Placeholder canvas

Hamas Israel War, IND vs PAK, World Cup: ‘हमास के आतंकियों को जीत समर्पित नहीं कर पाया PAK’, भारत की जीत के बाद इजरायल के राजदूत ने पाकिस्तान पर कसा तंज

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार शतक बनाया था. रिजवान के इस पारी के वजह से पाकिस्तान यह मैच 6 विकेट से जीत पाया था. रिजवान को इसके लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया. मैच के बाद रिजवान ने अपने शतक और जीत को गाजा के लोगों को समर्पित किया. बताते चलें कि गाजा पट्टी और इजरायल के बीच युद्ध काल चल रहा है.

ये रहा मोहम्मद रिजवान का वो ट्वीट

अब आज पाकिस्तान भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेल रहा था. पाकिस्तान आज भारत के सामने 7 विकेट से हारा, जिसके बाद इजरायल के राजदूत ने मोहम्मद रिजवान नर तंज कस दिया.

इजरायल के राजदूत का तंज सुनकर दंग रह जायेंगे

इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर हिंदी में एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में नाओर ने लिखा,

‘हमें खुशी है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में भारतीय टीम विजयी हुई और पाकिस्तान अपनी जीत हमास के आतंकवादियों को समर्पित नहीं कर पाया.’

भारतीय फैंस ने दे दिया इजरायल का साथ

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में एक फैन भी नजर आया था, जिसने ‘हमास-इजरायल जंग’ को लेकर एक पोस्टर दिखाया था. उस दर्शक ने पोस्टर में लिखा था, ‘भारत आतंक के खिलाफ इस जंग में इजरायल के साथ खड़ा है.’

पोस्टर में दर्शक ने नीचे अपना भी नाम लिखा. मगर अब मैच के नतीजे के बाद इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने अपनी इसी सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा,

‘इसके बाद हम हमारे भारतीय मित्रों द्वारा मैच के दौरान पोस्टर दिखाकर इज़राइल के साथ अपनी एकजुटता दिखाने से हम बेहद भाव विभोर हैं.’

इजरायल ने कहा धन्यवाद भारत

इसी पोस्टर वाले फोटो को एक्स पर @siddhantvm नाम के यूजर ने शेयर किया था. इस पर इजरायल के सोशल मीडिया से भी जवाब दिया गया है. हमास के खिलाफ जंग लड़ रहे इजरायल ने जवाब में तिरंगा और दिल की इमोजी लगाते हुए लिखा- धन्यवाद भारत.

ALSO READ: ‘मैंने खुद को गाली दी…’ इमाम का विकेट लेने से पहले गेंद को मुंह के पास रखकर क्या बोल रहे थे हार्दिक पंड्या, खुद किया खुलासा