Placeholder canvas

पाकिस्तान टीम पर भारत में टूटा दुखो का पहाड़, एक साथ 5 खिलाड़ी हुए बीमार, बाबर आजम के लिए प्लेइंग 11 बनाना भी मुश्किल

pakistan team

भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व कप 2023 में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम की अपने देश में काफी आलोचना हो रही है. इसी बीच पाकिस्तान टीम को लेकर एक और बुरी खबर सामने आई है. पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ी बीमार हैं और उन्हें अगले मैच की प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल है.

करीबी सूत्रों ने खुलासा किया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चार से पांच खिलाड़ी सीने में गंभीर संक्रमण से पीड़ित हैं, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें तेज बुखार और वायरल संक्रमण हो गया है.

ये 5 खिलाड़ी हैं बीमार

पाकिस्तानी न्यूज चैनल ‘समा टीवी’ की रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी वायरल बैक्टीरियल संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. हालांकि अब उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार आया है.

वहीं पाकितान टीम के ओपनर बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक को भी तेज बुखार है. अब्दुल्ला शफीक अगले मैच में खेल पायेंगे या नहीं अभी तक इस पर डॉक्टर ने कुछ भी टिप्प्णी करने से इनकार किया है. डॉक्टर अभी उनकी जांच कर रहे हैं.

इसके अलावा पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जमान खान भी वायरल संक्रमण से प्रभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. जमान खान के अलावा लेग स्पिनर उसामा मीर भी शामिल हैं, जो पांच दिनों तक इस बीमारी से जूझते रहे, जिसके वजह से एहतियात के तौर पर उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया. कोविड-19 और डेंगू के अलावा मीर के किए गए सभी मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है और अब उनकी हालत में सुधार है.

कुछ ऐसी है पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.

ALSO READ: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले ये खिलाड़ी हुआ भारतीय टीम से बाहर, बड़े बदलाव के साथ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा!

IND vs PAK: विराट कोहली से जर्सी लेकर बाबर आजम ने दिखाई चौंड़! सरेआम इस शख्स को मारा धक्का, जानिए क्यों की ये शर्मनाक हरकत

BABAR AZAM AND VIRAT KOHLI IND VS PAK

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच शनिवार को वनडे विश्व कप 2023 का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों  टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों का मामूली लक्ष्य थमाया जिसे टीम इंडिया ने 117 गेंदों के शेष रहते हुए 7 विकेट से जीत लिया।

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए मुकाबले के बाद विरोधी टीम के कप्तान बाबर आजम ने भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली से एक खास डिमांड की थी। उन्होंने किंग कोहली से दो जर्सी मांगी जिनपर उनका साइन है। विराट ने बाबर की इस मांग को पूरा किया और उन्हें साइन की हुई दो जर्सी भेंट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।

बाबर आजम की इस हरकत पर फैंस को आया गुस्सा

इस दौरान एक घटना ऐसी भी घटी जिसने सभी को हैरान कर दिया। वर्ल्ड क्रिकेट के दो शानदार क्रिकेटर जिस वक्त आपस में चर्चा कर रहे थे तभी एक शख्स उनके पास खड़ा हो गया। बाबर ने उसे जर्सी थमा दी।

विराट कोहली और बाबर आपस में कुछ चर्चा कर रहे थे, तभी पाकिस्तान के कप्तान ने उन्हें हल्का सा धक्का दिया और ड्रेसिंग रुम की तरफ जाने का इशारा किया।

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्रोलर्स ने बाबर आजम को निशाने पर लिया है। कुछ यूजर्स का कहना है कि ‘ये दिखाता है कि बाबर आजम किस तरह का आदमी है।‘

वसीम अकरम ने लगाई कप्तान को फटकार

गौरतलब है कि भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के बाद मेहमान टीम के कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली से उनकी जर्सी मांगी थी।

इस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान को फटकार लगाई थी।

अकरम ने एक टीवी शो के दौरान इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि,

“आज ये दिन नहीं था कि आप बड़ा मुकाबला गंवाने के बाद सबके सामने इस तरह से जर्सी गिफ्ट लें। जब मैंने ये देखा तो ऐसा ही कहा..आप अगर ऐसा करना ही चाहते थे और आपके चाचा के पुत्तर (लड़के) ने आपसे कहा था कि कोहली की टीशर्ट लेकर आना तो आप मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर ऐसा कर सकते थे। सार्वजनिक रूप से ऐसा नहीं करना चाहिए था।”

ALSO READ: “विश्व कप 2023 का वो सबसे खतरनाक कप्तान” रिकी पोंटिंग ने कहा अकेले अपनी टीम को बना देगा विश्व विजेता

भारत-बांग्लादेश मैच हो गया रद्द! अधिकारिक अकाउंट से हुआ ट्वीट, फिर किया गया डिलीट, जानिए वजह

ind vs ban

पाकिस्तान को 7 विकेट से हराने के बाद भारत अपना अगला मैच बांग्लादेश से खेलेगा. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच परसों यानी 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस बीच यह खबर आ रही है कि कुछ पाकिस्तानी पत्रकार भारत-बांग्लादेश मैच बाॅयकाॅट करने की धमकी दे रहे हैं. धमकी का कारण और उसका प्रभाव क्या है, आइए इस लेख में समझते हैं.

भारत-पाक मैच में हुई थी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बेइज्जती

भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान जब बाबर आज़म टाॅस के लिए आए थे तब क्राउड ने खूब हूटिंग किया था. वहीं जब मोहम्मद रिजवान बोल्ड होकर पवेलियन जा रहे थे. तब पवेलियन के दौरान फैन्स ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे थे.

वहीं कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने आरोप लगाया कि अहमदाबाद में कई चीज़ें चोरी भी हुईं थीं. इन चीजों को लेकर पाकिस्तानी आवाम का यह कहना है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बेइज्जती हुई है.

फरीद खान कर रहे हैं बाॅयकाॅट

पाकिस्तान के पत्रकार फरीद खान ने एक्स पर लिखा कि,

‘अगली बार से जब कोई टूर्नामेंट या सीरीज भारत/बीसीसीआई होस्ट कराएगा तो मैं मैच से पहले ही उसे बाॅयकाॅट करूंगा. जब तक यह हमारे खिलाड़ियों को इज्जत नहीं देंगे. तब तक हम उनके इवेंट को कवर नहीं करेंगे. बहुत हुआ.’

भारतीय यूजर ने दिया जवाब

फरीद खान के इस बचपना के जवाब में एक भारतीय यूजर ने लिखा कि,

‘लाहौर के फरीद खान द्वारा मैच का बहिष्कार करने के फैसले के बाद ICC विश्व कप में IND बनाम BAN मैच रद्द कर सकता है. अपडेटेड कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा.’

दरअसल इस भारतीय यूजर ने फरीद खान के ट्वीट पर तंज कसा था. लेकिन इस तंज को फरीद खान समझ नही कर पाए.

फिर बोले फरीद खान

ट्वीट के बाद जब विवाद बढ़ रहा था तब पत्रकार फरीद खान ने BCCI पर हमला करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा,

‘क्या यह सच है? जब यह बीसीसीआई का आयोजन है और इस विश्व कप में आईसीसी की कोई भूमिका नहीं है तो आईसीसी इसे कैसे रद्द कर सकता है?’

ALSO READ: IND vs PAK: भारत की बेटी ने अकेले ही अमहदाबाद में पाकिस्तान को किया सपोर्ट, पति की हुई खूब पिटाई, तस्वीरें आईं सामने

आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर हो जायेगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम, ये समीकरण बन रहा बाबर आजम की टीम के लिए परेशानी

pakistan team

विश्व कप 2023 का पहला फेज अब खत्म हो रहा है. शुरुआती मुकाबलों में हमें कई एकतरफा तो कई रोमांचक मैच देखने को मिले. मेजबान भारत और न्यूजीलैंड अब तक की सबसे बेस्ट टीमें रही हैं. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान एक बार फिर से भारत से हारकर स्ट्रगल कर रहा है.

क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर पाकिस्तान की टीम इस तरह से साधारण क्रिकेट खेलती रही तो जल्द ही वह विश्व कप से बाहर हो जाएगी.

इस तरह से पाकिस्तान होगी बाहर

पाकिस्तान ने अब तक टूर्नामेंट में तीन मैच खेला है. जहां पहले दो मैचों में उनको जीत प्राप्त हुई थी, वहीं तीसरे मैच में उनको भारत के सामने 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान के सामने चार अगले मैचों में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें हैं.

अगर पाकिस्तान इन चार मैचों में से तीन मैच हार जाता है तब वह निश्चित रूप से विश्व कप से बाहर हो जाएगा. पाकिस्तान जिस हिसाब की क्रिकेट खेल रहा है उससे यह लग रहा है कि उनकी टीम इन मैचों में जीत हासिल नही कर पाएगी.

पाकिस्तान की गेंदबाज़ी रही है साधारण

सभी टाॅप क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने विश्व कप से पहले यह बोला था कि पाकिस्तान की गेंदबाजी अटैक इस विश्व कप में सबसे खतरनाक दिख रही है.

शाहीन अफरीदी के साथ नसीम शाह और बीच के ओवरों में हरिस रऊफ बेहद खतरनाक दिख रहे थे, लेकिन विश्व कब शुरू होने से पहले नसीम साहब चोटिल हो गए और शाहीन अफरीदी आउट ऑफ फॉर्म हो गए. हरिस रऊफ भी अब विकेट लेने में असमर्थ दिख रहे हैं.

पाकिस्तान की गेंदबाजी ऐसी आउट ऑफ फॉर्म हुई है कि वह श्रीलंका जैसी टीम के सामने 340 प्लस स्कोर खा रहे हैं. पाकिस्तान की गेंदबाजी अगर ऐसी ही रही तो विश्व कप में उनकी जीत के चांस बहुत कम होंगे.

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया की जीत से भारत को हुआ फायदा, सेमीफाइनल के करीब पहुंचा भारत, तो पाकिस्तान के लिए खड़ी हुई मुसीबत

World cup 2023: शाहिद अफरीदी ने अपने दामाद को भी नहीं छोड़ा, भारत से मिली शर्मनाक हार पर बिफरे पूर्व कप्तान

SHAHID AFRIDI

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. इस हार ने पाकिस्तान को एक बार फिर से ना भूलने वाला जख्म दिया है. विश्व कप में साल 1992 से शुरू हुआ यह सिलसिला आज तक नही थमा है. पाकिस्तान के इस हार के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने वर्तमान क्रिकेटरों पर खूब निशाना साधा है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने तो यहां तक कह दिया है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी डटकर मुकाबला ही नही कर रहे हैं.

हमारे लड़कों में कमी है~ शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर लिखा,

‘क्रिकेटर्स के रूप में हम अपने देश के प्रति सर्वश्रेष्ठ संघर्ष के आभारी हैं, जिसकी कमी मैंने अपने लड़कों में देखी. हमारी टीम बहुत अच्छी है बस डटकर मुकाबला करने की जरूरत है. भारत को सभी विभागों में उत्कृष्टता दिखाने के लिए बधाई, हमारे अगले मैच तक जीत का आनंद लें.’

इसके बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने भारत को जीत की बधाई दी. अफरीदी ने लिखा कि,

‘भारत को सभी विभागों में उत्कृष्टता दिखाने के लिए बधाई, हमारे अगले मैच तक जीत का आनंद लें.’

ऐसा रहा था मैच

टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ब्लू ब्रिगेड ने किया. भारत के तरफ से मोहम्मद सिराज ने पाकिस्तान को शुरुआती झटका देने का काम किया. इसके बाद मीडिल ओवर में कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान को सेटेल नही होने दिया. कुल मिलाकर पाकिस्तान सिर्फ 191 रन बना पाई.

इसके जवाब में खेलने आई भारतीय टीम के तरह से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कमाल के 83 रन ठोक दिए. रोहित ने अपने पारी मे 6 छक्के जड़े. इन 6 छक्के के साथ हिटमन वनडे क्रिकेट में 300 छक्के मारने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. नम्बर एक पर अफरीदी और नम्बर दो पर गेल है.

मौका मिला तो श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक जड़कर फाॅर्म में वापसी की. इस तरह से भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया.

ALSO READ: IND vs PAK: हारिस राऊफ की कुटाई कर अंपायर को रोहित शर्मा ने क्यों दिखाए थे डोले? हिटमैन ने खुद किया खुलासा

पाकिस्तान की हार के बाद बाबर आजम ने विराट कोहली से मांगी जर्सी, भड़के वसीम अकरम ने सुनाई खरी खरी

WASIM AKRAM ON VIRAT KOHLI BABAR AZAM

क्रिकेट एक खेल है. यह कोई युद्ध नही. कई बार क्रिकेट फैंस यह भूल जाते है. फैंस भूले तो फिर भी चलता है, लेकिन जब पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और क्रिकेट के हीरो यह बात भूल जाए तो समस्या खड़ी हो जाती है. दरअसल भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली से उनकी जर्सी मांगी थी.

विराट कोहली ने बड़े प्यार से अपनी दो जर्सी ऑटोग्राफ के साथ बाबर को दी. सबने इसकी खूब तारीफ की. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम को यह दृश्य पसंद नही आया.

बाबर आजम पर भड़क गए वसीम अकरम

स्काई स्पोर्ट्स पर एक शो आता है. नाम है ‘द पवेलियन’. इस पर मोइन खान, मिस्बाह उल हक और शोएब मलिक के साथ वसीम अकरम बैठते हैं. इस शो के दौरान वसीम अकरम ने कहा,

‘आज के दिन बाबर आजम को ऐसा नहीं करना चाहिए था. जब मैंने वो तस्वीर देखी तो मैंने यही सोचा कि आज ऐसा करने का दिन नहीं था. यदि आप ये करना चाहते थे और अगर आपके चाचा के लड़के ने कोहली की जर्सी मांगी थी, तो आप मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर उनसे ले लेते.’

वसीम अकरम ने लगाई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की क्लास

वसीम अकरम इस शो के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर खासे भड़के हुए थे. पाकिस्तान के सबसे अहम तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर बोलते हुए अकरम ने कहा कि,

‘मैंने हारिस को कभी बल्लेबाज पर दबाव बनाते नही देखा है. जब बल्लेबाज हिट करने जाता है तब हारिस को विकेट मिल जाता है.’

वसीम अकरम ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की खूब तारीफ भी की.

ऐसा रहा मैच

टाॅस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. भारत के तरफ से सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की जिससे पाकिस्तान 192 रन पर आलआउट हो गया.

पाकिस्तान के तरफ से सबसे अधिक रन बाबर आजम ने 50 और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए. इसके जवाब में रोहित शर्मा ने 83 और श्रेयस ने 53 रन बनाए, जिससे भारत यह मैच 7 विकेट से जीत गया.

ALSO READ: IND vs PAK: ‘वर्ल्ड कप ICC करा रहा है या BCCI..’ मोहम्मद हफीज ने पूछा बेहूदा सवाल, आकाश चोपड़ा ने दिया करारा जवाब

IND vs PAK: भारत से मिली शिकस्त के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने उगला जहर, दिए ऐसे-ऐसे टाइटल

IND vs PAK MATCH

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच शनिवार को वनडे विश्व कप 2023 का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों  टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों का मामूली लक्ष्य थमाया जिसे टीम इंडिया ने 117 गेंदों के शेष रहते हुए 7 विकेट से जीत लिया।

भारतीय गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले गेंदबाजी के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। इसके बाद बल्लेबाजी में भारतीय टॉप ऑर्डर ने किसी को शिकायत का मौका नहीं दिया। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन किया।

शार्दुल ठाकुर के अलावा सभी गेंदबाजों ने 2-2 विकेट हासिल किए। जसप्रीत बुमराह ने 19 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पहले बल्लेबाजी फिर गेंदबाजी, दोनों में फ्लॉप रही बाबर की सेना

वहीं, बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 86 रनों की शानदार पारी खेली। इस आतिशी पारी के दौरान हिटमैन ने 6 चौके और इतने ही छक्के ठोके। हालांकि, वह अपना शतक पूरा करने से चूक गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और टीम इंडिया को कड़े मुकाबले में जीत दिलाई।

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में विरोधी टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर भारत के खिलाफ पूरी तरह से फ्लॉप रहा। शुरुआत में कयास लगाए जा रहे थे कि स्कोर 250-300 के बीच में तैयार होगा, लेकिन पाकिस्तान का बल्लेबाजी क्रम भारतीय गेंदबाजों की आंधी में ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और स्कोर 191 पर रुक गया।

इसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाज इस स्कोर को भी डिफेंड नहीं कर पाए। अहमदाबाद के मैदान पर 1 लाख से अधिक दर्शकों के बीच बाबर की सेना को मुंह की खानी पड़ी।

पाकिस्तानी मीडिया ने लगाई टीम की क्लास

भारत से मिली हार पर अब पाकिस्तानी मीडिया ने टीम को जमकर फटकार लगाई है। पाकिस्तान के अखबारों में टीम की कमजोरी पर खुलकर कहा गया है।

पाकिस्तान के अखबार डॉन ने टाइटल दिया कि, ‘भारत से हार के बाद पाकिस्तान को अभी कई और लड़ाई लड़नी है’। वहीं, एक और अंग्रेजी अखबार ‘पाकिस्तान टुडे’ ने लिखा कि, ‘भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप मैच में 7 विकेट से रौंद दिया’।

ALSO READ:Hamas Israel War, IND vs PAK, World Cup: ‘हमास के आतंकियों को जीत समर्पित नहीं कर पाया PAK’, भारत की जीत के बाद इजरायल के राजदूत ने पाकिस्तान पर कसा तंज

Hamas Israel War, IND vs PAK, World Cup: ‘हमास के आतंकियों को जीत समर्पित नहीं कर पाया PAK’, भारत की जीत के बाद इजरायल के राजदूत ने पाकिस्तान पर कसा तंज

IND vs PAK ISRAEL AMBASSADOR

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार शतक बनाया था. रिजवान के इस पारी के वजह से पाकिस्तान यह मैच 6 विकेट से जीत पाया था. रिजवान को इसके लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया. मैच के बाद रिजवान ने अपने शतक और जीत को गाजा के लोगों को समर्पित किया. बताते चलें कि गाजा पट्टी और इजरायल के बीच युद्ध काल चल रहा है.

ये रहा मोहम्मद रिजवान का वो ट्वीट

अब आज पाकिस्तान भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेल रहा था. पाकिस्तान आज भारत के सामने 7 विकेट से हारा, जिसके बाद इजरायल के राजदूत ने मोहम्मद रिजवान नर तंज कस दिया.

इजरायल के राजदूत का तंज सुनकर दंग रह जायेंगे

इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर हिंदी में एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में नाओर ने लिखा,

‘हमें खुशी है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में भारतीय टीम विजयी हुई और पाकिस्तान अपनी जीत हमास के आतंकवादियों को समर्पित नहीं कर पाया.’

भारतीय फैंस ने दे दिया इजरायल का साथ

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में एक फैन भी नजर आया था, जिसने ‘हमास-इजरायल जंग’ को लेकर एक पोस्टर दिखाया था. उस दर्शक ने पोस्टर में लिखा था, ‘भारत आतंक के खिलाफ इस जंग में इजरायल के साथ खड़ा है.’

पोस्टर में दर्शक ने नीचे अपना भी नाम लिखा. मगर अब मैच के नतीजे के बाद इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने अपनी इसी सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा,

‘इसके बाद हम हमारे भारतीय मित्रों द्वारा मैच के दौरान पोस्टर दिखाकर इज़राइल के साथ अपनी एकजुटता दिखाने से हम बेहद भाव विभोर हैं.’

इजरायल ने कहा धन्यवाद भारत

इसी पोस्टर वाले फोटो को एक्स पर @siddhantvm नाम के यूजर ने शेयर किया था. इस पर इजरायल के सोशल मीडिया से भी जवाब दिया गया है. हमास के खिलाफ जंग लड़ रहे इजरायल ने जवाब में तिरंगा और दिल की इमोजी लगाते हुए लिखा- धन्यवाद भारत.

ALSO READ: ‘मैंने खुद को गाली दी…’ इमाम का विकेट लेने से पहले गेंद को मुंह के पास रखकर क्या बोल रहे थे हार्दिक पंड्या, खुद किया खुलासा

‘पाकिस्तान में फिर टूटे टीवी …’ शर्मनाक हार के बाद जज्बाती हो गया पाकिस्तानी फैन, चाक़ू से लगातार 10 वार कर तोड़ दी टीवी, देखें वीडियो

Pakistan-fans-break-their-TV-sets

भारत और पाकिस्तान का मैच जब भी होता है, इमोशंस चरम पर होते हैं. दोनों टीम में से कोई हारना नही चाहता है. खिलाड़ियों के साथ-साथ फैन्स भी प्रोफेशनल हो जाते हैं. टीम अगर जीतती है उसे भगवान बना दिया जाता और अगर हार जाती है, तो पुतले भी जलाए जाते हैं. अक्सर देखा गया है जब पाकिस्तान की टीम विश्व कप में हारती है तब पाकिस्तान फैन्स टीवी तोड़ने लगते है. ऐसा ही कुछ कल के मैच में हुआ.

पाकिस्तानी फैन ने चाकू से किया टीवी पर वार

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक शक्स टीवी तोड़ता नजर आ रहा है. पाकिस्तान के हार के बाद यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है

. ट्विटर पर लकी चौधरी नाम के यूजर ने एक वीडियो लगाते हुए लिखा कि,

‘पाकिस्तानी फैन ने हताशा में अपना टीवी तोड़ दिया. मौका मौका…अच्छा खेला टीम इंडिया. अब 8-0 है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत जीता.’

ऐसा रहा मैच

कल खेले गए मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम सिर्फ 192 रन पर आलआउट हो गई. एक समय पाकिस्तान 155 रन पर सिर्फ 2 विकेट था. लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों की कमाल की गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों की एक नही चली.

बुमराह, जडेजा, सिराज, हार्दिक और कुलदीप ने 2-2 विकेट प्राप्त किया. इसके जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत खास रही. शुभमन गिल के आउट होने के बाद एक छोर से कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार अटैक जारी रखा. रोहित ने 83 रनों की पारी खेली. रोहित का साथ श्रेयस अय्यर ने दिया.

श्रेयस अय्यर ने 53 रन बनाए. इस जीत के साथ भारत प्वाइंट टेबल पर शीर्ष पर पहुंच गया है. भारत अपना अगला मैच 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा.

ALSO READ: ‘इतना ज्यादा चढ़ाने की जरूरत नहीं’ बड़बोले शाहीन अफरीदी को उनकी औकात दिखा गये रवि शास्त्री, हार के बाद दिखाई सही जगह

ICC WC 23, IND vs PAK, STATS: मैच में बने कुल 16 रिकॉर्ड, कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

ROHIT SHARMA AND BABAR AZAM ICC WC 23

भारत और पाकिस्तान के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप 2023 का 12वां मैच खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने आसानी से 7 विकेट से अपने नाम किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने बेहद ही खराब बल्लेबाजी का नजारा पेश किया.

कप्तान बाबर आजम ने अर्द्धशतक जरुर लगाया, लेकिन वो लय में नजर नहीं आए. वहीं मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए. इसके अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज बड़ी शॉट नहीं लगा सका और पाकिस्तान की पूरी टीम मात्र 191 रनों पर सिमट गई.

मैच में भारत और रोहित शर्मा ने लगाए रिकॉर्ड की झड़ी

भारतीय टीम ने पाकिस्तान टीम को आज पूरी तरह से डोमिनेंट किया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आज 86 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इस पारी के साथ ही भारत ने पाकिस्तान को विश्व कप में 8-0 से शिकस्त दिया.

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1.साल 2013 के बाद यह पहला मौका है जब भारत और पाकिस्तान के बीच में वी वनडे मुकाबला भारत के मैदान पर खेला जा रहा है।

2. पाकिस्तान के प्लेइंग 11 के पूरे एक्सपीरियंस की बात करे तो वो 528 मुकाबलों का है। उस आधार पर देखे तो यह पाकिस्तान की सबसे कम अनुभवी टीम है जो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सामने खेलेगी।

3.पाकिस्तान ने पीछे 18 मुकाबले में पावरप्ले के दौरान एक भी छक्का नही जड़ा है। वहीं अकेले रोहित शर्मा ने पिछली 16 पारी में 27 छक्के जड़े है।

4.वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम ने अपना पहला अर्धशतक जड़ा।

5. साल 2003 के इंडिया-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मुक़ाबले को अगर अलग रखा जाए तो बाकि के छह मुक़ाबलों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने मुक़ाबला जीता है.

6. साल 2016 के बाद यह पहला भारत-पाकिस्तान का इंटरनेशनल मुक़ाबला जो भारत में खेला जा रहा है.

7.वर्ल्ड कप की एक पारी में कोई छक्का नहीं लगा

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, लखनऊ
पाक बनाम भारत, अहमदाबाद

8.वनडे में पाकिस्तान की सबसे खराब बल्लेबाजी का पतन

32/8 बनाम वेस्टइंडीज केप टाउन 1993 (11/2 – 43/10)
33/8 बनाम एसएल कोलंबो आरपीएस 2012 (166/2 – 199/10)
36/8 बनाम भारत अहमदाबाद 2023 (155/2 – 191/10)

9.वर्ल्ड कप में एक पारी में दो-दो विकेट लेने वाले पांच गेंदबाज

भारत बनाम पाक मोहाली, 2011
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, क्राइस्टचर्च 2015
भारत बनाम पाक अहमदाबाद, 2023

10.वनडे में 300+ छक्के

351 शाहिद अफरीदी
331 क्रिस गेल
300 रोहित शर्मा*

11. 2003 में सेंचुरियन में भारत के खिलाफ 88 रनों के बाद 2003 के बाद से वर्ल्ड कप मैच के पहले दस ओवरों में पाकिस्तान द्वारा दिए गए 79 रन दूसरे सबसे अधिक रन हैं।

12.रोहित शर्मा की पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी आठ वनडे पारियां:

91
0
52
111*
140
11
56
52*

13. वर्ल्ड कप की एक पारी में सर्वाधिक बार पांच से अधिक छक्के:

3 एबी डिविलियर्स
3 क्रिस गेल
3 रोहित शर्मा

14. वर्ल्ड कप में अधिकतर एकतरफा मुकाबले होते हैं

8-0 पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
8-0 भारत बनाम पाकिस्तान*
6-0 वेस्ट इंडीज बनाम जिम्बाब्वे
6-0 न्यूज़ीलैंड बनाम बांग्लादेश

15.पिछले आठ पूर्ण भारत-पाक एकदिवसीय मुकाबलों में जीत के अंतर से

76 रन
124 रन
180 रन
8 विकेट (126 गेंद शेष)
9 विकेट (63 गेंद शेष)
89 रन
228 रन
7 विकेट (117 गेंद शेष)

16. भारत-पाक वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर एक्स 3 (1992, 2003, 2011)
नवजोत सिद्धू (1996)
वेंकटेश प्रसाद (1999)
विराट कोहली (2015)
रोहित शर्मा (2019)
जसप्रीत बुमराह  (2023)

ALSO READ:“उसने हमे अकेले ही हरा दिया..” हार के बाद अपनी टीम पर भड़के बाबर आजम, इस भारतीय खिलाड़ी से सिखने की दी सलाह