WhatsApp Image 2022 07 01 at 4.05.32 PM

इंडिया इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच के बाद तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीजों के लिए बीसीसीआई की तरफ से टीमों का ऐलान कर दिया गया है.

पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में कुछ सीनियर खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे. इसके बाद दूसरे टी20 में सबकी वापसी देखने को मिलेगी. इन दोनों सीरीजों के कप्तान रोहित शर्मा होंगे. वहीं, उमरान मलिक, ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन को टीम में अलग तरह से जगह दी गई है.

उमरान नहीं होंगे वनडे टीम का हिस्सा, ऋतुराज और सैमसन एक सिर्फ एक मैच

Umran Malik

टी20 और वनडे की सीरीज 7 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक खेली जानी है. इसमें टी20 सीरीज में स्पीड मास्टर उमरान मलिक को जगह दी गई है और वनडे टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया है.

ऐसा क्यों किया गया इस बात का कुछ खास खुलासा नहीं हो पाया है. बात करें ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन की, तो दोनों खिलाड़ियों को सिर्फ पहले टी20 की टीम में शामिल किया गया है, बाकी किसी भी टीम में दोनों खिलाड़ियों का नाम तक नहीं लिया गया है.

अर्शदीप सिंह वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में मिला अवसर

Arshdeep singh

युवा तेज़ गेदबाज़ अर्शदीप सिंह को पहले टी20 और और वनडे सीरीज की टीम में शामिल किया गया है. अर्शदीप अफ्रीका सीरीज से इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं, लेकिन उन्हें इंडिया के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इस बार उम्मीद की जा रही है कि उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा. टीम में ईशान किशन ने टी20 और वनडे दोनों सीरीज में जगह बनाई है. वहीं, दीपक हुड्डा को तीनो टी20 के लिए चुना गया है.

ALSO READ:पूर्व इंग्लिश कप्तान ने किया ऐलान, दुनिया के सबसे धाकड़ खिलाड़ी भारतीय टीम में, बताया 2 खिलाड़ियों के नाम

पहले टी20 के लिए इंडिया टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.

दूसरे और तीसरे टी20 के लिए इंडिया टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान और उमरान मलिक.

वनडे के लिए इंडिया टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

ALSO READ:IND vs ENG: मयंक या शुभमन गिल नहीं यह खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ होगा टीम इंडिया का नया ओपनर, मैच से पहले नाम आया सामने

Published on July 2, 2022 8:44 am