Placeholder canvas

‘उन्हें कुछ नहीं पता है…’ डेविड वॉर्नर ने अंपायर पर लगाया गंभीर आरोप, ICC लगा सकती है बैन, लौट सकते हैं स्वदेश

DAVID WARNER ON UMPIRE

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की थी. इस मैच का हाईलाइट डेविड वॉर्नर का विकेट था. डेविड वाॅर्नर इस मैच में 9 रन बनाकर दिलशान मधुशंका के हाथों एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे. हालांकि वाॅर्नर को यह फैसला पसंद नही आया था और वह मैदान से बाहर गालियां देते जा रहा थे.

नाराज होने के बाद ऐसे रिएक्ट किए डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ने कहा कि,

‘मुझे लगता है कि मैं जो देखना चाहता हूं वो शायद नहीं हो पाएगा, लेकिन जब आप बल्लेबाजी करने के लिए जाते हैं, तो आपके आंकड़ों को ऊपर बोर्ड पर दिखाया जाता है. तो, जब वो अंपायर्स के नामों का ऐलान करते हैं, और उनका चेहरा स्क्रीन पर आता है, तब मैं उनके आंकड़ों को भी बोर्ड पर देखना चाहता हूं. क्योंकि नेशनल रग्बी लीग (एनआरएल) में ऐसा होता है. मैं जानता हूं कि यह एक वर्ल्ड गेम है, लेकिन एनआरएल में आंकड़े दिखाए जाते हैं. मुझे लगता है कि दर्शकों के लिए भी इसे देखना बहुत अच्छी बात है.’

डेविड वॉर्नर ने अंपायरर्स पर जताया है संदेह, लग सकता है बैन

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आगे कहा कि,

‘आप जानते हैं कि एक समय के बाद जाहिर तौर पर खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाहर बैठा दिया जाता है, लेकिन पैनल (अंपायर्स) के साथ कैसे और क्या हो रहा है, इसके बारे में हमें कभी भी कुछ नहीं बताया जाता है. इसलिए, यह (अंपायर्स के आंकड़ें दिखाना) सिर्फ एक इंडीकेटर होगा.’

ऐसा रहा था मैच

इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत ही साधारण रही थी. पहले दो मैच में ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो हार झेलना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 भी बहुत बेहतर नहीं दिख रही थी.

हालांकि श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने पहले गेंदबाजी की और श्रीलंका को 209 रनों पर रोक दिया. बाद में सिर्फ पांच विकेट होते हुए ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया.

ALSO READ: कौन हैं पाॅल वैन मीकेरेन जिन्होंने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की नींद उड़ाई, कभी की थी डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी

ऑस्ट्रेलिया की जीत से भारत को हुआ फायदा, सेमीफाइनल के करीब पहुंचा भारत, तो पाकिस्तान के लिए खड़ी हुई मुसीबत

WORLD CUP 2023 POINTS TABLE

आज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया दो स्थान की छलांग लगाते हुए आठवें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं भारतीय टीम अभी भी शीर्ष पर है. इस लेख में हम सभी टीमों के प्वाइंट टेबल की बात करने वाले हैं.

टाॅप चार में दो एशियाई देश

प्वाइंट टेबल पर पहले स्थान पर भारतीय टीम है. भारत ने अब तक टूर्नामेंट ने तीन मैच खेला है. इन तीनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है. तीन मैचों में 6 अंकों के साथ भारत पहले स्थान पर मौजूद है. दूसरे स्थान पर पिछले साल के फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड है.

न्यूजीलैंड भी बिल्कुल भारत की तरह तीन मैच खेले हैं जिसमें तीनों में उनको जीत मिली है. तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका दो मैचों में दो जीत और चार अंक के साथ मजबूती के साथ बनी हुई है.

वहीं एशिया की दूसरी टीम यानी पाकिस्तान चौथे स्थान पर मौजूद है. पाकिस्तान ने अब तक तीन मैच खेले हैं जिसमें उनको दो में जीत और एक में हार मिली है.

ऑस्ट्रेलिया ने की वापसी, श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद पहुंचा आठवें नम्बर पर

पांचवे, छठवें और सातवें स्थान पर क्रमश इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें मौजूद हैं. अफगानिस्तान ने पिछले मैच में इग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. तीनों टीमों ने अब तक तीन मैच खेले हैं जिसमें उन्हें एक में जीत और दो मे हार मिली है. आठवें नम्बर पर अब ऑस्ट्रेलियाई टीम है.

ऑस्ट्रेलिया ने भी अब तक तीन मैच खेला है और जिसमें उनको सिर्फ एक में जीत मिली है. नौवें स्थान पर श्रीलंका है जिसको अब तक खेले तीनों मैचों में हार मिली है. वही अंतिम स्थान पर दो हार के साथ नीदरलैंड की टीम बनी हुई है.

ALSO READ: पैट कमिंस ने तो हरा ही दिया था, तभी ऑस्ट्रेलिया टीम में हुई इस खिलाड़ी की एंट्री और कंगारुओ को बनाया 5 विकेट से विजेता

पैट कमिंस ने तो हरा ही दिया था, तभी ऑस्ट्रेलिया टीम में हुई इस खिलाड़ी की एंट्री और कंगारुओ को बनाया 5 विकेट से विजेता

AUS vs SL

विश्व कप के 14 वें मैच में पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सामने श्रीलंकाई टीम थी. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम सिर्फ 209 रन बना सकी. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. यह विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत है.

श्रीलंका बना सकी 209 रन, एडम ज़म्पा ने बिखेरा जादू

टाॅस जीतकर पहले खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत कमाल रही. सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और कुसल परेरा ने पहले विकेट के लिए 125 रन जोड़े. निसांका ने 61 तो परेरा ने 78 रन बनाए. जहां एक समय 125 पर जीरो रही श्रीलंकाई टीम सिर्फ 209 रन पर आलआउट हो गई.

इसका सबसे बड़ा कारण था मीडिल ओवर में एडम ज़म्पा और ग्लेन मैक्सवेल की गेंदबाजी. एडम ज़म्पा ने चार श्रीलंकाई बल्लेबाज को पवेलियन भेज श्रीलंका के बेहतरीन शुरुआत के बावजूद 209 रन पर आलआउट होने पर मजबूर कर दिया. सलामी बल्लेबाजों के अर्धशतक के अलावा श्रीलंका के तरफ से सबसे अधिक 25 रन असलंका ने बनाए.

ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट से जीती

210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत साधारण रही. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सिर्फ 11 रन बनाकर दिलशान मदुशंका के शिकार बन गए.

इसके तुरंत बाद शून्य के निजी स्कोर पर स्टीव स्मिथ भी आउट होकर पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले दो विकेट सिर्फ 24 के योग पर खो दिए थे. लेकिन इसके बाद मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला. मार्श ने 52 रन बनाकर रन आउट हो गए.

वहीं लाबुशेन 40 रन बना मधुशंका के तीसरे शिकार बन गए. अंत में जोश इंग्लिस ने 58 और ग्लेन मैक्सवेल ने 31 रन बनाए. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया. यह जीत ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप जीतने के संभावना को लेकर बहुत जरूरी जीत है.

ALSO READ: वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली कौन है बेहतर? ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर उस्मान ख्वाजा ने दिया जवाब

ENG vs SL: इंग्लैंड ने रोमांचक मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से दी शिकस्त, सेमीफाइनल की 4 टीमें हुईं फाइनल, अब इस टीम से होगा भारत का मुकाबला

ENG vs SL

इंग्लैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया है. टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड पर 142 रनों का लक्ष्य लगा दिया. जवाब में इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया. दिलचस्प बात यह है कि मैन ऑफ द मैच आदिल राशिद को दिया गया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच गया है.

ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड अब सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुके हैं. अब भारत अपना ग्रुप टॉप पर खत्म करता है, तो उसका मुकाबला इंग्लैंड से होगा.

इंग्लैंड ने दिया था 142 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर श्रीलंका ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका की शुरुआत बेहद शानदार हुई. सलामी बल्लेबाज पथुम निशांका ने 45 गेंदो में 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 67 रनों की शानदार पारी खेली. उनके साथी बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने भी 18 रन रन बनाए. अंत में भानुका राजपक्षे ने 22 रन बनाया और श्रीलंका की पारी को 140 रन के पार पहुंचाया. श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन बनाया.

इंग्लैंड के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मार्क वुड रहे. वुड ने 3 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. आदिल राशिद ने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. इनके आलावा स्ट्रोक्स, करन और वोक्स को एक-एक विकेट मिला.

ALSO READ: जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया में हो सकते हैं 2 बदलाव, इन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा

इंग्लैंड ने जीता मैच

142 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की भी शुरुआत शानदार रही. कप्तान और सलामी बल्लेबाज जोस बटलर 23 गेंदो में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रनो की पारी खेली तो एलेक्स हेल्स ने 30 गेंदो में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाए. हरफ़नमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने भी बहुत ही उपयोगी पारी खेली.

स्टोक्स ने 34 गेंदो में 2 चौको की मदद से 44 रनो की पारी खेली. स्टोक्स ने मैच को अंत तक खेला और टीम को जीत दिलाया. इस जीत से इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच गया है. ग्रुप 1 से सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पहले ही पहुंच गई गई है.

श्रीलंका के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज हसरंगा रहे, उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया. कुमार और धनंजय डी सिल्वा को भी 2-2 विकेट मिला.

ALSO READ: अनुष्का शर्मा नही विराट कोहली इस बॉलीवुड अभिनेत्री को करते हैं पसंद, खुद किया खुलासा

AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, मैदान पर ही गिर पड़े ग्लेन मैक्सवेल, बाल-बाल बची जान

glenn maxwell aus vs sl

ICC टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका (AUS vs SL) को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दमदार वापसी की। पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी हार के बाद कंगारू टीम श्रीलंका के खिलाफ भी मुश्किल में दिख रही थी।

लेकिन मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। लेकिन मैच के दौरान ग्लेन मैक्सवेल के साथ एक बड़ा हादसा हुआ जिससे वह वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते थे। 

तेज़ उछालभरी गेंद के शिकार हुए मैक्सवेल

https://twitter.com/cricbazball/status/1584906479123021824?

इस मैच में लहिरू कुमार की तेज गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल लगभग चोटिल हो गए थे। लहिरू कुमारा ने 12वें ओवर की तीसरी गेंद को मिडिल स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ पर फेंका, यह गेंद ग्‍लव्‍स से लगकर मैक्सवेल के गर्दन पर लगी और मैक्सवेल हेलमेट फेंककर जमीन पर गिर पड़े। 

इसके बाद फिजियो मैदान पर पहुंचे और मैक्सवेल की जांच करी। हालांकि अच्छी बात ये रही की ग्लेन मैक्सवेल की चोट गंभीर नहीं थी और उन्होंने आगे बल्लेबाजी जारी रखी। इस ओवर की पहली गेंद भी मैक्सवेल के हाथ पर जा लगी थी। 

ALSO READ: IRE vs ENG Dream11 Team Prediction Fantasy Cricket Tips प्लेइंग XI अपडेट आज के T20 World Cup मैच के लिए 26 Oct 2022

स्टोयनिस और मैक्सवेल का ऑस्ट्रेलिया की जीत में रहा अहम योगदान

इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस ने बेहद अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया एक वक्त बहुत धीमा खेल रही थी और मुश्किल में नजर आ रही थी। इसके बाद स्टोइनिस ने अंत तक नाबाद रहते हुए 18 गेंदों में 59 रनों की तूफानी पारी खेली।

साथ ही, स्टोइनिस के इस तूफान से पहले ग्लेन मैक्सवेल ने भी शानदार योगदान दिया था। मैक्सवेल ने 12 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली और बीच के ओवरों में ऑस्ट्रेलिया की धीमी पारी को आगे धकेला। 

ALSO READ: पर्थ में देखने को मिला ड्रामा मिचेल स्टार्क ने धनंजय डी सिल्वा को 2 बार दी मांकडिंग करने की धमकी, पुरे ओवर चला विवाद

पर्थ में देखने को मिला ड्रामा मिचेल स्टार्क ने धनंजय डी सिल्वा को 2 बार दी मांकडिंग करने की धमकी, पुरे ओवर चला विवाद

Mitchell Starc

ICC टी20 विश्व कप 2022 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका (AUS vs SL) के खिलाफ मंगलवार को मैच हुआ। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

मैच की पहली पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के अहम गेंदबाजों में से एक मिचेल स्टार्क ने श्रीलंका के एक बल्लेबाज को चेतावनी दी। ये चेतावनी स्टार्क ने नॉन स्ट्राइक एंड पर लगातार समय से पहले बाहर निकलने को लेकर दी थी। 

धनंजय डी सिल्वा से उलझे मिचेल स्टार्क

श्रीलंकाई पारी के पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद फेंकने बाद मिचेल स्टार्क ने नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े धनंजय डी सिल्वा को चेतावनी दी कि वह गेंद हाथ से छूटने से पहले बाहर न निकलें। 

नियमों के अनुसार गेंदबाज के पास ये अधिकार है कि वह नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े बल्लेबाज को उसके गेंद हाथ से छूटने से पहले क्रीज छोड़ने पर रन आउट कर सकता है यानी की मांकडिंग कर सकता है। 

पत्रकार भरत सुंदरसन ने ट्विटर पर घटनाओं को समझाते हुए लिखा, 

‘ओवर के अंत में कुछ ड्रामा हुआ है। मिचेल स्टार्क ने दो बार धनंजय डी सिल्वा को चेतावनी दी। मिचेल स्टार्क ने धनंजय डी सिल्वा को जल्दी क्रीज छोड़ने के लिए फटकारा वहीं ओवर के अंत में उन दोनों के बीच चैट जारी रही।’

ALSO READ:AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद सातवें आसमान पहुंचा कप्तान दासुन शनाका का गुस्सा, सीधे तौर पर इन 3 खिलाड़ियों को माना हार का जिम्मेदार

पहले भी खड़े हुए खूब विवाद

सितंबर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी जहां इस दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भारत की स्पिनर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की बल्लेबाज को इसी तरह से आउट कर दिया था और इस पर विवाद खड़ा हो गया था। 

कुछ समय पहले ऑस्टेलिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी, जहां मिचेल स्टार्क ने खुद तीसरे टी20आई के दौरान इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को मांकडिंग की चेतावनी दी थी।

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने सुपर 12 के अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 158 रनों का लक्ष्य दिया था। बाद में मार्कस स्टोइनिस के तूफानी अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मैच अपने नाम कर लिया

ALSO READ: AUS vs SL: “मै खराब बल्लेबाजी करके खुश हूँ” ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने मैच के बाद खुद की बल्लेबाजी पर दिया ये बड़ा बयान 

AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद सातवें आसमान पहुंचा कप्तान दासुन शनाका का गुस्सा, सीधे तौर पर इन 3 खिलाड़ियों को माना हार का जिम्मेदार

SHANAKA PRESS CONFRENSS

ऑस्ट्रेलिया ने सुपर 12 के अपने दूसरे मुकाबले (AUS vs SL) में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 158 रनों का लक्ष्य दिया था। 

ऑस्ट्रेलिया की टूर्नामेंट में पहली जीत

मार्कस स्टोइनिस ने 18 गेंद में 59 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में छह छक्के और चार चौके लगाए। एरोन फिंच ने भी 42 गेंद पर 31 रनों की नाबाद पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह जीत बेहद अहम थी, क्योंकि पिछले मुकाबले में उसे न्यूजीलैंड ने बुरी तरह हराया था। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले जरूरी दो अंक हासिल कर लिए हैं। 

मायूस दिखे श्रीलंकाई कप्तान

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया की बालेबाजी के दौरान अच्छी गेंदबाजी की और उनके विकेट जल्दी गिरा दिए थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने बाद में शानदार वापसी की। हार के बाद श्रीलंका के कप्तान दसून शनाका ने कहा,

“हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत की और अच्छा अंत किया, लेकिन हम बीच के ओवरों में अच्छा नहीं कर सके। मुझे लगता है कि हम 15-20 रन कम थे। तेज गेंदबाजों ने अच्छी तैयारी नहीं की, वे चोटों के बाद आ रहे हैं। यही वजह है कि उन्हें चोट लगी है। नई गेंद के साथ स्पंजी उछाल के कारण यह कठिन था। नई गेंद के खिलाफ फिंच ने भी संघर्ष किया। उन्होंने बाद के हिस्से में वास्तव में अच्छा खेला।”

ALSO READ: AUS vs SL: मार्कस स्टोयनिस का खुलासा मैदान पर पहुंचते ही रॉनी ने कह दी ऐसी बात कि मैंने ठोक दिया 17 गेंदों में अर्द्धशतक

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका- दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निस्सांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा।

ऑस्ट्रेलिया- एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर।

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2022: जीत के बाद टीम के लिए आई बुरी खबर कोरोना संक्रमित हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी, कप्तान की बढ़ी परेशानी

AUS vs SL: मार्कस स्टोयनिस का खुलासा मैदान पर पहुंचते ही रॉनी ने कह दी ऐसी बात कि मैंने ठोक दिया 17 गेंदों में अर्द्धशतक

marcus stoinis press

मार्कस स्टोयनिस: ICC टी20 विश्व कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने अपने दूसरे मुकाबले (AUS vs SL) में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 158 रन का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। 

मार्कस स्टोयनिस की मैच जिताऊ पारी

मैच में आरोन फिंच और मार्कस स्टोयनिस ने नाबाद पारी खेली। आरोन फिंच ने 42 गेंद में नाबाद 31 रन बनाए और स्टोइनिस ने 18 गेंद में 59 रन बनाए। उन्होंने 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनकी इस पारी में छह छक्के और चार चौके शामिल थे। 

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम 89 रन पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन स्टोयनिस ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मैच पलट दिया और ऑस्ट्रेलिया को बड़ी जीत दिलाई। उनका लय में आना मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत की बात है।

मार्कस स्टोयनिस ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच

प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद मार्कस स्टोयनिस ने कहा,

“रॉनी (एंड्रयू मैकडॉनल्ड) ने वास्तव में कहा कि तेज गेंदबाजों पर ध्यान रखना है, क्योंकि गेंद हरकत कर रही थी और मैं सहज महसूस कर रहा था, फिर मैंने स्पिनरों पर अटैक किया। एक बार जब मैं अंदर गया, तो योजना जारी रखने की थी। सच कहूं तो, मैं आज पर्थ में घर पर, यहां सारे परिवार और दोस्तों के होने से बहुत घबराया हुआ था। इसलिए, मैं वास्तव में इसमें जाने से घबरा रहा था, लेकिन वास्तव में खुश था कि हमने वहां एक एग्जांपल स्थापित किया।”

ALSO READ:पाकिस्तान के हार के बाद टूटा उर्वशी रौतेला का दिल, टूटे दिल से ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटी अभिनेत्री

मार्कस स्टोयनिस ने आगे कहा कि

“मानसिक रूप से मैं अच्छा और तरोताजा था, मेरे पास साइड स्ट्रेन की देखभाल के लिए थोड़ा समय था, यह मुझे थोड़ी देर के लिए परेशान कर रहा था, लेकिन अब बहुत अच्छा है। हम दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ यहां खेले थे और यह एक खूबसूरत विकेट था। ऐसा लग रहा था कि यह विशेष रूप से नई गेंद के साथ कुछ अधिक कर रहा था, लेकिन यह एक खूबसूरत मैदान है और शायद ऑस्ट्रेलिया में सबसे अच्छा मैदान है। हमने इस खेल को समाप्त किया और एमसीजी (शुक्रवार को) में इंग्लैंड से खेलने के लिए तत्पर हैं। वे स्पष्ट रूप से एक बहुत अच्छी टीम हैं, इसलिए हम अपना होमवर्क फिर से करेंगे, आराम करें, कल उड़ान भरें और वहां से चलें।”

ALSO READ:IND vs PAK T20 World Cup 2022: फ्री हिट विवाद पर भारत के सपोर्ट में उतरा दिग्गज अंपायर, पाकिस्तानियों की बंद की बोलती

ICC T20 WORLD CUP 2022: जीत के बाद टीम के लिए आई बुरी खबर कोरोना संक्रमित हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी, कप्तान की बढ़ी परेशानी

Adam Zampa

T20 World Cup 2022, AUS vs SL : आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 के मैच रोमांचक अंदाज में खेले जा रहे हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भाग लेने वाली सभी टीमों ने कम से कम एक मैच खेल लिया है। लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाला एक खिलाड़ी कोविड के कारण शुरुआत में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। जबकि अपनी टीम से खिलाड़ी में टीम के पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में हिस्सा लिया था।

इस खिलाड़ी को हुआ Covid

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) ऑस्ट्रेलिया को मेजबानी में खेला जा रहा है। मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच मैच तय है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के इस मैचव्से पहले टीम के जादुई गेंदबाज एडम जैम्पा (Adam Zampa) कोविड-19 का शिकार हो गए हैं।

एडम जैम्पा (Adam Zampa) पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब आगे के मैच के लिए उनका इस टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल समझा का रहा है। हालांकि अगर आईसीसी के नियम की बात की जाए तो कोविड पॉजिटिव खिलाड़ियों को खेलने की छूट दी हुई है।

ऑस्ट्रेलिया को खलेगी Adam Zampa की कमी

ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी एडम जैम्पा (Adam Zampa) टीम के मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं। ऑस्ट्रेलिया (Australia) बम श्रीलंका मैच में वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे। जोकि टीम के लिए एक बड़ा झटका है। एडम जैम्पा (Adam Zampa) न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। लेकिन न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को मैच में हरा दिया था।

Also Read : “टी20 विश्व कप को रोक देना चाहिए” भारत-पाक मैच के बाद आस्ट्रेलियाई आलराउंडर ने उठाई विश्व कप रोकने की मांग

मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच में जीत जरूरी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हार मिली थी। सुपर 12 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 201 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम बना नहीं कर सकी थी और मुकाबला 89 रनों हारा था। इस मैच के हीरो डेवोन कॉनवे थे।

उन्होंने 58 गेंद में नाबाद 92 रन बनाए थे। जिसके कारण ही न्यूजीलैंड बड़ा लक्ष्य बना सकी थी। जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया दूसरा मैच श्रीलंका के साथ खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया टीम को इस मैच को हर हाल में जीतना होगा।

Also Read : सौरव गांगुली ने की भविष्यवाणी इन 4 टीमों के बीच होगा टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल, ये 2 बड़ी टीमें होंगी ग्रुप लीग से ही बाहर

6 6 6 6…. मैदान पर आया मार्कस स्टोयनिस नाम का तूफान 328 के स्ट्राइक रेट से मात्र इतने गेंदों में खेली 58 रनों की तूफानी पारी

Marcus Stoinis

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया है. यह मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो जैसा था. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाया था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य का पिछा सिर्फ 16.4 ओवर में ही प्राप्त कर लिया. मैच के हीरो बने मार्कस स्टोयनिस.

श्रीलंका ने दिया था 158 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की, श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नही रही और कुशल मेंडिस सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद निशांका और धनंजय डी सिल्वा के बीच अच्छी साझेदारी हुई.

निशांका ने 40 तो डी सिल्वा ने 26 रन बनाया. अंत में असलंका ने 25 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली और श्रीलंका के पारी को 150 के पार पहुंचाया.

ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता मैच

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नही रही और डेविड वॉर्नर सिर्फ 11 रन जोड़कर आउट हो गए. लेकिन मार्कस स्टोयनिस के ऐसी पारी खेली की मैच का रूख एकदम से बदल गया. स्टोयनिस ने 18 गेंदो में 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 58 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. स्टोइनिस ने सिर्फ 17 गेंदों में 50 रन जड़ दिया.

ALSO READ: IND vs PAK T20 World Cup 2022: फ्री हिट विवाद पर भारत के सपोर्ट में उतरा दिग्गज अंपायर, पाकिस्तानियों की बंद की बोलती

फिंच ने की स्टोयनिस की तारीफ

फिंच ने अपनी खराब पारी पर खुश होते हुए कहा कि

“मैं बहुत खुश हूँ. मेरी पारी खराब रही. मैं गेंद को हिट नहीं कर सका. जिस तरह से हमने बल्ले से संपर्क किया वह बढ़िया रहा. हमें वहाँ एक लंबा रास्ता तय करना था. अच्छा होता अगर मैंने पहले से तेजी से दिखाई होती. श्रीलंका ने कठिन लेंथ से गेंदबाजी की, चेज कठिन था. दो अंक पाकर अच्छा लगा. स्टोयनिस की पारी खास पारी थी. उस इरादे से बाहर आना मुख्य बात है.”

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने स्टोयनिस की तारीफ़ करते हुए कहा कि

“जब आप बल्लेबाजी करने उतरते हैं और क्रीज पर मौजूद होते हैं, तो टी20 क्रिकेट में यह आधी लड़ाई होती है. जब आपको वह कौशल मिला जो उसके पास है, तो यह एक अच्छा कॉम्बो है. (अगला मैच बनाम इंग्लैंड के सवाल पर) हमेशा एक महान घटना, कोई भी प्रारूप, कहीं भी, इसके लिए हमेशा तत्पर हैं.”

ALSO READ: पाकिस्तान के हार के बाद टूटा उर्वशी रौतेला का दिल, टूटे दिल से ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटी अभिनेत्री