Placeholder canvas

IND vs WI: 3-0 से टी20 सीरीज जीतने की भारत के ख़ुशी में पड़ा भंग, भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, जीत का मजा हुआ किरकिरा

कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर आज टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया. जहाँ पर किरोन पोलार्ड (KIERON POLLARD) की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 184 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा वेस्टइंडीज नहीं कर पाई और 17 रनों से तीसरा मैच भी हार गई.

भारतीय टीम ने दिया था 185 रनों का लक्ष्य

VENKATESH IYER

टॉस हारने के बाद एक बार फिर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) बल्लेबाजी करने उतरी. जहाँ पर रितुराज गायकवाड़ 4 रन ही बना पाए. जबकि ईशान किशन (ISHAN KISHAN) ने 31 गेंदो में मात्र 34 रन ही बनाया. जबकि श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) 25 रन बनाकर आऊट हुए. कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) नंबर 4 पर खेलते हुए मात्र 7 रन बना पाए. भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी.

लेकिन उस समय सूर्यकुमार यादव ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 31 गेंदो में 65 रन बनाए. जिसमें 7 छक्के शामिल थे. जबकि उनका साथ देते हुए वेंकटेश अय्यर (VENKATESH IYER) ने नाबाद 35 रन बनाए. जिसके कारण ही टीम ने 20 ओवर में 184 रन बनाए. वेस्टइंडीज के गेंदबाजो ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. जेसन होल्डर (JASON HOLDER), रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेस, हेडन वाल्श और डोमिनिक ड्रेक ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

टी20 सीरीज में INDIAN TEAM ने किया क्लीन स्वीप

INDIAN TEAM

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स मात्र 6 रन बना पाए तो वहीं शाई होप (SHAI HOPE) भी मात्र 8 रन जोड़ सके. एक बार फिर से निकोलस पूरन (NICHOLAS POORAN) ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाए. रॉवमैन पॉवेल आज 25 रन तो वहीं किरोन पोलार्ड 5 रन बना कर पवेलियन लौट गए. अनुभवी जेसन होल्डर भी आज मात्र 2 रन तो वहीं रोस्टन चेस 12 रन ही बना पाए.

रोमारिया शेफर्ड ने 29 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR), वेंकटेश अय्यर ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. जबकि हर्षल पटेल ने भी 3 विकेट हासिल किया. वहीं शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) ने 2 विकेट झटका. जिसके कारण ही वनडे के बाद टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने क्लीन स्वीप किया है. इस मैच को टीम ने 17 रनों से जीता.

ALSO READ: IPL 2022: आईपीएल की 10 टीमों में से सबका बॉस है ये एक टीम, नीलामी के बाद सबसे मजबूत टीम

दीपक चाहर की चोट ने मजा किया किरकिरा

Deepak-Chahar

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज के सामने 185 रनों का लक्ष्य रख दिया था, लेकिन दीपक चाहर के चोटिल हो जाने के बाद भारतीय टीम की समस्या बढ़ गई. भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी का परिचय देते हुए 1.5 ओवर में ही 15 रन देकर वेस्टइंडीज के दोनों ही ओपनर बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी.

लेकिन अपने दुसरे ओवर की 6वीं गेंद पर जब वो रनअप ले रहे थे, उसी दौरान उनके थाई की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा, उनकी जगह पर वेंकटेश अय्यर को 2.1 ओवर डालना पड़ा, जिसमे उन्होंने 23 रन देकर 2 विकेट लिए. लेकिन दीपक चाहर का श्रीलंका सीरीज से पहले चोटिल होना भारतीय टीम के लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं है.

ALSO READ: IND vs WI, STATS: तीसरे टी20 में बने 8 बड़े रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास