ऐसे 3 भारतीय बल्लेबाज़ जिन्होंने एशिया के बाहर 100 से कम गेंदों में शतक लगाने का किया है कारनामा
ऐसे 3 भारतीय बल्लेबाज़ जिन्होंने एशिया के बाहर 100 से कम गेंदों में शतक लगाने का किया है कारनामा

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बर्मिंघम टेस्ट मैच के पहले दिन एक बेहद शानदार शतक जड़ दिया है। ये ऋषभ पंत के कैरियर का पांचवा टेस्ट शतक है। भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ एक जुलाई से पांच दिवसीय टेस्ट मैच खेल रही है।

इसके पहले दिन भारतीय टीम के 100 रन के अंदर पांच विकेट गिर जाने के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने स्ट्राइक बल्लेबाजी करके शानदार शतक लगातार पारी अपने नाम कर ली है।

ऋषभ पंत ने इंग्लिश गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी

Ind Vs Eng: 338 रन बनाने के बाद 32 साल में भारत ने बनाया यह रिकॉर्ड, ऋषभ पंत के शतक के बाद हुआ ये कारनामा

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने विराट कोहली हनुमा विहारी और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ियों के आउट होने के बाद पारी को संभालने का दारोमदार अपने कंधे पर लगाया। इस दौरान उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजी के छक्के छुड़ा दिए। ऋषभ पंत ने 111 गेंदों में 20 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 146 रन बना दिए।

Also Read : Ind Vs Eng: 4,6,4,6 इंग्लैंड में ऋषभ पंत का तूफान, जैक लीच को जमकर धोया 1 ओवर में ठोके 22 रन, देखें वीडियो

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जब मैदान पर कदम रखा तब भारतीय टीम का स्कोर मात्र 98 रन पर था, जबकि पांच विकेट गिर चुके थे। शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर आउट होकर पवेलियन जा चुके थे। अब ऋषभ पंत ने जिसके लिए वो जाने जाते हैं वो खेल दिखाया। इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन, बेन स्टोक्स और जैक लीच की जमकर क्लास लगाई। इस मैच में दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट करने वाले जेम्स एंडरसन की भी काफी पिटाई की। जिसके बाद पूर्व कप्तान जो रूट की गेंद पर अपना विकेट गवा दिया।

ऋषभ पंत की इस पारी का शानदार रिकॉर्ड

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का ये पांचवा टेस्ट शतक था। साथ ही इंग्लैंड की धरती पर उन्होंने ये दूसरा टेस्ट शतक लगाया है। ऋषभ पंत की 146 रन की पारी उस वक्त आई जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।ऋषभ पंत एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाया है। ऋषभ पंत एक जुलाई 2022 से पहले भी शतक लगा चुके हैं। जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जोकि टीम इंडिया के पूर्व नियमित विकेटकीपर भी थे, उन्होंने अपने कैरियर में कभी ऐसा नही कर सके।

Also Read : IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ के लिए टीम ऐलान होते खत्म हुआ इन 4 युवा खिलाड़ियों का सफ़र, बस कुछ मैच के थे मेहमान

Published on July 2, 2022 11:28 am