जहीर खान

अर्शदीप सिंहः भारतीय टीम (INDIAN TEAM) और साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) एक साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आ रही हैं। पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों के कमाल के चलते टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में -1-0 से बढ़त बना ली हैं। इस जीत में ब्रेक के बाद वापसी कर रहे भारतीय युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (ARSHDEEP SINGH) का सबसे ज्यादा योगदान था।

अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर में 3 विकेट चटकाकर सारा माहौल ही बदल दिया था। अर्शदीप के इस शानदार प्रदर्शन की सराहना दुनिया भर में हो रही हैं। अर्शदीप की सराहना करने से पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल (KAMRAN AKMAL) भी अपने आप को नहीं रोक पाए हैं। उन्होने अर्शदीप की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया हैं।

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अर्शदीप के तारीफों के बांधे पुल

भारतीय खिलाड़ी अर्शदीप सिंह (ARSHDEEP SINGH) जिन्होने एशिया कप के दौरान अपने कमाल की डेथ गेंदबाजी से सबको दीवाना बना दिया था। अर्शदीप आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से ब्रेक पर थे। उन्होने साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से वापसी की और पहले ही ओवर से वह छा गए। अपने पहले ही ओवर में तीन विकेट चटकाकर अफ्रीकी टीम का बैंड बजा दिया था।

दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) और अर्शदीप के चलते अफ्रीकी टीम पावरप्ले में 9 रन पर 5 विकेट के नुकसान पर थी। पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल (KAMRAN AKMAL) भी अर्शदीप सिंह की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा-

“अर्शदीप सिंह एक अशविश्वसनीय गेंदबाज हैं मेरे ख्याल से इंडियन टीम को दूसरास जहीर खान मिल गया हैं। पेस और स्विंग दोनों हैं और वह समझदारी से बॉलिंग करते हैं। साथ ही वह मानसिक रूप से मजबूत हैं। हमें पता हैं कि उनके अंदर क्या क्षमता हैं, हालत को कैसे इस्तेमाल करना हैं।”

ALSO READ: T20 WORLD CUP 2022: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं जसप्रीत बुमराह, सौरव गांगुली ने बताया कब तक करेंगे मैदान पर वापसी

अर्शदीप सिंह परिपक्वता के साथ गेंदबाजी करते हैं- अकमल

पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल ने आगे बात करते हुए कहा कि अर्शदीप सिंह जबरदस्त और पूरी परिपक्वता के साथ गेंदबाजी करते हैं। अकमल ने उदाहरण देते हुए कहा-

“अर्शदीप ने रिले रूसो को बैक कैच कराया, डिकॉक को बोल्ड किया। सबसे अच्छा अप्रोच डेविड मिलर के खिलाफ था। जब उन्होने गेंद को बाहर निकाला और एक इनस्विंग से बोल्ड किया। वह अविश्वसनीय था। युवा पेसर ने बड़ी जबरदस्त और परिपक्वता के साथ गेंदबाजी किया। उनके पास पेस हैं वो यंग भी हैं। टीम इंडिया के लिए यह एक अच्छा संकेत हैं। भारत को लेफ्ट आर्म पेसर की जरूरत भी थी क्योंकि जहीर के बाद कोई आ नहीं रहा था।”

ALSO READ: T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया मास्टर प्लान, इन 2 खिलाड़ियों की कराई टीम में एंट्री

Published on October 1, 2022 3:01 pm