Placeholder canvas

IND vs SL: रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले दिया बड़ा बयान, कहा इस वजह से युवाओं को भारतीय टीम में ना मिले जगह

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद अब भारतीय टीम (INDIAN TEAM) श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तैयार है. लेकिन उससे पहले दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) और सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए. ऐसे में युवाओ को अब मौका मिल सकता है. लेकिन इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने बड़ा बयान देते हुए खुशी नहीं जताई.

ROHIT SHARMA युवाओं को इस तरह मौका मिलने से खुश नहीं

ROHIT SHARMA

सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) और दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) के चोटिल होने पर अब टीम युवा चेहरों को आजमाना चाहती है. जिसके बारें में बात करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने कहा कि-

” ये देखकर अच्छा लगता है कि किसी सीनियर के जगह पर युवा आने को तैयार है लेकिन मैं यह नहीं चाहता कि कोई सीनियर खिलाड़ी चोटिल हो और युवा को मौका मिले, उसको हमें देखने का मौका मिले. मैं खुद काफी चोट से होकर गुजरा हूं और मुझे पता है कि चोट से होकर जाना कितना मुश्किल होता है.”

उन्होंने आगे कहा कि-

” एक बार आप चोट से उबरते हैं फिर ठीक होकर वापसी करते हैं तो ऐसा लगता है नई दुनिया में आ गए हैं. आपको एकदम जीरो से शुरू करना होता है. तो इतना आसान नहीं होता है चोट के बाद वापसी करते हुए खेलना, मैं समझता हूं कि चोट किसी को ना हो और जैसी टीम है वैसी ही चलती रहे.”

ALSO READ:रोहित शर्मा ने कर दिया नाम का खुलासा, बताया उनके बाद कौन होगा भारतीय टीम का नया कप्तान

खिलाड़ियो के रोटेशन पर भी बोले कप्तान रोहित शर्मा

Rohit Sharma PC

बायो बबल और चोटिल खिलाड़ियो के आराम लेने पर रोटेशन पॉलिसी भारतीय टीम (INDIAN TEAM) में नजर आ रही है. जिस पर कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने कहा कि-

” रोटेशन होता रहे मैं ये उम्मीद करता हूं कि टीम में बदलते रहें खिलाड़ियों को क्योंकि हमने देखा है काफी सारे मैच है अभी हमारे पास तो ये होता रहे. लड़कों को खेल से कुछ दिन दूर रखना भी जरूरी है उनका माइंड फ्रेश रखने के लिए. ये हमें करना पड़ेगा और हम करेंगे लेकिन चोट किसी को नहीं लगे मैं इसकी उम्मीद करूंगा. नए लड़कों को हमें देखने का मौका भी मिल जाएगा और जिसको रोटेट कर रहे हैं वो वापस भी आ सके.”

ALSO READ: IND vs SL: इन 3 खिलाड़ियो को टीम में होने के बावजूद ROHIT SHARMA नहीं देंगे प्लेइंग XI में मौका