Placeholder canvas

IPL 2023 STATS: पहले मुकाबले में बने कुल 10 बड़े रिकॉर्ड, हारकर भी CSK ने रच दिया इतिहास, ऋतुराज ने लगाया रिकार्ड्स की झड़ी

आईपीएल का पहला मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस आमने-सामने थी. मैच में टाॅस को हार्दिक पंड्या ने जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने स्कोरबोर्ड पर 178 रन का स्कोर लगाया था. जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया. आइए इस लेख में बात करते इस मैच में बने रिकॉर्ड के बारे में.

मोहम्मद शामी का कमाल

1. गुजरात टाइटंस के प्राइम तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी ने अपने आईपीएल कैरियर में 100 विकेट प्राप्त कर लिया है.

2. हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस ने माही के चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार तीन मैचों में हरा दिया है.

3. गुजरात टाइटंस के खिलाफ 92 रन की पारी खेलकर ऋतुराज गायकवाड़ ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बना दिया है.

4. ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल सीज़न के पहले मुकाबले में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाडियों की लिस्ट में अपना नाम स्थापित कर लिया है.

158 * ब्रेंडन मैकुलम केकेआर बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2008

98 * रोहित शर्मा एमआई बनाम केकेआर कोलकाता 2015

92 ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके बनाम जीटी अहमदाबाद 2023

5. एक ही आईपीएल टीम के लिए 200 से ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

क्रिस गेल (आरसीबी): 239

एबी डिविलियर्स (आरसीबी): 238

कीरोन पोलार्ड (एमआई): 223

विराट कोहली (आरसीबी): 218

महेंद्र सिंह धोनी (सीएसके): 200

तुषार देशपांडे ने नाम रहा यह रिकार्ड

6. आईपीएल इतिहास में तुषार देश पांडे सबसे पहले इम्पैक्ट प्लेयर बन गए है.

7. ऋतुराज गायकवाड़ ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें तीनों ही मैचों में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली है.

8. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के

  • 11 – मुरली विजय बनाम आरआर, चेन्नई, 2010
  • 9 – ऋतुराज गायकवाड़ बनाम जीटी, अहमदाबाद, 2023
  • 9 – रॉबिन उथप्पा बनाम आरसीबी, डीवाई पाटिल, मुंबई, 2022
  • 9 – ब्रेंडन मैकुलम बनाम SRH, चेन्नई, 2015
  • 9 – माइकल हसी बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2008

9. ऋतुराज गायकवाड़ ने आज आईपीएल इतिहास में अपना 11वां अर्धशतक जड़ा है.

10. शुभमन गिल ने आज अपने आईपीएल करियर का 15वां अर्धशतक जड़ा है.

ALSO READ:52 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं तब्बू, एक्ट्रेस का छलका दर्द, इस अभिनेता के झूठे वादे की वजह से नहीं की शादी