सीरीज से बाहर हो गए है। सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम में Man In form बल्लेबाज है।

सूर्यकुमार यादव हुए भारतीय टीम से बाहर

Suryakumar

भारतीय टीम को श्रीलंका टीम के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच 24 फरवरी को लखनऊ के इकाना स्टेडियम  में खेलना है। जिसके लिए भारतीय टीम लखनऊ में प्रयास कर रही है। टीम के मिडिल ऑर्डर खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव भी टीम के साथ में ही हैं, लेकिन अब वो इंजर्ड होकर टीम से बाहर हो गए है। मंगलवार को टीम के प्रेक्टिस सेशन ने भी वो टीम के साथ में ही थे। लेकिन अब उन्हें अनफिट घोषित कर दिया गया है। उन्हें ये इंजरी कब हुई है? ये बात साफ नही हुई है। लेकिन अब 24 फरवरी से शुरू हो रही सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। Covid 19 के चलते खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट भी नहीं दिए गए है क्योंकि वो मुश्किल होगा।

 T20 World Cup के लिहाज से भारतीय टीम के लिए सही नहीं

suryakumar-yadav

भारतीय टीम को इसी साल टी20 विश्व कप खेलना है। जिसके लिए कप्तान रोहित शर्मा ये बात कह चुके है कि खिलाड़ियों के फिट होने के बाद ही टीम का चयन होगा। ताकि सभी खिलाड़ियों पर ठीक प्रकार से चयनित किया जाए और उनके विकल्प भी रखे जाए। सूर्यकुमार यादव का इस तरह चोटिल होना टीम के लिए भी सही नही है। वेस्टइंडीज के साथ सीरीज में भी उन्होंने भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। साथ ही प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीता था।

ALSO READ:IND vs WI: पोलार्ड कर रहे थे अंपायर से बात, कंधे पर सिर रख सो गए सूर्यकुमार यादव, वायरल हो गयी तस्वीरें

दीपक चाहर पहले ही टीम से बाहर

Deepak Chahar

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने वापसी की है। लेकिन टीम के लिए ऑलराउंडर प्रदर्शन कर रहे दीपक चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे। दीपक चाहर के चोटिल होने के पीटीआई ने जानकारी दी कि, ” वो श्रीलंका सीरीज से बाहर हो गए हैं और NCA में रिहैब करेंगे”। भारतीय टीम की नियमित खिलाड़ियों में लगातार चोटिल होने का दौर जारी है। जो कि टी20 विश्व कप के लिहाज से भारतीय टीम के लिए निराशाजनक हो सकता है।

ALSO READ:IND vs SL: क्लीनस्वीप के बाद अब रोहित शर्मा के लिए आई बुरी खबर, धोनी को भी लगा बड़ा झटका 14 करोड़ दांव पर

दीपक चाहर से लेकर ईशान किशन तक जानिए क्या करती हैं इन 5 खिलाड़ियों की खूबसूरत गर्लफ्रेंड

ishan rahul

भारत में क्रिकेट ऐसा खेल है जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। साथ ही, हर किसी का अपना फेवरेट क्रिकेटर भी है जिनके फैंस उनके लाइफ से जुड़ी हर चीज के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं। कई भारतीय क्रिकेटर्स ऐसे हैं जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। आपको बता दें कि सिर्फ ये क्रिकेटर्स ही नहीं बल्कि इनकी गर्लफ्रेंड्स भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। ऐसे में हम आज आपको भारतीय क्रिकेटर्स की गर्लफ्रेंड्स के बार में बताएंगे, जो कि खुद भी काफी फेमस है।

जया भारद्वाज-दीपक चाहर

Deepak Chahar Jaya Bharadwaj

आईपीएल मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ में बिकने वाले दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड का नाम जया भारद्वाज हैं। दीपक ने पिछले साल आईपीएल मैच के बाद जया को स्टेडियम में ही प्रपोज किया था। जया एक प्राइवेट कंपनी में काम करती हैं और उनके भाई सिद्धार्थ भारद्वाज बिग बॉस का हिस्सा रहे हैं। कहा जा रहा है कि दीपक और जया इस साल शायद शादी कर सकतें हैं।

ईशा नेगी- ऋषभ पंत

isha Negi Pant

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के बारे में सभी को पता है। ईशा और ऋषभ दोनों उत्तराखंड के रहने वाले हैं। ईशा ने देहरादून के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है। इसके बाद एमिटी यूनिवर्सिटी से बीए इंग्लिश ऑनर्स किया है। वह एक एंटरप्रेनॉर और इंटीरियर डेकोर डिजाइनर हैं। ईशा फैशन और साहित्य में अच्छी खासी रुचि रखती हैं।

प्राची सिंह- पृथ्वी शॉ

shaw girlfriend

भारत को अपनी कप्तानी में 2018 अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले पृथ्वी शॉ अभिनेत्री प्राची सिंह को डेट कर रहे हैं। प्राची ने उड़ान टीवी सीरियल से अपनी पहचान बनाई है। हालांकि, पृथ्वी और प्राची ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं की है। इन दोनों को कभी साथ में भी नहीं देखा गया है। इन दोनों ने सोशल मीडिया में जरूर एक दूसरे की फोटो और वीडियो शेयर किए हैं। प्राची बेली डांस में महारत रखती हैं और उनके डांस वीडियो फैंस को खासे पसंद आते हैं।

अदिति हुंडिया-ईशान किशन

Aditi Hundia Ishan Kishan

ईशान किशन की गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया राजस्थान के जयपुर की रहने वाली हैं। वह 2016 में मिस राजस्थान प्रतियोगिता में शामिल हुई थीं। इस प्रतियोगिता में वह दूसरे नबंर पर रही थीं। 2017 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया राजस्थान का खिताब जीता। इसी साल एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया में अदिति टॉप-15 कंटेस्टेंट में शामिल थीं। उन्होंने 2018 में मिस सुपरनेचुरल का खिताब भी जीता था। ईशान और अदिति लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अदिति पहली बार आईपीएल 2019 फाइनल के दौरान चर्चा में आई थीं।

ALSO READ:IND vs WI: धोनी रिव्यु सिस्टम DRS का दौर हुआ खत्म, अब रोहित शर्मा के DRS लेने का अंदाज हुआ वायरल, जानिए क्या है वजह

ईशानी-राहुल चाहर

rahul chahar

आइपीएल से फ़ेमस हुए राहुल चाहर आजकल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं और वो काफी समय से अपनी गर्लफ्रेंड ईशानी को डेट कर रहे हैं। राहुल चाहर क्रिकेट के मैदान के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और वो अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड ईशानी के साथ तस्वीरें साझा करते रहते हैं। हैरानी की बात ये है की राहुल ने 20 साल की उम्र में साल 2019 में सगाई की थी। राहुल की मंगेतर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है क्योंकि वह सोशल मीडिया पर इतना नही रहती। 

ALSO READ:IND vs WI: पोलार्ड कर रहे थे अंपायर से बात, कंधे पर सिर रख सो गए सूर्यकुमार यादव, वायरल हो गयी तस्वीरें

वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम मैच में भारत की जीत की जीत के बाद बढ़ी धोनी की टेंशन, 14 करोड़ लगा दांव पर

CSK

वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में गेंदबाजी के दौरान भारतीय टीम (INDIAN TEAM) को बड़ा झटका लगा है. शानदार फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए. दीपक के चोटिल होने पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) से ज्यादा दुखी महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) की टीम हो गई है. इस टीम को बड़ा झटका लग सकता है.

DEEPAK CHAHAR के चोटिल होने पर रोहित शर्मा से दुखी हैं धोनी

दीपक चाहर

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा था. जहाँ पर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) चोटिल हो गए. उनके मांसपेशियो में खिंचाव हो गया, जिसके कारण 1.5 ओवर करके वो वापस लौट गए. इस दौरान उन्होने 2 विकेट भी अपने नाम कर लिया था. उन्होंने काइल मेयर्स और शाई होप (SHAI HOPE) को शुरू में ही पवेलियन भेज दिया था.

जब वो दूसरे ओवर के आखिरी गेंद डाल रहे थे तो उन्हें परेशानी हुई. जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और आखिरी गेंद वेंकटेश अय्यर (VENKATESH IYER) ने फेंकी थी. फिजियो उनका देखभाल कर रहे हैं. इस चोट के बाद कहा जा रहा है कि वो श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो सकते हैं. वहीं आईपीएल के शुरूआती मैच से भी वो बाहर हो सकते हैं, जिससे महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) को झटका लग सकता है.

ALSO READ:IND vs WI: Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी को दिया सीरीज जीत का पूरा श्रेय, बताया क्यों विराट कोहली हुए श्रीलंका दौरे से बाहर

आईपीएल में बेहद मँहगे खिलाड़ी हैं दीपक चाहर

MS DHONI AND DEEPAK CHAHAR

गेंदबाजी के साथ दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) अब बल्लेबाजी में भी मदद कर सकते हैं. जिसके कारण ही उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) की टीम ने 14 करोड़ देकर खरीदा है. ऐसे में उनके चोटिल होने पर टीम को बड़ा झटका लगा है. अगर उन्हें टीयर 1 का चोट होता है तो उन्हें 6 हफ्ते तक अपने फिटनेस पर काम करना पड़ेगा. जिसके कारण वो शुरूआती मैच में शायद ही टीम के लिए खेल पाए. हालांकि उनके चोट को लेकर अब तक बीसीसीआई (BCCI) ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.

ALSO READ:IND vs SL: 3 खिलाड़ी जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं मिलना चाहिए था मौका, चयनकर्ताओं की रहम पर मिला है जगह

IND vs WI: तीसरे टी20 में रोहित शर्मा के लिए आई बुरी खबर, यह ऑलराउंडर खिलाड़ी बीच मैच में हुआ बाहर

IND vs WI

IND vs WI: भारतीय टीम ( Indian cricket Team) और वेस्टइंडीज टीम के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज के अंतिम मैच जोकि 20 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम ( Eden Garden Stadium) में खेला गया है। उसमे भारतीय टीम ने 17 रन से जीत के साथ इस सीरीज को भी 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। इस मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav) रहे। लेकिन भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान दीपक चाहर ( Deepak Chahar) के चोटिल होने की बुरी खबर आई है। पिछले मैच में भी इसी तरह की एक घटना के बाद इस मैच में दीपक चाहर बुरी तरह से चोट से परेशान दिखाई दिए है।

दीपक चाहर नजर आए आक्रामक अंदाज में

दीपक चाहर

भारतीय टीम के गेदबाज़ी के दौरान दीपक चाहर की गेंदबाजी में शुरू में ही बल्लेबाज काफी परेशान दिखे। Deepak Chahar ने भारतीय पारी की 11 गेंद डाली जिसमे उन्होंने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अपनी पारी के पहले ओवर में काईल मेयर्स ( Kyle Mayers) का और दूसरे ओवर में शाई होप ( Shai Hope) का विकेट लिया। अपनी पारी को 11 गेंदों में 15 रन खर्च करके दो महत्वपूर्ण विकेट निकाले।

पारी में डाली सिर्फ 11 गेंद

दीपक चाहर

Deepak Chahar ने IND vs WI में अपनी पारी में 11 गेंद डाली हैं। पहले ओवर की पांचवी गेंद पर काईल मेयर्स ( Kyle Mayers) को ईशान किशन के हाथों कैच आउट करवाया। साथ ही दूसरे ओवर में शुरुआती दो गेंदों पर दो चौके लगे। इसी के बाद तीसरे गेंद पर शाई होप ( Shai Hope) बीट हुए। चौथी गेंद पर शाई होप ( Shai Hope) विकेट कीपर ईशान किशन के हाथों आउट हुए। पांचवी गेंद पर कोई रन नही मिला। अंतिम गेंद डालने से पहले दीपक चाहर चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए।

ALSO READ:IND vs WI, STATS: तीसरे टी20 में बने 8 बड़े रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास

2 ओवर भी पूरे नहीं डाल सके, चोटिल होकर मैदान से बाहर

दीपक चाहर

दीपक चाहर अपनी पारी का दूसरा ओवर डाल रहे थे। जिसमें अंतिम गेंद के डालने से पहले ही मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान पर बैठ गए। दर्द कम ना होने के कारण उन्हें फिजियो मैदान से बाहर ले गए। ओवर की अंतिम गेंद वेंकटेश अय्यर ने डाली थी। इससे पहले के मैच में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज की गेंद लगने के करना दीपक चाहर चोटिल होकर मैदान से बाहर जा चुके हैं। दीपक चाहर गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर रहे हैं उनकी गैर मौजूदगी से टीम को नुकसान ही सकता है।

ALSO READ:IND vs SL: 3 खिलाड़ी जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं मिलना चाहिए था मौका, चयनकर्ताओं की रहम पर मिला है जगह

IND vs WI: 3-0 से टी20 सीरीज जीतने की भारत के ख़ुशी में पड़ा भंग, भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, जीत का मजा हुआ किरकिरा

INDIAN TEAM

कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर आज टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया. जहाँ पर किरोन पोलार्ड (KIERON POLLARD) की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 184 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा वेस्टइंडीज नहीं कर पाई और 17 रनों से तीसरा मैच भी हार गई.

भारतीय टीम ने दिया था 185 रनों का लक्ष्य

VENKATESH IYER

टॉस हारने के बाद एक बार फिर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) बल्लेबाजी करने उतरी. जहाँ पर रितुराज गायकवाड़ 4 रन ही बना पाए. जबकि ईशान किशन (ISHAN KISHAN) ने 31 गेंदो में मात्र 34 रन ही बनाया. जबकि श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) 25 रन बनाकर आऊट हुए. कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) नंबर 4 पर खेलते हुए मात्र 7 रन बना पाए. भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी.

लेकिन उस समय सूर्यकुमार यादव ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 31 गेंदो में 65 रन बनाए. जिसमें 7 छक्के शामिल थे. जबकि उनका साथ देते हुए वेंकटेश अय्यर (VENKATESH IYER) ने नाबाद 35 रन बनाए. जिसके कारण ही टीम ने 20 ओवर में 184 रन बनाए. वेस्टइंडीज के गेंदबाजो ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. जेसन होल्डर (JASON HOLDER), रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेस, हेडन वाल्श और डोमिनिक ड्रेक ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

टी20 सीरीज में INDIAN TEAM ने किया क्लीन स्वीप

INDIAN TEAM

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स मात्र 6 रन बना पाए तो वहीं शाई होप (SHAI HOPE) भी मात्र 8 रन जोड़ सके. एक बार फिर से निकोलस पूरन (NICHOLAS POORAN) ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाए. रॉवमैन पॉवेल आज 25 रन तो वहीं किरोन पोलार्ड 5 रन बना कर पवेलियन लौट गए. अनुभवी जेसन होल्डर भी आज मात्र 2 रन तो वहीं रोस्टन चेस 12 रन ही बना पाए.

रोमारिया शेफर्ड ने 29 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR), वेंकटेश अय्यर ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. जबकि हर्षल पटेल ने भी 3 विकेट हासिल किया. वहीं शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) ने 2 विकेट झटका. जिसके कारण ही वनडे के बाद टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने क्लीन स्वीप किया है. इस मैच को टीम ने 17 रनों से जीता.

ALSO READ: IPL 2022: आईपीएल की 10 टीमों में से सबका बॉस है ये एक टीम, नीलामी के बाद सबसे मजबूत टीम

दीपक चाहर की चोट ने मजा किया किरकिरा

Deepak-Chahar

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज के सामने 185 रनों का लक्ष्य रख दिया था, लेकिन दीपक चाहर के चोटिल हो जाने के बाद भारतीय टीम की समस्या बढ़ गई. भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी का परिचय देते हुए 1.5 ओवर में ही 15 रन देकर वेस्टइंडीज के दोनों ही ओपनर बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी.

लेकिन अपने दुसरे ओवर की 6वीं गेंद पर जब वो रनअप ले रहे थे, उसी दौरान उनके थाई की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा, उनकी जगह पर वेंकटेश अय्यर को 2.1 ओवर डालना पड़ा, जिसमे उन्होंने 23 रन देकर 2 विकेट लिए. लेकिन दीपक चाहर का श्रीलंका सीरीज से पहले चोटिल होना भारतीय टीम के लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं है.

ALSO READ: IND vs WI, STATS: तीसरे टी20 में बने 8 बड़े रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास

IND vs WI: पहले टी20 में मिली जीत के बाद भारत को लगा तगड़ा झटका, ये 2 खिलाड़ी हुए चोटिल, दुसरे मैच से होंगे बाहर!

VENKTESH IYER INJURY

Ind vs WI : भारतीय टीम और वेस्टइंडीज टीम के बीच तीन मैच की सीरीज का पहला मैच 16 फरवरी को खेला गया, जिसमें भारतीय टीम Indian Cricket Team ने जीत दर्ज कर सीरिया में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में भारतीय टीम के दो खिलाड़ी चोटिल हुए हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर Venktesh Iyer और गेंदबाज दीपक चाहर Deepak Chahar दोनों की इंजरी से भारतीय टीम को झटका लग सकता है।

दीपक चाहर को गेंदबाजी के दौरान लगी चोट

Deepak-Chahar

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी कर वेस्टइंडीज को 158 रन पर रोक दिया। लेकिन 19वें ओवर में वेस्टइंडीज खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड के पुल शॉट को रोकने के दौरान Deepak Chahar के दाएं हाथ में चोट लग गई। जिससे उन्हें मैदान तक छोड़ कर जाना पड़ा। उसके बाद हर्षल पटेल ने अंतिम ओवर किया। दीपक चाहर ने अपने 3 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया। दीपक चाहर की अपडेट रिपोर्ट स्कैन के बाद उसकी गंभीरता पता चलेगी।

कीरोन पोलार्ड के शॉट से वेंकटेश अय्यर को भी लगी चोट

DEEPAK CHAHAR INJURY

भारतीय टीम में बतौर All Rounder खेल रहे Venktesh Iyer को पारी के 17वें ओवर में कीरोन पोलार्ड के एक शॉट में कैच पकड़ने की कोशिश के दौरान चोट लग गई। हालांकि वो उसके बाद भी मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने 13 गेंदों पर 24 रन की नाबाद पारी खेली। जिसमें 2 चौके और एक छक्का शामिल है। पारी में उन्होंने एक ओवर भी डाला जिसमें Venktesh Iyer ने मात्र 4 रन खर्चे।

ALSO READ:बॉलीवुड अभिनेत्री वीना मलिक ने इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को बताया असली मर्द, कहा जब उसने मेरे पैरो का मसाज किया…

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद टी20 में भारत की विजयी शुरुआत

fluws7gveaqasqp

कप्तान Rohit Sharma को कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में विजय हासिल की है। बता दे, इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में ही वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ तीन मैच की One Day Sereis को भी 3-0 से जीता था। दूसरा और तीसरा टी20 मैच 18 और 20 फरवरी को खेला जाएगा।

ALSO READ: ‘Saath Nibhaana Saathiya’ की कोकिला बेन रियल लाइफ में हैं बेहद ही हॉट, फोटो देख खुली रह जाएंगी आंखें

IPL 2022: ‘MS DHONI तो बिना पैसे के लिए खेलने को तैयार थे CSK के लिए मगर…’ खुद दीपक चाहर ने किया खुलासा

MS DHONI

भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान और चेन्नई सुपर किग्स  CSK को चार बार खिताब दिलाने वाले कप्तान MS DHONI को उनकी फ्रेंचाइजी ने 12 करोड़ की कीमत के साथ रिटेन किया है। जबकि गेंदबाज दीपक चाहर ( Deepak chahar) को 14 करोड़ की कीमत के साथ फेंचाइजी ने अपने साथ किया है। जिसके बाद कई सवालों के जवाब के साथ ही दीपक चाहर ने क्यों MS DHONI को 12 करोड़ के साथ रिटेन किया है। इसका खुलासा किया है। साथ ही चार साल से चेन्नई टीम की हिस्सा होने के बाद टीम ने एक बार फिर दीपक चाहर को अपने साथ शामिल किया है, इसकी खुशी भी जताई है।

MS DHONI ने चुना दुसरी पायदान

ms-dhoni-ravindra-jadeja

IPL में सभी टीमों को रिटेन किया। चेन्नई की टीम ने भी नियमानुसार चार खिलाड़ियों को रिटेन किया। लेकिन भारत के सबसे सफल कप्तान MS DHONI को 12 करोड़ में और ऑलराउंडर खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा ( Ravindra Jadeja) को 16 करोड़ में रिटेन किया। जिस पर चेन्नई टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने एक खुलासा किया कि, “महेंद्र सिंह धोनी ने खुद ही दूसरे नम्बर का स्पॉट चुना है। दीपक चाहर ( Deepak chahar) ने बताया अगर माही भाई की बस चलता तो वो बिना किसी पैसे के टीम के साथ खेलते, दूसरे नंबर पर उन्होंने ही खुद को रखा था। चेन्नई टीम के साथ उनका एक खास रिश्ता है”।

थोड़ा नर्वस था ऑक्शन के बारे में आपको पता नहीं होता है

deepak chahar

दीपक चाहर ( Deepak chahar) ने स्टार स्पोटर्स से बात करते हुए कहा कि, “मुझे पता था टीम मुझे खरीदेगी, लेकिन ऑक्शन के बारे में आपको पता नहीं होता है। लेकिन फ्रेचाइजी ने मुझ पर विश्वास जताया। ऑक्शन के लिए थोड़ा नर्वस था। लेकिन टीम ने इतनी बड़ी रकम में मुझे खरीद लिया। इसलिए खुश हुं”।

ALSO READ:IPL 2022: नीलामी में सुरेश रैना पर नहीं लगाई किसी टीम ने बोली, तो अब CSK का आया ये संदेश

बल्लेबाजी के सवाल पर दिया ये जवाब

14 करोड़ की कीमत के बाद अब फ्रेचाइजी की उम्मीद बढ़ जाएगी, इस सवाल के जवाब में दीपक चाहर ( Deepak chahar) ने कहा कि, “2018 में माही भाई ने मुझे अपने से उपर बल्लेबाजी के लिए भेजा था। मैने अच्छा प्रदर्शन भी किया था। कीमत से मैंने प्रदर्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा । 80 लाख हो या 14 करोड़ में टीम के लिए अच्छा करने के इरादे से ही खेलूंगा”।

ALSO READ:IPL 2022: खत्म हुआ टी20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज का करियर, आईपीएल नीलामी में नहीं मिला कोई खरीददार

IPL 2022:बल्लेबाज नहीं नीलामी में रहा गेंदबाजों का जलवा, सबसे महंगे बिके ये 5 भारतीय गेंदबाज, पहला वाला धोनी का शागिर्द

IPL AUCTION

IPL मेगा ऑक्शन 2022 का समापन हो चुका है। दो दिन तक चली इस नीलामी में कुल 204 खिलाड़ियों पर 10 फ्रेंचाइजियों ने 552.6 करोड़ रुपए खर्च कर बोली लगाई। इस ऑक्शन में ईशान किशन 15.25 करोड़ रुपए के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। ईशान किशन के अलावा कई युवा खिलाड़ियों पर नोटों की बारिश हुई, वहीं मिस्टर IPL सुरेश रैना जैसे खिलाड़ियों को इस बार कोई खरीदार नहीं मिला।

इसके अलावा इस मेगा ऑक्शन में तेज गेंदबाजों की चांदी हुई। काफी तेज गेंदबाज ऐसे रहे जिन पर रिकॉर्ड तोड़ बोली लगी और वह मालामाल हो गए। नजर डालते हैं उन तेज़ गेंदबाज पर। 

Deepak Chahar

deepak chahar

दीपक IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। चेन्नई फ्रेंचाइजी ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा है। जबकि इस तेज गेंदबाज की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी। दीपक को खरीदने के लिए चेन्नई के साथ राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स भी रेस में थी। आखिर में चेन्नई ने सबसे ज्यादा बोली लगाकर अपने स्टार गेंदबाज को वापस टीम में शामिल कर लिया।

Shardul Thakur

takur

शार्दुल ठाकुर के लिए बोली की शुरुआत 2 करोड़ रुपये से हुई। दिल्ली और पंजाब की ओर से शार्दुल ठाकुर को खरीदने के लिए जबरदस्त जंग चली। चेन्नई सुपर किंग्स ने भी शार्दुल को खरीदने में दिलचस्पी ली। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारते हुए शार्दुल ठाकुर को 10.75 करोड़ रुपए में खरीद लिया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शार्दुल IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे।

Harshal Patel

patel

इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हर्षल पटेल को बड़ी रकम में खरीदा है। RCB ने उन पर 10.75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। हर्षल पटेल का बेस प्राइस इस बार 2 करोड़ रुपये था, लेकिन पिछले सीजन में वह सिर्फ 20 लाख रुपये के प्राइस में खेले थे। यानी पिछले साल वह 20 लाख कमा रहे थे और अब 10.75 करोड़ उनके हाथ में आ गए हैं। 

Avesh Khan

avesh

आवेश खान को IPL की नई टीम लखनऊ ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा है। इसी के साथ आवेश खान ने IPL में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं। आईपीएल 2022 सीजन की मेगा ऑक्शन के लिए आवेश खान की बेस प्राइस 20 लाख रुपए थी। उन्हें लखनऊ टीम ने 50 गुना ज्यादा कीमत देकर खरीदा है। आवेश खान पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे। दिल्ली फ्रेंचाइजी ने आवेश को रिलीज कर दिया था।

ALSO READ:IPL 2022: पहली बार में अन्सोल्ड रहने वाले डेविड मिलर दूसरी बार में साबित हुए किलर, इस टीम ने खर्चे बड़ी रकम

Prasidh Krishna

prasidh

प्रसिद्ध कृष्णा के लिए भी टीमों ने खुलकर पैसों की बारिश की। प्रसिद्ध कृष्णा का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था, लेकिन उन्हें 10 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में कृष्णा ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन मैचों में नौ विकेट चटकाकर मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था। इससे पहले प्रसिद्ध कृष्णा कोलकाता का हिस्सा थे। 

ALSO READ:IPL 2022: मुंबई इंडियंस ने ख़रीदा हार्दिक पांड्या से भी ज्यादा खतरनाक ऑलराउंडर, नीलामी में दिया 20 गुना ज्यादा मोटी रकम