रोहित शर्मा

वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत में अब 1 दिन का समय बचा है। 5 अक्टूबर को भारत की मेजबानी में इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस बार खिताब हासिल कर 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में कामयाब होगी।

कप्तान को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा?

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के बाद रोहित शर्मा टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं। दरअसल, खिलाड़ी की तेजी से बढ़ती उम्र उनके लिए मुसीबत बनी हुई है। इस बीच हिटमैन ने कैप्टेंसी को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को मौके का इंतजार करना पड़ता है।

रोहित शर्मा ने कहा कि,

“जाहिर तौर पर 26-27 साल की उम्र में आपको टीम का नेतृत्व करने का मौका पाने के लिए अपने चरम पर होना होगा। आप भारतीय टीम की कप्तानी की बात कर रहे हैं। टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कप्तानी संभाल सकते हैं। मुझे अपने मौके का इंतज़ार करना पड़ा और यह इसके लायक था। मुझसे पहले विराट कोहली और एमएस धोनी कप्तान थे।”

इन दिग्गजों को नहीं मिला मौका

इस दौरान हिटमैन ने टीम इंडिया के तमाम दिग्गजों का जिक्र किया जो अपने समय में कप्तानी के लिए दावेदारी पेश कर रहे थे, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उनपर कभी भरोसा नहीं जताया। रोहित ने इस दौरान वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, युवराज सिंह का नाम लिया।

उन्होंने आगे कहा कि,

“जिन खिलाड़ियों को कप्तानी नहीं मिली उनके नाम पढ़ें, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग… ये सभी भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं। युवराज सिंह को भी आप नहीं भूल सकते। उन्हें कभी भी भारत का नेतृत्व करने का मौका नहीं मिला। युवराज भारत के मैच विनर थे। उन्हें भारत का नेतृत्व करना चाहिए था, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला, यही तो जिंदगी है। अब यह अवसर पाकर मैं आभारी हूं। मैं कहूंगा कि जब मुझे समझ आ गया कि टीम का नेतृत्व कैसे करना है, तो भारतीय टीम की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर थी।”

5 तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा भारत

मालूम हो कि वनडे विश्व कप 2023 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वॉड में 4 तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। इनमें शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल हैं। वहीं, स्टार ऑलराउंर हार्दिक पांड्या भी गेंदबाजी यूनिट को मजबूती प्रदान करने के लिए मौजूद रहेंगे। इनपर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि,

“विश्व कप में एक टीम को फाइनल राउंड में प्रवेश करने से पहले लगभग 11 मैच खेलने होते हैं। हमने आखिरी बार 2019 में ऐसा खेला था, लेकिन डेढ़ महीने में 11 वनडे मैच खेलना आसान नहीं है। ये बहुत बड़ा वर्ल्ड कप है। हम इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि हमारा कोई भी तेज गेंदबाज चोटिल न हो, इसलिए हमने जरूरत से ज्यादा तेज गेंदबाज चुने हैं।”

ALSO READ: श्रीलंका मेडल की रेस से बाहर, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होगा पहला सेमीफाइनल, जानिए किस टीम से होगा भारत का सामना