Placeholder canvas

ICC WC 23, IND vs PAK, STATS: मैच में बने कुल 16 रिकॉर्ड, कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

भारत और पाकिस्तान के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप 2023 का 12वां मैच खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने आसानी से 7 विकेट से अपने नाम किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने बेहद ही खराब बल्लेबाजी का नजारा पेश किया.

कप्तान बाबर आजम ने अर्द्धशतक जरुर लगाया, लेकिन वो लय में नजर नहीं आए. वहीं मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए. इसके अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज बड़ी शॉट नहीं लगा सका और पाकिस्तान की पूरी टीम मात्र 191 रनों पर सिमट गई.

मैच में भारत और रोहित शर्मा ने लगाए रिकॉर्ड की झड़ी

भारतीय टीम ने पाकिस्तान टीम को आज पूरी तरह से डोमिनेंट किया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आज 86 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इस पारी के साथ ही भारत ने पाकिस्तान को विश्व कप में 8-0 से शिकस्त दिया.

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1.साल 2013 के बाद यह पहला मौका है जब भारत और पाकिस्तान के बीच में वी वनडे मुकाबला भारत के मैदान पर खेला जा रहा है।

2. पाकिस्तान के प्लेइंग 11 के पूरे एक्सपीरियंस की बात करे तो वो 528 मुकाबलों का है। उस आधार पर देखे तो यह पाकिस्तान की सबसे कम अनुभवी टीम है जो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सामने खेलेगी।

3.पाकिस्तान ने पीछे 18 मुकाबले में पावरप्ले के दौरान एक भी छक्का नही जड़ा है। वहीं अकेले रोहित शर्मा ने पिछली 16 पारी में 27 छक्के जड़े है।

4.वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम ने अपना पहला अर्धशतक जड़ा।

5. साल 2003 के इंडिया-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मुक़ाबले को अगर अलग रखा जाए तो बाकि के छह मुक़ाबलों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने मुक़ाबला जीता है.

6. साल 2016 के बाद यह पहला भारत-पाकिस्तान का इंटरनेशनल मुक़ाबला जो भारत में खेला जा रहा है.

7.वर्ल्ड कप की एक पारी में कोई छक्का नहीं लगा

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, लखनऊ
पाक बनाम भारत, अहमदाबाद

8.वनडे में पाकिस्तान की सबसे खराब बल्लेबाजी का पतन

32/8 बनाम वेस्टइंडीज केप टाउन 1993 (11/2 – 43/10)
33/8 बनाम एसएल कोलंबो आरपीएस 2012 (166/2 – 199/10)
36/8 बनाम भारत अहमदाबाद 2023 (155/2 – 191/10)

9.वर्ल्ड कप में एक पारी में दो-दो विकेट लेने वाले पांच गेंदबाज

भारत बनाम पाक मोहाली, 2011
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, क्राइस्टचर्च 2015
भारत बनाम पाक अहमदाबाद, 2023

10.वनडे में 300+ छक्के

351 शाहिद अफरीदी
331 क्रिस गेल
300 रोहित शर्मा*

11. 2003 में सेंचुरियन में भारत के खिलाफ 88 रनों के बाद 2003 के बाद से वर्ल्ड कप मैच के पहले दस ओवरों में पाकिस्तान द्वारा दिए गए 79 रन दूसरे सबसे अधिक रन हैं।

12.रोहित शर्मा की पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी आठ वनडे पारियां:

91
0
52
111*
140
11
56
52*

13. वर्ल्ड कप की एक पारी में सर्वाधिक बार पांच से अधिक छक्के:

3 एबी डिविलियर्स
3 क्रिस गेल
3 रोहित शर्मा

14. वर्ल्ड कप में अधिकतर एकतरफा मुकाबले होते हैं

8-0 पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
8-0 भारत बनाम पाकिस्तान*
6-0 वेस्ट इंडीज बनाम जिम्बाब्वे
6-0 न्यूज़ीलैंड बनाम बांग्लादेश

15.पिछले आठ पूर्ण भारत-पाक एकदिवसीय मुकाबलों में जीत के अंतर से

76 रन
124 रन
180 रन
8 विकेट (126 गेंद शेष)
9 विकेट (63 गेंद शेष)
89 रन
228 रन
7 विकेट (117 गेंद शेष)

16. भारत-पाक वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर एक्स 3 (1992, 2003, 2011)
नवजोत सिद्धू (1996)
वेंकटेश प्रसाद (1999)
विराट कोहली (2015)
रोहित शर्मा (2019)
जसप्रीत बुमराह  (2023)

ALSO READ:“उसने हमे अकेले ही हरा दिया..” हार के बाद अपनी टीम पर भड़के बाबर आजम, इस भारतीय खिलाड़ी से सिखने की दी सलाह