Placeholder canvas

IND vs SL: इन 3 खिलाड़ियो को टीम में होने के बावजूद ROHIT SHARMA नहीं देंगे प्लेइंग XI में मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करके अब अगली सीरीज की तैयारी कर रही है. अब अगली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ हैं, जिसका आगाज 24 फरवरी को लखनऊ के मैदान पर होगी. पहले मैच में जीत दर्ज करके भारतीय टीम (INDIAN TEAM) सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी. इस दौरान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) अपनी सर्वक्षेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे. ऐसे में कुछ खिलाड़ियो को भी बाहर बैठना पड़ सकता है. ऐसे ही 3 खिलाड़ियो के बारे में हम आपको बताने वाले हैं.

ROHIT SHARMA इन 3 खिलाड़ियो को पहले प्लेइंग इलेवन से रख सकते हैं बाहर

1. दीपक हुड्डा

DEEPAK HOODA

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले अहम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. ऐसे में फैंस को उम्मीद थी स्पिन ऑलरांउडर दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) को टीम में मौका मिलेगा. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) दीपक की जगह टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (SANJU SAMSON) को मौका दे सकते हैं.

दीपक ने वनडे फॉर्मेट को खुद को साबित कर दिया है. लेकिन अभी उन्हें टीम टी20 में मौका नहीं दिया जा सकता है. वहीं रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) की वापसी के बाद ज्यादा स्पिन ऑलरांउडरो को मौका नहीं दिया जा सकता है. जिसके कारण वो प्लेइंग इलेवन से बाहर रह सकते हैं.

2. कुलदीप यादव

KULDEEP YADAV WITH ROHIT SHARMA

स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) की जगह टीम में पक्की नजर आ रही है. वहीं स्पिन गेंदबाजी में टीम के पास युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) और रवि बिश्नोई (RAVI BISNOI) का विकल्प पहले ही मौजूद है. ऐसे में कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) को अभी मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है.

वो टीम की पहली पंसद नहीं नजर आ रहे हैं, वाशिंगटन सुंदर (WASHINGTON SUNDAR) के टीम से बाहर होने के बाद उन्हें मौका मिला है. टीम मात्र 2 स्पिन गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में मौका दे रही है. ऐसे में जडेजा के साथ टीम चहल को पहले मैच में मौका दे सकती है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) कुलदीप को बाहर बैठा सकते हैं.

3. मोहम्मद सिराज

MOHAMMED SIRAJ

तेज गेंदबाजी की बात करें तो प्लेइंग इलेवन में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) की जगह पक्की है. वहीं उनका साथ देने के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (BHUVNESHWAR KUMAR) खेलते हुए नजर आ सकते हैं. बात करे अगर तीसरे तेज गेंदबाज की तो उभरते हुए ऑलरांउडर हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) को मौका मिलना तय है.

ऐसे में इस प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज (MOHAMMED SIRAJ) की जगह बनती हुई नहीं नजर आ रही है. कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) पहले मैच में सिराज को मौका नहीं देंगे, ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ेगा.