IPL 2023 TROPHY

आईपीएल के सीजन 16वां (IPL 2023) पहला मैच 31 मार्च को खेला जाएगा. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के बीच खेला जाएगा. इस बार एक धाकड़ हरफ़नमौला खिलाड़ी आईपीएल (IPL) में दो साल बाद वापसी कर रहा है. इस खिलाड़ी के आने से कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम काफी मजबूत लग रही है.

शाकिब अल हसन की 2 साल बाद होगी वापसी

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) पिछले साल आईपीएल (IPL) से दूर थे. साल 2021 के ऑक्शन में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को कोई भी खरीददार नही मिला था, जिसके वजह से वह साल 2022 के आईपीएल में नही दिखे थे. इस इस सीजन के मिनी ऑक्शन में शाकिब अल हसन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 करोड़ की बेस प्राइस में खरीदा था.

शाकिब अल हसन बल्ले के साथ-साथ गेंद के साथ भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं, हालांकि शाकिब इस समय में कोई खास फाॅर्म में नही चल रहे हैं, लेकिन फिर भी वह शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.

कैसा है शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड

शाकिब अल हसन को बांग्लादेश क्रिकेट का सबसे बड़ा सितारा माना जाता है. शाकिब ने आईपीएल में अब तक 71 मैच खेला है, जिसमे उनके बल्ले से 793 रन निकला है, तो गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 63 खिलाड़ियों को पवेलियन भी भेजा है. वहीं बांग्लादेश के तरफ से खेलते हुए शाकिब अल हसन ने 230 वनडे मैच खेला है, जिसमे उन्होंने 301 विकेट और 7086 रन बनाया है.

टेस्ट में भी शाकिब अल हसन के नाम 4 हजार रन और 231 विकेट दर्ज हैं. वहीं टी-20 में शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए 114 मैच खेला है, इन मैचों में 2239 रन और 136 विकेट दर्ज हैं.

केकेआर का आईपीएल 2023 के लिए पूरा स्क्वाड

नीतीश राणा (कप्तान), श्रेयस अय्यर (चोटिल), आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी, उमेश यादव, अनुकूल रॉय, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा, लिटन दास, कुलवंत खेजोरोलिया, सुयश शर्मा, नारायण जगदीशन, वैभव अरोड़ा, शाकिब अल हसन, डेविड वीजे, मनदीप सिंह.

ALSO READ: ICC WTC फाइनल खेलने के लिए इस भारतीय खिलाड़ी ने छोड़ा 12.25 करोड़, आईपीएल नहीं खेलने का किया फैसला