Placeholder canvas

5 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2024 से पहले रिलीज न करके फ्रेंचाइजी ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, बन सकते हैं टीम के लिए मुसीबत

umaran malik

आईपीएल 2024 के लिए तैयारियां शुरु हो गई हैं। रविवार को 10 टीमों ने रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सौंपी। इनमें कुल 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है जबकि 89 प्लेयर्स को रिलीज किया गया है। अब फैंस को 19 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन का इंतज़ार है।

आज हम आपको 5 ऐसे खिलाड़ियों के विषय में बताएंगे जिन्हें फ्रेंचाइजियों ने रिलीज ना करके कर दी बड़ी गलती।

दिनेश कार्तिक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को आईपीएल 2024 के लिए रिटेन किया है। पिछले सीजन में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। उनके बल्ले से रन निकलना तो दूर उन्हें विकेट पर संघर्ष करते देखा गया था। आईपीएल 2023 में दिनेश कार्तिक ने 13 मैचों में 130 रन बनाए थे।

जॉनी बेयरस्टो

इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को आईपीएल 2024 के लिए पंजाब किंग्स ने रिटेन किया है। पिछले सीजन में वह चोट की वजह से खेल नहीं पाए थे। इस बार विश्व कप के दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसके बावजूद पंजाब किंग्स ने उन्हें रिटेन किया है।

अब्दुल समद

सनराइजर्स हैदराबाद से ताल्लुक रखने वाले युवा ऑलराउंडर अब्दुल समद को फ्रेंचाइजी ने बीते दिन रिटेन कर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने अपनी टीम के लिए अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। आईपीएल 2023 में अब्दुल समद ने 9 मैचों की 8 पारियों में सिर्फ 169 रन बनाए थे।

उमरान मलिक

इस लिस्ट में एक नाम तेज गेंदबाज उमरान मलिक का दर्ज है। पिछले तीन संस्करणों से वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे हैं। तेजी गेंदबाजी के लिए मशहूर उमरान मलिक का जादू आईपीएल 2023 में फीका रहा। वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने 8 मैचों में सिर्फ 5 विकेट हासिल किए।

महेश तीक्ष्णा

श्रीलंका के स्टार स्पिनर महेश तीक्ष्णा आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते नज़र आएंगे। पिछले 2 सालों में इस खिलाड़ी ने टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया है। माना जा रहा है कि इस सीजऩ में भी महीश तीक्षणा फ्लॉप साबित होंगे।

ALSO READ: IPL 2024: 5 खिलाड़ी जिनका उनकी ही फ्रेंचाइजियों ने बना दिया मज़ाक, बिना सोचे समझे दिखाया टीम से बाहर का रास्ता

दूसरे टी20 से पहले भारतीय फैंस के लिए आई बुरी खबर, चोटिल होकर पुरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ 150kmph से गेंदबाजी करने वाला ये गेंदबाज

IND vs AUS T20I

भारतीय फैंस के मनोरंजन में कोई कमी ना हो इसका भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पूरा ध्यान रखती है। वनडे विश्व कप 2023 के बाद एक तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है तो दूसरी तरफ लोकप्रिय घरेलू टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है। इस टूर्नामेंट के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक चोटिल हो गए हैं।

महंगे साबित हुए उमरान मलिक

बता दें कि तेज गेंदबाज उमरान मलिक  विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 में खेलते नज़र आ रहे हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जम्मू-कश्मीर की तरफ से इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। गुरुवार को कर्नाटक के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक चोटिल हो गए।

उनके बाएं पैर में गंभीर चोट आई है। कर्नाटक के खिलाफ वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। उन्होंने 8 ओवर गेंदबाजी की और 68 रन खर्च किए। इस दौरान उन्हें एक भी सफलता हासिल नहीं हुई।

इस साल नहीं मिले मौके

उमरान मलिक के लिए साल 2023 कुछ खास नहीं रहा। तेज गेंदबाज को उनकी फॉर्म के साथ-साथ चोटों से भी जूझते देखा गया। आईपीएल 2022 में उन्होंने सभी को अपनी घातक गेंदबाजी से प्रभावित किया था, जिसके बाद सेलेक्टर्स ने उन्हें भारत के लिए डेब्यू का मौका दिया। लेकिन उमरान मलिक इस मौके को भुनाने में नाकाम रहे और फ्लॉप साबित हुए।

तेज गेंदाबज ने आईपीएल 2022 में कुल 14 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 22 विकेट हासिल किए थे। वहीं, आईपीएल 2023 में वह 8 मैचों में सिर्फ 5 विकेट ही हासिल कर सके।

फरवरी के बाद से उन्हें भारत के लिए कोई भी टी20 मैच खेलते नहीं देखा गया है। इसके अलावा आखिरी वनडे मुकाबला तेज गेंदबाज ने जुलाई में खेला था।

डॉक्टर्स ने दी तीन हफ्तों तक आराम की सलाह

गौरतलब है कि स्टार तेज गेंदबाज उमरान मलिक चोट के कारण विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनसे पहले जम्मू-कश्मीर को फाजिल राशिद के रुप में झटका लग चुका है। खिलाड़ी बीमारी की वजह से पहले से ही बाहर चल रहे हैं।

गुरुवार को कर्नाटक के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उमरान के बाएं पैर में चोट लग गई। मेडिकल एक्जामिनेशन के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें तीन हफ्तों तक आराम की सलाह दी है।

ALSO READ: वर्ल्ड कप 2023 के लिए श्रीसंत ने चुनी भारतीय टीम, इन 15 खिलाड़ियों को दिया मौका, रोहित शर्मा नहीं इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

IND vs AUS: 3 खिलाड़ी जो नहीं थे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के हकदार, अजित अगरकर का पसंदीदा होने की वजह से मिला मौका

ajit agarkar team india t20

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 23 नवंबर से पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं, इस सीरीज के लिए रोहित-विराट जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है जबकि ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल जैसे प्लेयर्स को मौका मिला है। इसके अलावा आखिरी दो मैचों में श्रेयस अय्यर बतौर उप-कप्तान खेलते नज़र आएंगे।

बहरहाल, आज हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के विषय में बताएंगे जो टीम में सेलेक्शन के हकदार नहीं थे।

उमरान मलिक

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज के लिए सेलेक्ट किया गया है। उन्हें अजीत अगरकर के पसंदीदा होने का फायदा मिला है।

भारत के लिए उमरान मलिक ने 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 11 विकेट हासिल किए हैं। आखिरी बार उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ नंबर, 2022 में खेलते देखा गया था।

प्रसिद्ध कृष्णा

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को वनडे विश्व कप 2023 के स्क्वॉड में भी मौका मिला था। उन्हें हार्दिक पांड्या की जगह टीम में शामिल किया गया। हालांकि, कप्तान ने उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी।

प्रसिद्ध कृष्णा को अब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज के लिए सेलेक्ट किया गया है। इस 27 वर्षीय गेंदबाज ने टीम इडिया के लिए सिर्फ 2 टी20 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए हैं।

मुकेश कुमार

30 वर्षीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज में खेलते नज़र आएंगे। टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी ने उन्हें पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए सेलेक्ट किया है।

मुकेश कुमार ने भारत के लिए अब तक 5 टी20 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने सिर्फ 3 विकेट हासिल किए हैं। उन्हें आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते देखा गया था।

ALSO READ: Virat Kohli युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को जीताया U-19 विश्व कप, अब संन्यास ही बचा है विकल्प

सैयद मुश्ताक में खुली उमरान मलिक की पोल, छोटे बच्चों ने जमकर की कुटाई, अब टीम इंडिया में वापसी मुश्किल

UMARAN MALIK BCCI

भारत में फ़िलहाल आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 खेला जा रहा है और पूरा विश्व क्रिकेट इस वक़्त भारत की तरफ़ केंद्रित है। लेकिन इसी बीच भारतीय घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी भी खेली जा रही है। अलग-अलग राज्यों के घरेलू क्रिकेटर इस टूर्नामेंट मे एक दूसरे के आमने-सामने हैं।

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में ही जम्मू-कश्मीर से तअल्लुक़ रखने वाले और दुनिया भर में अपनी रफ़्तार से सुर्खियाँ बटोरने वाले स्टार तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक के लिए ये वक़्त अच्छा नहीं चल रहा है और टूर्नामेंट के एक मैच में बल्लेबाज़ों ने उनकी गेंदबाज़ी पर भरपूर रन ठोके।

इसके बाद कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि यहाँ से भारतीय टीम में वापसी का रास्ता उमरान मलिक के लिए काफ़ी मुश्किल और लंबा हो सकता है।

गेंदबाज़ी में पूरी तरह फ़्लॉप रहे उमरान मलिक

सोमवार, 16 अक्टूबर को बड़ौदा और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले गए मुक़ाबले में मलिक ने 4 ओवर में 8.25 के महंगे इकॉनमी रेट से कुल 33 रन दिए, इस दौरान वो केवल एक विकेट अपने नाम कर सके।

मैच की बात करें तो जम्मू-कश्मीर के कप्तान शुभम खजूरिया ने टॉस जीतकर बड़ौदा को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बड़ौदा ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुक़सान पर 145 रनों का स्कोर खड़ा किया।

बड़ौदा के सामने जम्मू-कश्मीर को 19 रन से मिली हार

बड़ौदा के लिए कप्तान और सीनियर ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने 56 रनों का शानदार पारी खेली। पांड्या के अलावा शिवालिक शर्मा ने भी 46 रनों की पारी खेल कर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू-कश्मीर की टीम पूरे 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी और 19 रन से मैच हार गई। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ क़ामरान इक़बाल और कप्तान खजूरिया ने क्रमशः 37 और 29 रनों की पारियाँ खेली।

हालांकि वो कोई काम न आ सकी क्योंकि इन दोनों के अलावा टीम को कोई भी बल्लेबाज़ 20 रन का व्यक्तिगत आँकड़ा भी पार नहीं कर सका।

ALSO READ: भारत-बांग्लादेश मैच से पहले आई बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल समेत ये 3 खिलाड़ी हुए बाहर, जानिए वजह

ICC World Cup 2023: पूरे टूर्नामेंट में रोहित को खलेगी इन 3 खतरनाक खिलाड़ियों की कमी, टीम में होते तो पक्की होती ट्रॉफी

eiaffvd umran malik

भारत विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन गया है. अब जितनी जनसंख्या उतना टैलेंट. लेकिन विश्व कप में आपको सिर्फ 15 सदस्यीय टीम को ही चुनना है. ऐसे में कुछ खिलाड़ी तो जरूर ऐसे होगे जो भारतीय स्क्वॉड में होने चाहिए पर है नही. ऐसे ही तीन खिलाड़ियों का जिक्र आज के इस लेख में हम करने वाले है.

शिखर धवन

शिखर धवन एक खास खिलाड़ी थे, लेकिन जब-जब आईसीसी टूर्नामेंट आता था शिखर धवन का कद बढ़ जाता था. बड़े टूर्नामेंट में शिखर धवन हमेसा बेहतरीन परफार्मेंस देते थे. इस बार शिखर धवन के जगह पर शुभमन गिल को स्क्वॉड में शामिल किया गया है. शुभमन कितना भी बेहतर खेले लेकिन फैंस तो लगातार शिखर धवन को ही मिस करेंगे. शिखर धवन ने अब तक भारत के लिए 167 वनडे मैच खेला है जिसमें उन्होंने 44 की औसत से 6793 रन बनाया है.

उमरान मलिक

पाकिस्तान में इतने बेहतर तेज गेंदबाज क्यों होते हैं. कारण कि वह घरेलू क्रिकेट में सिर्फ तेज गेंदबाजी पर फोकस करते हैं. वही भारतीय टीम ज्यादातर स्विंग गेंदबाजी पर फोकस करती है इसलिए भारत के पास तेज एक्सप्रेस वाले गेंदबाज नही है. लेकिन इस अंधकार में उम्मीद की किरण बनकर उमरान मलिक चमके. उमरान मलिक की गति 150 प्लस है. अगर उमरान भारतीय स्क्वॉड में होते तो विरोधी टीम उनके गति से जरूर संघर्ष करती.

संजू सैमसन

विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन और केएल राहुल को भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मौका दिया है. केएल राहुल ने हाल ही में एशिया कप में वापसी की है वही ईशान किशन लगातार बेहतर प्रदर्शन करते आ रहे है. लेकिन अगर हम संजू सैमसन के एकदिवसीय औसत को केएल राहुल और ईशान किशन से कम्पेयर करते हैं तो संजू सैमसन का औसत दोनो से कही बेहतर दिखता है. लेकिन टीम मैनेजमेंट के करीबी न होने के वजह से संजू सैमसन को स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया.

ALSO READ:“विराट कोहली जब कप्तान थे….” रोहित शर्मा ने विराट कोहली की कप्तानी पर तोड़ी चुप्पी, बोल गये ये बड़ी बात

जसप्रीत बुमराह जैसे खतरनाक हैं ये 3 तेज गेंदबाज, मौके के इंतजार में बर्बाद हो रहा करियर, नंबर 1 तो है शोएब अख्तर से भी खतरनाक

JASPRIT BUMRAH IND VS IRE POST MATCH

विश्व कप में भारत तीन प्रीमियम तेज गेंदबाजों को मौका दे रहा है. तेज गेंदबाजों की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करेंगे और उनका साथ मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी देंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में जसप्रीत बुमराह की ही तरह तीन और तेज गेंदबाज मौजूद हैं, जिनका करियर लगभग बर्बाद हो रहा है.

उमरान मलिक

उमरान मलिक भारत के वाहिद ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो 150 प्लस की गति से गेंदबाजी करते हैं. उमरान मलिक को बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट्स क्रिकेट का दूसरा शोएब अख्तर मानते हैं.

उमरान मलिक ने अब तक भारत के लिए 10 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 13 विकेट दर्ज हैं. वहीं 8 टी20 मैच में उमरान मलिक ने 11 विकेट चटकाए हैं. उमरान मलिक के बारे शोएब अख्तर ने कहा है कि वह लड़का बहुत तगड़ा है.

टी नटराजन

टी नटराजन भारतीय क्रिकेट के सबसे बदकिस्मत तेज गेंदबाज रहे हैं. साल 2020 तक नटराजन का डेब्यू तीनों फाॅर्मेट में हो गया था, लेकिन चोट के वजह से वह एक साल क्रिकेट से दूर रहे और फिर उनकी जगह कोई और ले गया. अब आलम यह है कि नटराजन इंटरनेशनल क्रिकेट से दो साल से दूर हैं.

आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन के बावजूद नटराजन को भारतीय टीम में मौका नही मिल रहा है. आईपीएल में टी नटराजन सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज हैं.

मोहसिन खान

इस लीग में तीसरे तेज गेंदबाज मोहसिन खान हैं. मोहसिन के पास प्लस प्वाइंट यह है कि वह बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं. मोहसिन खान, आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के तरफ से खेलते हैं.

उन्होंने आईपीएल में 14 मैचों में 17 विकेट हासिल किए हैं. मोहसिन भी 145 प्लस की गति से गेंदबाजी करते हैं. अगर बीसीसीआई इन तीन गेंदबाजों को मौका नही देती है, तो निश्चित ही इनका करियर समाप्त हो जाएगा.

ALSO READ: एशिया कप ट्रॉफी जीतने के बाद मोहम्मद सिराज ने जीता दिल, खुद नहीं उठाया बल्कि इस आम आदमी को थमा दी ट्रॉफी

एशिया कप 2023 के बीच आई बुरी खबर चोटिल हुआ ये भारतीय गेंदबाज, अब उमरान मलिक को मिलेगा मौका!

voa7iopg umran malik

एशिया कप 2023 में टीम इंडिया ने फाइनल में एंट्री कर ली है। अब टीम का सामना 17 सितंबर को श्रीलंका से होगा। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। उम्मीद है कि भारतीय टीम इस बार एशिया कप का खिताब हासिल करने में कामयाब होगी। इस बीच खबर आ रही है कि टीम इंडिया का एक गेंदबाज गंभीर रुप से चोटिल हो गया है।

बता दें कि एक तरफ भारत की सीनियर टीम एशिया कप 2023 में खेलती नज़र आ रही है तो दूसरी तरफ युवा टीम एशियन गेम्स में खेलने के लिए रवाना होने जा रही है। 23 अक्टबूर से 8 अक्टूबर के बीच चीन में एशियन गेम्स का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले टीम इंडिया का एक गेंदबाज चोटिल हो गया है। जिस खिलाड़ी की हम यहां बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज शिवम मावी हैं।

चोटिल हुए शिवम मावी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए युवा खिलाड़ियों का चयन किया। रुतुराज गायकवाड़ इस टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी संभालते नज़र आएंगे। इस बीच खबर आई है कि तेज गेंदबाज शिवम मावी की पीठ में चोट लग गई है।

इस वजह से वह आगामी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इस स्थिति में उनकी जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल किया जा सकता है। उमरान मलिक तेज गेंदबाज शिवम मावी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया से जुड़ेंगे।

उमरान हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई लिमिटेड ओवर सीरीज का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने 8 टी20 मैचों में 11 विकेट हासिल किए थे।

Asian Games 2023 के लिए भारतीय पुरुष टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे।

रिजर्व खिलाड़ी – साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, साई सुदर्शन, दीपक हुड्डा, यश ठाकुर।

ALSO READ: “हम विश्व कप में सबसे खतरनाक टीम होंगे…” भारत को हराकर सातवें आसमान पर पहुंचा बांग्लादेश का हौसला, शाकिब अल हसन ने दिया खुला चैलेंज

Asian Games 2023: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज हुआ चोटिल, उमरान मलिक की चमकी किस्मत, मिला मौका!

umaran malik team india

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में पहली बार भारत की पुरुष और महिला टीम खेलती नज़र आएंगी। चीन में होने जा रहे इस टूर्नामेंट का आगाज 19 सितंबर से होगा। जिसका समापन 8 अक्टूबर को होगा। एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए रवाना होने से पहले भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है।

इस खिलाड़ी को हुई पीठ दर्द की शिकायत

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए युवा खिलाड़ियों का चयन किया। रुतुराज गायकवाड़ इस टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी संभालते नज़र आएंगे। इस बीच खबर आई है कि तेज गेंदबाज शिवम मावी की पीठ में चोट लग गई है।

इस वजह से वह आगामी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इस स्थिति में उनकी जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल किया जा सकता है। उमरान मलिक तेज गेंदबाज शिवम मावी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया से जुड़ेंगे। उमरान हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई लिमिटेड ओवर सीरीज का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने 8 टी20 मैचों में 11 विकेट हासिल किए थे।

टूर्नामेंट में टीम इंडिया का शेड्यूल

मालूम हो कि चीन में होने जा रहे एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारतीय पुरुष टीम के लिए मुख्य कोच की भूमिका वीवीएस लक्ष्मण निभाते हुए नजर आयेंगे। टीम के शेड्यूल के मुताबिक, भारत अपना पहला मैच 3 अक्टूबर को खेलेगा। ये क्वार्टर फाइनल मैच होगा। इसके बाद 5 अक्टबूर को टीम सेमीफाइनल में खेलेगी। वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 7 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Asian Games 2023 के लिए भारतीय पुरुष टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे।

रिजर्व खिलाड़ी – साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, साई सुदर्शन, दीपक हुड्डा, यश ठाकुर।

ALSO READ:IND vs SL: ‘ऐसा लग रहा था वह हर एक गेंद पर विकेट लेने वाला है..’, इस भारतीय गेंदबाज के बारे में रोहित शर्मा ने की जमकर तारीफ

कप्तान हार्दिक पंड्या ने इन 2 खिलाड़ियों को नहीं दिया एक मौका, पानी पिलवाते कटवा दी पूरी सीरीज, अब खतरे में पड़ा करियर

HARDIK PANDYA AND UMARAN MALIK

हार्दिक पंड्या: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की T20 सीरीज वेस्टइंडीज की जीत के साथ समाप्त हो चुकी है। इस सीरीज को मेजबान टीम ने 3-2 से जीतकर अपने नाम किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में जहां युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू करते हुए काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया तो वहीं दो खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्हें हार्दिक पंड्या की कप्तानी के दौरान एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। कौन है यह दो खिलाड़ी आइए डालते हैं एक नजर……..

आवेश खान

इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर आवेश खान का आता है। आवेश खान को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है।

बता दें इस खिलाड़ी ने साल 2022 में अपना डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। लेकिन पिछले साल एशिया कप के बाद उन्हें एक भी T20 इंटरनेशनल मुकाबले में शामिल नहीं किया गया है। आवेश भारत के लिए अभी तक 11 T20 मुकाबले में 13 विकेट लेने का काम कर चुके हैं, लेकिन 5 मैचों में से एक में भी हार्दिक पंड्या ने उन्हें मौका नहीं दिया।

उमरान मालिक

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उमरान मलिक एक भी मैच में शामिल नहीं हुए हैं। वह पांच मैचों में लगातार या तो बेंच गर्म करते हुए दिखाई दिए हैं या फिर खिलाड़ियों को पानी पिलाने का काम करते हुए नजर आए हैं।

भारत के लिए साल 2022 में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने कई मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अपनी स्पीड की वजह से सुर्खियों में रहे उमरान फिलहाल अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वहीं आईपीएल के सीजन में भी इस खिलाड़ी ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया, हार्दिक पंड्या ने उन्हें पूरी सीरीज में 1 भी मौका नहीं दिया।

ALSO READ: ‘5 में से 3 मैच अकेले उसी ने हमें जिताया..’ भारत को हराने के बाद गदगद हुए वेस्टइंडीज रोवमैन पॉवेल, कहा- शब्दों में बयां करना मुश्किल..

अजित अगरकर को मिला जसप्रीत बुमराह का विकल्प, 160KMPH की स्पीड से गेंदबाजी करने वाला ये खिलाड़ी इस सीरीज से करेगा डेब्यू!

AVINASH SINGH JAMMU AND KASHMIR

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले एक साल से टीम से बाहर चल रहे हैं. बुमराह पीठ की चोट से उभर रहे हैं. हालांकि आयरलैंड के खिलाफ बुम-बुम को टीम में शामिल भी किया गया है और उनको टीम की कमान भी दी गई है, लेकिन देखना दिलचस्प है कि क्या बुमराह अपने पुराने गति और लेंथ को पकड़ पाते हैं या नही.

टीम इंडिया ने किया बुमराह को मिस

पिछले एशिया कप और टी-20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह टीम में शामिल नही हो पाए थे. जब टूर्नामेंट खत्म हुआ तो सबको महसूस हो रहा था कि अगर टीम में बुमराह होंगे तो जरूर परिणाम कुछ और होता.

वहीं बुमराह की चोट इतनी गंभीर थी कि वह बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के साथ आईपीएल भी नही खेल पाए थे, लेकिन अब बुमराह के रिप्लेसमेंट के लिए एक ऐसा गेंदबाज मिल गया है जो गति के मामले में बुमराह को भी फेल कर रहा है.

जम्मू कश्मीर से मिला अगला सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस

हम बात कर रहे हैं जम्मू-कश्मीर के उभरते तेज गेंदबाज अविनाश सिंह की. अविनाश 155 प्लस गति से गेंदबाजी करते हैं. बताया जा रहा है कि बल्लेबाज अविनाश सिंह की गति से डर जाते हैं. अविनाश सिंह शोएब अख्तर द्वारा बनाए गए सबसे तेज गेंद के रिकाॅर्ड को भी तोड़ सकते हैं.

आईपीएल में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया था. हालांकि उनको डेब्यू करने का मौका नही मिला था लेकिन उन्होंने अपने गति सबको प्रभावित किया था.

उमरान मलिक के बाद जम्मू-कश्मीर से दूसरे तेज गेंदबाज

अविनाश सिंह से पहले उमरान मलिक ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके इंडिया टीम में जगह बनाई है. उमरान मलिक भी जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं.

भारत के लिए अच्छी बात यह है कि धीरे-धीरे कश्मीर से भी खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल हो रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि उमरान मलिक के जैसे ही अविनाश सिंह भी इंटरनेशनल क्रिकेट में वैसी ही सफलता प्राप्त करेंगे.

ALSO READ: ‘विश्वकप में मुझे उसी से उम्मीद है..’, शिखर धवन ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जो नंबर 4 पर भारत से मचाएगा तबाही