Placeholder canvas

“बाबर आजम में अक्ल की कमी है..” भारतीय बल्लेबाजों से अपनी टीम को पिटता देख भड़के कामरान अकमल, अपनी टीम पर निकाली भड़ास

kamaran akmal

आज कोलंबो में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-चार का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने बारिश आने से पहले 2 विकेट खोकर 147 रन बना लिए थे.

कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने बाबर के टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर सवाल उठाया. वही कामरान अकमल ने इस फैसले को बंलडर कह दिया.

टाॅस के वक्त क्या बोले बाबर आजम

वहीं बाबर आजम ने कहा,

“हम पहले बॉलिंग करेंगे. मैदान पर थोड़ा नमी है. हमें इसका इस्तेमाल करने की जरूरत है. भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा हाई इंटेंसिटी वाला होता है. हमने अच्छा खेल रहे हैं और हमारा पूरा फोकस गेम पर है. प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है.”

हम टाॅस जीतते तो पहले बल्लेबाजी करते

रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा,

‘हमारे लिए हर मैच महत्वपूर्ण है. हम जीतते तो पहले बल्लेबाजी ही करते. हमारा इसी बात पर पूरा ध्यान है. हमने अच्छी तैयारी की है. हमने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. श्रेयस अय्यर को बाहर किया गया है. उनकी जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.’

ऐसा रहा है पहले दिन का खेल

आज सुबह जब शुबमन गिल और रोहित शर्मा जब बल्लेबाजी करने आए तो उनपर बहुत दबाव था. पिछले बार दोनों बल्लेबाज जल्दी ही पवेलियन लौट गए थे. लेकिन आज शुबमन गिल ने 52 गेंदो में 10 चौके की मदद से 57 रन बनाए, तो दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने 49 गेंदो में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 56 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 121 रन बनाए. वही दोनों के आउट होने के बाद केएल राहुल 17 तो विराट कोहली 8 के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं.

ALSO READ: सचिन और सहवाग नहीं वसीम अकरम के सपनों में आता है ये भारतीय खिलाड़ी

“पहले ईशांत ने गाली दिया फिर उसको भी बहुत पड़ा, तब धोनी आया और फिर…” पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने खोली पोल

KAMRAN AKAMAL

फुटबॉल में फीफा और क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान का मैच यह दोनों खेल के सबसे बड़े इवेंट माने जाते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है तो रोमांच की कोई हद नही होती, बल्कि रोमांच बेहद होता है. रोमांच के वजह से कई बार मैदान पर कहा-सुनी भी हो जाती है जो लगातार बात होती है.

ऐसा ही एक घटना साल 2012 में हुआ था जहां भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कमरान अकमल के बीच गाली-गलौज हो गई थी.

कामरान अकमल ने बताया पूरा किस्सा

अकमल ने याद करते हुए बताया कि साल 2012 में इशांत शर्मा के साथ उनकी गर्मा-गर्म बहस हुई थी. ईशांत ने उन्हें गाली दी और उन्होंने भी ईशांत को खूब गाली दी फिर भारत के उस समय के कप्तान एमएस धोनी मामले को सुलझाने के लिए बीच में आए और सब कुछ ठीक हो गया.

कामरान अकमल ने कहा कि

“पहले ईशांत ने गाली दिया, लेकिन बाद में उसको भी बहुत पड़ा. एमएस धोनी जो कि बेहद अच्छे इंसान हैं और सुरेश रैना ये दोनों आए और मामले को सुलझाया.”

अकमल ने कहा कि

“ईशांत शर्मा दरअसल इसलिए गुस्से में हो गए थे, क्योंकि शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज काफी अच्छा खेल रहे थे.”

ALSO READ: विराट कोहली या फिर महेंद्र सिंह धोनी…IPL में कौन है डेथ ओवर स्पेशलिस्ट? आंकड़े दे रहे हैं इस बात की गवाही

गौतम गंभीर पर भी बोले अकमल

गौतम गंभीर और कामरान अकमल के बीच हुई गर्मा-गर्मी के बारे में बात करते हुए सबसे पहले अकमल ने कहा कि

“वो भी एक तरह की गलतफहमी थी, क्योंकि गौतम गंभीर खुद से ही बात करते हुए अपने आप से कुछ कह रहे थे और मुझे लगा कि वे मुझे कुछ कह रहे हैं इसलिए ये गलतफहमी हुई. हालांकि बहस की तरह का कुछ नहीं हुआ था. लेकिन उस वक्त खेल का जोश इतना ज्यादा था कि बस टकरा गए.”

आप से बता दें कि अंतिम बार भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व का मैच खेला गया था, जहां भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में हरा दिया है.

ALSO READ: जब खराब दौरे से गुजर रहे थे विराट कोहली तब धोनी ने किया था ये मैसेज और अगले ही मैच में VIRAT ने ठोक दिया शतक

बाबर आजम का करीबी रिश्तेदार ही बना पाकिस्तान का चयनकर्ता, पाकिस्तानी कप्तान से है 36 का आंकड़ा

BABAR AZAM

बाबर आजम पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक है. हाल में उनको आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया गया है. बाबर आज़म बल्लेबाज तो कमाल की कर रहे हैं, लेकिन उनकी कप्तानी में पाकिस्तान की टीम जीत नही रही है. इसके वजह से पाकिस्तान की जनता बाबर आजम से बहुत नाराज चल रही है.

नाराज होने वाले में सिर्फ आम जनता ही नही बल्कि कुछ पूर्व क्रिकेटर भी हैं. ऐसे ही एक पूर्व क्रिकेटर (जो कि वह बाबर आजम का नजदीकी रिश्तेदार भी हैं) चीफ सेलेक्टर का पद दिया गया है.

कामरान अकमल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

कामरान अकमल बाबर आजम के चाचा लगते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने जूनियर लेवल पर क्रिकेट को मजबूत करने के लिए पूर्व खिलाड़ियों का एक पैनल तैयार किया है.

इस आठ प्लेयर्स के पैनल में पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल को पीसीबी ने 8 सदस्यीय सेलेक्शन कमेटी का चीफ बनाया है. जिसमें कामरान के अलावा सेलेक्शन पैनल में सोहेल तनवीर, जुनैद खान जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कामरान अकमल अगर इस पद पर बने रहे तो वह बाबर आजम के राह का रोड़ा बन सकते हैं.

ALSO READ:श्रेयस अय्यर के चोटिल होने से खुली इस खिलाड़ी की किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार मिल सकता है मौका!

बाबर आजम से खफा हैं कामरान अकमल

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म से कामरान अकमल अक्सर खफा रहते हैं. इसके नमूने के रूप में हम कई बार उनके दिए बयानों को पढ़ सकते है. एक बार कामरान अकमल ने कहा था कि,

“अगर आपको उस (बाबर) से 22- 25000 हज़ार रन बनवाने हैं, तो उसको एक खिलाड़ी के तौर पर खिलवाये. वर्ना वो इतना अंडर प्रेशर आएगा. अगर बाबर मुझे चाचा समझते हैं, तो उसको कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. उसको अपनी क्रिकेट पर फोकस करना होगा जैसे विराट कोहली ने किया है. क्योंकि इसके बाद कोई बल्लेबाज मेरे को नजर नहीं आता है. बड़ा नुकसान होगा पाकिस्तान क्रिकेट का अगर ये जल्दी टीम से चला गया तो.”

ALSO READ: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, बुरी तरह जख्मी हुआ ये मैच विनर खिलाड़ी, कलाई भी हुई फ्रैक्चर

“बाबर आजम को छोड़ देनी चाहिए कप्तानी” विश्व कप में पाकिस्तान की शर्मनाक के बाद बोला ये दिग्गज खिलाड़ी

BABAR AZAM

बाबर आजमः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में पाकिस्तान (PAKISTAN) का सफर अब तक काफी ज्यादा निराशाजनक रहा हैं। पाकिस्तान अब तक दो लगातार मैच शर्मनाक तरीके से हराते हुए नजर आई हैं। जिम्बाब्वे (ZIMBABVE) ने पाक को पिछले मैच में 1 रन से करारी हार दी थी, जिसके बाद पाक खिलाड़ियों का आत्मविश्वास चकनाचूर हो गया हैं। अब अगर पाक अपना अगला मुकाबला नीदरलैंड्स (NEITHERLANDS) के खिलाफ हारती हैं।

जो कि 30 अक्टूबर को होगा फिर तो पाकिस्तान को अब अपना बैग बांधना पड़ेगा। क्योंकि पाक अब तक अपना खाता भी नहीं खोल पायी हैं। पाकिस्तान की लगातार हार के बाद टीम की जमकर आलोचना होती हुई नजर आ रही हैं। पाक के दिग्गज खिलाड़ी जमकर खिलाड़ियों पर बम फोड़ रहे हैं। अब इस पर कामरान अकमल (KAMRAN AKMAL) का बयान भी सामने आ गया है।

बाबर को छोड़नी चाहिए कप्तानी- कामरान अकमल

पाक इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप में बुरी स्थिति में हैं जिसका जिम्मेदार बाबर आजम को समझा जा रहा हैं। ऐसा हम नहीं खुद पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों का कहना हैं पाक खिलाड़ी बाबर आजम पर लगातार बरसते हुए नजर आ रहे हैं।

बाबर ना तो बल्लेबाजी में कुछ दम दिखा रहे हैं और ना ही उनकी कप्तानी में अब तक टीम वर्ल्ड कप में 1 मैच भी जीती है। कामरान अकमल (KAMRAN AKMAL) ने भी बाबर आजम (BABAR AZAM) पर हम फोड़ते हुए ARY न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा-

“अगर वह मुझे चाचू समझते हैं या पीसीसबी सलाह लेना चाहता है, तो मैं यहीं कहूंगा कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। अगर हम चाहते हैं कि बाबर आजम 22 से 25 हजार रन बनाए तो उसे सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेलना ही होगा।”

बाबर को करनी चाहिए विराट की बराबरी- अकमल

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (VIRAT KOHLI) जो इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। विराट कोहली ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद बल्लेबाज के तौर पर अपने आप को और ज्यादा स्थापित करने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। जिसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आई थी।

कामरान अकमल चाहते हैं कि बाबर आजम इस चीज में विराट की नकल करें ताकि बाबर एक अच्छे बल्लेबाज बन सकें। कामरान अकमल ने आगे बात करते हुए कहा-

“अगर बाबर आजम कप्तानी नहीं छोड़ते हैं तो उनके ऊपर दबाव बढ़ जाएगा उसके प्रदर्शन में गिरावट आ सकती हैं। इसलिए उन्हें क्रिकेट पर फोकस करना चाहिए। विराट कोहली की बराबरी करनी चाहिए, क्योंकि उनके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा बल्लेबाज नजर नहीं आ रहा हैं।”

ALSO READ:नाम बड़े और दर्शन छोटे, टी20 विश्व कप में अब तक अपनी टीम पर बोझ बने हुए हैं ये 4 खिलाड़ी, नही निकल रहे रन

टीम में किसी को अपना रोल नहीं पता हैं- कामरान अकमल

पाकिस्तान को अपने पिछले मुकाबले में जिम्बाब्वे से करारी हार झेलनी पड़ी। इस मैच में टीम की गेंदबाजी तो शानदार थी लेकिन बल्लेबाजी ने टीम को डूबो दिया। जबकि मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, शान मसूद और इफ्तिखार अहमद जैसे खिलाड़ी मौजूद थे।

टीम जिम्बाब्वे के आगे विकेट खोती गई और आखिरी गेंद में दो रन नहीं ले पाई। शाहीन अफरीदी ने रन लेते वक्त अपना विकेट खो दिया और पाक 1 रन से मैच हार गयी। इस हार के बारे में बात करते हुए कामरान अकमल ने कहा-

“आखिरी में शाहीन शाह अफरीदी को भेजा गया जबकि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं वहीं हैदर अली को नंबर-4 और 5 पर भेजना चाहिए था। टीम में किसी को रोल नहीं पता हैं। लेकिन हम चाहते हैं कि पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में पहुंचे।”

ALSO READ: भारत के लिए तीनो फ़ॉर्मेट नहीं खेल सकते हैं जसप्रीत बुमराह, जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से करना होगा संन्यास का ऐलान

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आई बुरी खबर, इस दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा हमे भारत के साथ नहीं खेलना चाहिए विश्व कप

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आई बुरी खबर, इस दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा हमे भारत के साथ नहीं खेलना चाहिए विश्व कप

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बयान दिया था, जो अब विवाद का विषय बना हुआ है. जय शाह ने कहा है कि 2023 में होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम पाकिस्तान नही जायेगी, हम न्यूट्रल वेन्यू पर ही पाकिस्तान से मैच खेलेंगे. जय शाह के इस बयान पर पाकिस्तान की तरफ से बयानों की बौछार हो रही है. बयानों की लिस्ट में अब यूनुस खान और कामरान अकलम का नाम भी जुड़ गया है.

क्या कहा है यूनुस खान ने

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी यूनुस खान ने जय शाह के बयान पर कहा है कि,

‘जय शाह को ऐसा नहीं कहना चाहिए था. मैं पीसीबी से इस मामले में कड़ा रुख अपनाने की अपील करूंगा. जैसा कि हमने पहले भी किया है (जब न्यूजीलैंड ने 11 घंटे पहले ही पाकिस्तान दौरे को रद्द कर दिया था) और आपने देखा कि फिर बाद में उन्हीं टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया था. अगर वे (बीसीसीआई) अपने फैसले पर अडिग रहते हैं, तो हमें भी इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए. यदि भारतीय टीम एशिया कप में नहीं खेलती है, तो हमें भी अगले साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत दौरे पर नहीं जाना चाहिए. और ना ही एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर कराने के लिए तैयार रहना चाहिए.’

ALSO READ: रोहित शर्मा ने सबके सामने उड़ाया सूर्यकुमार यादव का मजाक, कप्तान को कुछ कह नहीं पाए तो…

कामरान अकमल ने कहा क्रिकेट में राजनीति नही लानी चाहिए

इस विवाद पर कामरान अकमल ने भी अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा है कि,

‘जय शाह से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी. जबकि हाल ही में उन्होंने एशिया कप में ही भारत-पाकिस्तान का मैच स्टेडियम में जाकर देखा था. मुझे लगता है कि उन्हें खेल को राजनीति में लाने से बचना चाहिए. एशिया कप की मेजबानी सिर्फ पाकिस्तान में ही होनी चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है, तो पाकिस्तान को भारत के खिलाफ कहीं भी कोई भी मैच नहीं खेलना चाहिए. चाहे आईसीसी इवेंट हों, एशिया कप हो या 23 अक्टूबर को होने वाला अगला मैच.’

ALSO READ: टी20 विश्व कप बाद चेतन शर्मा नहीं रहेंगे भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता, इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को मिल सकती है ये जिम्मेदारी

HAPPY BIRTHDAY GG: 3 मौके जब गौतम गंभीर ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की अक्ल ठिकाने लगाते हुए चूर-चूर किया था घमंड

HAPPY BIRTHDAY GG: वह 3 मौके जब गौतम गंभीर ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की अक्ल ठिकाने लगाते हुए किया था चूर-चूर

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) आज 14 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। एक बल्लेबाज के तौर पर गौतम सदियों तक भारतीय युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे। गौतम गंभीर ने भारत (INDIA) के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 मुकाबले खेले हैं।

इन सारे मैचों में गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट में एक नया इतिहास लिखा हैं जो आज भी लोगों को बखूबी याद हैं। गौतम गंभीर जब भी पाकिस्तान (PAKISTAN) के साथ मैच खेला करते थे पाकिस्तानियों की हवा हमेशा टाइट ही रहा करती थी। आज हम आपको गौतम गंभीर के बर्थडे पर उन 3 किस्सों के बारे में बताएंगे जब गौतम गंभीर ने पाकिस्तान की बुरा हाल किया था-

1. टी20 वर्ल्ड कप 2007

साल 2007 में टी20 क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप खेला गया था। भारत इस में पाकिस्तान से भिड़ी थी, पाकिस्तान की किस्मत उस मैच में अच्छा खासा साथ देती हुई नजर आ रही थी पाकिस्तान ने विस्फोटक गेंदबाजी करते हुए भारत पर वार करना शुरू कर दिया था। उस मैच में महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा जैसे गेंदबाज पूरे तरीके से फ्लॉप हो गए थे। फिर गौतम ने 54 गेंदो में 75 रनों की पारी खेल भारत को मैच जीतवाया था। और गौतम की इस पारी से पाकिस्तान का बैंड बज गया था।

2. शाहिद अफरीदी को किया था जलील

साल 2007 में ही जब पाकिस्तान भारत दौरे के लिए आई थी तब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज के कानपुर वनडे मैच के दौरान गौतम गंभीर क्रिज पर थे और उन्होने चौका मारा जिसे शाहिद अफरीदी चिढ़ते हुए नजर आए।

वह इतने आग गबबूला हो गए कि गौतम गंभीर के रन लेने के बीच में आ गए और फिर इसके बीद बीच मैदान में गौतम गंभीर, शाहिद अफरीदी को जलील करते हुए नजर आए थे।

ALSO READ: 3 भारतीय खिलाड़ी जो 99 के स्कोर पर पहुंचकर भी सिर्फ छक्कों से करेंगे डील, नहीं करते हैं शतक की चिंता

3. कामरान अकमल को सुनाई थी गौतम ने खरी-खोटी

एशिया कप 2010 के दौरान जब गौतम  क्रिज पर बैटिंग कर रहे थे तो पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल बार-बार अपील करते हुए नजर आ रहे थे, जिसे लेकर गौतम गंभीर दुखी होते दिखे थे।

कामरान अकमल गौतम पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। गौतम गंभीर इस पूरे मामले को समझ गए और फिर उन्होने ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान कामरान अकमल को खूब खरी-खोटी सुनाई।

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2022 से पहले विजडन ने चुनी भारत की ऑलटाइम प्लेइंग 11, धोनी को दिखाया बाहर का रास्ता, इन्हें मिली जगह

“भारत को मिल गया दूसरा जहीर खान” इस भारतीय गेंदबाज को पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने बताया दूसरा जहीर खान

जहीर खान

अर्शदीप सिंहः भारतीय टीम (INDIAN TEAM) और साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) एक साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आ रही हैं। पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों के कमाल के चलते टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में -1-0 से बढ़त बना ली हैं। इस जीत में ब्रेक के बाद वापसी कर रहे भारतीय युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (ARSHDEEP SINGH) का सबसे ज्यादा योगदान था।

अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर में 3 विकेट चटकाकर सारा माहौल ही बदल दिया था। अर्शदीप के इस शानदार प्रदर्शन की सराहना दुनिया भर में हो रही हैं। अर्शदीप की सराहना करने से पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल (KAMRAN AKMAL) भी अपने आप को नहीं रोक पाए हैं। उन्होने अर्शदीप की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया हैं।

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अर्शदीप के तारीफों के बांधे पुल

भारतीय खिलाड़ी अर्शदीप सिंह (ARSHDEEP SINGH) जिन्होने एशिया कप के दौरान अपने कमाल की डेथ गेंदबाजी से सबको दीवाना बना दिया था। अर्शदीप आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से ब्रेक पर थे। उन्होने साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से वापसी की और पहले ही ओवर से वह छा गए। अपने पहले ही ओवर में तीन विकेट चटकाकर अफ्रीकी टीम का बैंड बजा दिया था।

दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) और अर्शदीप के चलते अफ्रीकी टीम पावरप्ले में 9 रन पर 5 विकेट के नुकसान पर थी। पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल (KAMRAN AKMAL) भी अर्शदीप सिंह की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा-

“अर्शदीप सिंह एक अशविश्वसनीय गेंदबाज हैं मेरे ख्याल से इंडियन टीम को दूसरास जहीर खान मिल गया हैं। पेस और स्विंग दोनों हैं और वह समझदारी से बॉलिंग करते हैं। साथ ही वह मानसिक रूप से मजबूत हैं। हमें पता हैं कि उनके अंदर क्या क्षमता हैं, हालत को कैसे इस्तेमाल करना हैं।”

ALSO READ: T20 WORLD CUP 2022: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं जसप्रीत बुमराह, सौरव गांगुली ने बताया कब तक करेंगे मैदान पर वापसी

अर्शदीप सिंह परिपक्वता के साथ गेंदबाजी करते हैं- अकमल

पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल ने आगे बात करते हुए कहा कि अर्शदीप सिंह जबरदस्त और पूरी परिपक्वता के साथ गेंदबाजी करते हैं। अकमल ने उदाहरण देते हुए कहा-

“अर्शदीप ने रिले रूसो को बैक कैच कराया, डिकॉक को बोल्ड किया। सबसे अच्छा अप्रोच डेविड मिलर के खिलाफ था। जब उन्होने गेंद को बाहर निकाला और एक इनस्विंग से बोल्ड किया। वह अविश्वसनीय था। युवा पेसर ने बड़ी जबरदस्त और परिपक्वता के साथ गेंदबाजी किया। उनके पास पेस हैं वो यंग भी हैं। टीम इंडिया के लिए यह एक अच्छा संकेत हैं। भारत को लेफ्ट आर्म पेसर की जरूरत भी थी क्योंकि जहीर के बाद कोई आ नहीं रहा था।”

ALSO READ: T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया मास्टर प्लान, इन 2 खिलाड़ियों की कराई टीम में एंट्री

“अगर उमरान मलिक पाकिस्तान में होता तो अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल लिया होता”

उमरान मलिक

भारत के उभरते हुए स्पीड सेंसेशन उमरान मलिक को लेकर तरह-तरह की बाते की जा रही हैं. अपनी स्पीड से सबको अपनी ओर आकर्षित करने वाले उमरान मलिक ने अपने पहले ही आईपीएल के सीजन में शानदार स्पीड दिखाई है. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अपना पहला आईपीएल खेलने वाले उमरान मलिक लगातार 145+ की स्पीड से गेंदबाज़ी करा रहे हैं. उमरान मलिक को लेकर लोग अलग-अलग बाते कह रहे हैं.

कामरान अकमल ने उमरान मलिक को लेकर की बड़ी बात 

कामरान अकमल

वहीं उमरान की तारीफ करते हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने कहा,

‘अगर वो पाकिस्तान में होता, तो शायद वो इंटरनेशनल क्रिकटे खेलता. उसकी इकॉनमी ज्यादा है, लेकिन वह एक स्ट्राइक गेंदबाज़ है, क्योंकि उसे विकेट मिल रहे हैं. हर मैच के बाद उसकी स्पीड 155 के आसपास आ रही है और नीचे नहीं गिर रही है.’

कामरान अकमल ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि,

‘भारतीय टीम में अच्छा मुकाबला है. पहले भारतीय क्रिकेट में अच्छे तेज़ गेंदबाज़ों की कमी थी, लेकिन अब उनके पास बहुत सारे पेसर हैं, जैसे नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह. यहां तक की उमेश यादव भी बहुत अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं.’

अकमल ने बात करते हुए आगे कहा,

‘आखिरी सीजन उमरान ने सिर्फ एक या दो ही मैच खेले थे. अगर वह पाकिस्तान में होता, तो हमारे लिए ज़रूर खेलता. लेकिन भारतीय क्रिकेट ने मलिक को पूरे आईपीएल सीजन में खेलने का मौका देकर परिपक्वता दिखाई है. ब्रेट ली और शोएब अख्तर भी महंगे पड़े थे, लेकिन वह विकेट चटकाते थे और स्ट्राइक गेंदबाज़ों को ऐसा ही होना चाहिए.’

ALSO READ: IPL 2022, SRH vs KKR : प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए इन खिलाड़ियों की कुर्बानी देंगे कप्तान केन विलियमसन, टीम में होंगे ये 3 बड़े बदलाव

उमरान मलिक का आईपीएल करियर

उमरान मलिक

इस आईपीएल में उमरान को सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान मलिक को 4 करोड़ में खरीदा था. उनकी शानदार पेस देखकर उनपर बोला लगाई गई थी, जिस पर वो पूरे सीजन खरे उतरे हैं. उमरान हैदराबाद के लिए इस सीजन कुल 14 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 17 विकेट अपने नाम किए हैं.

उमरान मलिक ने इस साल सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी बनाया है. उन्होंने 157 की रफ्तार की स्पीड से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फेकी थी. उमरान मलिक की यह गेंद आईपीएल की दूसरी सबसे तेज़ बन गई है.

ALSO READ: Asia Cup 2022: टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी, अकेले जीता देता ट्रॉफी