Placeholder canvas

IPL 2023 STATS: पहले मुकाबले में बने कुल 10 बड़े रिकॉर्ड, हारकर भी CSK ने रच दिया इतिहास, ऋतुराज ने लगाया रिकार्ड्स की झड़ी

महेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल का पहला मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस आमने-सामने थी. मैच में टाॅस को हार्दिक पंड्या ने जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने स्कोरबोर्ड पर 178 रन का स्कोर लगाया था. जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया. आइए इस लेख में बात करते इस मैच में बने रिकॉर्ड के बारे में.

मोहम्मद शामी का कमाल

1. गुजरात टाइटंस के प्राइम तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी ने अपने आईपीएल कैरियर में 100 विकेट प्राप्त कर लिया है.

2. हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस ने माही के चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार तीन मैचों में हरा दिया है.

3. गुजरात टाइटंस के खिलाफ 92 रन की पारी खेलकर ऋतुराज गायकवाड़ ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बना दिया है.

4. ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल सीज़न के पहले मुकाबले में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाडियों की लिस्ट में अपना नाम स्थापित कर लिया है.

158 * ब्रेंडन मैकुलम केकेआर बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2008

98 * रोहित शर्मा एमआई बनाम केकेआर कोलकाता 2015

92 ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके बनाम जीटी अहमदाबाद 2023

5. एक ही आईपीएल टीम के लिए 200 से ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

क्रिस गेल (आरसीबी): 239

एबी डिविलियर्स (आरसीबी): 238

कीरोन पोलार्ड (एमआई): 223

विराट कोहली (आरसीबी): 218

महेंद्र सिंह धोनी (सीएसके): 200

तुषार देशपांडे ने नाम रहा यह रिकार्ड

6. आईपीएल इतिहास में तुषार देश पांडे सबसे पहले इम्पैक्ट प्लेयर बन गए है.

7. ऋतुराज गायकवाड़ ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें तीनों ही मैचों में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली है.

8. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के

  • 11 – मुरली विजय बनाम आरआर, चेन्नई, 2010
  • 9 – ऋतुराज गायकवाड़ बनाम जीटी, अहमदाबाद, 2023
  • 9 – रॉबिन उथप्पा बनाम आरसीबी, डीवाई पाटिल, मुंबई, 2022
  • 9 – ब्रेंडन मैकुलम बनाम SRH, चेन्नई, 2015
  • 9 – माइकल हसी बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2008

9. ऋतुराज गायकवाड़ ने आज आईपीएल इतिहास में अपना 11वां अर्धशतक जड़ा है.

10. शुभमन गिल ने आज अपने आईपीएल करियर का 15वां अर्धशतक जड़ा है.

ALSO READ:52 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं तब्बू, एक्ट्रेस का छलका दर्द, इस अभिनेता के झूठे वादे की वजह से नहीं की शादी

CSK vs GT: राहुल तेवतिया के तूफान में उड़े धोनी के धुरंधर! पांड्या के सामने धोनी से हुई बड़ी गलती छीन लिया CSK से जीत

आईपीएल का पहला मैच शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जहां डिफेडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से मात दी। टीम की ओर से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 63 रन बनाए। उनके अलावा अंत में राहुल तेवतिया और राशिद खान ने तूफानी बल्लेबाजी कर गुजरात की टीम को पहले मैच में जीत दिलाई।

गायकवाड़ ने खेली जबरदस्त पारी

पहले मैच में डिफेडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम की ओर से रितुराज गायकवाड़ और डेवोन काॅनवे ओपनिंग करने आए। लेकिन काॅनवे पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सके और मोहम्मद शमी की गेंद पर महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। यह मोहम्मद शमी का आईपीएल में 100वां विकेट भी रहा। इसके बाद मोईन अली ने गायकवाड़ के साथ 36 रनों की साझेदारी की। वें 23 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा और रायडू कुछ खास नहीं कर सके। तीनों ही खिलाड़ी 20 रनों के अंदर आउट हो गए। अंत में गायकवाड़ भी 92 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ के शिकार बने। अंत में एम एस धोनी ने 6 गेंदों पर 13 रन बनाकर टीम का स्कोर 178 तक पहुंचा दिया। वही गुजरात टाइटन्स की ओर से मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और राशिद खान ने 2-2 विकेट किए। वही लिटिल को 1 विकेट मिला।

राहुल और राशिद ने दिलाई जीत, धोनी से हुई ये गलती

जवाब में गुजरात टाइटन्स की शुरुआत अच्छी रही। टीम के लिए रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने तूफानी शुरूआत दी। दोनों ने 3.5 ओवर में 37 रन बना डाले। साहा 16 गेदों में 2 चौके और 2 छक्के के साथ 25 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद केन विलियम्सन की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर साई सुदर्शन आए। उन्होंने शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 53 रन जोडे। वें 23 रन बनाकर आउट हुए।

वही दूसरे छोर पर खडे शुभमन गिल ने इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। इसी दौरान कप्तान हार्दिक पंड्या 8 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल ने शंकर के साथ 27 रन जोड़े। इसके बाद गिल 63 रन बनाकर आउट हो गए। शंकर भी अंत में 27 रन बनाकर आउट हो गए। राशिद खान और राहुल तेवतिया ने अंत में तूफानी बल्लेबाजी से टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी।

बता दें इस मैच में धोनी की टीम कॉम्बिनेशन कुछ ठीक नहीं रही और ऋतुराज के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका.

ALSO READ:किसी भी कीमत पर इन 5 खिलाड़ियों को नहीं मिलनी चाहिए Team India की कप्तानी वरना शुरू हो जाएगी भारतीय टीम की दुर्दशा

IPL 2023, GT vs CSK: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

MS DHONI HARDIK PANDYA TOSS

आईपीएल (IPL 2023) का पहला मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा रहा है. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) आमने-सामने हैं. टाॅस को हार्दिक पंड्या ने जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आइए जानते हैं टाॅस के वक्त दोनो कप्तान ने क्या कहा.

हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतते ही कही ये बात

टाॅस के वक्त बोलते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा कि,

‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यहां अहमदाबाद में खेलना हमेशा अच्छा होता है. नई शुरुआत, नया सीजन, काफी रोमांचक. देश में लगभग सभी को उनसे (धोनी) प्रेरणा मिली है. उनके प्रशंसक और प्रशंसक रहे हैं. चाहते हैं कि लड़के इसका आनंद लें. परिणाम अपने आप ख्याल रखेगायह अलग है – मैंने इसे कोच में छोड़ दिया है. आशु पा पूरी रात काम करते हैं कि क्या किया जाना चाहिए.’

महेंद्र सिंह धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर पर कही ये बात

टाॅस के वक्त जब माही बोलने आए तो पूरा स्टेडियम माही-माही चिल्लाने लगा. माही ने कहा कि,

‘हम भी गेंदबाजी ही करना चाह रहे थे. विकेट अच्छा लग रहा है और मुझे नहीं लगता कि यह बदलेगा. पता नहीं ओस पड़ेगी या नहीं क्योंकि कल रात बारिश हुई थी. आप लोगों के सामने खेलना चाहते हैं. यह स्टेडियम अन्य स्टेडियमों की क्षमता से दोगुना है. शानदार माहौल. तैयारी अच्छी थी. हम काफी पहले इकट्ठे हो गए. यह (इम्पैक्ट प्लेयर) होना लग्जरी है. निर्णय लेना थोड़ा आसान हो जाता है क्योंकि आप इसे कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं. नियम की वजह से ऑलराउंडर का प्रभाव थोड़ा कम हो गया है.’

ऐसा है प्लेइंग इलेवन

Chennai Super Kings (Playing XI): Devon Conway, Ruturaj Gaikwad, Moeen Ali, Ben Stokes, Ambati Rayudu, Shivam Dube, Ravindra Jadeja, MS Dhoni(w/c), Mitchell Santner, Deepak Chahar, Rajvardhan Hangargekar

Gujarat Titans (Playing XI): Wriddhiman Saha(w), Shubman Gill, Kane Williamson, Hardik Pandya(c), Vijay Shankar, Rahul Tewatia, Rashid Khan, Mohammed Shami, Joshua Little, Yash Dayal, Alzarri Joseph

ALSO READ: “देख बेटा बहुत लोग आए मेरे सामने खेले और चले गए झूठ मत बोल” जब लाइव मैच में MS DHONI ने मोहम्मद शमी को लगाई फटकार

IPL 2023: गुजरात के खिलाफ धोनी ने चुनी सबसे घातक प्लेइंग XI! पहले मैच में इन 11 खिलाड़ी के साथ उतरेगी CSK

CHENNAI SUPER KINGS

चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स 16वें सीजन अपने अभियान की शुरुआत गुजरात टाइटन्स के खिलाफ करेगी। दोनों टीमें शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेगी। यह टूर्नामेंट का पहला मैच होगा। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर एम एस धोनी के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी। टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले है। आईये नजर डालते हैं टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में।

1. टाॅप ऑर्डर

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहले मैच में डेवोन काॅनवे और रितुराज गायकवाड़ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। इन दोनों ही खिलाडियों ने पिछले सीजन भी टीम के लिए ओपनिंग की थी। जबकि टीम के लिए नंबर 3 पर अंबाती रायडू नजर आएंगे। जो साल 2018 से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं।

2. मध्य क्रम

चेन्नई सुपर किंग्स का मध्यक्रम दुनिया के शीर्ष आलराउंडर से भरा होगा। टीम के लिए मध्यक्रम में रवींद्र जडेजा, मोइन अली, बेन स्टोक्स और महेन्द्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। ये सभी खिलाड़ी दुनिया के दिग्गज आलराउंडर माने जाते हैं जो किसी गेंदबाजी क्रम को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं।

3. गेंदबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी का दारोमदार पूरी तरह से दीपक चाहर के कंधो पर होगा। जिन्हें टीम ने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था। दीपक के अलावा टीम में ड्वेन प्रीटीरियोस सिमरजीत सिह और शिवम दुबे नजर आने वाले है।

टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

एमएस धोनी (कप्तानऔर विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, अंबाती रायडू, आरडी गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, आर जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह

ALSO READ:IPL 2023: मुंबई इंडियंस को मिला दुनिया का सबसे धाकड़ और खूंखार बल्लेबाज, दूर हुई कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन

CSK vs GT: धोनी के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने चुनी सबसे मजबूत प्लेइंग XI! ये खिलाड़ी होगा 12वां खिलाड़ी जो बदेलगा मैच

GUJRAT TITANS

शुक्रवार को आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में डिफेडिंग चैंपियन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स का सामना चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स  के साथ होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में गुजरात टाइटन्स की टीम एक नए बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। आईये जानते है टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में।

1. टाॅप ऑर्डर

आईपीएल के पहले मैच में डिफेडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स के लिए शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। उनके साथ पहले मैच में रिद्धिमान साहा या मैथ्यू वेड ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। जिन्होंने पिछले सीजन भी टीम के लिए ओपनिंग की थी। जबकि टीम के नंबर 3 पर केन विलियम्सन खेलते हुए नजल आएंगे।

2. मध्य क्रम

गुजरात टाइटन्स के लिए मध्यक्रम में अभिनव मनोहर, कप्तान हार्दिक पांड्या और राहुल तेवतिया खेलते हुए नजर आएंगे। जो टूर्नामेंट के किसी भी गेंदबाजी विभाग की धज्जियां उड़ाने की दम रखते हैं। मध्य क्रम की पूरी जिम्मेदारी कप्तान हार्दिक पांड्या के कंधो पर रहेगी।

3.गेंदबाजी क्रम

अगर हम टीम की गेंदबाजी विभाग की बात करें तो गुजरात टाइटन्स के लिए तेज गेंदबाजी विभाग का दारोमदार पूरी तरह से अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी के कंधो पर होगा वही उनका साथ देते हुए यश दयाल और अल्जारी जोसेफ नजर आएंगे वही स्पिन विभाग राशिद खान के कंधों पर होगा।

ये खिलाड़ी होगा 12 खिलाड़ी

गुजरात टाइटन्स संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, अभिनव मनोहर, केन विलियम्सन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शिवम मावी, अल्जारी जोसेफ मोहम्मद शमी और यश दयाल, के एस भरत (12वां खिलाड़ी)

ALSO READ:IPL 2023 से पहले RCB को लगा तगड़ा झटका, हर 20वें गेंद पर विकेट चटकाने का है रिकॉर्ड

IPL 2023: इरफान पठान ने कर दी भविष्यवाणी, इन 10 टीमों में इस टीम का चैंपियन बनना है पक्का! हार हाल में जीतेगी ट्रॉफी

इरफान पठान

गुरुवार को भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने आईपीएल की डिफेडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। पठान ने आईपीएल के टीवी में शो गुजरात टाइटन्स की तीन ताकतों के बारे में बताया जो डिफेडिंग चैंपियन को अन्य टीमों की तुलना में आगे रखती है एवं टीम को एक बार चैंपियन बनने का दावेदार बनाती है।

इरफान पठान ने बताई गुजरात की चैंपियन बनने की 3 वजह

इरफान पठान ने गुजरात टाइटन्स के बारे में बात करते हुए उनकी तीन खूबियां बताते हुए कहा,

“सबसे पहली चीज पिछले संस्करण से आत्मविश्वास के रूप में वे एक चैंपियन पक्ष की तरह खेले थे और ट्रॉफी जीती थी। वही दूसरी ताकत हार्दिक पांड्या है। क्योंकि उन्हें अब भारतीय टीम की कप्तानी का अनुभव भी है। वही तीसरी ताकत, राशिद खान है जो हमेशा इस प्रारूप में किसी भी टीम के लिए सफलता की कुंजी होते हैं।”

इरफान पठान ने यह भी बताया कि गुजरात टाइटन्स की टीम ने पिछले साल सभी को चौकातें हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। टीम ने पिछले से एकजुटता के साथ प्रदर्शन किया यही कारण था कि टीम पहले सीजन में चैंपियन बन गई थी। गौरतलब है कि इस बार टीम में केन विलियम्सन के आने से टीम और ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। यही कारण है कि टीम को कई लोग एक बार चैंपियन का बहुत बड़ा दावेदार बता रहे हैं।

चेन्नई के खिलाफ करेगी अभियान की शुरुआत

इस बार टूर्नामेंट में टीम की कमान हार्दिक पंड्या संभालते हुए नजर आएंगे जबकि टीम के लिए ओपनिंग में शुभमन गिल नजर आएंगे। गुजरात की ताकत इस बार टीम की बल्लेबाजी होगी। जहां टीम में केन विलियम्सन, शुभमन गिल, केन विलियम्सन, डेविड मिलर और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। वही टीम के गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ और राशिद खान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

गुजरात टाइटन्स की टीम अपने इस सीजन अपने अभियान की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करेगी। टीम अपना पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी। इसके बाद टीम अपना अगला मैच दिल्ली के खिलाफ 4 अप्रैल को खेलेगी। टीम पहली बार टूर्नामेंट में अपने घरेलू मैच पर 7 मैच खेलती हुई नजर आएगी।

ALSO READ:ICC World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 का शेड्यूल हुआ घोषित, 5 अक्टूबर से होगा टूर्नामेंट की शुरुआत, जानिए कब होगा भारत-पाक महामुकाबला

IPL 2023: पहले मैच में ये खिलाड़ी करेंगे चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के लिए पारी की शुरुआत, तो ये होंगे 12वें खिलाड़ी

CSK VS GT

शुक्रवार से आईपीएल का 16वां (IPL 2023) सीजन शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेला जाएगा। यह मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium Ahmedabad) में खेला जाएगा।

इस मैच में दोनों टीमों के लिए एक अच्छी नींव तैयार करेंगे दोनों टीमों के ओपनर। जो मैच का नतीजा भी तय कर सकते हैं। आईये जानते हैं दोनों टीमों के ओपनिंग जोड़ियों के बारे में……..

ये खिलाड़ी कर सकते हैं दोनों टीमों के लिए पारी की शुरुआत

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहले मैच में लेफ्ट और राइट की जोड़ी मैदान पर उतरेगी। इस मैच में टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ के साथ डेवोन काॅनवे ओपनिंग करने उतरेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले सीजन भी टीम के लिए कई मैचों में ओपनिंग की थी। दोनों ही खिलाड़ियों ने कई मैचों में टीम के लिए दमदार शुरुआत की थी।

वहीं गुजरात टाइटन्स के लिए पहले मैच में शुभमन गिल के साथ मैथ्यू वेड ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। मैथ्यू वेड ने पिछले सीजन शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम के लिए कई मैचों में ओपनिंग की थी, जिसमें उन्होंने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी। वहीं मैच में वेड की जगह रिद्धिमान साहा भी टीम के लिए ओपनिंग कर सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को चुनेंगे इम्पैक्ट प्लेयर के तौर

आईपीएल के 16वें सीजन में एक नया रूल शुरू होने जा रहा है। इस रूल का नाम, इम्पैक्ट रूल। जिसके तहत टीम पूरे मैच में किसी एक खिलाड़ी को मैच के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है। पहले मैच में गुजरात टाइटन्स की टीम के एस भरत या मोहित शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है। जो टीम के लिए मैच का रूख पलट सकते हैं।

पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स यदि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करती है, तो टीम अजिंक्य रहाणे को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है। जबकि टीम निशांत संधु और प्रशांत सोलंकी को भी इस्तेमाल कर सकती है। जो टीम के लिए किसी भी परस्थिति में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

ALSO READ: IPL 2023: SRH ने आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले बदला अपना फैसला, RR के खिलाफ इस भारतीय खिलाड़ी को बनाया कप्तान

स्टीव स्मिथ ने की भविष्यवाणी, IPL 2023 प्‍लेऑफ के लिए पक्की है इन 4 टीमों की जगह, नंबर 2 जीत सकती है फाइनल

steve smith australia captain

31 मार्च से आईपीएल (IPL 2023) का आगाज होने जा रहा है. इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. आईपीएल (IPL) का टूर्नामेंट विश्व कप (World Cup 2023) से पहले वह मौका है, जिससे खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं.

इस बार के सीजन में सभी टीमें बैलेंस दिख रही हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस बार प्लेऑफ (IPL PLAYOFF) में वह कौन सी चार टीमें पहुंचेगी. इस सवाल का जवाब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने दिया है.

कौन सी टीमें बनाएंगी प्लेऑफ में जगह

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे प्रमुख बल्लेबाज स्‍टीव स्मिथ ने भविष्‍यवाणी की है कि इस बार जो टीमें प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर सकती हैं, उसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी वाली सीएसके, हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी वाली गुजरात टाइटंस, केएल राहुल की कप्‍तानी वाली एलएसजी और एडन मार्करम की कप्‍तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें शामिल हैं.

आप से बता दें कि इससे पहले स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रह चुके हैं और दिल्ली कैपिटल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं. पिछले बार उनको किसी टीम ने खरीदा नही तो इस बार उन्होंने नाम ही नही दिया था.

ऐसा है स्टीव स्मिथ का करियर

स्टीव स्मिथ मॉडर्न क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं. हालांकि वह टी20 क्रिकेट में बहुत कुछ खास नही कर सके हैं, लेकिन एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड जबरदस्त है. स्टीव स्मिथ ने अब तक आईपीएल के 103 मैच खेले हैं और इसमें वे अब तक 2485 रन बना चुके हैं.

उनका औसत 34.51 का रहा है और स्‍ट्राइक रेट 128.09 का है. उनके नाम एक शतक है, जब उन्‍होंने 101 रन की पारी खेली थी. वे आईपीएल में 11 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में उनके बल्ले से 5 हजार से अधिक तो टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 8 हजार सा अधिक नाम है.

ALSO READ: IPL 2023 Schedule: 31 मार्च से शुरू होगा IPL का धमाल, 52 दिन, 10 टीमें, 12 स्टेडियम और 72 मुक़ाबले, यहां देखें IPL की सभी 10 टीमों के स्क्वाड और शेड्यूल

IPL 2023 Schedule: 31 मार्च से शुरू होगा IPL का धमाल, 52 दिन, 10 टीमें, 12 स्टेडियम और 72 मुक़ाबले, यहां देखें IPL की सभी 10 टीमों के स्क्वाड और शेड्यूल

IPL 2023 (हीथ स्ट्रीक)

कुर्सी की पेटी बांध लिजिए क्योंकि आईपीएल (IPL 2023) का त्योहार 2 दिनों के बाद शुरू होने वाला है. 31 मार्च को महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के बीच आईपीएल (IPL) का पहला मैच होगा. आइए इस लेख में आपको हम आईपीएल (IPL) के लगभग सभी मैचों के शेड्यूल बता देते हैं.

ऐसी है IPL 2023 की रूपरेखा

पिछले IPL सीजन के तरह इस सीजन में भी दस टीमें हैं. इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. पहले ग्रुप में पांच टीमें इस प्रकार से हैं; मुंबई इंडियन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स को रखा गया है.

वहीं, दूसरे ग्रुप में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans). इस टूर्नामेंट में 18 मैच डबल हेडर मैच होगें। एक टीम 14 मैच खेलेगी, 7 अपने घर पर 7 विपक्षी टीम के घर पर रहेंगे. इस बार मैच घरेलू क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे.

ऐसा है आईपीएल 2023 का शेड्यूल

तारीख          मैच              समय              जगह

31 मार्च      GT vs CSK 7:30 PM. अहमदाबाद

1 अप्रैल      PBKS vs KKR 3:30 PM मोहाली

1 अप्रैल     LSG vs DC 7:30 PM लखनऊ

2 अप्रैल    SRH vs RR. 3:30 PM हैदराबाद

2 अप्रैल    RCB vs MI 7:30 PM बेंगलुरु

3 अप्रैल    CSK vs LSG 7:30 PM चेन्नई

4 अप्रैल    DC vs GT 7:30 PM दिल्ली

5 अप्रैल    RR vs PBKS 7:30 PM गुवाहाटी

6 अप्रैल    KKR vs RCB 7:30 PM कोलकाता

7 अप्रैल    LSG vs SRH 7:30 PM लखनऊ

8 अप्रैल   RR vs DC 3:30 PM गुवाहाटी

8 अप्रैल   MI vs CSK 7:30 PM मुंबई

9 अप्रैल   GT vs KKR 3:30 PM अहमदाबाद

9 अप्रैल   SRH vs PBKS 7:30 PM हैदराबाद

10 अप्रैल  RCB vs LSG 7:30 PM बेंगलुरु

11 अप्रैल  DC vs MI 7:30 PM दिल्ली

12 अप्रैल  CSK vs RR 7:30 PM चेन्नई

13 अप्रैल PBKS vs GT 7:30 PM मोहाली

14 अप्रैल KKR vs SRH 7:30 PM कोलकाता

15 अप्रैल RCB vs DC 3:30 PM बेंगलुरु

15 अप्रैल LSG vs PBKS 7:30 PM लखनऊ

16 अप्रैल MI vs KKR 3:30 PM मुंबई

16 अप्रैल GT vs RR 7:30 PM अहमदाबाद

17 अप्रैल RCB vs CSK 7:30 PM बेंगलुरु

18 अप्रैल SRH vs MI 7:30 PM हैदराबाद

19 अप्रैल RR vs LSG 7:30 PM जयपुर

20 अप्रैल PBKS vs RCB 3:30 PM मोहाली

20 अप्रैल DC vs KKR 7:30 PM दिल्ली

21 अप्रैल CSK vs SRH 7:30 PM चेन्नई

22 अप्रैल LSG vs GT 3:30 PM लखनऊ

22 अप्रैल MI vs PBKS 7:30 PM मुंबई

23 अप्रैल RCB vs RR 3:30 PM बेंगलुरु

23 अप्रैल KKR vs CSK 7:30 PM कोलकाता

24 अप्रैल SRH vs DC 7:30 PM हैदराबाद

25 अप्रैल GT vs MI 7:30 PM अहमदाबाद

26 अप्रैल RCB vs KKR 7:30 PM बेंगलुरु

27 अप्रैल RR vs CSK 7:30 PM जयपुर

28 अप्रैल PBKS vs LSG 7:30 PM मोहाली

29 अप्रैल KKR vs GT 3:30 PM कोलकाता

29 अप्रैल DC vs SRH 7:30 PM दिल्ली

30 अप्रैल CSK vs PBKS 3:30 PM चेन्नई

30 अप्रैल MI vs RR 7:30 PM मुंबई

इन स्टेडियम में खेले जाएंगे मैच –
एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
इडेन गार्डेंस, कोलकाता
सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, चंडीगढ़
होलकर स्टेडियम, इंदौर
राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद

दिल्ली कैपिटल्स
डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, , रोमैन पॉवेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, प्रवीण दुबे, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, सरफराज खान, अमन खान, एनरिक नॉर्किया, विकी ओस्तवाल, यश ढुल, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव, खलील अहमद, फिल साल्ट, ईशांत शर्मा, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार, मनीष पांडे और राइली रोसो.

कोलकाता नाइट राइडर्स
नितिश राणा (कप्तान), डेविड वीज, सुयस शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, अनुकूल रॉय, उमेश यादव, हर्षित राणा, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, नारायण जगदीसन, लिटन दास, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वैभव अरोरा, शाकिब अल हसन और मंदीप सिंह.

मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, डेवॉल्ड ब्रेविस, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, ऋतिक शोकीन, जोफ्रा आर्चर, मोहम्मद अरशद खान, कैमरून ग्रीन, जाये रिचर्ड्सन, आकाश मधवाल, शम्स मुलानी, जेसन बेहरनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, ट्रिस्टन स्टब्स, पीयूष चावला, नेहल वधेरा, राघव गोयल और विष्णु विनोद.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, फिन एलेन, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, डेविड विली, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसारंगा, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, महिपाल लोमरोर, आकाश दीप, जोस हेजलवुड, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, विल जैक्स, रजन कुमार, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली, अविनाश सिंह, मनोज भांडग और सोनू यादव.

चेन्नई सुपर किंग्स
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, अंबति रायुडु, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, ऋतुराज गायकवाड़, सुभ्रांशु सेनापति, मिचेल सेंटनर, भगत वर्मा, मोईन अली, राजवर्धन, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, शिवम दुबे, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, अजिंक्य रहाणे, तुषार देशपांडे, बेन स्टोक्स, निशांत सिंधु, काइल जेमिसन, मथीशा पथिराना, अजय मंडल और शेख रशीद.

राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, आर अश्विन, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरल, केसी करियप्पा, कुलदीप सेन, केएम आसिफ, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, ओबेड मैकॉय, मुरुगन अश्विन, युजवेंद्र चहल, आकाश वशिष्ट, कुणाल राठोर, एडम जम्पा, अब्दुल पीए, जो रूट, जेसन होल्डर और डोनोवन फेरिएरा.

गुजराज टाइटन्स
हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, शुभमन गिल, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, राहुल तेवतिया, बी साई सुदर्शन, दर्शन नलकंडे, शिवम मावी, विजय शंकर, अल्जारी जोसेफ, राशिद खान, यश दयाल, केन विलियमसन, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, जोशुआ लिटल, ओडिन स्मिथ, केएस भरत, मोहित शर्मा और उर्विल पटेल.

लखनऊ सुपर जायंट्स
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, आयुष बदोनी, मनन वोहरा, दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौतम, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, करन शर्मा, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, मार्क वुड, मयंक यादव, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, निकोलस पूरन, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, स्वप्निल सिंह, प्रेरक मांकड, नवीन उल हक, युद्धवीर सिंह और अमित मिश्रा.

पंजाब किंग्स
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, प्रभसिमरन सिंह, अथर्व, भानुका राजपक्षा, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, लियाम लिविंगस्टोन, अर्शदीप सिंह, बल्तेज ढांडा, कगिसो रबाडा, नाथन इलिस, राहुल चाहर, विद्वेथ कावेरप्पा, मोहित राठी, सिकंदर रजा और हरप्रीत भाटिया.

सनराइजर्स हैदराबाद
एडेन मार्करम (कप्तान), अब्दुल समद, मार्को येनसन, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, फजलहक फारुकी, कार्तिक त्यागी, मयंक अग्रवाल, अकील हुसैन, हेनरिक क्लासेन, टी नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, अनमोलप्रीत सिंह, आदिल राशीद, मयंक मार्कंडे, सनवीर सिंह, उपेंद्र सिंह यादव, विवरांत शर्मा और समर्थ व्यास.

आईपीएल 2023 से पहले इस टीम के कप्तान ने ही दिया धोखा, नहीं होगा IPL के शुरुआती मैचों का हिस्सा!

IPL 2023 ALL TEAMS

31 मार्च से दुनिया की सबसे बड़ी लीग यानी आईपीएल (IPL) का आगाज हो रहा है। सीजन में पूरी 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, लेकिन वहीं कुछ टीमों के हालात सही नहीं हैं। दूसरे सीजन के शुरू होने से पहले ही टीम के खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्याएं उभर उभर कर सामने आ रही है, जिस वजह से 10 में से आठ टीमों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket Team) के अपनी राष्ट्रीय टीमों के लिए कमिटमेंट के कारण कई स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट के शुरुआती चरण से बाहर हो सकते हैं। टीमों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

इन IPL टीमों के साथ देर से जुड़ेंगे खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स

मथीसा पथिराना और महीश थीक्षाना 8 अप्रैल के बाद टीम के साथ जुड़ पाएंगे, श्रीलंकाई टीम अभी न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।

कगिसो रबाडा इस टीम के बेहतर स्टार गेंदबाज हैं और वह 3 अप्रैल तक ही टीम के साथ जुड़ पाएंगे, आपको बता दें कि 30 मार्च और 2 अप्रैल को साउथ अफ्रीका नीदरलैंड के खिलाफ दो वनडे मुकाबले खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी।

लखनऊ सुपर जायंटस और सनराइजर्स हैदराबाद

जहां लखनऊ के खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं, तो वहीं 3 अप्रैल तक टीम के साथ जुड़ पाएंगे कि 30 मार्च और 2 अप्रैल को साउथ अफ्रीका नीदरलैंड के खिलाफ दो वनडे मुकाबले खेलेगी।

साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ी की बात करें तो टीम के कप्तान एडेन मार्करम, मार्को यानसन और हेनरिक क्लासेन भी 3 अप्रैल तक ही टीम के साथ जुड़ पाएंगे, तीनों अफ्रीकी खिलाड़ी भी साउथ अफ्रीका नीदरलैंड वनडे सीरीज टीम का हिस्सा है।

गुजरात और केकेआर

साउथ अफ्रीका के आतिशी खिलाड़ी डेविड मिलर का भी नेशनल ड्यूटी का ही सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। वह भी 3 अप्रैल तक ही टीम के साथ जुड़ेंगे इसके अलावा टीम के साथ मौजूद आयरलैंड के जोशुआ 20 सीजन 9 से 14 मई तक बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान टीम में मौजूद नहीं होंगे।

बांग्लादेश को आयरलैंड के साथ अभी दो T20 सीरीज और एक टेस्ट खेलना है 8 अप्रैल तक टीम के दो खिलाड़ी लिटन दास और शाकिब अल हसन केकेआर के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। वही 9 से 14 मई तक आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज के लिए भी यह दोनों खिलाड़ी जा सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी

लुंगी एनगिडी और एनरिख नॉर्खिया साउथ अफ्रीका की टीम का हिस्सा हैं, जो 3 अप्रैल तक अन्य अफ़्रीकी के खिलाड़ियों के साथ जाएंगे, वहीं बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान की 8 अप्रैल तक किया उसके बाद ही टीम के साथ जुड़ पाएंगे।

बात अगर आरसीबी की करें तो वानिंदु हसारंगा आरसीबी के स्टार खिलाड़ी हैं, टीम को उनके बिना ही कुछ मुकाबले खेलने के लिए मैदान पर उतरना पड़ेगा, श्रीलंका के खिलाड़ी 8 अप्रैल के बाद ही आईपीएल में टीम के साथ जुड़ पाएंगे।

ALSO READ: ‘वही तोड़ेगा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, लगाएगा 110 शतक’ शोएब अख्तर ने इस भारतीय खिलाड़ी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी