ind vs ban

पाकिस्तान को 7 विकेट से हराने के बाद भारत अपना अगला मैच बांग्लादेश से खेलेगा. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच परसों यानी 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस बीच यह खबर आ रही है कि कुछ पाकिस्तानी पत्रकार भारत-बांग्लादेश मैच बाॅयकाॅट करने की धमकी दे रहे हैं. धमकी का कारण और उसका प्रभाव क्या है, आइए इस लेख में समझते हैं.

भारत-पाक मैच में हुई थी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बेइज्जती

भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान जब बाबर आज़म टाॅस के लिए आए थे तब क्राउड ने खूब हूटिंग किया था. वहीं जब मोहम्मद रिजवान बोल्ड होकर पवेलियन जा रहे थे. तब पवेलियन के दौरान फैन्स ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे थे.

वहीं कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने आरोप लगाया कि अहमदाबाद में कई चीज़ें चोरी भी हुईं थीं. इन चीजों को लेकर पाकिस्तानी आवाम का यह कहना है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बेइज्जती हुई है.

फरीद खान कर रहे हैं बाॅयकाॅट

पाकिस्तान के पत्रकार फरीद खान ने एक्स पर लिखा कि,

‘अगली बार से जब कोई टूर्नामेंट या सीरीज भारत/बीसीसीआई होस्ट कराएगा तो मैं मैच से पहले ही उसे बाॅयकाॅट करूंगा. जब तक यह हमारे खिलाड़ियों को इज्जत नहीं देंगे. तब तक हम उनके इवेंट को कवर नहीं करेंगे. बहुत हुआ.’

भारतीय यूजर ने दिया जवाब

फरीद खान के इस बचपना के जवाब में एक भारतीय यूजर ने लिखा कि,

‘लाहौर के फरीद खान द्वारा मैच का बहिष्कार करने के फैसले के बाद ICC विश्व कप में IND बनाम BAN मैच रद्द कर सकता है. अपडेटेड कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा.’

दरअसल इस भारतीय यूजर ने फरीद खान के ट्वीट पर तंज कसा था. लेकिन इस तंज को फरीद खान समझ नही कर पाए.

फिर बोले फरीद खान

ट्वीट के बाद जब विवाद बढ़ रहा था तब पत्रकार फरीद खान ने BCCI पर हमला करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा,

‘क्या यह सच है? जब यह बीसीसीआई का आयोजन है और इस विश्व कप में आईसीसी की कोई भूमिका नहीं है तो आईसीसी इसे कैसे रद्द कर सकता है?’

ALSO READ: IND vs PAK: भारत की बेटी ने अकेले ही अमहदाबाद में पाकिस्तान को किया सपोर्ट, पति की हुई खूब पिटाई, तस्वीरें आईं सामने

Published on October 17, 2023 7:28 pm