Collage Maker 14 Aug 2023 06 18 AM 3600 compressed

भारत और वेस्टइंडीज के बीच T20 सीरीज का पांचवा और अंतिम मैच आज खेला गया. भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुना था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने सुर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी की मदद से स्कोर बोर्ड पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने सिर्फ 2 विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया. इस तरह से वेस्टइंडीज यह सीरीज 3-2 से जीत लिया.

सूर्यकुमार का अर्धशतक, भारत ने बनाए 165 रन

पांचवा मैच करो या मरो वाला मैच था. भारतीय बल्लेबाजों को संभलकर खेलना था. लेकिन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहले ही ओवर में अकील हुसैन के शिकार बन गए. वही दूसरे तरफ शुबमन गिल भी सिर्फ 9 रन बनाकर अकील हुसैन के हाथों ही एलबीडब्ल्यू आउट हुए. लेकिन एक बार फिर से सुर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने अच्छी साझेदारी की.

सूर्यकुमार यादव ने 45 गेंदो में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 61 रन बनाए. वही तिलक वर्मा ने 18 गेंदो में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 27 रन बनाए. इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने 14 और अक्षर पटेल ने 13 रन बनाए जिससे भारतीय टीम 20 ओवर में 165 रन बना पाई.

वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीता

166 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी वेस्टइंडीज को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लग गया. सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स एक बार फिर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के हाथों आउट होकर पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन के बीच 107 रनों बेहतरीन साझेदारी हुई जिससे भारत मैच से दूर चला गया. निकोलस पूरन ने 35 गेंदो में 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली. उनको तिलक वर्मा ने कैच आउट कराया.

लेकिन दूसरी तरफ खेल रहे ब्रैंडन किंग ने तो कमाल ही कर दिया. किंग ने 55 गेंदो में 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 85 रनों की पारी खेली. उनका साथ शाइ होप ने 22 रन बनाकर दिया. इस तरह से वेस्टइंडीज ने भारत को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-2 से हरा दिया.

ALSO READ:“बाबर मुझसे बातचीत करना चाहता था”, विराट कोहली ने बाबर आजम को लेकर कही ये चौकाने वाली बात

Published on August 14, 2023 6:38 am