Placeholder canvas

IND vs SL: Shreyas Iyer का खुलासा उप कप्तान जसप्रीत बुमराह को रिश्वत देने की किया कोशिस, ईशान किशन पर कही बड़ी बात

भारत ने श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ सीरीज का पहला टी20 गुरुवार को 62 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई। वेंकटेश अय्यर और भुवनेश्वर कुमार को 2-2 विकेट मिले। श्रीलंका के लिए चरित असालंका ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए और नाबाद लौटे।

श्रेयस और ईशान ने दिखाया जलवा

Shreyas Iyer

भारत के लिए ईशान किशन ने 89 और Shreyas Iyer ने नाबाद 57 रन बनाए। अपनी आतिशी पारी में Shreyas Iyer ने ने 28 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए जिसमे उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में Shreyas Iyer ने कहा,

“जब मैं खेल रहा था, मैं अपने शॉट्स खेलना चाहता था और अपना इरादा जारी रखना चाहता था, बस अपने शॉट्स खेलना चाहता था। वह (ईशान किशन) समय नहीं निकाल पा रहे थे (बीच के ओवरों में), धैर्य खो रहे थे। मैंने उसे सिर्फ इतना कहा कि वह अपना समय ले, दो और तीन के लिए देखो। हमारी योजना रन भागने की थी, शुरू में हमने यही किया, और चीजें हमारे लिए बहुत अच्छी रही।

ALSO READ:IND vs SL: 6 6 6 6…. और 4 4 4 4 4 4..की मदद से इशान किशन ने खेली तूफानी पारी, भारत ने 1-0 से बनाई श्रीलंका पर बढ़त

बुमराह को गेंदबाजी के लिए की रिश्वत देने की कोशिस: श्रेयस अय्यर

बुमराह

आगे उन्होंने कहा कि,

कोलकाता से आकर इस मैदान के अलग-अलग आयाम थे। मैं बहुत कुछ नहीं सोच रहा था, मुझे लगा कि 180 का स्कोर अच्छा है, मैं गेंद को करीब से देखना चाहता था और फिर अपने शॉट खेल रहा था। मैंने पहले ही अपना हाथ ऊपर कर लिया था (गेंद के लिए)। 16वें ओवर के आसपास जब वह (रोहित) गया तो उसने बुमराह को पहले ही बता दिया था कि ये ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्हें गेंदबाजी करने की जरूरत है। मैंने बुमराह को रिश्वत देने की कोशिश की लेकिन यह मेरे काम नहीं आया (हंसते हुए)।”

दरअसल जिस समय रोहित शर्मा मैदान से बाहर थे उस दौरान जसप्रीत बुमराह कप्तानी का  जिम्मा लिए हुए थे, ऐसे में श्रेयस अय्यर ने उनसे 1 ओवर गेंदबाजी करने के लिए माँगा, लेकिन रोहित शर्मा ने मैदान से बाहर जाने से पहले ही जसप्रीत बुमराह को निर्देश दिया था कि उनकी अनुपस्थिति में कौन सा ओवर किससे कराना है। इसी वजह से जसप्रीत बुमराह ने श्रेयस अय्यर को गेंद नहीं थमाई और इसी बात का खुलासा भारतीय बल्लेबाज ने अपने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया।

ALSO READ:IND vs SL, STATS: पहले मैच में बने 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 89 रनों की पारी में ईशान किशन ने लगा दी रिकॉर्डस की झड़ी