भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आई बुरी खबर, इस दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा हमे भारत के साथ नहीं खेलना चाहिए विश्व कप
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आई बुरी खबर, इस दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा हमे भारत के साथ नहीं खेलना चाहिए विश्व कप

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बयान दिया था, जो अब विवाद का विषय बना हुआ है. जय शाह ने कहा है कि 2023 में होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम पाकिस्तान नही जायेगी, हम न्यूट्रल वेन्यू पर ही पाकिस्तान से मैच खेलेंगे. जय शाह के इस बयान पर पाकिस्तान की तरफ से बयानों की बौछार हो रही है. बयानों की लिस्ट में अब यूनुस खान और कामरान अकलम का नाम भी जुड़ गया है.

क्या कहा है यूनुस खान ने

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी यूनुस खान ने जय शाह के बयान पर कहा है कि,

‘जय शाह को ऐसा नहीं कहना चाहिए था. मैं पीसीबी से इस मामले में कड़ा रुख अपनाने की अपील करूंगा. जैसा कि हमने पहले भी किया है (जब न्यूजीलैंड ने 11 घंटे पहले ही पाकिस्तान दौरे को रद्द कर दिया था) और आपने देखा कि फिर बाद में उन्हीं टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया था. अगर वे (बीसीसीआई) अपने फैसले पर अडिग रहते हैं, तो हमें भी इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए. यदि भारतीय टीम एशिया कप में नहीं खेलती है, तो हमें भी अगले साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत दौरे पर नहीं जाना चाहिए. और ना ही एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर कराने के लिए तैयार रहना चाहिए.’

ALSO READ: रोहित शर्मा ने सबके सामने उड़ाया सूर्यकुमार यादव का मजाक, कप्तान को कुछ कह नहीं पाए तो…

कामरान अकमल ने कहा क्रिकेट में राजनीति नही लानी चाहिए

इस विवाद पर कामरान अकमल ने भी अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा है कि,

‘जय शाह से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी. जबकि हाल ही में उन्होंने एशिया कप में ही भारत-पाकिस्तान का मैच स्टेडियम में जाकर देखा था. मुझे लगता है कि उन्हें खेल को राजनीति में लाने से बचना चाहिए. एशिया कप की मेजबानी सिर्फ पाकिस्तान में ही होनी चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है, तो पाकिस्तान को भारत के खिलाफ कहीं भी कोई भी मैच नहीं खेलना चाहिए. चाहे आईसीसी इवेंट हों, एशिया कप हो या 23 अक्टूबर को होने वाला अगला मैच.’

ALSO READ: टी20 विश्व कप बाद चेतन शर्मा नहीं रहेंगे भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता, इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को मिल सकती है ये जिम्मेदारी

Published on October 21, 2022 10:43 am