Placeholder canvas

IND vs ENG: डरपोक बन चुकी है टीम इंडिया इसलिए हारी, शर्मनाक हार के बाद कोच रवि शास्त्री का बड़ा बयान

RAVI SHASTRI TEAM INDIA

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को इंग्लैड (England) टीम के हाथों सात विकेट में टेस्ट में हार झेलनी पड़ी है। इस हार के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रदर्शन को लेकर काफी सवाल उठे है। पहले तीन दिन तक खेल अपने हाथ में रखना लेकिन बाद में मैच में हार, फैंस को इस मैच में जीत की उम्मीद थी।

लेकिन  हुआ हैं जिसके बाद कई दिग्गजों में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टीम की परफॉर्मेंस पर सवाल उठाए है। उनका कहना तो यहां तक रहा है कि भारतीय टीम ने डरपोक की तरह प्रदर्शन किया है। जानिए और क्या कहा रवि शास्त्री ने….

रवि शास्त्री ने बताया कहा हो गई टीम इंडिया से गलती?

टीम इंडिया
टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के हाथों हार का समाना करना पड़ा। इस दौरान कमेंट्री बॉक्स में रवि शास्त्री मौजूद थे। उन्होंने भारतीय टीम के खेलने के तरीके पर सवाल उठाए। मैच में लीड के बाद विकेट गिरने के बाद भारतीय बल्लेबाजों में डिफेंसिव होना शुरू कर दिया था। भारतीय क्रिकेटर ने जोखिम नहीं उठाया, जल्दी ही विकेट गवा दिए। रवि शास्त्री ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी विकेट गिरने के बाद जोखिम उठाकर बल्लेबाजी कर सकते थे। लेकिन खेल में इस समय उन्होंने रन को ज्यादा ध्यान में रखा। जिससे वो काफी डिफेंसिव खेल रहें थे। विकेट जल्दी गिरे जिससे इंग्लैंड को चौथे दिन बल्लेबाजी करने का समय मिल गया।

रवि शास्त्री ने कहा,

” भारतीय क्रिकेट टीम विकेट गिरने के बाद भी वो जोखिम उठाकर बल्लेबाजी कर सकते थे। खेल के उस मोड़ पर रनों की महत्वता ज्यादा थी। लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय बल्लेबाज काफी ज्यादा रक्षात्मक हो गए थे। विकेट काफी जल्दी गंवाए, जिसकी वजह से इंग्लैंड को चौथे दिन बल्लेबाजी करने का ज्यादा समय मिल गया था”।

Also Read : IND vs ENG: टीम इंडिया के कोच ने लगायी जमकर लताड़, कहा- हम जीत सकते थे लेकिन…’

रवि शास्त्री की कोचिंग में किए कई कमाल

virat kohli ravi shastri

भारतीय क्रिकेट टीम ने रवि शास्त्री की कोचिंग में काफी सीरीज में फतह हासिल थी। याद दिला दे, इंग्लैंड और भारत के बीच पिछले साल की हुई पटौदी ट्रॉफी का ये रीशेड्यूल मैच था जोकि सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच था। इसे कोरोना को वजह बताकर स्थगित कर दिया गया था।

हालांकि क्रिकेट पंडितो के कहना था कि भारतीय टीम आईपीएल के लिए तैयार होना चाहती है। इसलिए टेस्ट मैच बाद में खेलना चाहती है। उस समय भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे थी। लेकिन आखिरी टेस्ट में भारत की हार के बाद अब सीरीज ड्रॉ हुई है। पिछले वर्ष जब भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई थी। तब रवि शास्त्री टीम के हेड कोच थे। रवि शास्त्री के कार्यकाल में भारतीय टीम ने विदेशी सरजमीं पर कई ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। जिसमें सबसे उल्लेखनीय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 रही थी।

Also Read : Ind vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कोहली समेत इन खिलाड़ियों का कटेगा टीम से पत्ता, यह खिलाड़ी बनेगा नया कप्तान!

इधर इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया को मिली शर्मनाक हार, उधर कार्तिक ने 29 गेंदों में लगाया विस्फोटक शतक, फैंस का जीता दिल

इधर इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया को मिली शर्मनाक हार, उधर कार्तिक ने 29 गेंदों में लगाया विस्फोटक शतक, फैंस का जीता दिल

इंडिया इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में 2-2 से बराबरी हो गई है. सीरीज के चार मैच पिछले साल विराट कोहली की कप्तानी में खेले गए थे. वहीं, सीरीज का आखिरी मैच कोविड के चलते आगे बढ़ा दिया गया था, जिसको 1 जुलाई 2022 से खेला गया. आखिरी मैच खेलने से पहले इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे थी, लेकिन आखिरी मैच हारने के बाद सीरीज में 2-2 से बराबरी हो गई. वहीं, एक तरफ इंडिया ने आखिरी मैच  तो गंवाया दूसरी तरफ कार्तिक (KARTHIK) ने तूफानी पारी खेल एक शानदार शकत जड़ दिया है.

इस मैच में कार्तिक ने लगाया शतक

Arun Karthik

इंडिया में इन दिनों तमिलनाडु प्रीमियर लीग खेला जा रहा है. इस इस लीग में पिछला मकाबला मदुरई पैंथर्स(MADURAI PANTHERS) और नेल्लई रॉयल किंग्स (NELLAI ROYAL KINGS) के बीच खेला गया था. इस मुकाबले को नेल्लई रॉयल किंग्स(NELLAI ROYAL KINGS) ने 26 रनों से जीत लिया था. पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी नेल्लई रॉयल(NELLAI ROYAL KINGS) किंग्स ने बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 209/3 का स्कोरा बनाया.

बाद में बल्लेबाज़ी के लिए उतरी मदुरई पैंथर्स(MADURAI PATHERS) की तरफ से खेलने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज़ अरुण कार्तिक(ARUN KARTHIK) ने 57 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली. अरूण की इस पारी में 5 छक्के और 12 चौके शामिल रहे, जबकि उनका स्ट्राइकरेट 186 के करीब रहा. मुदरई पैंथर्स रनों का पीछा करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाने में ही कामयाब हो सकी. टीम मैच भले ही हार गई हो लेकि अरुण कार्तिक के शतक के चर्चे चारो तरफ हो गए.

ALSO READ:Ind Vs Eng : ऋषभ पंत ने फाइनल टेस्ट में रचा इतिहास, जो आज तक धोनी नहीं कर पाए, पंत ने बनाया वो रिकॉर्ड

कार्तिक ने कर लिया 29 में जड़ दिया था शतक

4b425 15824581493824 800

कार्तिक ने पारी को खलते हुए 5 छक्के और 12 चौकों  की मदद ली. इससे उन्होंने कुल 17 गेंदों में कुल 78 बनाए. इसके अलावा कार्तिक ने 4 बार सिंगल रन, 6 बार 2 रन और तीन बार 3-3 दौड़ कर लिए, इस हिसाब से उन्होंने 29 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था. हालांकि उनकी टीम जितने में असफल रही, लेकिन अरुण कार्तिक ने सभी का दिल जीत लिया.

ALSO READ:IND vs ENG: 3 कारणों के चलते भारतीय टीम को झेलनी पड़ी शर्मनाक हार, इन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में कटवाया भारत का नाक

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड फाइनल टेस्ट मैच में बने 11 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, इन खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

भारतीय टेस्ट टीम

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ रेशेड्यूल पांचवां टेस्ट मैच (IND vs ENG) 7 विकेट से जीत लिया है। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए इस मैच में इंग्लैंड को भारत ने 378 रन का टारगेट दिया था, जिसे उन्होंने 76.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। 

इंग्लैंड ने पांचवें दिन खेल की शुरुआत 57 ओवर में 259 रन से की। इसके बाद टीम ने 19.4 ओवर में मैच पर कब्जा कर लिया। मेजबान टीम के लिए जो रूट (JOE ROOT) और जॉनी बेयरस्टो (JONNY BAIRSTOW ) ने टिककर बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों की एक न चलने दी। इस मैच में दोनो टीमों द्वारा कई बड़े रिकॉर्ड बनते दिखे। 

1. जो रूट ने इस सीरीज में 737 रन बनाए। भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में वह 700 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले इंग्लैंड के ग्राहम गूच ने 1990 में इंग्लैंड में ही खेली गई टेस्ट सीरीज में 752 रन बनाए थे।

joe root

2. जानी बेयरस्टो ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 994 रन बनाए और वही जो रूट ने 927 रन बनाए हैं। इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में ये दोनों शीर्ष दो स्थान पर हैं, तीसरे नंबर पर आस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा (822) हैं।

3. जो रूट ने इस टेस्ट मैच में अपना 28वां शतक जड़ा। उन्होंने इसके साथ स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, ग्रीम स्मिथ और एलन बार्डर को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा माइकल क्लार्क और हाशिम अमला की बराबरी कर ली है। उनसे ज्यादा टेस्ट शतक अब सिर्फ 14 बल्लेबाजों के नाम हैं। 

4. जो रूट ने बतौर कप्तान 64 टेस्ट में 14 शतक जड़े हैं। वही 14 शतक 57 टेस्ट में जो रूट ने अब तक बतौर खिलाड़ी बना दिए हैं। 

5. टेस्ट मैच में भारत के विरुद्ध जो रूट ने 9वां शतक जड़ा। इंग्लैंड में उन्होंने 17 टेस्ट शतक बनाए है, जबकि इस साल उनके अब पांच टेस्ट शतक हो गए हैं। 

6. जानी बेयरस्टो ने पहली पारी में 106 रन बनाए थे और दूसरी में 114* रन बनाए। उन्होंने पहली बार टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़े। अब इंग्लैंड के कुल 11 बल्लेबाज 12 बार किसी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ चुके हैं। 

7. बेयरस्टो भारत के विरुद्ध किसी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले 11वे खिलाड़ी बने। 

8. बेयरस्टो पिछले तीन टेस्ट में 4 शतक और एक अर्धशतक जड़ चुके हैं। इस दौरान उनके स्कोर 114*, 106, 71*, 162, 136 और 8 रहे हैं। 

9. यह भारत की इंग्लैंड में 19 वीं टेस्ट सीरीज थी। दूसरी बार सीरीज ड्रा रही। इंग्लैंड ने 14 बार सीरीज जीती है, जबकि भारत दो बार सीरीज अपने नाम करने में सफल रहा है। 

ALSO READ:ऐसे 5 बल्लेबाज़ जिन्होंने 75 से कम गेंदों में लगाए हैं सबसे ज़्यादा शतक, लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज़ भी शामिल

india vs england 5th test live 1656773036

10. रूट और बेयरस्टो ने 269* रन की साझेदारी निभाई। यह इंग्लैंड की ओर से भारत के खिलाफ किसी भी विकेट की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है, जबकि चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। 

11. 378 रन सबसे बड़ा लक्ष्य रहा जिसका भारतीय टीम बचाव नहीं कर सकी। इससे पहले भारत सिर्फ एक बार 300 से अधिक रन का बचाव नहीं कर पाया था। तब 1977 में आस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए टेस्ट में भारत से मिले 339 रन के लक्ष्य के आगे दो विकेट से जीत दर्ज की थी।

ALSO READ:Ind Vs Eng : ऋषभ पंत ने फाइनल टेस्ट में रचा इतिहास, जो आज तक धोनी नहीं कर पाए, पंत ने बनाया वो रिकॉर्ड

IND vs ENG: ‘शट अप एंड बैट’ इस खिलाड़ी को बीच मैच में अंपायर ने जमकर लताड़ा, वायरल हुआ वीडियो

IND vs ENG: 'शट अप एंड बैट' इस खिलाड़ी को बीच मैच में अंपायर ने जमकर लताड़ा, वायरल हुआ वीडियो

इंडिया इंग्लैंड के बीच हो रहे मैच में एक वीडियो सोशल मीडिया वर वायरल हो रही है. इस वीडियो में फील्ड अंपायर किसी किसी को चुप कराते दिखाई दे रहे हैं. आज मैच का पांचवां दिन चल रहा है और इंग्लैंड बिल्कुल जीत के करीब दिखाई दे रही है.

कुछ पल बाद इंग्लैंड इस मैच को अपने नाम कर लेगी. क्योंकि इंग्लैंड को जीत के लिए कुछ रन ही चाहिए हैं. वहीं वायरल हो रहे वीडियो में फील्ड अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ (RICHARD KETTLEBOROUGH) और एक खिलाड़ी के बीच तीखी बहस देखने को मिली है. बहस इतनी बढ़ गई थी  कि अंपायर ने सरे आम खिलाड़ी को चुप रहने के लिए बोल दिया था.

अंपयार ने इस खिलाड़ी को बुरी तरह लताड़ा

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला वीडियो मैच के तीसरे दिन का है, जब इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड(STUART BROAD) और सैम बिलिंग्स इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में बल्लेबाज़ी कर रहे थे. इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड और रिचर्ड केटलब्रॉ(RICHARD KETTLEBOROUGH) के बीच कुछ बहस होती दिखाई दी. बहस यहां तक बढ़ गई की अंपायर ने स्टुअर्ट ब्रॉड(STUART BROAD) को चेतावनी तक दे दी.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ(RICHARD KETTLEBOROUGH) स्टुअर्ट ब्राड से कहते हुए दिख रहे हैं, ‘मुझे अंपायरिंग करने दो और तुम बल्लेबाजी करो ठीक है. वरना तुम एक बार मुसीबत में पड़ने वाले हो.’ इसके आगे रिचर्ड केटलब्रॉ ने कहा, ‘ब्रॉडी, ब्रॉडी बैटिंग करो और चुप रहो.’

ALSO READ:IND vs ENG: एजबेस्टन में चौथे दिन हुआ खूब हंगामा, भारतीय फैंस के साथ अंग्रेजों ने किया बदसलूकी, बढ़ा विवाद

स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए खराब रहा यह मैच

skysports cricket stuart broad 5044188

इस मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड ज़्यादा कारगर साबित नहीं हुए. उन्होंने मैच की दोनों पारियों में सिर्फ 3 विकेट हासिल किए और इंडिया के खिलाफ पहली पारी में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने एक अनचाहा रिकॉर्ड बनवाया. उनके एक ओवर में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 35 रन जड़ ठोक दिए थे. ब्रॉड का यह ओवर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे महंगा ओवर साबित हुआ था. तीसरे दिन अंपायर से बहस मानों यह टेस्ट मैच ब्रॉड के लिए अशुभ रहा.

ALSO READ:IND VS IRE: 2 गेंद और 7 रन फिर आयरलैंड के जबड़े से उमरान मलिक ने छीन लिया जीत, रोमांचक मैच में 4 रन से भारत ने जीती सीरीज

IND vs ENG: फाइनल टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और जो रूट दोनो बने ‘मैन ऑफ द सीरीज’, जानिये इसके पीछा की वजह

IND vs ENG: फाइनल टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और जो रूट दोनो बने 'मैन ऑफ द सीरीज', जानिये इसके पीछा की वजह

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच बर्मिंघम में खेले गए 5वें और आखिरी टेस्ट को इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीतकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ ही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 पर ड्रॉ हो गई ।

2021 में इस सीरीज में जो रूट ने इंग्लैंड टीम के लिए कप्तानी की थी। रूट अब बल्लेबाज के तौर पर और खुलकर खेल रहे हैं। जो रूट को इंग्लैंड की ओर से मैन ऑफ द सीरीज चुना गया, जबकि भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ द सीरीज बने।

जसप्रीत बुमराह ने मचाया गेंद से धमाल

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

इस सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह ने कुल 23 विकेट अपने नाम किए। जसप्रीत बुमराह ने पांच मैचों की 9 पारियों में 22.47 की औसत और 48.7 के स्ट्राइक रेट से ये विकेट हासिल किए। इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बुमराह ही हैं। 

उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा जब उन्होंने एक पारी में 64 रन देते हुए 5 विकेट झटके। बुमराह को भारत का ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। उन्होंने इस सीरीज में गेंदबाजी के साथ-साथ कुछ मौकों पर बल्लेबाजी में भी जलवा बिखेरा। जसप्रीत बुमराह ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में तीन विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में 2 विकेट झटके।

ALSO READ:IND vs ENG: 3 कारणों के चलते भारतीय टीम को झेलनी पड़ी शर्मनाक हार, इन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में कटवाया भारत का नाक

रूट की शानदार फॉर्म जारी

जो रूट
जो रूट

बुमराह के रूट को भी प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। जो रूट ने पांच मैचों की 9 पारियों में 105.28 की औसत से कुल 737 रन बनाए। रूट ने इस सीरीज के दौरान कुल चार शतक और एक अर्धशतक जमाया। रूट का हाइएस्ट स्कोर नॉटआउट 180 रनों का रहा।

ALSO READ:Ind Vs Eng: दूसरे दिन बल्ले से गेंदबाजी तक बुमराह का कहर, भारतीय गेंदबाजो के सामने लुढ़की इंग्लैंड, भारत ने लिए 332 का लीड

Ind Vs Eng: रोहित शर्मा को वापस कप्तानी सौंप कर क्या खुश है बुमराह? जवाब देकर सबको चौकाया

Ind Vs Eng: रोहित शर्मा को वापस कप्तानी सौंप कर क्या खुश है बुमराह? जवाब देकर सबको चौकाया

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को कॉविड पॉजिटिव होने के बाद एक जुलाई से चल रहे टेस्ट मैच का दायित्व जसप्रीत बुमराह के कंधों पर रखा गया। जिसे खिलाड़ी ने ने बखूबी निभाने की कोशिश की। लेकिन भारतीय टीम को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद भारत का सीरीज जीत का सपना अधूरा रह गया। इसके बाद इस मैच के कप्तान जसप्रीत बुमराह से जब कप्तानी को लेकर सवाल पूछा गया तब उन्होंने गोल मोल जवाब दिया। जानिए क्या कहा जसप्रीत बुमराह ने..

क्या रोहित शर्मा को कप्तानी वापिस देकर खुश हैं?

IND vs ENG: इन 2 खिलाड़ियों ने इंग्लैंड दौरे पर तोड़ा कप्तान बुमराह का भरोसा, सीरीज के बाद टीम इंडिया से पत्ता कटना तय!

जसप्रीत बुमराह ने मैच के बाद जब सवाल किए गए। तब उनसे पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा को ये जिम्मेदारी सौंपकर खुश थे? या फिर जसप्रीत बुमराह खुद को हॉट सीट यानी कप्तान की चेयर पर आगे बढ़ता देखते हैं। जिसके जवाब में जसप्रीत बुमराह ने कहा कि ये कुछ एड विषय है, जिसके बारे में मैं कुछ तय नहीं कर सकता हूं।

ये एक काफी अच्छी चुनौती थी। इससे काफी सीख मिली। मैं खेल में बहुत अधिक शामिल था। मैं हमेशा से ही जिम्मेदारी लेना पसंद करता हू। इसी तरह ही मैने हमेशा क्रिकेट खेला है। ये एक नई चुनौती थी, जिससे काफी सीख मिली। मैं बहुत खुश हूं टीम का नेतृत्व करना काफी सम्मान की बात है। ये एक शानदार अनुभव है।

Also Read : IND vs ENG: ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुने जाने के बाद बोले जो रूट, खुद को नहीं बताया जीत का असली हकदार

अब सात जुलाई से टी20 मिशन शुरू

indveng t20

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच अब सात जुलाई से 10 जुलाई तक तीन टी20 मैच खेले जायेगे। इन टी20 मैच मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि पहले टी20 में वीवीएस लक्ष्मण टीम के साथ कोच की भूमिका में नजर आएंगे। तो वहीं बाकी के दो मैच में राहुल द्रविड़ टीम के साथ होंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने तीन टी20 मैच में पहले टी20 के लिए अलग टीम और बाकी दो टी20 के लिए अलग टीम चुनी है। कुछ खिलाड़ियों का अंतर किया गया है। हालांकि इस कप्तान रोहित शर्मा ही होंगे। इस समय रोहित शर्मा के अलावा कप्तान को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम काफी मुश्किल में नजर आ रही है। केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह के नाम के आगे कप्तान का इस्तेमाल हो चुका है।

Also Read : Ind Vs Eng: बुमराह की कप्तानी में मिली हार के बाद छलका दर्द, कहा- ‘हम जीते हुए थे बस इस वजह से हारे मैच, इन्हें माना हार का जिम्मेदार

IND vs ENG: 3 कारणों के चलते भारतीय टीम को झेलनी पड़ी शर्मनाक हार, इन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में कटवाया भारत का नाक

3 कारणों के चलते भारतीय टीम को झेलनी पड़ी शर्मनाम हार, इन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में कटवाया भारत का नाक

बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने इंडिया को 7 विकेट से करारी मात देकर मुकाबला अपने नाम कर लिया है. इस मुकाबले की जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया है. इंडिया को इस मैच मिली हार के पीछे तीन बड़े कारण हैं. हम आपको वही तीन कारण बताने जा रहे हैं.

1. दिग्गज खिलाड़ियों का फुस हो जाना

VIRAT KOHLI

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ दोनों ही पारियों में फुस दिखाई दिए. हालांकि, पहली पारी में इंडिया ऋषभ पंत और रविंद्र जड़ेजा के शतक की बदौलत 416 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई. इंडिया की तरफ से पहली पारी में दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली(11), हनुमा विहारी(20), श्रेयस अय्यर(15), चेतेश्वर पुजारा(13) और शुभमन गिल(17) बिल्कुल नाकाम दिखाई दिए.

वहीं दूसरी पारी में कई दिग्गज खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी बिल्कुल खामोश दिखाई दिए. इस पारी में खिलाड़ियों ने कमश: 20, 4, 19 और 11 रनों की एक निराशाजनक पारी खेली. टीम दोनों पारियों में बल्लेबाज़ी से कमज़ोर दिखाई दी.

2. कम रनों का दिया टारगेट

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ आखरी टेस्ट में विराट करेंगे कप्तानी? आया बड़ा अपडेट, कोच ने दिया जवाब
विराट कोहली

पहली पारी में अच्छा स्कोर बनाने के बाद इंडिया ने 284 रनों पर आलआउट कर लिया. वहीं, अपनी दूसरी पारी में इंडिया सिर्फ 245 रन बनाने में ही कामयाब हो सकी. इस पारी के साथ इंडिया ने इंडिया ने चौथे दिन खत्म होने से पहले ही इंग्लैंड को बल्लेबाज़ी करने का मौका दे दिया.

इंडिया ने इंग्लैंड को 378 रनों का टारगेट दिया. इस टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चौथे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना दिए. और आखिरी दिन उन्होंने बिना कोई विकेट गवाए 119 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

ALSO READ: WTC Points Table: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में हार के बाद भारत को लगा दोहरा झटका, अब इस स्थान पर पहुंची टीम इंडिया

दूसरी पारी में इंडिया की खराब गेंदबाज़ी

INDIA TEAM

पहली पारी में इंडिया ने इंग्लैंड को 284 रनों पर समेट दिया था. इसके बाद बल्लेबाज़ करके भारत ने मेज़बान टीम को 378 रनों का टारगेट दिया. इस टारगेट को इंग्लैंड ने सिर्फ 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.

मैच के आखिरी दिन भारतीय गेंजबाज़ एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके. दूसरी पारी में इंडिया टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 2 सफलताएं हासिल की. बाकी किसी के हाथ कोई सफलता नहीं लगी.

ALSO READ: महेंद्र सिंह धोनी और पत्नी साक्षी ने सबको दी खुशखबरी, घर में आया नया मेहमान

IND vs ENG: ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुने जाने के बाद बोले जो रूट, खुद को नहीं बताया जीत का असली हकदार

JOE ROOT

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की सात विकेट से जीत के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज ( Player Of The Series) जो रूट चुने गए। जो रूट ने पहली पारी में जल्दी आउट हो जाने के बाद दूसरी पारी में अपनी फॉर्म को बरकरार रखा। इस मैच के दूसरी पारी में अपने शतक के दम पर जीत एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जो रूट पहली पारी में मात्र 31 रन कर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में नाबाद 142 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। जीत के बाद जो रूट ने कहा कि उनका और पूरी टीम का सहयोग बेन स्टोक्स के साथ है। हम सभी मैच में जीत और रोमांच चाहते हैं।

जो रूट बोले नए कप्तान बेन स्टोक्स को हमारा पूरा सपोर्ट है

जॉनी बेयरस्टो और जो रूट का आया तूफान रोमांचक हुआ मुकाबला, पांचवे दिन यह खिलाड़ी दिलाएगा भारत को जीत

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक बनाने के बाद जो रूट को प्लेयर ऑफ द सीरीज ( Player Of The Series) चुना गया। जिसके बाद जो रूट में अपने कप्तान के बारे में बातचीत की और साथ ही पिछले लंबे समय से हार से परेशान चल रही इंग्लैंड टीम पिछले चार हफ्तों में जीत की राह पर वापस आई है। ऐसा कहा है, साथ बेयरस्टो का बल्ला अभी चल रहा है। इसकी काफी तारीफ की है। जो रूट ने कहा,

” मुझे खेलना पसंद है। यह इतना सरल है। पिछले चार हफ्तों में माहौल बहुत अच्छा रहा है और लोग मज़े कर रहे हैं। जब हम इसका पीछा कर रहे थे तो पूरी स्पष्टता थी और पूरा विश्वास था। खेल से हटने के बारे में बिल्कुल नहीं सोचा था। कई प्यारे खिलाड़ी हैं और स्टोक्स को सभी का समर्थन प्राप्त है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम सभी का मनोरंजन करें और इसे मज़ेदार बनाए रखें। [उसके रूप में] यह कुछ ऐसा है जिसे आप लगातार खोज रहे हैं और कुछ ऐसा जो आपको शायद ही कभी मिले। आप इसे यथासंभव मज़ेदार रखना चाहते हैं। अभी भी जॉनी का बल्ला देखना शानदार है, मैं बस उसे स्ट्राइक देना चाहता था”।

Also Read : Ind Vs Eng: ‘वो हमे डराने की कोशिश कर रहे थे..’ मैन ऑफ द मैच’ जॉनी बेयरस्टो ने इस खिलाड़ी को बताया असली हीरो

सलामी बल्लेबाज को दिया जीत का श्रेय

जो रूट

जो रूट ने बताया कि न्यूजीलैंड को हराने के बाद टीम में जीत की आत्मविश्वास की लहर जागी है। जो रूट ने कहा,

“मैंने स्वीकार किया है कि आपको हर समय सफलता नहीं मिलेगी। 5-10 साल के बच्चे के रूप में, मज़े करना वही है जो आप चाहते हैं और यही करियर का सबसे सुखद हिस्सा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद हम आत्मविश्वास की शानदार लहर की सवारी कर रहे हैं। दो सलामी बल्लेबाजों ने हमें जो शुरुआत दिलाई, वह शानदार थी और उन्होंने फिर से दबाव बनाया। इसने हमारे लिए इसे और अधिक आसान बना दिया और वे स्कोर स्कोर शीट पर जो देखा गया था उससे कहीं अधिक थे। इसे करने में बड़ा मजा आया”।

Also Read : Ind Vs Eng, WTC Point Table: हार के बाद पॉइंट टेबल में हुई भारत की स्थिति खराब, अब फाइनल के लिए जीतने होंगे इतने मैच

Ind Vs Eng: जीत से गदगद हुए बेन स्टोक्स, बोले- ‘ये 378 चार हफ्ते पहले डरावना होता, हम चाहते थे भारत 450 रन मारे’

Ben Stokes

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम को सात विकेट से जीत हुई। पांच दिन के इस रीशेड्यूल मैच दोनों तरह नए कप्तान थे। बेन स्टोक्स और जसप्रीत बुमराह में बेन स्टोक्स को टीम ने जीत दर्ज की। कप्तान बेन स्टोक्स ने पहली पारी में मात्र एक विकेट लिया लेकिन दूसरी पारी में चार विकेट ले लिए।

जीत के बाद मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने अपने खिलाड़ियों की काफी तारीफ की। साथ ही लंबे समय के उद्देश के साथ अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम खेल रही है। ये भी स्पष्ट किया। इंग्लैंड क्रिकेट टीम अब नए दर्शक लाना चाहती है और क्रिकेट पर छाप छोड़ना चाहती है। जानिए क्या कहा बेन स्टोक्स ने ….

378 चार हफ्ते पहले डरावना होता अब नही : बेन स्टोक्स

जॉनी बेयरस्टो और जो रूट का आया तूफान रोमांचक हुआ मुकाबला, पांचवे दिन यह खिलाड़ी दिलाएगा भारत को जीत

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कैप्टन बेन स्टोक्स ने अपने खिलाड़ियों की काफी तारीफ की। इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों ने जिस तरह नई गेंद पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का समाना किया, उससे मिशाल कायम की। ऐसा कहा है। बेन स्टोक्स ने कहा,

“जब लड़के इस तरह खेलते हैं तो मेरा काम आसान हो जाता है। जब आपके पास ड्रेसिंग रूम की तरह स्पष्टता होती है, तो इससे लक्ष्य का पीछा करना आसान हो जाता है। 378 पांच हफ्ते पहले डरावना होता, लेकिन अब यह सब अच्छा है। जॉनी और रूट को इसका पूरा श्रेय मिलेगा, लेकिन बुमराह और शमी के खिलाफ नई गेंद से सलामी बल्लेबाजों के खेलने के तरीके से मिसाल कायम हुई। यह सब विकेट लेने और दस विकेट लेने के बारे में है। कोई शिकायत नहीं हैं। कभी-कभी, टीमें हमसे बेहतर होंगी, लेकिन हमसे बहादुर कोई नहीं होगा”।

Also Read : Ind Vs Eng: ‘वो हमे डराने की कोशिश कर रहे थे..’ मैन ऑफ द मैच’ जॉनी बेयरस्टो ने इस खिलाड़ी को बताया असली हीरो

इंग्लैंड टीम अब क्रिकेट को अब कुछ नया देना चाहती है : बेन स्टोक्स

Ben Stokes and Jonny Bairstow. PC Getty

 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की। जिसके बाद अब तीन दिन के खेल के बाद भारतीय टीम के पक्ष में होने के बाद भी जीत हासिल की। लंबे समय से गर्दिश में चल रही इंग्लैंड टीम ने बैक टू बैक जीत के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने क्रिकेट पर इंग्लैंड की छाप की बात कहकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। बेन स्टोक्स ने कहा,

” हम फिर से लिखने की कोशिश कर रहे हैं कि इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट कैसे खेला जाता है। पिछले चार-पांच हफ्तों से हमारी सभी योजनाएं वही हैं जिन्हें हम आगे ले जाना चाहते हैं। शीर्ष पर गेंदबाजी करना महत्वपूर्ण नहीं है, यह केवल दस विकेट लेने के बारे में है। हम जानते हैं कि हम टेस्ट क्रिकेट को कुछ नया जीवन देना चाहते हैं। हमें जो समर्थन मिला है, वह कम समय में शानदार रहा है, जो हम आसपास रहे हैं। हम जो करना चाहते हैं, वह अगली पीढ़ी को प्रेरित करना है। हम नए प्रशंसक लाना चाहते हैं और टेस्ट क्रिकेट पर छाप छोड़ना चाहते हैं”।

बेन स्टोक्स ने कहा, “मैं चाहता था कि भारत को 450 का स्कोर मिले, यह देखने के लिए कि हम इसका पीछा करने के लिए क्या करेंगे”।

Also Read : Ind Vs Eng, WTC Point Table: हार के बाद पॉइंट टेबल में हुई भारत की स्थिति खराब, अब फाइनल के लिए जीतने होंगे इतने मैच

Ind Vs Eng: बुमराह की कप्तानी में मिली हार के बाद छलका दर्द, कहा- ‘हम जीते हुए थे बस इस वजह से हारे मैच, इन्हें माना हार का जिम्मेदार

Ind Vs Eng: रोहित शर्मा को वापस कप्तानी सौंप कर क्या खुश है बुमराह? जवाब देकर सबको चौकाया

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पांच दिन का टेस्ट मैच खेला गया। चार दिन के पूरे खेल के बाद मैच पांचवे दिन की शुरुआत में इंग्लैंड टीम के पक्ष चला गया। इंग्लैंड टीम ने न्यूजीलैंड को सीरीज हराने के बाद भारतीय टीम को ये रीशेड्यूल मैच सात विकेट से हराया। इस मैच में हार के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज 2-2 से बराबर रही।

टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के Covid पॉजिटिव होने के कारण जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की। हार के बाद अस्थाई कैप्टन जसप्रीत बुमराह ने कहा कि दोनों टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में दो विकेट लिए है। ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की भी तारीफ की। साथ ही कप्तानी के अनुभव को शानदार बताया।

3 दिन अच्छा जाने के बाद भी मिली हार- बुमराह

Ind Vs Eng, WTC Point Table: हार के बाद पॉइंट टेबल में हुई भारत की स्थिति खराब, अब फाइनल के लिए जीतने होंगे इतने मैच

भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में ये ही सबसे बड़ी चीज है कि तीन दिन तक खेल आपके पक्ष में होने के बाद भी हार मिल सकती है। जसप्रीत बुमराह ने कहा,

“मैं इससे बहुत आगे नहीं जाऊंगा (खुद को ऑलराउंडर कहने के लिए)। टेस्ट क्रिकेट की यही खूबी है, भले ही आपके पास तीन अच्छे दिन हों। हम कल बल्ले से कम पड़ गए और यहीं हमने विपक्षी टीम को मैच को हमसे दूर जाने दिया। अगर और लेकिन हमेशा हो सकते हैं। अगर आप पीछे जाते तो पहले मैच में बारिश नहीं होती तो हम सीरीज जीत सकते थे। लेकिन इंग्लैंड ने वास्तव में अच्छा खेला। हमने सीरीज ड्रा कर दी है और दोनों टीमों ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला और यह एक उचित परिणाम था”।

Also Read : Ind Vs Eng: ‘वो हमे डराने की कोशिश कर रहे थे..’ मैन ऑफ द मैच’ जॉनी बेयरस्टो ने इस खिलाड़ी को बताया असली हीरो

पंत कर जडेजा की तारीफ की

india vs england 5th test live 1656773036

जसप्रीत बुमराह ने रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत के खेल की काफी तारीफ की। दिनों खिलाड़ियों में पहली पारी में 100 रन के अंदर विकेट गिर जाने के बाद शतक बनाया है। जसप्रीत बुमराह ने कहा,

“ऋषभ पंत ने चांस लिया। उन्होंने और जड्डू ने अपने जवाबी हमले से हमें खेल में वापस ला दिया। हम खेल में आगे थे। वह अपने मौके लेता है, खुद का समर्थन करता है और उसके लिए बहुत खुश होता है। द्रविड़ हमेशा हमारा मार्गदर्शन करने और हमारा समर्थन करने के लिए मौजूद हैं। हम अपनी गेंदबाजी लाइन में थोड़ा सख्त हो सकते थे और परिवर्तनशील उछाल का इस्तेमाल कर सकते थे। कप्तानी का भविष्य वह नहीं है जो मैं तय करता हूं। मुझे जिम्मेदारी पसंद है। यह एक अच्छी चुनौती थी, एक नई चुनौती। टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात थी और एक शानदार अनुभव रहा है”।

Also Read : Ind Vs Eng, WTC Point Table: हार के बाद पॉइंट टेबल में हुई भारत की स्थिति खराब, अब फाइनल के लिए जीतने होंगे इतने मैच