maxresdefault 3

एकदिवसीय विश्व कप में क्वालीफाई ना करने की वजह से वेस्टइंडीज की पूरी टीम और देश बहुत ही निराश था लेकिन भारत के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज को 3-2 से जीतकर वेस्टइंडीज एक बार फिर से सकारात्मक क्रिकेट खेलने लगा है. इसका एक बहुत बड़ा श्रेय कप्तान रोवमैन पॉवेल को जाता है जिन्होंने टीम को बांधे रखा और बेहतर प्रदर्शन किया. आइए पढ़ते हैं उन्होंने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में क्या कहा.

बहुत कुछ दांव पर लगा था- रोवमैन पॉवेल

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने कहा कि, ‘शब्दों में बयां करना मुश्किल है. यहाँ तक कि विशेषण भी लगाना कठिन है. बहुत कुछ दांव पर लगा था. कल शाम हम बैठे और बैठक की. कैरेबियन में लोग किसी अच्छी चीज़ की चाहत रखते थे. कोचिंग पक्ष को श्रेय. हम हार के बाद आसानी से घबरा सकते थे. हमारी योजनाएँ अच्छी थीं. मैं व्यक्तिगत प्रदर्शन के मामले में बहुत बड़ा हूं. यदि कोई प्रदर्शन कर सकता है, तो टीम को फायदा होगा.’

निकोलस पूरन सबसे बड़े खिलाड़ी, उसी ने दिलाई जीत

आगे बोलते हुए रोवमैन पॉवेल ने कहा कि, ‘निकोलस पूरन हमारे लिए एक बड़े खिलाड़ी हैं, हमने उनसे पांच में से कम से कम तीन मैचों में हमारे लिए आने के लिए कहा और उन्होंने ऐसा किया. कोई भी हर खेल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकता इसलिए हमने उससे तीन खेलों में प्रयास करने और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कहा. गेंदबाजी इकाई को श्रेय जाता है कि उन्होंने भारत की इस शक्तिशाली बल्लेबाजी को नियंत्रित किया.’

वेस्टइंडीज के दर्शकों पर क्या बोले पाॅवेल

दर्शकों को धन्यवाद देता हुए रोवमैन पॉवेल ने कहा कि,

‘जीत का बहुत सारा श्रेय प्रशंसकों को जाना चाहिए. जब संकट में थे, तब उन्होंने हमारा समर्थन किया. प्रशंसकों को हमारा समर्थन करते देखना हमें प्रेरित करता है, न केवल शारीरिक रूप से बल्कि सोशल मीडिया पर भी. हमारा समर्थन करने के लिए सभी को धन्यवाद.’

ALSO READ:अकेले सूर्या ने संभाला मोर्चा ठोके चौके-छक्के, फिर वेस्टइंडीज ने जमकर धोया, तोड़ दिया पांड्या का अहंकार, पहली बार भारत हारा सीरीज

Published on August 14, 2023 9:44 am